Home / ब्लॉग / हिन्दी कविता के दो दशक– चेहरे, मुखौटे और चश्मे

हिन्दी कविता के दो दशक– चेहरे, मुखौटे और चश्मे

समकालीन कविता क्या अपने समय-समाज का रूपक है? क्या समकालीन कवि आधुनिक हिंदी कविता की छायाओं से मुक्त हो चुका है? क्या देश की बदलती राजनीति को समकालीन कविता के माध्यम से समझा जा सकता है? अशोक कुमार पांडे का यह लेख कुछ ऐसे ही विचारोत्तेजक सवालों को उठाता है- जानकी पुल.
  




नब्बे का दशक स्वतन्त्र भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण विभाजक रेखा है. सोवियत संघ के विघटन के साथ जहाँ एक तरफ समाजवादी राज्य का स्वप्न खंडित हुआ वहीं दूसरी तरफ देश के भीतर नेहरूयुगीन अर्थव्यवस्था को तिलांजलि दे नई आर्थिक नीतियों के नाम से जो नीति लागू की गयी उसने भारत को विश्व साम्राज्यवाद से नाभिनालबद्ध कर दिया. ऐसा नहीं कि इसके पहले जो नीतियाँ लागू थीं वे किसी समतामूलक समाज की स्थापना के उद्देश्य से परिचालित थीं, लेकिन दो-ध्रुवीय विश्व अर्थव्यवस्था में सोवियत ब्लाक की उपस्थिति और देश में एक मजबूत समाजवादी आंदोलन की उपस्थिति ने राज्य पर थोड़ा नियंत्रण तो रखा ही था. हालाँकि भारतीय लोकतंत्र से मोहभंग तो साठ के दशक में ही शुरू हो गया था और सत्तर का दशक आते-आते नक्सलबारी के रूप में जो जनउभार सामने आया था उसका प्रतिबिम्बन साहित्य में भी साफ़ दिखाई दिया था. मुक्तिबोध अगर रक्तपायी वर्ग से बुद्धिजीवियों की नाभिनालबद्धता देख पा रहे थे तो सत्तर और अस्सी के दशक का कवि उसके खिलाफ पूरे दम-ख़म के साथ खड़ा था और सत्ता व्यवस्था को चुनौती दे रहा था. कुमार विकल, गोरख पांडे, आलोक धन्वा जैसे वामपंथी और नक्सल समर्थक कवि ही नहीं अपितु धूमिल जैसे गैर वामपंथी कवियों का स्वर भी व्यवस्था के प्रखर विरोध से भरा हुआ था. लेकिन इस विरोध की खासियत थी इसमें अन्तर्निहित एक प्रचंड आशावाद. दुनिया के शीघ्र बदल जाने का एक आत्मविश्वास और इसका हिस्सा होने की जिद. ज़ाहिर तौर पर यह उस दौर की राजनीतिक हकीक़त से उपजा था. नक्सलवादी आंदोलन की विफलता फिर आपातकाल और उसके बाद सम्पूर्ण क्रान्ति के नाम पर चले आंदोलन की विफलता, सोवियत संघ का बिखराव, एक ध्रुवीय विश्व के सरगना के रूप में विश्व साम्राज्यवाद के अनन्य नायक की तरह अमेरिका के उद्भव तथा भारतीय शासक वर्ग के उसके समक्ष सम्पूर्ण समर्पण ने नब्बे के दशक में जो सामाजिक-राजनैतिक-आर्थिक परिस्थितियाँ उपस्थित कीं उनके प्रभाव में उसका चेहरा और उसकी अंतर्वस्तु को अपने पिछले दौर से अलग होना ही था. यहाँ उस प्रचंड आशावाद का ताप मद्धम पड़ा, चिंताएँ और गहरे रूप में सामने आईं, एक निराशा और दुःख का प्रतिबद्ध कवियों की कविताओं में दिखाई दी तों तमाम लोगों के विश्वास सोवियत संघ के विघटित होने के साथ ही खंडित हुए और उन्होंने किसी आमूलचूल परिवर्तन की उम्मीद छोडकर अपनी दूसरी राह चुन ली. हम आगे उन नयी प्रवृतियों और कमजोर पड़ चुकी कुछ पुरानी प्रवृतियों के उद्भव और उनके स्रोतों पर भी विस्तार से बात करेंगे.
नब्बे के दशक के बिल्कुल आरंभिक दौर में इंडिया टुडे में प्रकाशित अस्सी के दशक के प्रमुख कवि कुमार अम्बुज की कविता ‘क्रूरता’ इस दौर की कविताओं की प्रवृति को स्पष्टतः रेखांकित करती है. अपनी पूर्ववर्ती कविता के तीव्र स्वर से अलग यह कविता समाज में वर्चस्व जमाती जा रही शक्तियों की मंशा का खुलासा करती है. अपने बेहद सब्लाइम ट्रीटमेंट के साथ यह कविता नव उदारवाद के मानवविरोधी चरित्र को रेशा-रेशा खोलती है.
तब आएगी क्रूरता
पहले ह्रदय में आएगी और चेहरे पर न दिखेगी
फिर घटित होगी धर्मग्रंथो की व्याख्या में
फिर इतिहास में और
भविष्यवाणियों में
फिर वह जनता का आदर्श हो जाएगी
….वह संस्कृति की तरह आएगी,
उसका कोई विरोधी नहीं होगा
कोशिश सिर्फ यह होगी 
किस तरह वह अधिक सभ्य
और अधिक ऐतिहासिक हो
यही ज्यादा संभव है कि वह आए
और लंबे समय तक हमें पता ही न चले उसका आना
  
यहाँ नब्बे के दशक में पैर जमाते सांस्कृतिक साम्राज्यवाद और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद दोनों की पदचाप साफ़ सुनाई देती है और साथ ही इसके प्रभावों को जिस तरह अम्बुज रेखांकित करते हैं वह कविता की उस ताक़त को बताता है जिससे वह भविष्य के खतरों को देख-समझ पाती है तथा समाज को उसके प्रति आगाह करती है. इस कविता में दिख रही निराशा को समझने के लिए हमें डा नामवर सिंह के भाषण की इन पंक्तियों को याद करना होगा – ‘जो लोग कलकत्ते में हैं और इस वामपंथी सरकार को देखकर समझते हैं कि हिन्दुस्तान में भी क्रान्ति या समाजवाद आया हुआ है तो मैं उनसे कहूँगा कि थोड़ी सी निराशा बचाए रखो. वह समझ देगी, विवेक देगी और ताक़त देगी. घनघोर आशावाद तुम्हें धाराशायी करेगा. कवि है जो सतर्क रहता है. आत्म प्रवंचना है आशावाद, इसीलिए उस निराशावाद को बचाए रखो.’[i]नब्बे के दशक के बाद की कविता इसी ‘सतर्क निराशावाद’ की कविता है. यह अलग बात है कि कहीं-कहीं ‘सतर्कता’ सयानेपन में बदल जाती है तों कहीं-कहीं ‘निराशावाद’ अवसरवाद में.
लेकिन इस तथ्य के बावजूद इस दशक की कविता का कोई इकहरा चेहरा प्रस्तुत करना सरलीकरण होगा. वाम की तात्कालिक पराजय, पश्चिम में इतिहास के अंत की घोषणाओं के साथ उत्तरआधुनिकता के बढ़ते वर्चस्व, देश के तमाम हिस्सों में उग्र आन्दोलनों के प्रभाव, बाज़ार के लगातार पूँजी केंद्रित होते जाने के साथ एक ध्रुवीय विश्व के नेता अमेरिकी साम्राज्यवाद के साथ भारती शासक वर्ग के गठबंधन और देश में साम्प्रदायिक शक्तियों की ताक़त में लगातार बढोत्तरी के प्रभाव में हिन्दी साहित्य में भी अनेकानेक प्रवृतियाँ जन्मीं. यही कारण है कि इस युग के लिए कोई एक नाम दे पाना आलोचकों के लिए संभव नहीं हुआ. उस समय से लेकर इक्कीसवीं सदी के पहले दशक के बीच तक लिखी गयी कविताओं में अलग-अलग तरह की तमाम प्रवृतियाँ दिखती हैं. एक तरफ वाम अब भी विचार के रूप में संघर्ष तथा प्रतिरोध के आकांक्षी कवियों के लिए महत्वपूर्ण था तो दूसरी तरफ खुद को वाम कहने वाले तमाम कवि अस्मिताओं की पहचान पर जोर देने वाले विमर्शों की कविताएँ लिख रहे हैं. दलित और स्त्री विमर्श इस दौर में बेहद महत्वपूर्ण होकर उभरे हैं. साथ ही सोवियत संघ के टूटने के साथ बहुत सारे कवियों और आलोचकों ने वाम का लबादा उतार कर कला और एक खास तरह की लक्ष्यहीन परन्तु सुन्दर कविता का सहारा लिया. इसे ठीक-ठीक कलावाद कहना सही नहीं होगा. क्योंकि अपनी कला की गुणवत्ता के स्तर पर वह वहाँ भी नहीं पहुंचती लेकिन इसकी लाक्षणिकता इसके वाम विरोध में है. उद्देश्यहीन नास्टेल्जिया, दार्शनिक प्रलाप, दैहिक प्रेम, अराजनीतिक आदर्शवाद और दंत नख विहीन मानवतावाद से प्रेरित इन कविताओं को ‘वैश्विक स्तर’ का बताने वाले आलोचकों की भी कोई कमी नहीं. हम आगे इन प्रवृतियों और इनके उभरने के कारणों पर विस्तार से बात करने की कोशिश करेंगे.
 अगर नब्बे के दशक की शुरुआत की बात करें तो हमें एकांत श्रीवास्तव, पवन करण, बोधिसत्व, निलय उपाध्याय, देवी प्रसाद मिश्र, अनिल कुमार सिंह, प्रेम रंजन अनिमेष, संजय कुंदन, हरिओम राजोरिया, मोहन डहेरिया, सुन्दर चंद ठाकुर, शरद कोकास, हेमंत कुकरेती, कृष्ण मोहन झा, अनूप सेठी, नरेश चंद्रकर, बद्री नारायण, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अनामिका, कात्यायनी, सविता सिंह, नीलेश रघुवंशी आदि हैं. ये नाम स्मृति के आधार पर हैं और क्रम भी किसी वरिष्ठता के आधार पर नहीं है. अगर देखें तो एक ही तरह के संगठन से जुड़े होने के बावजूद न केवल इनका स्वर अलग-अलग है बल्कि कई बार वैचारिक स्रोत भी अलग-अलग दिखाई देते हैं. जैसे पवन करण छोटी-छोटी मासूम सी लेकिन प्रतिरोधी कविताओं से शुरू कर स्त्री विमर्श तक पहुंचते हैं. लेकिन उनका ‘स्त्री विमर्श’ मार्क्सवादी या किसी फेमिनिस्ट वैचारिक पद्धति से व्याख्यायित नहीं किया जा सकता. वह स्वतन्त्र है और एक हद तक अराजक भी. बोधिसत्व की कविताओं में हिन्दी की शास्त्रीय परम्परा और लोक का गहरा प्रभाव दिखता है तो हरिओम राजोरिया की कविता उस लोक में ऐसा फंसती है कि उनके संकलनों से गुजरते हुए उनमें किसी विकासक्रम को लक्षित कर पाना मुश्किल हो जाता है. एक खास तरह के शिल्प और कथ्य का आधिक्य उनकी क्षमता से अधिक उनकी सीमाएँ दिखाने लगता है. मोहन डहेरिया उन कवियों में से हैं जिन पर आलोचकों ने यथेष्ट ध्यान नहीं दिया. उनकी कविताएँ अपनी अंतर्वस्तु में गहरे राजनीतिक बोध की कविताएँ हैं लेकिन दूसरे संकलन के बाद वह अचानक प्रेम कविताएँ लिखने लगते हैं और ‘प्रेम कविताओं’ के संकलन के रूप में आया उनका तीसरा संकलन बेहद निराश करता है. अनामिका इस दौर का सबसे महत्वपूर्ण स्त्री स्वर हैं. लेकिन स्त्री-विमर्श की कैद में फंसकर वह भी लगातार अपनी धार खोती सी लगती हैं और लंबे दौर के लेखन में कविता के क्षेत्रफल में विस्तार की कमी उनकी सीमा बन जाती है. यही नहीं संजय कुंदन या प्रेम रंजन अनिमेष जैसे महत्वपूर्ण कवि कहानियों की तरफ मुड़ते हैं तो अनिल कुमार सिंह और निलय उपाध्याय सहित कई अन्य कवि पूरे परिदृश्य से ही बाहर चले जाते हैं. इस दौर की कविता को गौर से देखने पर समझ में आता है कि अस्सी के दशक में ही रक्षात्मक हो चला प्रतिरोध का स्वर और विरल तथा क्षीण हुआ है. अब यह कविता की ताक़त में अविश्वास की वज़ह से उपजा हो या ‘ब्रांडिंग’ के युग में अपनी एक अलग पहचान बनाने के दबाव में, लेकिन इस दौर की कविता में ‘विशेषज्ञता’ महत्वपूर्ण हुई है. कभी कथ्य के स्तर पर तो कभी भाषा और शिल्प के स्तर पर.
इस दौर में स्त्री विमर्श और दलित विमर्श के उभार के साथ एक और परिघटना बेहद महत्वपूर्ण तरीके से सामने आई है. वाम कही जाने वाली धारा का साम्प्रदायिकता विमर्श तक सिमटते जाना. नब्बे के दशक में बाबरी मस्जिद विध्वंस और देश भर में लगातार गहराती जा रही साम्प्रदायिकता के बरक्स कविता में इसकी मुखालफत ज़रूरी भी थी और अपरिहार्य भी. और यह कहना होगा कि हमारे कवियों ने यह भूमिका निभाई भी पूरी ताक़त से. एकांत श्रीवास्तव की ‘दंगे के बाद’ हो, बोधिसत्व की ‘पागलदास’ या पवन करण की ‘मुसलमान लड़के’ या फिर गोधरा के बाद लिखी गयी निरंजन श्रोत्रिय की कविता ‘जुगलबंदी’, इस दौर के लगभग सभी कवियों ने साम्प्रदायिकता के विरोध में बेहद सशक्त कविताएँ लिखी हैं. लेकिन इसके साथ ही यह भी सच है कि इस दौर में वाम होने का अर्थ लगातार साम्प्रदायिकता विरोधी होने तक संकुचित होता चला गया. इस साम्प्रदायिकता विरोध में भी प्रमुख स्वर गाँधीवादी सर्व धर्म समभाव का विगलित स्वर था. धर्म की संस्था के खिलाफ खड़े होने या फिर ‘रक्तपायी वर्ग से इसकी नाभिनालबद्धता’ को रेशा-रेशा साफ़ करने की जिद यहाँ उतनी नहीं दिखती और इसीलिए स्वर बहुत धीमा, उदास और किसी पराजित वक्तव्य सा लगता है. इनका मूल स्वर उदासी का है.
इतना कह कर वे चुप हो गए
मुझे सरजू पार कराया और बोले-
जितना जाना मैंने
पागलदास की उदासी का कारण
कह सुनाया
अब जाने सरजू कि उसके दक्षिण तरफ
बस कर भी क्यो उदास रहे पागलदास।        (बोधिसत्व की कविता पागलदास से)
इस उदासी के कारण भी उस समय की स्थितियों में खोजे जा सकते हैं. एक तरफ वामपंथ की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पराजय और दूसरी तरफ देश के भीतर सत्ता और समाज पर साम्प्रदायिक तत्वों का बढ़ता जा रहा नियंत्रण…इन दोनों के साथ ही उदारीकरण के नाम पर हो रहे आर्थिक बदलावों ने समाज के भीतर एक गहरी निराशा और पस्ती का जो भाव भरा था उसकी यह परिणिति स्वाभाविक ही थी. आप देखिये कि उर्दू की जुझारू परम्परा से आये कैफी आजमी भी जब अयोध्या पर अपनी प्रसिद्द नज्म लिखते हैं तो वहाँ भी यह उदासी साफ़ झलकती है. मैं इस उदासी को निश्चित तौर पर सकारात्मक कहना चाहूँगा. बस दिक्कत यह है कि उन कविताओं के साथ लिखी दूसरी कविताओं में अपने समय, समाज और राजनीति की जो मुकम्मल समझ और बदलाव की जो दिशा दिखानी चाहिए थी वह बहुत अस्पष्ट और भावुक है. इसकी एक अभिव्यक्ति बाज़ार से बाहर होते जा रहे उन ग्रामीण प्रतीकों और वस्तुओं के कविता में प्रवेश के रूप में हुई जो वस्तुतः पिछडी हुई तकनीकों की उपज थे और आर्थिक विकास के साथ उनका बाज़ार से बाहर होते जाना स्वाभाविक तो था ही साथ में कई बार उन लोगों के लिए भी मुक्तिदाता था जो इसका उपयोग कर रहे थे. लेकिन शहरों में रह रहे हमारे मध्यवर्गीय कवियों की गाँवों से जुड़ी स्मृतियों में ये वस्तुएँ गहरे समाई हुई थीं तो कविता में इनका प्रवेश किसी पवित्र प्रतीक की तरह हुआ. कुदाल, पिंजन, चूल्हा, कुल्हाडी जैसे विषयों पर तमाम कविताएँ लिखीं गयीं. लेकिन इनका एक पक्ष इनसे जुड़े हुए कारीगरों की बदहाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना भी था. नई आर्थिक नीतियों के बाद के अंधाधुंध मशीनीकरण से जो शिल्पकार बदहाल होते जा रहे थे उनकी नियति और उनके संघर्षों पर इनमें से कुछ कविताएँ गंभीर प्रश्न भी खडी करती हैं. लेकिन ज्यादातर कविताएँ उन स्मृतियों को सहेजने से आगे नहीं जातीं.
एक समय तांय-तांय बजते कानों में /सर्द संगीत भरते पिंजन अब देह पर/दशहरा पूजन का निशान  लिए देह पर/  कोनों में पड़े ताकते हैं टुकर-टुकर/कड़ेरे अब उन्हें पूछते ही नहीं
(पवन करण की कविता ‘पिंजन’)
मेरे घर में अब भी एक पीढा/चुपचाप पड़ा है बारजे पर.      
(जितेन्द्र श्रीवास्तव की कविता पीढा)  
यह नास्टेल्जिया कविता में उस पुराने समय की वेदना को तो दर्ज करती है लेकिन इसके आगे किसी सार्थक बहस को जन्म नहीं देती. इसी के साथ गाँव से शहर में बसे इन कवियों की ग्रामीण परम्पराओं और उनकी सहज मानवीयता का चित्रण करने वाली कविताएँ भी हैं जो आधुनिक समाज की अमानवीयता का अपने ढंग से प्रतिकार करती हैं. ऐसे ही जब नीलेश रघुवंशी ‘हंडा’ कविता में लिखती हैं ‘वह हंडा/ एक युवती लाई अपने साथ दहेज में/ देखती रही होगी रास्ते भर/ उसमें घर का दरवाजा/बचपन उसमें अटाटूट भरा था/ भरे थे तारों में डूबे हुए दिन’ तो यह महज नास्टेल्जिया नहीं रह जाती अपितु एक औरत के जीवन की सबसे बड़ी विडम्बना को रेखांकित करते हुए ऎसी स्मृति में बदल जाती है जो भविष्य के लिए दरवाजे खोलती है.
इस दौर में कविता की नागरिकता विस्तृत होकर महिलाओं और दलितों तक पहुँचना शुरू करती है. इस दशक की महिला कवियों का स्वर न तो ‘नीर भरी बदली’ वाला है, न ही ‘बुंदेले हरबोलों वाला’. यहाँ स्त्री का जीवन अपने पूरे आदमकद रूप में उसके संघर्षों और प्रतिकार के साथ आया है. ‘चौका’ कविता में अनामिका जिस तरह से ‘मैं रोटी बेलती /जैसे पृथ्वी/ ज्वालामुखी बेलते हैं पहाड़/ भूचाल बेलते हैं घर/ सन्नाटे शब्द बेलते हैं, भाटे समुंदर’ लिखती हैं या ‘हे परम पिताओं /परम पुरुषों/ बख्शो अब हमें बख्शो (स्त्रियाँ) लिखती हैं या सविता सिंह जब लिखती हैं कि ‘डरी रहती है बिस्तर में भी अपने पुरुषों के संग/ बेवजह ख़लल नहीं ड़ालती उनकी नींद में/ रहती हैं सेवारत बरसाती प्रेम सहिष्णुता/ चाहिए उन्हें वैसे भी ज्यादा शांति / बहुत कम प्रतिरोध अपने घरों में/ फिर भी/ अपने एकांत के शब्दरहित लोक में/ एक प्रतिध्वनि सी / मन के किसी बेचैन कोने से उठती जल की तरंग-सी /अपने चेहरे को देखा करती है /एक दूसरे के चेहरे में /बनाती रहस्यमय ढंग से/ एक दूसरे को अपने सच का दर्पण.’ तो यह मर्दों की दुनिया में आजादी के लिए व्यग्र और तत्पर महिलाओं की आवाज़ बन जाती है. लेकिन दिक्कत तब होती है जब इस नए विमर्श को एक हिट फार्मूले की तरह प्रयोग किये जाने से स्त्री केंद्रित कविताओं की एक बाढ सी आ जाती है जिसमें स्त्री प्रश्न पर किसी गंभीर समझदारी या किसी गहरी चिंता की जगह एक तरह की सतही भावुकता और कालान्तर में पूरे स्त्री-मुक्ति को देह-मुक्ति के आख्यान में बदलकर उसका गुड-गोबर कर दिया जाता है. यह कविता में धीरे-धीरे जगह जमा रहे और अपने सवालों को लेकर जूझ रहे स्त्री स्वर को न केवल धुंधला करता है, बल्कि कई बार स्त्री विमर्श की आड़ में स्त्री-मुक्ति के सवाल को ही सरलीकृत कर देता है. 
इसी तरह कविता में दलित स्वर का भी प्रवेश पूरे दम-ख़म के साथ होता है. अपनी एक कविता में बद्रीनारायण जब यह कहते हैं कि आकाश में मेरा एक नायक है/राहू/ गगन दक्षिणावर्त में जग-जग करता/ धीर मन्दराचल-सा/ सिंधा, तुरही बजा जयघोष करता/
चन्द्रमा द्वारा अपने विरुद्ध किए गए षड़यन्त्रों को/ मन में धरे/ मुंजवत पर्वत पर आक्रमण करता /एक ग्रहण के बीतने पर दूसरे ग्रहण के आने की करता तैयारी/
वक्षस्थल पर सुवर्णालंकार, जिसके कांचन के शिरस्त्राण/ ब्रज के खिलाफ़ एक अजस्र शिलाखण्ड/ भुजाओं में उठाए/ अनन्त देव-नक्षत्रों का अकेला आक्रमण झेलता/
अतल समुद्र की तरह गहरा/  और वन-वितान की तरह फैला हुआ/ तासा-डंका बजाता/ और कत्ता लहराता हुआ ……. ऋगवेद के किसी भी मण्डल के अगर किसी भी कवि ने/ उस पर लिखा होता एक भी छन्द तो मुझे/ अपनी कवि कुल परम्परा पर गर्व होता’ तो वह कविता की एक नयी परम्परा की तलाश और उसकी स्थापना का ही उद्घोष है. इसी क्रम में मुसाफिर बैठा लिखते हैं कि
मुझे क्या था मालूम 
कि/ हरि पर तो कुछेक प्रभुजन का ही अधिकार है/ 
और इस देवी मंदिर को/ 
ऐसे ही प्रभुजनों ने 
अपनी ख़ातिर सुरक्षित कर कब्ज़ा रखा था.  (मैं उनके मंदिर गया था)
इसी समय में प्रेमचंद गाँधी जैसे प्रतिबद्ध कवि इस पूरी अवधारणा को मानवमुक्ति की बड़ी लड़ाई के साथ जोडकर देख रहे थे लेकिन साथ ही दलितों का जीवन संघर्ष और उनकी वंचना भी उनकी कविताओं में जगह बना रहे थे.
हम क्षत्रिय नहीं थे लेकिन
पीढ़ियों तक लड़ते रहे गाँव की ख़ातिर
उस गाँव की ख़ातिर
जहाँ हमारे लिए कुँए के पास जाना भी वर्जित था 
मंदिर को भी हम फ़ासले से ही धोक पाते थे
वह भी दरवाज़ा बंद होने के बाद 

हमारा और गाँव के मवेशियों का एक ही जल-स्रोत था
गाँव के मवेशी भी हम नहीं छू सकते थे
उनके मरने से पहले 

यूँ गाँव-भर के खेतों में
उम्र भर खटती रहीं हमारी पीढ़ियाँ
यूँ खटते-खटते ही आ गई आज़ादी
हमारे बुज़ुर्गों को आज तक पता नहीं आज़ादी का                 (हमारा गाँव)

नब्बे के दशक के बाद ये प्रवृतियाँ विस्तार भी लेती हैं और कविता की नागरिकता के विस्तृत होने के साथ-साथ कुछ और नई प्रवृतियाँ साफ़ दिखाई देने लगती हैं. सोवियत संघ के विघटन का ‘हैंग़ ओवर’ कमजोर पडता है, बाज़ार का मनुष्यविरोधी रूप साफ़ सामने आने लगता है, सामाजिक न्याय की विसंगतियाँ दिखती हैं और संपदा की लूट के साथ-साथ सरकारों का जो क्रूर और दमनकारी चेहरा दिखाई देता है वह कवियों को अपने तरीके से प्रभावित करता है. एक तरफ राजेन्द्र यादव जैसे तमाम लोग कविता को खारिज कर रहे हैं तों दूसरी तरफ विजय बहादुर सिंह जैसे तमाम लोग छंद की वापसी की बात कर रहे हैं. कविता के वजूद को लेकर ही एक नई बहस शुरू होती है. इसी दौर में इंटरनेट एक प्रमुख माध्यम के रूप में सामने आता है और पाठकों के खत्म होते जाने के भयावह शोर के बीच कवियों की एक पूरी नयी और ताज़ा खेप सामने दिखाई देती है. इस दौर में जिन कवियों ने अपनी पहचान बनाई और हिन्दी कविता को प्रभावित किया उनमें शिरीष कुमार मौर्य, गीत चतुर्वेदी, विशाल श्रीवास्तव, गिरिराज किराडू, कुमार अनुपम, आर चेतनक्रांति, अंशु मालवीय, नीलोत्पल, राकेश रंजन, संज्ञा सिंह, 
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

154 comments

  1. आज 11/02/2013 को आपकी यह पोस्ट (दीप्ति शर्मा जी की प्रस्तुति मे ) http://nayi-purani-halchal.blogspot.com पर पर लिंक की गयी हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!

  2. अशोक कुमार पाण्डेय जी के इस लेख में जो गहराई और व्यापकता दिखाई दे रही है वह एक समूची किताब से कहीं अधिक है. आशुतोष दुबे जी ने ठीक ही कहा है कि अन्य साथियों को इसे एक शुरुआत मान कर इन दो दशकों की कविताओं पर लिखना चाहिए . अज्ञेय ने भी एक जगह… लिखा है कि यदि समकालीन कविता को अच्छे आलोचक न मिल रहे हों तो कवियों को खुद आगे आ कर यह काम संभाल लेना चाहिए. दूसरों का लिखना इसलिए भी ज़रूरी है कि एक महत्वपूर्ण कवि ऐसा लेख लिखते हुए संकोचवश अपना ज़िक्र तक नहीं कर पाता वरना संदेह नहीं की समकालीन कविता पर लिखा हुआ कोई भी मूल्यांकनपरक लेख अशोक कुमार पाण्डेय जी की कविताओं पर ठहरे बगैर पूरा नहीं हो सकता . अपने आत्मबल और राजनैतिक संघर्ष को उन्होंने जिस तरह से अपनी कविता की आतंरिक शक्ति में ढाला है वह अपने आप हमारे समय का दस्तावेज बन जाता है ..लेकिन उनके कवि की इस अनुपस्थिति को मैं लेख की कमी नहीं उसका शिष्टाचार मानूंगा.आत्मप्रचार के इस समय में यह दुलभ होता जाता गुण है . अशोक जी को इसकी भी शामिल बधाई .

    महेश वर्मा , अम्बिकापुर (छ्त्तीसगढ़)

  3. महेश वर्मा ,अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़)

    अशोक कुमार पाण्डेय जी के इस लेख में जो गहराई और व्यापकता दिखाई दे रही है वह एक समूची किताब से कहीं अधिक है. आशुतोष दुबे जी ने ठीक ही कहा है कि अन्य साथियों को इसे एक शुरुआत मान कर इन दो दशकों की कविताओं पर लिखना चाहिए . अज्ञेय ने भी एक जगह लिखा है कि यदि समकालीन कविता को अच्छे आलोचक न मिल रहे हों तो कवियों को खुद आगे आ कर यह काम संभाल लेना चाहिए. दूसरों का लिखना इसलिए भी ज़रूरी है कि एक महत्वपूर्ण कवि ऐसा लेख लिखते हुए संकोचवश अपना ज़िक्र तक नहीं कर पाता वरना संदेह नहीं की समकालीन कविता पर लिखा हुआ कोई भी मूल्यांकनपरक लेख अशोक कुमार पाण्डेय जी की कविताओं पर ठहरे बगैर पूरा नहीं हो सकता . अपने आत्मबल और राजनैतिक संघर्ष को उन्होंने जिस तरह से अपनी कविता की आतंरिक शक्ति में ढाला है वह अपने आप हमारे समय का दस्तावेज बन जाता है ..लेकिन उनके कवि की इस अनुपस्थिति को मैं लेख की कमी नहीं उसका शिष्टाचार मानूंगा.आत्मप्रचार के इस समय में यह दुलभ होता जाता गुण है . अशोक जी को इसकी भी शामिल बधाई .

  4. मैं कोशिश करूँगा भाई साहब…

  5. Ashoke bhai ka prayas umda hai. Ek hi aalekh mein saari pravrittiyon evam rujhanon ko samet lena vaise bhi sambhav nahin hota. Umeed karta hoon ki Ashoke ji iss sambandh mein aage bhi aur vistrit tatha vishleshnaatmak aalekh prastut karte rahenge.

  6. यही मोहन डहेरिया के लिए भी सच है…

  7. मुसाफिर भाई, प्रेमचंद जी दलित हैं. हाँ लेकिन वह अस्मिता विमर्शों की जगह वाम आंदोलन से जुड़े हैं.

  8. अच्छा और ज़रूरी लेख. इसे एक शुरुआत मान कर अन्य साथी लेखकों को भी इन दो दशकों की कविता पर अपनी बात रखनी चाहिए.

  9. फिर जानना चाहूँगा कि दलित प्रेमचंद गान्धी की जाति क्या है अशोक भाई? या फिर, कोई अन्य सन्दर्भ या चर्चा का जिक्र बताएं जिससे गान्धीजी के दलित होने का अता-पता मालूम चले.वे दलित है, यह अभी भी नहीं जानता मैं, न पढ़ा कहीं इनको ऐसा जिक्र किये जाते हुए, दलित साहित्यकार में कहीं उनका नाम अबतक क्यों नहीं है? आश्चर्य है!

    दलित विमर्श के कविता में प्रवेश पर भी यदि बात होगी तो ओम प्रकाश जी या सूरजपाल सिंह को पृष्ठभूमि में रखे बिना काम चलना नहीं चाहिए था!जैसे कि कुमार विकल, गोरख पांडे, आलोक धन्वा, धूमिल के बिना काम नहीं चला!

  10. और हाँ, आलोक धन्वा ने उस दौर में जो लिखा उसे मैं तो क्या कोई भी नज़र अंदाज नहीं कर सकता…

  11. प्रेमचंद गाँधी को गैर दलित कहना आपकी अनभिज्ञता दिखाता है भाई…वैसे भी मेरा जोर दलित कवियों पर नहीं दलित विमर्श के कविता में प्रवेश पर है…ओम प्रकाश जी या सूरजपाल सिंह जी वरिष्ठ हैं और उन्हें नब्बे के दशक में शामिल करना शायद उचित नहीं होता…बाक़ी कुछ नाम ज़रूर छूटे होंगे लेकिन नाम तो गैर दलित कवियों के भी काफी छूटे हैं…विमल कुमार, अरुण देव, विजय गौड़, राजेश सकलानी….जैसे तमाम प्रिय मित्रों के भी. शरद जी की कविताएँ मुझे बहुत प्रभावित नहीं करतीं ..यह मेरे आस्वाद की सीमा हो सकती है…और भाई अपने अध्ययन की सीमाओं से मैं वाकिफ हूँ ही. आगे कोशिश करूँगा कि इसे और विस्तार दे सकूँ. आत्मीय प्रतिक्रिया का आभार.

  12. एक फौरी टिप्पणी. कुमार विकल, गोरख पांडे, आलोक धन्वा जैसे वामपंथी और नक्सल समर्थक कवि ही नहीं अपितु धूमिल जैसे गैर वामपंथी कवियों का स्वर भी व्यवस्था के प्रखर विरोध से भरा हुआ था. यहाँ आलोक धन्वा को देखिये, वे'छिनाल' फेम के पुलिसिया हरम में भी बिना सकुचाए ओष्ठ-बंद किये बैठे रहे विचारक राजकिशोर के साथ.

    आलेख जल्दबाजी में तैयार किया गया लगता है.बहुत कम कवियों पर ठहरकर सोचा गया लगता है, यह आभास होता है कि जितने कवि-नामों का जिक्रटिप्पणीकार ने किया है उनमें से ठीक से कम को ही पढ़ा है. फिर, मन के कवि भी उनको कम ही मिले हैं! हालाँकि समय और शब्द की सीमा भी एक वज़ह हो सकती है.

    कुछ भ्रांत धारणाएं भी हैं. जैसे, निर्मला पुतुल शुरू में हिंदी की नहीं बल्कि संथाली कवयित्री रही हैं.उनका अबतक प्रकाशित संग्रह संथाली-हिंदी,(हिंदी में वहीं प्रस्तुत संथाली कविताओं के अनुवाद हैं) दोनों में है,और इस संग्रह तक उन्हें संथाली कवयित्री ही कहा जायेगा.पुतुल बाद में सीधे हिंदी में लिखने को उतरती हैं और तबसे हिंदी की भी कवयित्री हैं.
    बिहार के एक महत्वपूर्ण कवि शरद रंजन शरद, जो कि प्रेमरंजन अनिमेष के अग्रज हैं और मेरे प्रिय कवि, उनका नामोल्लेख तक न होना चौंकाता है.मोहन डहेरिया की तरह वे भी हिंदी की ताल-में-ताल मिला संस्कृति से अलग रहने की वज़ह कम-नाम से रह गए हैं. बड़ा दूँ, डहेरिया भी मेरे पसन्दीदा कवि हैं.
    दलित कविता की चर्चा में मेरे अलावा दो लोगों के नाम-बद्रीनारायण और प्रेमचंद गान्धी के लिए गए हैं और काव्य-उद्धरण दिये गए हैं, संयोग या विडंबना कहिये कि दोनों ही गैरदलित कवि हैं. चौथे अन्य का नाम तक नहीं लिया गया है. मुकेश मानस का अन्य सन्दर्भ में नाम गिनाया जरूर गया है, पर शये, उनको अशोक भाई दलित कवि के रूप में जानते ही नहीं.दलित कविता पर बात करने के लिए ओमप्रकाश वाल्मीकी, मोहनदास नैमिशराय,सूरजपाल चौहान, सुदेश तनवर, मलखान सिंह, आदि का नाम भी लेना चाहिए था.खैर….

  13. एक गंभीर और अच्छा आलेख
    जो सोचने पर विवश करता है..आभार अशोक जी और प्राभात जी…

  14. फेसबुक पर यह कमेन्ट होता तो इसे लाइक करने में बेहद खुशी होती है. अंतिम पंक्ति से पढ़ने के बाद सहमत हुआ…इसका ध्यान रखना होगा…

  15. '' वाम होने का अर्थ लगातार साम्प्रदायिकता विरोधी होने तक संकुचित होता चला गया. इस साम्प्रदायिकता विरोध में भी प्रमुख स्वर गाँधीवादी सर्व धर्म समभाव का विगलित स्वर था. धर्म की संस्था के खिलाफ खड़े होने या फिर ‘रक्तपायी वर्ग से इसकी नाभिनालबद्धता’ को रेशा-रेशा साफ़ करने की जिद यहाँ उतनी नहीं दिखती और इसीलिए स्वर बहुत धीमा, उदास और किसी पराजित वक्तव्य सा लगता है. इनका मूल स्वर उदासी का है.''–यह कमाल का अवलोकन है. कविता में आये बदलावों को बदलते समय की चाप के साथ मिला कर पढने की खूबसूरत कोशिश. यह जरूर लगता है की बहुत सारे नामों को शामिल करने के मोह ने विश्लेषण में कहीं अन्तर्विरोध पैदा कर दिए हैं. सैद्धांतिक प्रस्तावों और व्यावहारिक विश्लेषण में कहीं कहीं अंतराल दीखता है .

  16. samkaleen kavita ko theek se aankta ..jhaanchta gambheer lekh.. badhai Ashok aur prabhat bhaiya ko bhi..

  17. सीमित अध्ययन के बावजूद पूरे परिदृश्य को संतुलित रूप से समेटता एक महत्त्वपूर्ण द्स्तावेज़ी आलेख

  18. विविध फ़ोंट और सम्पादन का अभाव पढने की गति को कम करता है…

  19. बहुत अच्छा और उपयोगी लेख ! स्वयं से बहुत कुछ छूटे और टूटे को जोड़ने की प्रेरणा मिली ! आभार ,अशोक जी का और प्रभात जी का !

  20. पिछले दो दशकों की कविता पर एक सुविचारित टिप्पणी. सही सवाल, सही विश्लेषण.

  21. श्रमपूर्वक लिखा गया विचारोत्‍तेजक आलेख। बधाई…

  22. I’m really enjoying the design and layout of your site. It’s a very easy on the eyes which makes it much more enjoyable for me to come here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme? Outstanding work!

  23. Great goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you’re just too great. I really like what you’ve acquired here, really like what you’re stating and the way in which you say it. You make it entertaining and you still take care of to keep it sensible. I can not wait to read far more from you. This is actually a great website.

  24. This design is spectacular! You certainly know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Great job. I really enjoyed what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!

  25. You really make it seem so easy with your presentation however I in finding this topic to be really something which I feel I would never understand. It sort of feels too complicated and very broad for me. I am taking a look forward in your next publish, I will try to get the hold of it!

  26. It’s not my first time to pay a visit this website, i am visiting this site dailly and take nice data from here every day.

  27. Hi there! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely glad I found it and I’ll be bookmarking and checking back often!

  28. Sweet blog! I found it while browsing on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Thanks

  29. Having read this I thought it was very informative. I appreciate you taking the time and effort to put this information together. I once again find myself spending way too much time both reading and leaving comments. But so what, it was still worth it!

  30. What’s up everybody, here every one is sharing such experience, so it’s nice to read this blog, and I used to visit this blog everyday.

  31. I couldn’t resist commenting. Very well written!

  32. Hello there! I know this is kinda off topic but I was wondering if you knew where I could find a captcha plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having trouble finding one? Thanks a lot!

  33. My spouse and I absolutely love your blog and find nearly all of your post’s to be what precisely I’m looking for. Does one offer guest writers to write content available for you? I wouldn’t mind composing a post or elaborating on a few of the subjects you write concerning here. Again, awesome weblog!

  34. I think this is one of the so much vital info for me. And i am glad studying your article. However want to commentary on some basic things, The web site taste is ideal, the articles is actually nice : D. Excellent job, cheers

  35. Does your site have a contact page? I’m having a tough time locating it but, I’d like to send you an e-mail. I’ve got some recommendations for your blog you might be interested in hearing. Either way, great site and I look forward to seeing it improve over time.

  36. It’s in point of fact a nice and helpful piece of information. I’m satisfied that you shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

  37. I’m not sure where you are getting your info, but good topic. I needs to spend some time learning more or understanding more. Thanks for fantastic information I was looking for this information for my mission.

  38. I was recommended this blog by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my problem. You are wonderful! Thanks!

  39. Excellent post. I was checking continuously this blog and I am impressed! Very useful information particularly the last part 🙂 I care for such info a lot. I was seeking this particular info for a long time. Thank you and good luck.

  40. Howdy! Quick question that’s entirely off topic. Do you know how to make your site mobile friendly? My website looks weird when viewing from my iphone 4. I’m trying to find a theme or plugin that might be able to fix this problem. If you have any suggestions, please share. With thanks!

  41. If you desire to increase your experience simply keep visiting this website and be updated with the newest news posted here.

  42. After checking out a few of the blog posts on your web site, I truly like your way of blogging. I added it to my bookmark site list and will be checking back soon. Please check out my web site as well and let me know what you think.

  43. I will right away grasp your rss as I can not find your email subscription link or newsletter service. Do you have any? Please allow me understand so that I may subscribe. Thanks.

  44. Hi, I do believe this is an excellent blog. I stumbledupon it 😉 I’m going to come back once again since I book-marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to help other people.

  45. Wonderful goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you’re just too magnificent. I really like what you’ve acquired here, really like what you’re stating and the way in which you say it. You make it entertaining and you still take care of to keep it smart. I can not wait to read far more from you. This is actually a great site.

  46. Very quickly this web site will be famous among all blogging people, due to it’s pleasant articles

  47. It’s difficult to find well-informed people on this topic, but you sound like you know what you’re talking about! Thanks

  48. It’s an remarkable piece of writing for all the web users; they will take benefit from it I am sure.

  49. I’m not sure why but this site is loading incredibly slow for me. Is anyone else having this issue or is it a problem on my end? I’ll check back later and see if the problem still exists.

  50. Does your site have a contact page? I’m having a tough time locating it but, I’d like to send you an e-mail. I’ve got some suggestions for your blog you might be interested in hearing. Either way, great website and I look forward to seeing it improve over time.

  51. Sweet blog! I found it while browsing on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks

  52. Hey! This is my 1st comment here so I just wanted to give a quick shout out and tell you I genuinely enjoy reading through your blog posts. Can you suggest any other blogs/websites/forums that go over the same subjects? Appreciate it!

  53. hey there and thank you for your information I’ve definitely picked up anything new from right here. I did however expertise a few technical issues using this web site, since I experienced to reload the site a lot of times previous to I could get it to load properly. I had been wondering if your hosting is OK? Not that I am complaining, but sluggish loading instances times will very frequently affect your placement in google and can damage your quality score if advertising and marketing with Adwords. Anyway I’m adding this RSS to my e-mail and can look out for a lot more of your respective fascinating content. Make sure you update this again soon.

  54. I like reading a post that will make people think. Also, thanks for allowing for me to comment!

  55. Every weekend i used to visit this web site, because i want enjoyment, since this this web site conations truly nice funny information too.

  56. Первоклассный мужской эротический массаж в Москве релакс студия

  57. This post is actually a pleasant one it helps new web users, who are wishing for blogging.

  58. These are truly wonderful ideas in regarding blogging. You have touched some good factors here. Any way keep up wrinting.

  59. If you want to take much from this post then you have to apply such strategies to your won website.

  60. Appreciate the recommendation. Will try it out.

  61. An impressive share! I have just forwarded this onto a colleague who was doing a little research on this. And he in fact bought me breakfast because I found it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanx for spending the time to discuss this topic here on your web site.

  62. Hi there it’s me, I am also visiting this website daily, this site is really good and the people are really sharing nice thoughts.

  63. Hi to all, since I am in fact keen of reading this webpage’s post to be updated regularly. It contains nice stuff.

  64. Hello there, You have performed a great job. I will definitely digg it and individually recommend to my friends. I am sure they will be benefited from this web site.

  65. I love reading through a post that will make people think. Also, thanks for allowing for me to comment!

  66. Heya are using WordPress for your blog platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started and create my own. Do you need any coding knowledge to make your own blog? Any help would be greatly appreciated!

  67. официальные зеркала omg

  68. Appreciating the hard work you put into your website and in depth information you present. It’s good to come across a blog every once in a while that isn’t the same outdated rehashed material. Wonderful read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

  69. I’ve read several good stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I wonder how so much attempt you put to create this sort of fantastic informative site.

  70. Hello there, I do believe your site may be having internet browser compatibility issues. When I look at your website in Safari, it looks fine however when opening in IE, it has some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Other than that, fantastic website!

  71. I always used to read post in news papers but now as I am a user of internet thus from now I am using net for posts, thanks to web.

  72. Hi, after reading this remarkable post i am also glad to share my knowledge here with friends.

  73. You really make it seem so easy with your presentation however I in finding this topic to be really something which I feel I might never understand. It kind of feels too complicated and very wide for me. I am looking forward on your next submit, I will try to get the grasp of it!

  74. I think this is one of the most significant information for me. And i’m glad reading your article. But want to remark on few general things, The site style is great, the articles is really nice : D. Good job, cheers

  75. Greate pieces. Keep writing such kind of information on your blog. Im really impressed by your site.

  76. Hey there, You have done an excellent job. I will definitely digg it and personally recommend to my friends. I am sure they will be benefited from this web site.

  77. I do accept as true with all the ideas you have introduced for your post. They are very convincing and will definitely work. Still, the posts are too brief for novices. May just you please extend them a bit from next time? Thank you for the post.

  78. Hi, i think that i saw you visited my weblog so i got here to go back the favor?.I am trying to in finding things to improve my site!I assume its ok to use some of your ideas!!

  79. Very good blog! Do you have any helpful hints for aspiring writers? I’m planning to start my own website soon but I’m a little lost on everything. Would you propose starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many choices out there that I’m totally confused .. Any recommendations? Thank you!

  80. Unquestionably believe that which you stated. Your favorite justification appeared to be on the net the simplest thing to be aware of. I say to you, I definitely get irked while people consider worries that they plainly do not know about. You managed to hit the nail upon the top and also defined out the whole thing without having side effect , people can take a signal. Will likely be back to get more. Thanks

  81. I simply could not leave your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard information a person supply on your visitors? Is going to be back ceaselessly in order to check out new posts

  82. Do you mind if I quote a couple of your posts as long as I provide credit and sources back to your weblog? My website is in the very same area of interest as yours and my visitors would certainly benefit from a lot of the information you present here. Please let me know if this alright with you. Appreciate it!

  83. I’m not sure why but this site is loading incredibly slow for me. Is anyone else having this issue or is it a problem on my end? I’ll check back later and see if the problem still exists.

  84. I’ve read several good stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I wonder how so much attempt you set to create this kind of wonderful informative web site.

  85. Hello, just wanted to say, I enjoyed this article. It was inspiring. Keep on posting!

  86. Thanks for sharing your thoughts on %meta_keyword%. Regards

  87. great submit, very informative. I’m wondering why the other experts of this sector do not realize this. You should continue your writing. I am sure, you have a huge readers’ base already!

  88. Hi, i think that i saw you visited my website so i got here to go back the choose?.I am trying to in finding things to improve my site!I guess its ok to use some of your ideas!!

  89. What’s up, everything is going perfectly here and ofcourse every one is sharing information, that’s truly good, keep up writing.

  90. Asking questions are really nice thing if you are not understanding anything fully, except this piece of writing gives pleasant understanding even.

  91. What’s up to every body, it’s my first pay a visit of this blog; this webpage consists of awesome and in fact fine data in favor of readers.

  92. Pretty! This was a really wonderful post. Thank you for providing this info.

  93. Appreciating the persistence you put into your website and in depth information you present. It’s great to come across a blog every once in a while that isn’t the same unwanted rehashed material. Fantastic read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

  94. Ищете надежного подрядчика для устройства стяжки пола в Москве? Обратитесь к нам на сайт styazhka-pola24.ru! Мы предлагаем услуги по залитию стяжки пола любой сложности и площади, а также гарантируем высокое качество работ.

  95. снабжение стройки

  96. I have been surfing online more than three hours nowadays, yet I never found any fascinating article like yours. It’s lovely value enough for me. Personally, if all site owners and bloggers made just right content as you did, the net will be much more useful than ever before.

  97. Попробуйте механизированную штукатурку от mehanizirovannaya-shtukaturka-moscow.ru и убедитесь в ее эффективности. Ваш дом заслуживает лучшего!

  98. Good day! This post couldn’t be written any better! Reading this post reminds me of my old room mate! He always kept talking about this. I will forward this article to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!

  99. Нужная услуга для идеальной отделки интерьера- это механизированная штукатурка стен. На mehanizirovannaya-shtukaturka-moscow.ru предлагаются только самые качественные услуги.

  100. Greetings from Idaho! I’m bored to tears at work so I decided to check out your website on my iphone during lunch break. I really like the info you present here and can’t wait to take a look when I get home. I’m shocked at how quick your blog loaded on my cell phone .. I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, amazing site!

  101. Wow, marvelous blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your web site is wonderful, let alone the content!

  102. Great article! This is the type of information that are supposed to be shared around the internet. Disgrace on the seek engines for not positioning this publish upper! Come on over and discuss with my site . Thank you =)

  103. Howdy are using WordPress for your blog platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started and create my own. Do you need any coding knowledge to make your own blog? Any help would be greatly appreciated!

  104. Having read this I thought it was very informative. I appreciate you finding the time and effort to put this article together. I once again find myself spending a significant amount of time both reading and leaving comments. But so what, it was still worth it!

  105. It’s really a cool and helpful piece of information. I’m glad that you shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thank you for sharing.

  106. My programmer is trying to persuade me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using Movable-type on a variety of websites for about a year and am nervous about switching to another platform. I have heard fantastic things about blogengine.net. Is there a way I can transfer all my wordpress content into it? Any kind of help would be really appreciated!

  107. Simply want to say your article is as amazing. The clearness in your post is simply cool and i can assume you are an expert on this subject. Well with your permission allow me to grab your RSS feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please keep up the rewarding work.

  108. When I originally commented I seem to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I recieve four emails with the same comment. Is there a means you can remove me from that service? Cheers!

  109. Oh my goodness! Amazing article dude! Many thanks, However I am encountering problems with your RSS. I don’t know why I am unable to subscribe to it. Is there anyone else getting identical RSS problems? Anyone who knows the solution will you kindly respond? Thanx!!

  110. Hi there! I’m at work browsing your blog from my new iphone! Just wanted to say I love reading your blog and look forward to all your posts! Keep up the fantastic work!

  111. My coder is trying to persuade me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using Movable-type on several websites for about a year and am worried about switching to another platform. I have heard excellent things about blogengine.net. Is there a way I can transfer all my wordpress content into it? Any kind of help would be really appreciated!

  112. I like it when people come together and share opinions. Great website, continue the good work!

  113. Nice post. I used to be checking continuously this blog and I am inspired! Very useful information specially the last part 🙂 I maintain such info a lot. I used to be seeking this particular info for a long timelong time. Thank you and good luck.

  114. В Lucky Jet каждый полет может принести победу! Игра доступна на официальном сайте 1win, где вы можете испытать удачу и развлечься, делая ставки.

  115. I all the time used to read article in news papers but now as I am a user of web so from now I am using net for articles or reviews, thanks to web.

  116. Appreciating the commitment you put into your site and in depth information you provide. It’s good to come across a blog every once in a while that isn’t the same unwanted rehashed material. Fantastic read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

  117. I’ve been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts in this kind of space . Exploring in Yahoo I eventually stumbled upon this web site. Reading this info So i’m glad to express that I have a very good uncanny feeling I found out exactly what I needed. I such a lot unquestionably will make certain to don?t disregard this site and give it a look on a continuing basis.

  118. Hello! Someone in my Myspace group shared this site with us so I came to take a look. I’m definitely enjoying the information. I’m book-marking and will be tweeting this to my followers! Fantastic blog and fantastic style and design.

  119. I was wondering if you ever considered changing the page layout of your site? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having one or two images. Maybe you could space it out better?

  120. Nice post. I used to be checking continuously this blog and I am inspired! Very useful information specially the remaining phase 🙂 I maintain such info a lot. I used to be seeking this particular info for a long timelong time. Thank you and good luck.

  121. Hi, I do believe this is an excellent blog. I stumbledupon it 😉 I will come back once again since I bookmarked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to help other people.

  122. Keep on working, great job!

  123. I don’t know if it’s just me or if everyone else experiencing problems with your website. It seems like some of the text within your posts are running off the screen. Can someone else please comment and let me know if this is happening to them too? This could be a problem with my browser because I’ve had this happen before. Kudos

  124. Very rapidly this website will be famous among all blogging people, due to it’s pleasant articles

  125. Hey there, You have done a fantastic job. I will definitely digg it and personally recommend to my friends. I am sure they will be benefited from this web site.

  126. Yes! Finally something about %keyword1%.

  127. Incredible points. Great arguments. Keep up the good work.

  128. I’m not sure where you are getting your info, but good topic. I needs to spend some time learning more or understanding more. Thanks for fantastic information I was looking for this information for my mission.

  129. I am really thankful to the owner of this site who has shared this wonderful post at here.

  130. In fact no matter if someone doesn’t know after that its up to other users that they will help, so here it occurs.

  131. What a data of un-ambiguity and preserveness of precious familiarity about unexpected feelings.

  132. Good way of explaining, and nice article to take information concerning my presentation topic, which i am going to convey in university.

  133. I have read so many articles or reviews regarding the blogger lovers but this article is in fact a nice piece of writing, keep it up.

  134. I pay a visit each day some web pages and blogs to read articles or reviews, except this weblog gives quality based articles.

  135. Hi, its good post regarding media print, we all know media is a impressive source of data.

  136. I want to to thank you for this excellent read!! I definitely enjoyed every little bit of it. I have you book-marked to check out new stuff you post

  137. I for all time emailed this weblog post page to all my friends, as if like to read it then my friends will too.

  138. My coder is trying to persuade me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using Movable-type on a variety of websites for about a year and am anxious about switching to another platform. I have heard excellent things about blogengine.net. Is there a way I can transfer all my wordpress content into it? Any kind of help would be really appreciated!

  139. Good post. I’m facing a few of these issues as well..

  140. Hi! I realize this is somewhat off-topic but I had to ask. Does building a well-established blog like yours take a massive amount work? I’m completely new to operating a blog but I do write in my diary daily. I’d like to start a blog so I will be able to share my own experience and views online. Please let me know if you have any suggestions or tips for new aspiring bloggers. Appreciate it!

  141. I was wondering if you ever considered changing the layout of your site? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having one or two images. Maybe you could space it out better?

  142. I savor, lead to I found exactly what I used to be taking a look for. You have ended my 4 day long hunt! God Bless you man. Have a nice day. Bye

  143. Nice respond in return of this query with firm arguments and explaining all about that.

  144. This is a very good tip especially to those new to the blogosphere. Brief but very accurate information Thank you for sharing this one. A must read article!

  145. Wow, wonderful blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your site is wonderful, let alone the content!

  146. Excellent post. I’m facing a few of these issues as well..

  147. Hi there it’s me, I am also visiting this site daily, this web site is actually nice and the users are actually sharing pleasant thoughts.

  148. It’s actually a nice and helpful piece of information. I’m satisfied that you simply shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

  149. I couldn’t resist commenting. Well written!

  150. Wow, this article is pleasant, my sister is analyzing these things, so I am going to tell her.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *