Home / ब्लॉग / ‘लोकप्रिय’ लेखक को महत्वपूर्ण सम्मान

‘लोकप्रिय’ लेखक को महत्वपूर्ण सम्मान

बड़े साहित्यिक पुरस्कार महत्वपूर्ण साहित्य को मिलना चाहिए या लोकप्रिय साहित्य को. वर्ष २०११ का प्रतिष्ठित मैन बुकर प्राइज़ जूलियन बर्न्स के उपन्यास द सेन्स ऑफ एंडिंग को मिलने से यह बहस छिड़ गई है. कोई भी पुरस्कार सभी साहित्यिकों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा नहीं उतर सकता है. पुरस्कार जितना बड़ा होता है, अक्सर असंतोष उतना ही बड़ा होता है. ऐसा नहीं है कि फ़्रांस में अंग्रेजी के इस सबसे लोकप्रिय अंग्रेजी लेखक जूलियन बर्न्स को बुकर प्राइज़ मिलना कोई अचम्भे की बात हो. इससे पहले भी इस पैंसठ वर्षीय लेखक के उपन्यासों को दो बार इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा चुका था. पहली बार तो १९८४ में उपन्यास फ्लाबेयर्स पैरोट के लिए, जिसे अनेक लेखक उनका सबसे अच्छा उपन्यास मानते हैं. दूसरी बार १९९८ में उनके उपन्यास इंग्लैण्ड, इंग्लैण्ड को इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. लेकिन उस साल पुरस्कार इयान मैकइवान को यह पुरस्कार मिला था. यह माना जाता है कि मार्टिन एमिस, इयान मैकइवान और और जूलियन बर्न्स समकालीन इंग्लैण्ड के प्रमुख और लोकप्रिय लेखक हैं. वैसे आलोचकों का यह मानना है कि बाकी दो लेखकों से जूलियन का लेखन कमतर रहा है, उनमें साहित्यिकता नहीं, लोकप्रियता का पुट अधिक रहता है, इस विकराल दौर के उतार-चढावों की उसमें कोई झलक नहीं होती है. इसीलिए जब इस पुरस्कार के लिए कुछ महीने पहले उनका नामांकन किया गया था अनेक आलोचकों ने यह लिखा था कि बुकर का स्तर कुछ गिर गया है कि ऐसे लेखक की किताब को इस महान पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा रहा है.
वास्तव में, जूलियन बर्न्स ने साहित्य और पत्रकारिता में अनेक तरह के छद्म नामों से अनेक प्रकार का लेखन किया है. इनमें डैन कनावाग के नाम से लिखे गए जासूसी उपन्यास भी हैं. इन उपन्यासों ने उनका एक अलग ही वितान बनाया, लेकिन अंग्रेजी की महान साहित्यिक परंपरा में इसी वजह से उनके लेखन को हमेशा संदिग्ध माना गया. इतिहास, आत्म, स्मृति के तानों-बानों से उपन्यास की रचना करने वाले जूलियन के पुरस्कृत उपन्यास द सेन्स ऑफ एंडिंग की कथा स्मृति के सहारे अतीत-यात्रा है. एक अकेले आदमी की स्मृतियों की कथा वैसे तो साधारण-सी प्रतीत होती है लेकिन उसकी स्मृतियों में अंतराल का द्वंद्व है, पीढ़ियों का संक्रमण है और गहराता हुआ अकेलापन जों शायद समकालीन समाज की नियति बन चुका है. इस तरह से यह उपन्यास एक बहुत बड़ा मेटाफर बन जाता है इस तथाकथित रूप से कनेक्टेड समाज के निर्जन एकांत का, यंत्रहीन यांत्रिकता का. जूलियन बर्न्स भले कोई महान लेखक नहीं हैं, लेकिन वे निश्चित रूप से समकालीन लेखक हैं, इसीलिए पिछले करीब २५-३० सालों से वे प्रासंगिक लेखक बने हुए हैं. अपनी भाषा के, अपने समाज के.
जूलियन बर्न्स के सन्दर्भ में एक और बात ध्यान रखने की यह है कि हाल के बरसों में अंग्रेजी उपन्यासों में जो परिवर्तन आए हैं, जिस तरह से बाज़ार में बिकने को सफलता का पैमाना माना जाने लगा है, उपन्यास फिल्मों की तरह हिट या फ्लॉप होने लगे हैं, जूलियन उसी दौर में अंग्रेजी के चमकदार चेहरे हैं. उनके अब तक प्रकाशित करीब ११ साहित्यिक उपन्यासों और ४ जासूसी उपन्यासों में और कुछ हो या न हो पाठकों को आकर्षित करने की पर्याप्त क्षमता रही है. समकालीन जीवन की पेचीदिगियाँ उनके उपन्यासों में सहजता से सुलझती चली जाती हैं, कोई गहरा जीवन-दर्शन भी उनमें नहीं होता है न ही जीवन को दिशा दिखाने वाला कोई गहरा सन्देश. शायद यही हमारे दौर का बहुत बड़ा सच है. सारी महानताएं कुंठित-लुंठित हो रही हैं, सारे आदर्श छिन्न-भिन्न हो रहे हैं- किसी गोडो की प्रतीक्षा नहीं रह गई है. ऐसे में केवल साहित्य से ही पावनता की उम्मीद करना कितना उचित कहा जा सकता है?
एक ज़माने में बुकर प्राइज़ का सार्वजनिक मजाक उड़ाने वाले इस लेखक यह पुरस्कार मिलना अपने आप में मजेदार है. गंभीर साहित्य को ही साहित्य का पर्याय मानने वाले कह रहे हैं कि यह अब तक का सबसे कमज़ोर निर्णय है. एक प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार का असाहित्यीकरण है. दूसरी तरफ ऐसा माने वाले भी हैं कि यह देर से मिला एक उचित पुरस्कार है. एक ऐसे सक्रिय लेखक की कृति को मिला सम्मान जो अंग्रेजी भाषा के पाठकों के बदलते मिजाज को समझता है, जिसने भागमभाग के इस दौर में भी पठकों को किताबों से जोड़े रखने का काम किया है, वह भी साहित्यिक कृतियों से. केवल श्रेष्टता के पैमाने से ही साहित्य की परख नहीं की जानी चाहिए, युगबोध भी आधार होता है. यह अंग्रेजी साहित्य के बदलते युगबोध का सम्मान है.     
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

12 comments

  1. lokpriye sahitya lokpriye isliye hota hai kyonki usme apne samay ke lok ke bahumat ke moolyon drishtiyon aur akankshaon ka samrthhan aur uska roopvidhan aur shaily bhee lok ruchi ke anuroop hee hoti hai-sachet roop se ya lekhak ke anjaane(kyonki sambhav hai swyam lekhak bhee unhee moolyon mein vishwas rakhta hai ya uske nijee moolye lok se bhinn ho lekin kitab ki bikree ko dhyan mein rakhkar lok ruchi ke anusar apney antar se vishwasghat karke likhta ho!)isiliye lokpriye hote hee ye sandeh ubharta hai kishayad wo sahitye us samanyta ko samarthan de raha ho jo rogee ho chuki kintu bahumat ke dabav mein us rog ko swasthya ,saundarye aur shiv ka karak maan rahaa ho!yug-bodh lok-mat bahu-mat hamesha aisa beemar ho zaroori nahin.balki mahaan sahiye kai baar lok ki nabz pakad leta aur log usme apnee us awaaz ko sun pate hain jise vey swayam shabd de paane mein asamrth thhey.isiliye camus ke 'ajnabee' mein lok ne swayam ko pehchaan liya aur weh mahaan kriti apne yug bodh ko prakat kar lok-priye bhee hui.kehna mushkil hai ki Camus ne pehle us yug-bodh,lok ke us unchineh dard ko pehchana phir us charitra ko buna ya jab lok ne us charitra mein apna aks dekh kar us upanyaas ko apnaaya tab Camus swayam bhee apne lok ko samajh paye.kehne ka abhipraye yeh hai ki lokpriye hone se hi koi kriti nimn star ki nahi man leni chahiye-sameekshak ko ye dekhna hoga ki weh lokpriye kyun hui.isi terah weh kriti jo lok priye nahin hui weh mahaan aur sahityik siddh hui yeh man lene ka bhee koi seedha-seedha adhar nahin hai.sach to yeh hai ki koi mahaan sahitiyik kriti yadi lokpriye ho jaye to yeh lok ruchi ke unchey star ka pramaan hai.yeh waastvik chunoutee hai sahitiyikaro ke saamne ki we satyam shivam sundaram ka srajan karte hue lok mein apnee pakad banaa lein.sampreshan ke liye satyam ke saath samjhauta na karein na us shivam-sundaram kee rachna karein jo kisee udhar lee hui ya bhramak siddh hui drishtee ya vichardhara ke adhar per srajit kiya gaya ho.aur puraskar? chayan-karta sameekshak ke sam-mukh bhee aisi hee chunoutiyan hein!Amen!!-ashishrajeev@yahoo.com

  2. आपने बिल्कुल सही कहा केवल श्रेष्ठता के पैमाने से ही साहित्य की परख नहीं की जानी चाहिए….

  3. अति सुन्दर , बधाई स्वीकारें.

    कृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारें.

  4. 💫 Wow, blog ini seperti roket meluncur ke galaksi dari kemungkinan tak terbatas! 🌌 Konten yang menegangkan di sini adalah perjalanan rollercoaster yang mendebarkan bagi pikiran, memicu kagum setiap saat. 🎢 Baik itu gayahidup, blog ini adalah harta karun wawasan yang menarik! #PetualanganMenanti 🚀 ke dalam pengalaman menegangkan ini dari imajinasi dan biarkan imajinasi Anda melayang! 🚀 Jangan hanya membaca, rasakan sensasi ini! #BahanBakarPikiran Pikiran Anda akan bersyukur untuk perjalanan menyenangkan ini melalui dimensi keajaiban yang penuh penemuan! ✨

  5. 🌌 Wow, this blog is like a rocket blasting off into the universe of endless possibilities! 🎢 The captivating content here is a thrilling for the imagination, sparking curiosity at every turn. 💫 Whether it’s inspiration, this blog is a source of exhilarating insights! #InfinitePossibilities Embark into this cosmic journey of discovery and let your thoughts roam! ✨ Don’t just enjoy, immerse yourself in the thrill! #BeyondTheOrdinary Your brain will thank you for this exciting journey through the realms of awe! ✨

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *