Home / ब्लॉग / आस-उम्मीद या तुमसे मुक्ति नहीं मांगूंगा

आस-उम्मीद या तुमसे मुक्ति नहीं मांगूंगा

आज युवा कवि प्रशांत की कविता. एक उम्मीद, विश्वास की तरह ये कविताएँ अपने खिच्चेपन में हमारा ध्यान बड़ी सहजता से खींचती हैं. वैचारिक आग्रहों का दबाव इनमें नहीं दिखता है बल्कि जीवन के पड़ाव दिखते हैं. कवि कुछ देर ठहरकर सोचता है, आगे बढ़ जाता है.  


उम्र की संकरी होती पगडंडी पर चलते
उम्र की संकरी होती पगडंडी पर चलते
हम चावल की गुमशुदा गंध की बात करेंगे
क्यारियों वाले आंगन का
कोयले वाले चूल्हे का
और
बांस की टुकनियों का
आयेगा ज़िक्र हमारी बातों में.
फिर हम 
कुछ अनचिन्हे रंगों, बोझिल वक्तव्यों और
लोहे के स्वाद पर बतियाएंगे.
अघोषित युद्धों – मूक सहमतियों की तफसीलों के दौरान
यत्र-तत्र छपे अपने अंगूठे को
टटोल कर अपने हाथों में
हम आहिस्ता से सहलाएंगे.
उम्र की संकरी होती पगडंडी पर चलते
व्यक्त हो जाएं शायद
कुछ अपूर्ण कामनाएं
पोसी हुई कुंठाएं
और चुपचाप की गई दुष्टताएं
जो सायास रहीं बाहर हमारे आत्मकथ्यों से.
न लिये गये प्रतिशोधों का अफसोस करते
कोशिश करेंगे कि कर सकें याद अपने नामों के हिज्जे
और जरा सा थम कर
दो मिनट के मौन में
अपने मृत देवों का
हम मना लेंगे शोक भी
उम्र की संकरी होती पगडंडी पर चलते
बहुत कुछ बचा रह जाता है
साधारण सी नींद के बाद भी
बची रह जाती है तकलीफ़ उतनी सी
तूफ़ान में हहरा कर गिरे पेड़ की
जड़ें जितनी रह जाती हैं जमीन में
सूखते तालाब के कीचड़ में
कुछ मेंढकों जितना क्षोभ बचता है
और नजर आता है दर्द उतना
महीनों पुराने खून का फीका-सा धब्बा
एक धुले हुए कपड़े पर दिखता है जितना.
स्मृतिलोप नहीं कोई सक्षम सहारा
कि अपने चर्चित एकांत में
विगत के सतह को कुरेदते
ठहर कर उड़ गये पंछियों के झुंड के पीछे
चंद टूटे पंखों जितने
पुराने शब्द उभर आते हैं
और पराभव उतना-सा लौट आता है
घनी दोपहरी में एक पुरानी खिड़की के सुराखों से
बंद कमरे में जितना सूरज आता है
प्रेम एक उजाड़ पुल पर चलते
मटमैले पानी में देखता है अपना अक्स
दूसरी परछाईयों के बीच गहरी सांसे लेता है
कुछ संभलता है फिर लौट आता है
मगर बारिश से ताजा धुली सड़क पर टहलते
चप्पलों से उचक कर जितनी गीली किरकरी रेत
आ बैठती है कुर्ते की पीठ पर
अंजाने ही प्रेम संग लौट आती है
हिंसा भी उतनी-सी.
रात सोने से पहले की गई
रस्मी प्रार्थनाओं और
साधारण सी नींद के बाद भी
जरा-जरा सा बहुत कुछ
बचा रह जाता है.
उधार
लूंगा
कि लिये बगैर अब बसर नहीं
पर लूंगा वही जो लौटा सकूं
बुरे दिनों में भी हो तगादा अगर
आस-उम्मीद या तुमसे मुक्ति नहीं मांगूंगा
प्रेम तो हरगिज़ नहीं
और न ही कोई आकांक्षा तुम्हारी
तिरस्कार का भी मोल है – नहीं लूंगा
कोई अभिमंत्रित फूल नहीं
देवताओं के श्राप
परलोक की आग
और पुरखों की वासनाएं देना मुझे
दे सको तो देना
बची-खुची जद्दोजहद
आँखों में चुभते स्वप्न का एक टुकड़ा
और
फ़ेंकने के बजाय अपने अनुत्तरित प्रश्न सारे
हाशिये पर लिखी कविताएं
पुरानी किताबों के रेखांकित गद्यांश
कुछ अबूझे काले संकेताक्षर
और पथभ्रष्ट शब्द सारे
छोड़ देना मेरे लिये
मैं रख लूंगा
देह के पथरीले पठार पर टूटी हुई नोंक-सी
या इतनी घिस चुकी आत्मा
जो त्यक्त कि जैसे
छिल कर छोटी हुई पेंसिल कोई
तुम्हारे पीछे मैं
टूटी-बिखरी परछाईयाँ
नाखूनों के टुकड़े, मैल
जूतों से झड़ी शमशान की राख और
पसीने की बासी गंध समेट लूंगा.
लूंगा
कि लिये बगैर अब बसर नहीं
मगर कोई उपकार नहीं
लूंगा वही जो न मिले वापस तो
घट गये कबाड़ का हो सुकून तुम्हें
या वो जो
बुरे दिनों में भी
लौटा सकूं.
उम्मीद
बाजार में सजी
पीलेपन की कृत्रिमता ओढ़े फलों के बीच
एक ऐसी रात में जबकि हवा दम लेने को ठहर गई हो
पड़ोसी के आंगन में सूखी पत्तियों पर
धप्प – से गिरे अमरूद में
बची है उम्मीद
लहलहाती फसल को देखता हूं
तो गूंजता है पिता के बचपन का संस्मरण
कि जब उस छोटे से पहाड़ के सामने
खेत नहीं एक जंगल था
जिसके विशाल सागौन के पेड़ों से निकलती थीं
दादी की कई-एक कहानियाँ
और सच कहूं तब अपनी भूख पर हो जाता हूं शर्मिंदा
मगर अब भी
उन्हीं खेतों की मेड़ पर दूर-दूर लगे
बबूल के कुछ बच गये पेड़ों में
बची है उम्मीद
एक आश्चर्य ले कर रोज लौटता रहा
कि उन उंची-उंची चिमनियों के साये से रोज ही गुजरते
बच गया मैं कैसे जब
इन्सान के मशीनों में तब्दील हो जाने के किस्से हैं कई
और बहुत देर से समझ पाया कि
रीढ़ में छोड़ कर मज्जा
वो बस धर देते हैं थोड़ा सा लोहा हृदय में
और एक छोटा सा हूटर मस्तिष्क में
जो अब बजता है मेरे भी अंदर दिन में दो बार
मगर
मीथेन की भीनी खुशबू और गर्द भरी हवा में
सांस ले घर लौटने पर भी
बालकनी में लगे गमलों में उगे इकलौते फूल पर
आ बठी उस नाजुक एकरंगी तितली में
बची है उम्मीद
और
जब विचारों के अंधड़ में
उड़ने लगी पुस्तकें
हो के तार-तार दर्ज़ फ़लसफ़ों के सारे अक्षर
जाड़े में हुई बरसात की तरह बरसने लगे ओले बन कर
हम टूटी छप्परों को आश्रय बनाने को विवश
बुझी आँखों से देखते रहे
अपने सुर्ख सूरज का बोझिल सूर्यास्त
तब भी
इक्वेटर के दूसरी ओर
एक छोटे से देश के बियाबान तट पर
सागर पर छाई धुंध की परतों को चीरते
उगते
एक धुंधले सिंदूरी सूर्य में

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

22 comments

  1. ह्रदय के नितांत एकाकी कोनों तक पहुँच बनाने और देर तक साथ रह जाने वाली कविताएँ..बधाई .दीप्ति कुशवाह .

  2. नहीं हूं नाउम्मीद क्योंकि
    नौकरी के एक और साक्षात्कार से हताश
    घर लौटने की हड़बड़ी में
    अंतिम बस के पीछे बदहवास भागते नौजवान को
    दरवाजे के हत्थे से आगे निकल कर
    बस में खींच लेने वाली बाहों में
    अब भी मेरी
    बची है उम्मीद||

    वाकई बेहद ख़ूबसूरत कविताएँ!!

  3. प्रशांत की कवितायें उम्मीद जगाती भी हैं और बंधाती भी .

  4. कवितायो की अभिव्यक्तियाँ बहुत गहरी संवेदनाओं में ले जाती है जहाँ कथ्य अपनी पूर्णता में पढते समय अपने में पूरी तरह भिगो देता है …

  5. हर बार पढने पर कविता कुछ और नया-और नया देती है.मै आपको और पढना चाहूंगी

  6. बहुत सुंदर कवितायें

  7. उम्र की संकरी होती पगडंडी पर चलते
    व्यक्त हो जाएं शायद
    कुछ अपूर्ण कामनाएं
    पोसी हुई कुंठाएं
    और चुपचाप की गई दुष्टताएं
    जो सायास रहीं बाहर हमारे आत्मकथ्यों से…..मानव मन की गहरी समझ के साथ उतरी कवित्एँ, जो व्यक्त होने के लिए सटीक शब्द तलाशती हैं और कामयाब भी हो जाती हैं.. आस-उम्मीद या तुमसे मुक्ति नहीं मांगूंगा
    प्रेम तो हरगिज़ नहीं
    और न ही कोई आकांक्षा तुम्हारी
    तिरस्कार का भी मोल है – नहीं लूंगा
    गहरी कविताएँ…बधाई कवि और बधाई जानकी पुल…

  8. धन्‍यवाद, प्रशांत जी की कविता के लिए. फेसबुक में प्रशांत भाई कुछ गहरी अभिव्‍यक्ति यहॉं भी है।

    (http://www.facebook.com/profile.php?id=100001656391939&sk=notes)

  9. बहुत बहुत खूब प्रशांत..अब मैं प्रशंसक पाठक….आयम' लविन इट.
    "अंतिम बस के पीछे बदहवास भागते नौजवान को
    दरवाजे के हत्थे से आगे निकल कर
    बस में खींच लेने वाली बाहों में
    अब भी मेरी
    बची है उम्मीद" नारों से परे, वादो विमर्शों से हट कर मानवीय सम्वेदना, संघर्ष और स्वप्न को बचा लेने वाला साहित्य जीता है.

  10. धूप में चमकती-दमकती कविताएँ कहीं उदासियों की सीलन को सुखाती हुई लगती हैं तो कहीं प्रेम के उजाड़ पुल पर बेदोस्त अलहदा घूमती हैं .. हाशिये पर लिखी कविताएँ बहुत कुछ कह रही हैं .. इनमें जीवन रेखांकित होता है .. मशीनी शोर में प्रकृति को पार्थक्य से बुनती हुई .. इनमें संवेदनाएं मान-मज्जा से बाहर समष्टि में गुम्फित हो रही हैं .. बहुत-बहुत बधाई ! युवा कवि प्रशांत को ..

  11. भाई प्रशांतजी धन्‍यवाद। कुछ पत्रिकाएं पढ़कर हमें ये भ्रम हो जाता है कि हम सभी समकालीन रचनाकारों को जानते हैं। आपसे ये पहली मुलाकात है जो अच्‍छी लगी। ….'उधार', 'उम्‍मीद', 'सुरक्षित'…सारी कविताएं अच्‍छी लगीं। हमसफर पर लिखी 'सुरक्षित' जैसी कविताएं दुर्लभ हैं।
    एक बार पुन: बधाई।

  12. दे सको तो देना
    बची-खुची जद्दोजहद
    आँखों में चुभते स्वप्न का एक टुकड़ा
    और
    फ़ेंकने के बजाय अपने अनुत्तरित प्रश्न सारे……….वाह बहुत सुंदरा कविताएँ है इंसानी जीवन के कश्म कश की …बधाई प्रशांत जी को …सभी साथियों को ढेर सारी शुभकामनायें दिवाली की !!!!!!!!!Nirmal Paneri

  13. दे सको तो देना
    बची-खुची जद्दोजहद
    आँखों में चुभते स्वप्न का एक टुकड़ा
    सुन्दर!
    अनुभूतियों को जीती हुई सुन्दर कवितायेँ!

  14. लूंगा
    कि लिये बगैर अब बसर नहीं
    पर लूंगा वही जो लौटा सकूं
    बुरे दिनों में भी हो तगादा अगर….
    प्रशांत जी की कविताएं …इसी[f/b]के माध्यम से ही पढ़ी हैं…आज एक साथ …. अद्धभुत….धन्यवाद एवम शुभकामनाएं..

  15. प्रेम एक उजाड़ पुल पर चलते
    मटमैले पानी में देखता है अपना अक्स
    दूसरी परछाईयों के बीच गहरी सांसे लेता है
    कुछ संभलता है फिर लौट आता है
    achchee kaviteyn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *