Home / ब्लॉग / नैनीताल की गलियों के मोड़ों पर

नैनीताल की गलियों के मोड़ों पर

लक्ष्मण सिंह बिष्ट जी को हम सब प्रसिद्ध उपन्यासकार-कथाकार बटरोही के रूप में जानते हैं. उन्होंने अभी हाल में ही एक उपन्यास लिखा है नैनीताल पर- ‘गर्भगृह में नैनीताल’. नैनीताल के अतीत और वर्तमान की अन्तर्पाठीयता का एक ऐसा पाठ जिसमें परंपरा और आधुनिकता का द्वंद्व भी लगातार चलता है. इस विश्व पुस्तक मेले के अवसर पर प्रकाशित होने वाले ‘बया’ पत्रिका के अंक में यह पूर्ण रूप से प्रकाशित हो रहा है. फिलहाल यहाँ उसका एक अंश- जानकी पुल. 
 ——————————————————————————————–

स्मृतियों के मानव-बीज: खबीस’                     
            उन सारे लोगों को आज भी नैनीताल के हर मोड़ पर किसी शिला के नीचे इस इंतज़ार में दुबका हुआ महसूस किया जा सकता है कि संकट में पड़े हुए आदमी की कैसे मदद की जाए। अजीब सनकी और अधपगले-से लोग थे वे जिनकी प्रतिबद्धता सिर्फ अपने शहर के प्रति होती थी। वे अपने शहर के इतने दीवाने थे कि उसके अलावा मानो किसी और चीज के बारे सोचते ही नहीं थे। दुर्भाग्य से वह प्रजाति अब हमारे शहर नैनीताल में खत्म हो गई है, (वैसे बची ही कहाँ है) मगर उनके बीज हमारे शहर में बचे हुए हैं। जैसे वसंत या वर्षा ऋतु में एक निरीह और फालतू-सा बीज धरती के बीच मजबूती से जकड़ी किसी कठोर शिला के कोने पर से अपना खूबसूरत गुलाबी चेहरा दिखाकर मुस्कराने लगता है, वैसे ही इन मानव-बीजों को शुद्ध अंतःकरण से याद करने पर आज भी नैनीताल की गलियों में देखा जा सकता है और आज भी ये उसी तत्परता के साथ मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। 
            सैकड़ों साल पहले से पहाड़ी समाज में यह विश्वास प्रचलित था कि जब रात-अधरात कोई आदमी घने जंगलों के बीच भटक जाता था तो खबीसप्रकट होकर उसे रास्ता दिखा जाता था। आदमी, पशु और वृक्ष के आकार को एक में समेटे हुए यह मानव-डायनासाॅर की तरह का जीव सचमुच कोई भूत होता था, जिसकी आँखें कानों के ऊपर और पाँवों के पंजे उलटी दिशा में होते थे। वह किसी का रिश्तेदार या परिचित नहीं होता था, फिर भी, बिना माँगे दूसरों की मदद करता था। वह खुद उलटा चलता था, मगर अपने सहयात्री को अपने गंतव्य तक पहुँचा जाता था। यानी उसका चेहरा अपने सहयात्री की ओर होता था ताकि उसे कोई संकट न आए, और पाँव गंतव्य की ओर, ताकि वह भटके नहीं।
मगर भारतीय समाज में आई औपनिवेशिक आधुनिकता की आँधी ने खबीस के इस सामुदायिक मिथक को एकाएक ध्वस्त कर दिया। 2 दिसंबर, 1815 को जब ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ सिगौली-संधि हुई, उसके बाद से ब्रिटिश शासकों ने अपने आशियाने उत्तर भारत में नैनीताल की तरह के इन्हीं शिखरों-जंगलों में बनाए और यहाँ की प्राकृतिक संपदा को अपने मूल देशों को भेजना आरंभ कर दिया। विडंबना है कि उत्तराखंडी वनों-वनस्पतियों का ही नहीं, यहाँ की मानव संपदा का भी अपने मूल से कटने का सिलसिला तभी से शुरू हो गया था।
उसी के दौरान उत्तराखंड के जंगलों का यह खबीस गायब होना शुरू हो गया। बाकी हिस्सों की तो मुझे जानकारी नहीं है, नैनीताल में पाँच हज़ार मनुष्यों और ढाई लाख पेड़ों के बीच मुक्त ढंग से विचरण करने का आदी यह खबीस तब से दिखाई देना एकदम बंद हो गया है जब से आदमियों और पेड़ों की यह संख्या उलट गई है। पेड़ रह गए हैं पाँच हज़ार और आदमी हो गए हैं ढाई लाख। ये नए पनपे हुए लाखों लोग अपने रूपाकार में तो हमारे खबीसों के सामने पिद्दी भी नहीं हैं, मगर हैं हमारे खबीसों से कहीं अधिक ताकतवर… जब कि पेड़-पौधों का आकार सिकुड़ता चला गया है। नैनीताल के चप्पे-चप्पे में जो हजारों घर बन गए हैं, और उनमें इन दिनों जो ढाई लाख लोग रहते हैं, खासकर सीजन में, उनमें जाने कहाँ से इतनी ताकत आ गई है कि वे हमारे खबीस की छवि पर हावी हो गए हैं। ये नए खबीस’, जब मन करता है, पेड़-पौधों को अपने धारदार आरों से पल भर में चीर डालते हैं और पलक झपकते उस जगह पर अपना आशियाना बना डालते हैं। वर्षों तक हमारा परंपरागत खबीस भौचक-सा उन नवागंतुकों को ताकता रहा, नए परिवर्तन को समझने की कोशिश करता रहा; जब उसकी समझ में कुछ भी नहीं आया, दिमाग सोचने में असमर्थ हो गया, तो वह डरकर चुपचाप अपनी गली के ही किसी मोड़ पर की शिला के नीचे दुबक गया।
पुराने जमाने के उन खबीसोंको तो मैंने नहीं देखा था, अलबत्ता नैनीताल की गलियों के मोड़ों पर छिपे उन लोगों में से अंकुरित उन शिशु-स्मृतियों को मैं जब भी देखता हूँ तो मुझे लगता है, अरे, इन्हें तो मैं जानता हूँ… कहीं यही तो मेरे खबीसनहीं हैं ? ये लोग, जब भी मुझे उनकी जरूरत पड़ती है, आज भी बेताल की तरह मेरे अकेलेपन को पाटने के लिए मेरे सामने प्रकट हो जाते हैं… क्या हुक्म है मेरे मौला!’… और फिर अचानक गुब्बारे में से चुक गई हवा की तरह गायब हो जाते हैं!…
चिलम सौज्यू
बड़ा बाज़ार के पास वाले मोड़ पर ही, जहाँ किसी जमाने में घोड़ा स्टेंड था, उसी तिराहे पर, स्टेट बैंक की बगल में हल्की-सी दिखाई देती शिला के नीचे हमेशा दुबके रहते हैं चिलम सौज्यू। आप लोग उन्हें देख नहीं सकते क्योंकि आपको उनकी जरूरत नहीं है। उनका वास्तविक नाम था जोगा साह। चैथे दशक से वह नैनीताल की माल रोड पर अपने एक हाथ में चिलम और दूसरे हाथ में हंटर लिए पूरे दिन घूमते रहते थे… उनका कहना था कि वह बिना अपने पुरखों की निशानी चिलम और अपने अन्नदाता हुजूर सरकार की निशानी हंटर के बिना एक पल भी नहीं रह सकते, इसलिए उन्हें हमेशा अपने साथ रखते थे और यही कारण है कि नगर-वासियों के द्वारा उन्हें इसी नाम से पुकारा जाने लगा था।
उन दिनों माल रोड के उत्तरी सिरे पर गोविंदबल्लभ पंत और दक्षिणी सिरे पर गाँधी की आदमकद मूर्तियाँ नहीं थीं। तल्लीताल बस अड्डे पर पोस्ट आॅफिस की लाल टीन की छत वाली पुराने डिजाइन की एक बिल्डिंग होती थी, इसके अलावा वहाँ लाट साहब की बग्घी के ठहरने का चैक था, जो कुछ सालों के बाद कुमाऊँ मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) के बस अड्डे के नाम से जाना जाने लगा था। तालाब के पानी का निकास उन दिनों भी वहीं पर से होता था, तब भी उस जगह को डाँठकहा जाता था, मगर आज की तरह का सीमेंट का विशाल प्लेटफार्म, अशोक होटल से लगा पार्किंग स्थल और भावी माॅल का ढाँचा नहीं था। ऐसी भारी-भरकम रेलिंग भी तब नहीं थीं… लोहे के दो समानांतर पाइपों के द्वारा जो रेलिंग बिछाई गई थी, उसमें ऊपर वाली पाइप में बैठकर, जब सुबह-सुबह नीचे वाली पर पाँव टिका कर तल्लीताल साइड के नौजवान छोकरे बैठते थे तो हल्द्वानी-साइड से आती हुई हवा के शीतल-शांत स्पर्श से उनका खुद-ब-खुद ऐसा प्राणायाम हो जाया करता था, जिसके सामने आज के श्रीश्री रविशंकर और रामदेव पानी भरते नजर आएँ।
चिलम सौज्यू ने तीस के दशक में अपना माल रोड बचाओअभियान मल्लीताल के गोलघर से आरंभ किया था। गोलघर मल्लीताल इलाके में उन दिनों की सबसे बड़ी इमारत ही नहीं थी, बाज़ार का वह आखिरी सिरा भी था, जहाँ से माल रोड शुरू होती थी। तल्लीताल की ओर बढ़ते हुए दाहिनी ओर आर्य समाज की बिल्डिंग तो उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध से खड़ी थी, मगर बाईं ओर का बी.डी. पांडे अस्पताल तब क्राॅस्थवेट हाॅस्पिटल कहलाता था। अब तो माल रोड का नाम भी गोविंद बल्लभ पंत के नाम से जी. बी. पंत मार्गपड़ गया है, यह अलग बात है कि इस नाम से माल रोड को कोई नहीं जानता। चिलम सौज्यू उन दिनों जीवित होते तो वे इस नाम परिवर्तन के खिलाफ भी अभियान चलाते। अच्छा ही हुआ, यह दिन देखने के लिए वे बचे नहीं रहे। वैसे भी आधी-पौन सदी में क्या-से क्या हो जाता है ? क्या इस बदलाव को स्वीकार कर पाते हमारे चिलम सौज्यू ?
चिलम सौज्यू पढ़े-लिखे तो एक दर्जा भी नहीं थे, मगर वह अपने-आपको हुजूर अंग्रेज़ सरकार का कृपा-पात्र समझने के कारण यह मानने के लिए कतई तैयार नहीं थे कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं। उनका विश्वास था कि जो अंग्रेज़ी बोलना जानता है, वह अपने-आप शिक्षित बन जाता है, अशिक्षित तो वे लोग कहलाते हैं जो पहाड़ी-हिंदी बोलते हैं। हालांकि चिलम सौज्यू को अंग्रेज़ी का विधिवत् ज्ञान नहीं था, मगर हुजूर सरकार और उनके कारिंदों के संपर्क में रहने के कारण वह टूटी-फूटी अंग्रेज़ी बोल लेते थे। एक हिंदुस्तानी को शिक्षित होने के लिए वह इतना पर्याप्त समझते थे, बाकी हाई-स्टैंडर्डकी अंग्रेज़ी बोलने के हकदार तो, उनके अनुसार, सिर्फ सरकार बहादुर ही हो सकते थे। हालांकि उन दिनों भी नैनीताल में ऐसे हिंदुस्तानियों की कमी नहीं थी, जो अंग्रेज़ी पर बहुत अच्छा अधिकार रखते थे, मगर वे ऊँचे ओहदों पर आसीन बड़े लोगथे। वे या तो राजे-महाराजे थे, जिनके ऊँचे-ऊँेचे महल अयारपाटा की सुनसान घाटियों में थे और जहाँ वे गर्मियों में कुछ ही दिनों के लिए पधारते थे, या फिर शराब के व्यापारी। वे बोट हाउस क्लब के मैंबर होते थे और राजभवन के गोल्फ मैदान में सरकार बहादुर के साथ गोल्फ खेलते थे, इसलिए वे भले ही शक्ल से हिंदुस्तानी हों, थे तो सरकार बहादुर के बराबर ही। इसलिए चिलम सौज्यू उनका भी सम्मान करते थे।
चिलम सौज्यू किसी भी अंग्रेज अफसर या हिंदुस्तानी नौकरशाह को अंतरंगता से नहीं जानते थे, न किसी से उन्होंने कभी गंभीर विषय पर बातें की थी, फिर भी वे इसलिए उनके आदर के पात्र थे, क्योंकि वे अंग्रेज़ी जानते थे। विचार-विमर्श के लायक अंग्रेज़ी उनको आती भी नहीं थी, यद्यपि यह बात उनके दिमाग में हमेशा रहती थी कि काश, हिंदी-पहाड़ी की तरह उनको भी अंग्रेज़ी आती तो वे अवश्य राय बहादुर बन गए होते। तो भी उन्हें इसका मलाल नहीं था, क्योंकि उनके लिए यही बहुत था कि नैनीताल को सँवारने वाले सरकार बहादुर के कारिंदों के साथ उनकी बोलचाल थी और वो लोग चिलम सौज्यू की बातें सम्मान के साथ सुनते थे। उनके अनुसार, नैनीताल में हिंदुस्तानी भी ऊँचे ओहदों पर थे, मगर उनमें कितने ऐसे थे जो बात-बात में एक फर्शी सलाम ठोंकने पर पैसा-अधन्नी, यहाँ तक कि कभी इकन्नी-दुअन्नी तक बख्शीस में दे देते थे।
यही कारण था कि किसी अंगरेज को देखते ही वह उत्तेजित-से हो जाते थे और सड़क किनारे खड़े होकर उसे फर्शी सलाम ठोंकने लगते। उनका इकतरफा सोच था कि वह अंगरेज़ सरकार के कृपा-पात्र हैं इसलिए उन्हें उन असभ्यहिंदुस्तानियों को सिविल-समाज के तौर-तरीके सिखाने का पूरा अधिकार है जो अपने अज्ञान के कारण उनके प्यारे शहर को गंदा कर रहे हैं। हिंदुस्तान को सभ्य बनाने की अंग्रेजों की मुहिम की मदद करना वह अपना पवित्र कर्तव्य समझते थे। उनका दृढ़ विश्वास था कि अगर अंग्रेज यहाँ न आए होते तो नैनीताल की सड़कें कचरे का ढेर होतीं। यहाँ के लोग आज भी पाँकड़, बाँज के पेड़ों और घिंगारू-किलमोड़े की झाडि़यों से ही घिरे होते और उन्हीं के बीज बटोर कर आज लंगूरों की तरह खा रहे होते। ये साइप्रस, चिनार, चेस्टनट, मैग्नोलिया वगैरह के खूबसूरत पेड़ों को अंगरेज ही तो इस मुल्क में लाए थे, जिनकी वजह से सारी दुनिया नैनीताल को जानती है और हजारों लोग बिना बुलाए यहाँ आते हैं।
तो, हमारे चिलम सौज्यू दिन की पहली चिलम भर कर, हाथ में हंटर लिए और किसी अंगरेज़ साहब की बख्शीस में दी गई बिरजिस पहने मालरोड में आ जाते और लंचके वक्त को छोड़कर लगभग पूरे दिन एक स्वामिभक्त घोड़े की तरह मालरोड का चक्कर लगाते रहते। किसी की मजाल कि उनकी देखा-देखी सड़क पर थूक दे, नाक सिनक दे या कागज़ का छोटा-सा टुकड़ा तक फैंक दे। गंदगी फैलाने वाला उनको दिखाई दे जाता और अगर वह कुली या मजदूर होता तो तत्काल उसकी पीठ पर हंटर पड़ जाता और भले ही वह लाख माफी माँगता, हंटर की बरसात जारी रहती। अगर वह साफ-सुथरे कपड़ों वाला कोई मध्यवर्गीय हिंदुस्तानी होता तो वह अपना हंटर सड़क पर चटकाने लगते और उनका सड़क की सफाई को लेकर बहु-प्रतीक्षित भाषण शुरू हो जाता। उस आदमी को वह अपने हंटर से छूते तो नहीं थे, मगर उसके पीछे-पीछे तेजी से चलते हुए वह अपनी वाणी के हंटर तब तक फटकारते रहते, जब तक कि वह माल रोड के मल्लीताल या तल्लीताल वाले छोर तक नहीं पहुँच जाता। इसके बाद उनका इलाकाखत्म हो जाता था, इसलिए वे बड़बड़ाते हुए माल रोड की ओर लौट आते। सरकार उन्हें इस काम के लिए कोई वेतन या पारिश्रमिक नहीं देती थी। अपने भाषणों के बीच वे इस बात का संकेत भी करते कि अगर सरकार बहादुर उनको पैसा देती, तो भी वे उसे नहीं स्वीकार करते, क्योंकि यह सब वह अपनी जन्मभूमि की स्वच्छता के लिए कर रहे थे।… और माँ की मदद करना, उस पर किसी तरह का अहसान करना नहीं होता।…
सचमुच उनके अभियान का असर पड़ा और नैनीताल के सड़कें साफ-सुथरी रहने लगीं। हवा-पानी आदि प्राकृतिक कारणों से जो कूड़ा एकत्र होता, उसे नगर पालिका के सफाई कर्मचारी फौरन साफ कर देते, इस तत्परता के पीछे भी चिलम सौज्यू का अभियान प्रेरक होता। (सड़क धोने के लिए मशक से पानी ढोने वाले फर्राश सुबह और शाम तक मौजूद रहते!) आजादी के बाद के करीब दो दशकों तक चिलम सौज्यू का यह अभियान पूरी तत्परता के साथ चलता रहा। साठ के दशक के अंतिम वर्षाें में किसी उजड्ड छोकरे को सौज्यू ने डाँटा तो उसने उद्धत ढंग से चिलम शौज्यू को जवाब दे दिया, ‘अबे बुड्ढे, यह सड़क तेरे बाप की है ?…’ वे अपने भाषण के बीच में ही हकलाने लगे और भूल गए कि वे क्या कह रहे थे! जैसे स्वाभाविक गति से चलते हुए टेप की आवाज, बिजली के एकाएक गुल हो जाने से बंद हो जाती है, उनकी वाणी उस दिन से ठप पड़ गई। उसके बाद उनकी आवाज़ फिर कभी लौट कर नहीं आ पाई। माल रोड पर उन्हें तभी देखा गया, जब मल्लीताल से पाइंस के घाट तक उनकी अरथी निकली।
चिलम सौज्यू के परिजनों ने बताया कि मरने से पहले बेहोशी की-सी हालत में वे बड़बड़ाया करते थे, ‘सड़क किसी के बाप की नहीं होती भाऊ… मुझे मालूम है कि उस पर सबका बराबर का हक होता है। मगर भाऊ, एक जिम्मेदार नागरिक की यह ड्यूटी है कि वह अपने घर को साफ सुथरा रखे। अपने शहर को गंदा न होने दे। सड़क को गंदा रखोगे तो उसी गंदगी से एक दिन तुम्हारा यह प्यारा तालाब, जो तुम्हें जिंदगी देता है, एक दिन सूख जाएगा!… तुम्हारा दम घुट जाएगा और तुम कोयले के धुँए से भरी बंद कोठरी में छटपटाते आदमी की तरह दम तोड़ दोगे। तुम तो मरोगे ही भाऊ, तुम्हारी यह कुलदेवी नंदा भी खतम हो जाएगी!…
‘‘अरे भाऊ, तुम क्या जानो कि 1896 में जब नैनीताल में हैजा फैला था, तब पूरी दुनिया यह देखकर डर से काँप उठी थी कि चीड़, बाँज और देवदारों से घिरे इलाके भी अब महामारी की चपेट में आने लग गए हैं… ऐसे में आदमी साफ हवा खाने कहाँ जाए ?… हमारे साफ-सुथरे घरों में यह महामारी फैल कैसे गई!… वो तो 1885 में लैफ्टिनैंट गवर्नर सर ऐंथनी मैकडोनल साहब का अवतार हो गया था नैनीताल में, जिन्होंने बचा लिया हमारे शहर को; वरना घूमते तुम इस माल रोड पर इतनी आज़ादी के साथ… और अपने बड़बौज्यू (दादा-नाना) की उमर के इस बुड्ढे के ऐसे मुँह लगते!… हमसे ऐसे बोलने की हिम्मत तो भाऊ, कलक्टर साब के बेटे की भी नहीं होती थी!… खैर, उड़ा लो तुम भी अपने बूबू का मजाक… इसीलिए तो दी थी उस बुड्ढे गाँधी ने तुमको आज़ादी भाऊ, भोगो अब इस डेमोक्रेसी को खूब खुल कर… जहाँ चाहो, घूमो नैनीताल म,ें हगो-मूतो सड़क पर… और कार में बैठ कर जाओ चीना पीक तक!…’’
मृत्यु के समय चिलम सौज्यू की उम्र अस्सी साल की थी; लोगों का कहना था, अगर वह बद्तमीज छोकरा उनके मुँह नहीं लगता तो वे कम-से-कम दस-पाँच साल और माल रोड में उसी दमखम के साथ घूमते रहते। अब तो कोई यह भी नहीं जानता कि उनकी वह चिलम, हंटर और बिरजिस हैं कहाँ ? नैनीताल के लोगों को तो यह भी नहीं मालूम कि चिलम सौज्यू रहते कहाँ थे और उनके वंश में अब कौन बचा है ? मरने के बाद भी वह जैसे अपनी देह से मुक्त नहीं हो सके हैं, तभी तो वे स्टेट बैंक वाले चैराहे पर आज भी दुबके हुए है

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

10 comments

  1. This comment has been removed by the author.

  2. This comment has been removed by the author.

  3. Bahut sundar. Adhbut likha hai

  4. पुराना तार छेड़ दिया … !

  5. अनुपम गद्य है यह… बटरोही जी की लेखनी का चरम देखने को मिला। सारे प्रसंग आखें गीली कर देते हैं… कई बार चश्‍मा साफ करना पड़ा तो कई बार आंखें… धन्‍यवाद प्रभात जी।

  6. इतना हिस्सा भी पर्याप्त प्यास पैदा करता है.उपन्यास पूरा पढ़ा जाएगा..पहले बया में और फिर अलग से किताब छपने पर भी. बटरोही जी को बधाई और सलाम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *