Home / ब्लॉग / कबीरा कुँआ एक पानी भरे अनेक!

कबीरा कुँआ एक पानी भरे अनेक!

मोहन राणा हिंदी के आप्रवासी कवि हैं, लेकिन उनकी कविताओं में भारत आकुलता की कोई व्यग्रता नहीं है. उनमें कोई अतीत्मोह भी नहीं है. बल्कि वे अपनी कविताओं के माध्यम से एक ऐसा सार्वभौम रचते हैं, जिसमें रिक्तता है, समकालीन मनुष्य का खालीपन है, वह बेचैनी है जो आज के समय की पहचान बन् चुकी है. मोहन राणा का नया कविता संग्रह प्रकाशित होने वाला है. उनके नए संग्रह से कुछ कविताएँ- जानकी पुल. 
——————————————————————————————————————————-

दो पलों के बीच
खतरनाक होता है सबसे दो पलों के बीच अपलक
कभी पार कर लेगी सांस इन दो किनारों को
बिना पुल के किसी संकल्प सहारे
गोचर हो जाएगा भविष्य यहीं
बंद कर दूँगा उसकी खिड़की पर गुलेल मारना
आशा का जुआ उतार कर
मुक्त हो जाऊँगा अतीत की तानाशाही से
भयावह वर्तमान से,
फिलहाल मेरा झोला कंकड़ों से भरा है
नक्शानवीस

पंक्तियों के बीच अनुपस्थित हो
तुम एक खामोश पहचान
जैसे भटकते बादलों में अनुपस्थित बारिश,
तुम अनुपस्थित हो जीवन के हर रिक्त स्थान में
समय के अंतराल में
इन आतंकित गलियों में,

मैं देखता नहीं किसी खिड़की की ओर
रूकता नहीं किसी दरवाजे के सामने
देखता नहीं घड़ी को
सुनता नहीं किसी पुकार को,
बदलती हुई सीमाओँ के भूगोल में
मेरा भय ही मेरे साथ है
अपना एक देस
लोगों ने वहाँ बस याद किया भूलना ही
था ना अपना एक देस बुलाया नहीं फिर,
कोई ऐसा वादा भी नहीं कि इंतजार हो,
पहर ऐसा हवा भटकती
सांय सांय सिर फोड़ती खिड़की दरवाजों पर,
दराजों को खंगालता हूँ सबकुछ उनमें पर कुछ भी नहीं जैसे
चीज़ें इस कमरे में चीज़ें मैं भी एक चीज़ जैसे
मुझे खुद भी नहीं मालूम मेरी उम्मीद क्या निरंतर खोज के सिवा,
अपनी नब्ज पकड़े मैं देस खोजता हूँ नक्शों में
धूप की छाया से दिशा पता करते
पर मिलीं मुझे शंकाएँ हीं अब तक
सोफिया में पतझर
कब फिर वहीं लौटेगा धूमकेतू
तय समय किसी और जनम के साथ अंधेरे में प्रकाश पुंज,
भीगती दोपहर सोफिया में पतझर
एक चुपचाप शोर अपने आपसे बात करता,
समय नहीं चाहता था कि मैं तुम्हें पहचान लूँ फिर से
जैसे देखा था पहली बार खुद को भूल कर

दरवेश सिफ़त
जो दरवेश सिफ़त उन्हें क्या कहते हैं. दुनियादारी के एकांत में.
यहाँ कुछ स्थिति ही ऐसी हमारे इस मकान में खिड़कियाँ बहुत
बाहर सब दिखता लगभग हर दिशा पर सवाल अक्सर होता कि कुछ दिखे मतलब का तो
कोई सरोकार सदृश्य के साये में,
शब्दों की दरारों में गिरती
काली चिड़िया की बेचैन अनुगूँज में सिवा पेड़ों
फीके आकाश पर घिसटते बादलों अलावा भी.
विडंबना गरमियों ना सरदियों के लिए रैनबसेरा अनूकल गनीमत
किसी अवदान की पुष्टि में शब्दकोष खोजना नहीं पड़ा एकांत जीने के लिए
उसके लिए काफी है एक खिड़की ही
गिरगिट
कितने नाम बदले चलन के अनुसार रंगत भी
बोलचाल के लिए बदले रूपक बदलने के लिए तेवर
और मुहावरे को नया हेयर कट
एक दो गालियाँ भी पर हर करवट बेचारगी के शब्दों से संपृक्त
सिक्का उछाल काम करती है यह ट्रिक हमेशा,
सोया हुआ हूँ बिल्ली के गले में कागज की घंटी बाँध सपनों में सलाहें देता
बदलाव की पुकार लगाता दिशाओं को गुमराह करता
लुढ़कता वसंत की ढलानों पर मैं गिरता हुआ पतझर ,
क्या मुझे याद रह पाएगा हर रंगत में हर संगत में
यह उधार का समय जो मेरी सांसों से जीता मेरा ही जीवन
रटते हुए भी अक्सर भूल जाता हूँ  सच बोलना.
अगर
जंगल ना होते तो कैसे होती पहचान पेड़ की
दुख न होता तो खुशी को कैसे जानता
बनता कुछ और नहीं क्षण भर में ही अजन्मा नहीं
बस एक कमीज पतूलन सुबह शाम भोजन
कोई याद कभी करे  एक नन्ही सी उम्मीद,
अगर चुनता मैं कुछ और
कह पाता कभी जो रह जाता हमेशा
बहरे प्रदेशों में अनसुना
 खरगोश 
हम अँधेरे में सुनते अपनी साँस
पर थोड़ी देर में वह बंद हो जाती सुनाई देना,
सुनते हैं अपनी धमनियों में रिसती पीड़ाएँ
पर थोड़ी देर में वे भी रुक जातीं रिसना
अँधेरा मिट्टी और हम एक हो जाते
1973
जाड़े की पहली लहर में सूख जाती आभासी उष्मा
हथेलियों को रगड़ते जमीन पे पड़ा पतझर टूटता थक चुके पैरों तले,
हरियाली धरती का नमक कुछ निकल पड़ता मुँह से खुद से कहते
अपने किसी कोने में सिमट जाता कोट को पसलियों में लपेट
ढीला होता जा रहा है हर साल यह उर्म के साथ,
मन में बज पड़ती आवाजों के ज्यूक बॉक्स से किसी प्रार्थना गीत की लहर,
वक्त था आया और गुजर गया
हम अपनी उधड़ी हुई आस्तीनों में अपने अलावा कुछ और नहीं पाते अंततः,
हर सुबह बायबिल को सुनते हुए
सुड़कती नाक पोंछते सर्द दिसंबर की सुबह
भरम अनेक
होती रहती खटर पटर कभी बर्तनों की
कभी सामान की कभी कमरों में अपनी नींद और सुबह के हमजीवों की,
जब लोगों से कहता हूँ, कट रही है
वे हँसी छुपाते हैरान गंभीर कहते हैं अरे नहीं
कैसी बात
बात जो मैं अब तक ठीक से ना कह पाया
अब भी
कबीरा कुँआ एक पानी भरे अनेक‘!
सबको नहीं मिलता पानी फिर भी, मिलता भरम अनेक
आलसी भी लगते मेहनती और झूठे भी सच्चे
कुदरत यह कबड्डी खेल खूब करती है, भरमाती मनुष्य को
और परिंदे तारों पर टँगे रहे आसमा भूल गया
बादलों की बहक में, रास्ता किसी समुंदर की तलाश में
खिड़की खोल भी दूँ फिर भी अँधेरा झिझकता है चौखट पर
कोने किनारों में सिमटता बाहर की रोशनी से विगत ही देख पाता हूँ
धूल पर झाड़न फेरता
देता हूँ जबरन हौसला गिर कर खुद को उठाते
निपट लूँगा जिंदगी के रोड़ों से, ये टोकते नहीं याद दिलाते हैं दोस्ती का अकेलापन.
देखा मुखौटा किसका चेहरा हर कोस कतार में अपना नाम बताते हुए
चौबीस घंटे चालू  सुर्खियों के डिब्बे में मेरा दोस्त
संकट की पुड़िया को दर्दनिवारक विज्ञापित करता
अन्ना हम तुम्हारे साथ हैं मिर्च की पिचकारी आँखों में,
और थप्पड़ किसी नेता को, बुरे वक्त की निशानी कहते हैं बुजुर्ग चश्मे को ठीक करते
इन दांतों में अब दाने नहीं चबते हवा में मुक्के भांजते
प्रतिरोध की आँखों में मिर्च की पिचकारी मारता जॉन पाइक
जैसे छिड़कता हो  गाफिल  कोई नाशक दवा खरपतवार पर …
पालथी बैठे छात्रों के धीरज पर
दर्द से चीखना नहीं उन्हें तो उठकर राष्टगीत गाना चाहिए,
चीखते आँखों को बंद नहीं रख पाते वे खोल बंद नहीं कर पाते,
वही पिचकारी हाथ बन जाता एक कठपुतली हाथ थप्पड़ मारने के लिए,
भ्रष्ट गाल पर नहीं होता  पर छाप कहीं और पड़ती है पाँचों ऊँगलियों की
किसी और चेहरे पर,
गुमनाम जिसे हर रात सोने के लिए नया फुटपाथ खोजना पड़ता है
एक दिन और दण्डवत नमस्कार इस धरती को
* कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्रों पर लैफ्टिनैंट जॉन पाइक ने 18 नवं 2011 को मिर्च की पिचकारी से हमला किया.


 पानी बिच मीन प्यासी, मोहि सुन- सुन आवें हांसी।
घर में वस्तु न नहीं आवत,  वन- वन फिरत उदसी। – कबीर

बबूल 
 
जागते ही हर कर धर लेती मेरा भेस
दैनंदिन सांसारिकता  आस पास मेरे अबाध
लग जाता मैं असली की पहचान में
अपना भी कोई भेस लगा कर
 
करीने से लगा रखा है मैंने अपनी उपलब्धियों को दीवारों पर
खोजा मैंने कई गुमशुदाओं को अपनी पहचान देकर
उनके खोने पर इश्तिहार चस्पाते हुए,
बबूल की शाखों से बाँध रखीं हैं उनकी यादें मैंने  हवाई चप्पलों साथ
उसी  न्यून हरियाली के कांटो में फंसा है मेरा मोजा भी,
भरा जा रहा हूँ  उमसी हवा से कि बहुत हो गया अब कहते बहुत
कि बिना धरती के छोर पैदल गए होता जा रहा हूँ कोई पंखदार जंतु
जो उड़ नहीं सकता कहीं जा नहीं सकता सोया शीशाबंद आले में,
बदलती दिशाएँ रोशनी की
अपनी कील पर धूमती परिक्रमा अशेष
 
 
उपलब्धियों पर जमती धूल भी उपलब्धि कोई एक
मिली हुई चीज को खोने की कोशिश
लिखे शब्द को भूलने की आशा,
नकली को असली ना दिखा पाने का दुख
पहचान कर भी रोज़ उस अदृश्य ऐयार को.
 
 
                             जेन के लिए
 
 
  
पानी का रंग
यहाँ तो बारिश होती रही लगातार कई दिनों से
जैसे वह धो रही हो हमारे दाग़ों को जो छूटते ही नहीं
बस बदरंग होते जा रहे हैं कमीज़ पर
जिसे पहनते हुए कई मौसम गुज़र चुके
जिनकी स्मृतियाँ भी मिट चुकी हैं दीवारों से
कि ना यह गरमी का मौसम
ना पतझर का ना ही यह सर्दियों का कोई दिन
कभी मैं अपने को ही पहचान कर भूल जाता हूँ,
शायद कोई रंग ही ना बचे किसी सदी में इतनी बारिश के बाद
यह कमीज़ तब पानी के रंग की होगी !
 

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

63 comments

  1. वर्षों बाद मोहन राणा जी की कविताएं पढ़ीं, धन्‍यवाद। बहुत पहले जब 'वसुधा' का कवितांक संपादित किया था तब मोहन जी की कुछ कविताएं प्रकाशित करते हुए खुशी हुई थी कि उन कविताओं में रंग, ध्‍वनि और अलग प्रकाश था। यहां भी ये कविताएं वैसी ही हैं लेकिन आखिरी कविता तो लाजवाब है। क्‍या कहूं।

  2. Mohan Rana reaches the unknown or ¨forgotten¨(on his own words) to bring it forth here as common folks read and become poetry. To show to us what some call ¨mystery¨ under daily life light words. His poetry hints the directions from the space on no map. He points the bearings there, to the untraveled world here on the land of lines. He mediates the unspoken experience of perception beyond intelect, of meaning beyond words and that of recognition beyond understanding. Readers are given the chance if the conditions within are there, to take a leap of faith through a wormhole, disguised as common literary event. Reading Mohan's poetry rises the sound of silence, estreches the readers suspension state of disbelief from a poem on your eyes to poetry on one's sight beyond time. Afterwords there is no reasoning to follow, no monkey chatter side effect. Only a quiet mind, a lauder silence and the peaceful unrest of becoming or being in some new place: aware and awake. Most of us not understanding what happened or how did it happen, while reading some deceptively simple poetry code. Mohan many times writes Poetry with the naive appearance of a child's play to broaden the interface i guess. But behind simplicity lies a serious in depth computer engineering designer code to hack the human (reader) experience reality of words, memory and logic. I suppose it creates a sand bridge for those who already cross the river and don't remember. It brings awareness to the shirts we have wear for so long we have even forgotten to be really naked underneath. Also he remind us to be always aware from the small things of daily life to the slow heated frog death syndrome of current social and political news, and even through out what we call the dreaming state.
    Mohan Rana's commitment to search for lies everywhere all the time, brings light to our window, untangling us from the lock-key loop box paradigm.

  3. मोहन राणा की कवितायेँ कॉलेज के दिनों से पढ़ती आ रही हूँ. हम एक ही कॉलेज में थे और कवितायेँ लिखते थे.उनकी उस समय की कविताओं में प्रकृति प्रधान थी.स्वभाव और चिंतन में वह तब भी एकांतप्रिय थे. इन कविताओं में अकेलापन और खुद से संवाद चलता रहता है. पीछे छूट गयी मातृभूमि की स्मृतियाँ स्वाभाविक चुप्पी और आसपास के माहौल से सम्प्रेषण न कर पाने की व्यथा को प्रकट करती हैं.मन में उमड़ते खालीपन का अहसास कराती एकदम मौलिक सोच और शिल्प की सशक्त कवितायेँ.

  4. वास्तव में आपने जानकी पुल में पुल बनाकर ब्रिटेन में हिंदी कविता की अलख जगाये हुए मोहन राणा की कविताओं को शामिल कर बहुत अच्छा किया , इससे भारत के बाहर हिंदी में हो रहे लेखन को मंच मिला . चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय भारत का पहला विश्वविद्यालय है जिसने प्रवासी हिंदी रचनाकारों के लेखन को आधार बनाकर २००८ से एम. ए. हिंदी के हिस्से के रूप में एक प्रश्नपत्र जोड़ा, मोहन राणा की कविताएँ वहां भी हैं . अब यह महसूस किया जा रहा है कि भारतीय भाषा हिंदी विश्व भाषा हिंदी भी तभी कहलायेगी जब दूसरी विश्व भाषा अंगरेजी की तर्ज पर हम उसके दुनियां भर में हिंदी के प्रयोग रूपों को आम लोगों और साहित्य के पाठकों के बीच इसी प्रकार आगे बढ़ाते रहेंगे . आखिर खड़ी बोली के प्रयोग रूप के साथ हम भारत की हिंदी बोलियों को भी पढ़ते हैं तो विश्व भर में हिंदी के प्रयोग रूपों पर और प्रयोग क्षेत्रों पर हमारे निगाह क्यों नहीं जानी चाहिए . आपके चयन और मोहन राणा के लेखन दोनों को बधाई ..

  5. आज मोहन राणा की कवितायेँ पढ़ते हुए मुझे १९९९ में बुदापैश्त में आयोजित विश्व कविता समारोह में पढ़ी गयी उनकी कवितायेँ याद आ गयीं. वह एक यादगार समारोह था, जिसमें संसार की सभी प्रमुख भाषाओँ की कविताओं का अपनी मूल भाषा, अंग्रेजी, इटालियन और हंगेरियन में अनुवाद किया गया. (उस बार कविता समारोह का आयोजक इटली था) इसमें भाग लेने के लिए मोहन को ही इंग्लेंड से आना था, मगर वह नहीं आ पाए और उनकी कवितायेँ मैंने पढ़ीं. कविताओं का यह पाठ दूना नदी में एक जहाज (शिप) के अन्दर आयोजित हुआ. पूरे शहर में नदी के किनारे बड़े-बड़े स्पीकर लगे थे, जिनसे शहर के पार्कों में बैठे लोगों,राह चलते लोगों और घरेलू लोगों को कवितायेँ सुनाई दे रही थीं. मोहन की कविताओं का अनुवाद भी सभी भाषाओँ में किया गया था, हंगेरियन अनुवाद मरिया नेज्यैशी ने किया था. एक बूढी हंगेरियन औरत को तो 'बारिश में' कविता इतनी पसंद आई कि वह समारोह के अंत में भागकर मेरी दुभाषिया मरिया को बुला लायी और उसने मुझसे हिंदी कविता के बारे में अनेक जानकारियां लीं. उसका कहना था कि कविता के शब्दों की जो ध्वनियाँ उसके कानों में पढ़ रहीं थीं, वह इतनी आकर्षक थीं की भाषा न समझते हुए भी वह कविताओं का मर्म समझ सकती थीं. कुछ श्रोताओं ने हिंदी कविता की परंपरा के बारे में भी जानना चाहा. एक ने यह भी कहा कि वह हिंदी की रोमांटिक कविता का एक नमूना सुनना चाहती हैं. अन्य लोगों ने भी कवितायेँ पसंद कीं. 'जानकी पुल' का आभार कि उन्होंने मोहन की कविताओं का संचयन प्रस्तुत किया. इसके बाद तो मैं प्रभात रंजन की आँख का सचमुच कायल हो गया हूँ. मैंने कभी प्रभात से मोहन की कविताओं के बारे में बातें नहीं की थीं.

  6. आज मोहन राणा की कवितायेँ पढ़ते हुए मुझे १९९९ में बुदापैश्त में आयोजित विश्व कविता समारोह में पढ़ी गयी उनकी कवितायेँ याद आ गयीं. वह एक यादगार समारोह था, जिसमें संसार की सभी प्रमुख भाषाओँ की कविताओं का अपनी मूल भाषा, अंग्रेजी, इटालियन और हंगेरियन में अनुवाद किया गया. (उस बार कविता समारोह का आयोजक इटली था) इसमें भाग लेने के लिए मोहन को ही इंग्लेंड से आना था, मगर वह नहीं आ पाए और उनकी कवितायेँ मैंने पढ़ीं. कविताओं का यह पाठ दूना नदी में एक जहाज (शिप) के अन्दर आयोजित हुआ. पूरे शहर में नदी के किनारे बड़े-बड़े स्पीकर लगे थे, जिनसे शहर के पार्कों में बैठे लोगों,राह चलते लोगों और घरेलू लोगों को कवितायेँ सुनाई दे रही थीं. मोहन की कविताओं का अनुवाद भी सभी भाषाओँ में किया गया था, हंगेरियन अनुवाद मरिया नेज्यैशी ने किया था. एक बूढी हंगेरियन औरत को तो 'बारिश में' कविता इतनी पसंद आई कि वह समारोह के अंत में भागकर मेरी दुभाषिया मरिया को बुला लायी और उसने मुझसे हिंदी कविता के बारे में अनेक जानकारियां लीं. उसका कहना था कि कविता के शब्दों की जो ध्वनियाँ उसके कानों में पढ़ रहीं थीं, वह इतनी आकर्षक थीं की भाषा न समझते हुए भी वह कविताओं का मर्म समझ सकती थीं. कुछ श्रोताओं ने हिंदी कविता की परंपरा के बारे में भी जानना चाहा. एक ने यह भी कहा कि वह हिंदी की रोमांटिक कविता का एक नमूना सुनना चाहती हैं. अन्य लोगों ने भी कवितायेँ पसंद कीं. 'जानकी पुल' का आभार कि उन्होंने मोहन की कविताओं का संचयन प्रस्तुत किया. इसके बाद तो मैं प्रभात रंजन की आँख का सचमुच कायल हो गया हूँ. मैंने कभी प्रभात से मोहन की कविताओं के बारे में बातें नहीं की थीं.

  7. सारी कविताएँ लाजवाब हैं…

    शायद कोई रंग ही ना बचे किसी सदी में इतनी बारिश के बाद
    यह कमीज़ तब पानी के रंग की होगी!

  8. Superb blog! Do you have any tips and hints for aspiring writers?
    I’m hoping to start my own blog soon but I’m a little lost
    on everything. Would you advise starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many options out there that I’m totally
    overwhelmed .. Any suggestions? Thanks a lot!

  9. Definitely believe that which you stated. Your favorite justification seemed to be
    on the web the easiest thing to be aware of. I say
    to you, I certainly get irked while people think about worries
    that they just don’t know about. You managed to hit the nail
    upon the top and also defined out the whole thing without having side-effects , people can take a signal.
    Will probably be back to get more. Thanks

  10. I pay a visit day-to-day some web sites and information sites to read articles, except
    this website presents quality based posts.

  11. Its like you read my mind! You appear to know a lot about this, like
    you wrote the book in it or something. I think that you could do with
    some pics to drive the message home a bit, but instead of that,
    this is great blog. A fantastic read. I’ll certainly be back.

  12. Appreciation to my father who shared with me about this weblog, this website is genuinely awesome.

  13. Hi! I could have sworn I’ve visited your
    blog before but after looking at some of the articles I realized it’s new to me.
    Regardless, I’m certainly pleased I discovered it and I’ll be
    book-marking it and checking back often!

  14. Hmm it seems like your blog ate my first comment (it was super long) so I guess I’ll just sum it up what I had written and say, I’m thoroughly enjoying your blog.
    I as well am an aspiring blog writer but I’m still new to everything.
    Do you have any helpful hints for rookie blog
    writers? I’d definitely appreciate it.

  15. I’m amazed, I must say. Seldom do I come across a blog that’s both equally educative and interesting,
    and let me tell you, you’ve hit the nail on the head.
    The issue is something that not enough men and women are speaking intelligently about.
    I’m very happy that I found this during my hunt for something regarding
    this.

  16. Does your blog have a contact page? I’m having problems locating it but, I’d like to send you an email.

    I’ve got some recommendations for your blog you might be interested in hearing.
    Either way, great site and I look forward to seeing it expand over time.

  17. I absolutely love your blog and find many of your post’s to be precisely what I’m looking for.
    Do you offer guest writers to write content for you personally?
    I wouldn’t mind producing a post or elaborating on most of the subjects
    you write related to here. Again, awesome site!

  18. After looking over a few of the blog articles on your site, I seriously appreciate
    your way of writing a blog. I book-marked it to my bookmark webpage list and will be checking
    back in the near future. Take a look at my website too and tell me your opinion.

  19. You really make it appear so easy along with your
    presentation but I in finding this matter to be really something that I believe
    I’d by no means understand. It kind of feels too complicated and very large
    for me. I am looking ahead on your next post, I’ll try to get the dangle of it!

  20. I loved as much as you’ll receive carried out right here.
    The sketch is tasteful, your authored subject matter stylish.
    nonetheless, you command get got an nervousness over that
    you wish be delivering the following. unwell unquestionably come further formerly again as exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike.

  21. Great post. I will be dealing with a few of these issues as well..

  22. Pretty element of content. I simply stumbled upon your web site and in accession capital to claim that I acquire actually enjoyed account your blog posts.

    Anyway I will be subscribing in your augment and even I achievement you get admission to constantly rapidly.

  23. My spouse and I stumbled over here different web page and thought I may as well check things out.
    I like what I see so now i am following you. Look forward to going over your web page repeatedly.

  24. CO could be deadly and is particularly harmful because you
    can’t see, taste or scent it.

  25. Working at height can also pose risks for others, as a employee falling from a peak might injure anybody below after they fall.

  26. You additionally use your experience to advise clients concerning the decisions obtainable to them.

  27. We are a locally run household enterprise that operates throughout
    the South of England, covering Portsmouth, Southampton, Winchester and all areas
    in between.

  28. The engineers additionally anticipate that working with warmth pumps will entail a far
    higher admin burden than they’re used to.

  29. Before entering someone’s residence, ensure to
    check in with a supervisor or a designated contact to alert them of your
    whereabouts.

  30. A one-of-a-kind digital library that’s designed specifically for
    these working and studying sooner or later power field.

  31. We can design and set up a heating system for you for a small
    home through to a big workplace space, warehouse unit or
    industrial site.

  32. All this within a easy, highly effective and versatile job management platform.

  33. Regularly sharing ideas and tips of the trade, Andy is one to comply with whether or not you’re a model new or current tradesperson.

  34. All Gas Safe registered engineers carry a Gas Safe ID card
    with a novel licence quantity.

  35. This growth is a serious problem however fortunately we have a huge expertise pool to draw from.

  36. We are a domestically run household business that operates throughout the South of England, covering Portsmouth,
    Southampton, Winchester and all areas in between.

  37. All part of this course of are dangerous, and care must be taken to not ignite the gas before intended.

  38. Because of this, there is at all times a danger
    of an accident involving a member of the basic public or
    their property.

  39. You can even examine the engineer’s registration details on the Gas Safe Register website.

  40. We work on the idea that when you employ us, you’ll become a buyer for all
    times.

  41. Personal Protective Equipment at Work Regulations 2002 place
    a statutory obligation on employers in regards to the provision and use of Personal Protective
    Equipment (PPE) at work.

  42. It is perfect time to make some plans for the future and it is time to be happy.
    I’ve read this post and if I could I want to suggest
    you some interesting things or advice. Maybe you can write next articles
    referring to this article. I desire to read more
    things about it!

  43. Thank you for any other excellent article.

    The place else may just anybody get that type of info in such an ideal approach of writing?
    I have a presentation next week, and I am at the
    look for such information.

  44. I’m amazed, I have to admit. Rarely do I come across a blog that’s both educative and engaging, and
    let me tell you, you have hit the nail on the head.

    The issue is something not enough people are speaking intelligently about.
    I am very happy that I came across this in my search for something regarding this.

  45. I’m truly enjoying the design and layout of your blog.
    It’s a very easy on the eyes which makes it much more enjoyable for me
    to come here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme?

    Superb work!

  46. Hello, I wish for to subscribe for this web site to get
    most up-to-date updates, so where can i do it please help.

  47. Great blog here! Also your site loads up fast! What
    web host are you using? Can I get your affiliate link to your host?
    I wish my web site loaded up as quickly as yours lol

  48. Pretty great post. I simply stumbled upon your blog and wanted to say
    that I have truly loved surfing around your weblog posts.
    After all I will be subscribing to your feed and
    I’m hoping you write again soon!

  49. For newest information you have to go to see the web and on web I found this
    web site as a finest site for newest updates.

  50. Hmm it appears like your site ate my first comment (it was super long) so I guess I’ll just
    sum it up what I had written and say, I’m thoroughly enjoying
    your blog. I too am an aspiring blog blogger but I’m still new
    to everything. Do you have any points for novice blog writers?
    I’d certainly appreciate it.

  51. Hello there! This blog post couldn’t be written much better!
    Looking at this article reminds me of my previous roommate!
    He continually kept talking about this. I
    am going to send this post to him. Fairly certain he will have
    a great read. I appreciate you for sharing!

  52. Woah! I’m really digging the template/theme of this blog.

    It’s simple, yet effective. A lot of times it’s hard to get that “perfect balance” between user friendliness and visual appeal.
    I must say you’ve done a great job with this. Additionally, the blog loads very
    quick for me on Opera. Exceptional Blog!

  53. Hello mates, pleasant paragraph and good arguments commented here, I am
    in fact enjoying by these.

  54. These specialists could have entry to free carbon monoxide detectors and will find out
    about gasoline poverty signposting.

  55. These specialists could have access to free carbon monoxide detectors
    and will learn about gas poverty signposting.

  56. As such, solely try and extinguish a Class C fire whether it
    is protected to do so.

  57. Great blog here! Also your site loads up fast!
    What web host are you using? Can I get your affiliate
    link to your host? I wish my website loaded up as fast
    as yours lol

  58. We can help you locate used/refurbished buss duct if you need it earlier.

  59. A technician will arrive at your property on time, inspect
    the issue, and tell you what to expect.

  60. When you need bug control nearby, call Plunkett’s Insect Control.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *