Home / ब्लॉग / मुझे अपने कवि होने में संदेह है

मुझे अपने कवि होने में संदेह है

हिंदी के प्रसिद्ध कवि अरुण कमल से कवयित्री आभा बोधिसत्व की बातचीत- जानकी पुल.
=========================================================== 
आप खुद की कविता और कवि से कितने संतुष्ट हैं?
संतोष से रहता हूँ। कवि हूँ भी या नहींकह नहीं सकता। ककहरा जानता हूँ। अक्षरों को जोड़-जोड़कर कुछ बना लेता हूं। मैं दिल से कह रहा हूं कि मुझे अपने कवि होने में संदेह है। जो गंगा और नर्मदा को देख आया है वह अपने गाँव के गड्ढे को नदी कैसे मान लेगामैंने थोड़ा बहुत तुलसी और शेक्सपियर को पढ़ा है। इसलिए अपने को कवि मानने में हिचक है। संतुष्ट होने का सवाल क्या है?
कवि बनने की प्रेरणा कहाँ से मिली?
कवि बनने की कोई प्रेरणा मुझे न हुई। कविता लिखनेकुछ कविता जैसा करने की इच्छा जरूर हुई। शुरू की किताबों में कविताएं पढ़ कर यह इच्छा हुई होगी – भोली भाली गाय हमारीदूध बहुत यह देती है‘ पढ़ कर जब मैंने अपनी गाय को देखा तो भोली भाली‘ का अर्थ खुला। एक और कविता की याद है –घड़ी देख कर घोड़ा बोला हैछड़ी हिलाकर बकरा बोला खाली मेरा पेट है। तुकों में माजा आया। जो नहीं होता उसके होने में मजा आया। बोलने से अलग कुछ बोलने में यानी लय और संगीत में मजा आया शब्दों को ऐसे सजाने मेंखेलने में और गाने में मजा आया। यह मजा बढ़ता गयाबदलता गया। आज भी कविता पढ़ कर वैसा ही करने की इच्छा होती है। कविता कितनी तरह से सुख और आनन्द और सहारा देती हैइसका अंदाज उम्र बढ़ने पर होता है। रहिए अब ऐसी जगह चल कर जहाँ कोई न हो‘ गालिब की यह कविता अभी नये सिरे से खुली और गाढ़े वक्त पर खुली।
आप कविता क्यों लिखते हैं यानी कविता से क्या हासिल करना है?
मुझे कुछ भी हासिल नहीं करना। यह तो खोते जाने काघाटे का व्यापार है। जो पाना चाहते हैं उनके लिए बहुत से दुनिया भर के काम और रास्ते हैं। मैं अगर लिखता हूँ तो इसलिए कि ऐसा करने के लिए मुझे कोई कहता नहीं। यहाँ मैं बिल्कुल आजादअपने मन का होता हूँ। हर आदमी को जिंदगी में कम से कम एक ऐसा आदमी को जिंदगी में कम से कम एक ऐसा काम करना चाहिए जिसके लिए उसे किसी के हुक्म की जरूरत न होजो उसकी रोजी-रोटी से जुड़ा न हो जहाँ वह वैसे ही रहे और जिए आदम और हव्वा की तरह। आदिम जंगल में – स्वांतः सुखाय।
विश्व कविता में हिंदी कविता की स्थिति?
असल में हिंदी कविता हिंदी क्षेत्र या देश के बाहर बहुत कम जानी जाती है। अनुवाद बेहद कम हुए हैं। फिर भी कविता लिखी तो जा रही है। मुझे कहने में संकोच नहीं कि हिंदी कविताआरंभ से अब तकदुनिया की श्रेष्ठ कविता की पंक्ति में बैठने योग्य है। आज की कविता भी समकालीन विश्व कविता के बराबर है। हिंदी ही नहीं,पूरे भारत कीसभी भाषाओं की कविता।
हिंदी कविता क्या हिंदी समाज की स्थिति का बयान कर पा रही है?
कोई भी कविता अपने समाज की स्थिति का बयान उस तरह से नहीं करती जैसे अखबार या समाचार पत्र करते हैं। वैसे देखा जाय तो कोई समाचार पत्र भी क्या सचमुच स्थिति को पूरा और सच्चा बयान करता हैनहीं करता। फिर कविता तो कविता है। लेकिन हर युग की श्रेष्ठ कविता अपने समय की मूलआंतरिक भावदशा,मनोदशा का बयान जरूर करती है। जैसी कविता कबीर ने लिखी वैसी घनान्द ने नहीं लिखी। जैसी निराला ने लिखी वैसी नागार्जुन ने नहीं लिखी। लेकिन सब ने अपने समाज और मनुष्य की स्थिति की रचना की। आज की श्रेष्ठ कविता भी कर रही है।
आलोचना‘ जैसी प्रतिष्ठित पत्रिका के संपादक के रूप में आपका अब तक का अनुभव कैसा है?
आलोचना‘ पत्रिका का मेरा अनुभव सम्पादन का नहींसह-सम्पादन का है। इसके प्रधान संपादक डॉ. नामवर सिंह जी हैं जिसके निर्देशन में मुझे सीखने का बहुत मौका मिला है वैसी सूक्ष्म दृष्टिअध्ययन और विवके दुर्लभ है। वैसे मेरा निजी अनुभव है कि आज हिंदी में आलोचनात्मक विवेकएक श्रेष्ठ रचना के लिए कट-मर जाने की हद तक की प्रतिबद्धता और समर्पण तथा अध्ययन-अध्यवसाय कम हुआ है। पूरे समाज में ही आलोचना करने,सुनने और सहने की ताकत कम हुई है। जनतंत्र कमजोर हुआ है। किसी भाषा में अगर श्रेष्ठतीक्ष्ण आलोचना कम मिले तो उस भाषा को बोलने वालों और उस समाज पर शक करो देखोवह भीतर सड़ रहा है।
आप के लेखन का अधिकांश वह गद्य हो या पद्य केवल कविता और कवियों पर केंद्रित है, साहित्य की अन्य विधाओं से इतनी विमुखता क्यों है?

जो थोड़ा-बहुत मैं जानता समझता हूँ वह कविता के ही बारे में। वैसे मुझे उपन्यास बहुत प्रिय हैं। और किताब में अपने प्रिय उपन्यासों पर भी लिखूँगा – दुनिया के श्रेष्ठ उपन्यासों पर भी लिखूँगा। हिंदी के उपन्यास मुझे बहुत प्रिय नहीं है।
क्या आपकी अब तक की समीक्षक,आलोचक,अनुवादक की भूमिका पर्याप्त है?
अब तक की भूमिका पर्याप्त तो हरगिज नहीं है। हो भी कैसे सकती हैमैंने लिखा भी तो कम है। लिखने के अलावा और कोई सामाजिक राजनीतिक काम भी तो नहीं किया जो करना चाहिए था। केवल कवि होना पर्याप्त नहीं कहा जा सकता। या पर्याप्त होता अगर वह कवि निरालामुक्तिबोधशमशेरनागार्जुनविंदाकरंदीकरकुमारन आशान या जीवनानंद दास जैसा होता। मैं तो कुकुरमुत्ता जैसा हूं – ठीक से पौधा भी नहींन फूल न फलकिसी का आहार भी नहीं। बरोबर?
पटना कभी हिंदी साहित्य के केन्द्र में था, बेनीपुरी जी, शिवपूजन सहाय जी, दिनकर जी, रेणु जी जैसे दिग्गज वहाँ सक्रिय रहते थे, आज वहाँ ऐसा क्या है जिससे उम्मीद की जाए?
पटना या किसी भी शहर या स्थान में कुछ नहीं होता। होता है उन लोगों में जो वहाँ रहते हैं और जो उस स्थान से एक वृक्ष की तरह जल-वायु धूप सब ग्रहण करते हैं। हमेशा नये लोग आते हैं और वो जगह नये पत्तों फूलों से भर जाती है। मुंबई भी ऐसा ही है और पटना भी।
नए लिख रहे कवियों को कोई एक नेक सलाह?
नये कवियों को नेक सलाह – किसी की सलाह मत लो। जो सलाह दे उस पर शक करो। हो सके तो राजशेखर की काव्य मीमांसा और क्षेमेन्द्र की कविकण्ठाभरण किसी के पुस्तकालय से चुराकर पढ़ लो। एजरा पाउन्ड की ए बी सी अॅन रीडिंग‘ भी। और रसूल हम्जातोव की मेरा दागिस्तान‘ भी पढ़ें।
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

14 comments

  1. अच्छा साक्षात्कार

  2. कहीं अरुण जी ने लिखा था…'मुझे बस एक अफ़सोस है कि मैंने बुरी कविताओं की प्रशंसा की' मैं इसे ही सलाह की तरह रखता हूँ अपने साथ. कल रात उनके नए संकलन पर बात करने के लिए फोन किया तो भी उन्होंने यही कहा था कि 'मुझे अपने कवि होने पर संदेह है'..मैंने कहा कि हमें नहीं है. उनका नया संकलन पढकर म्मुझे लगा जैसे अपनी केवल धार का कवि फिर से युवा हो गया है.

  3. हमारे यहाँ जिन भाषणों की भरमार रहती है उनसे एकदम पृथक. ईमानदार और सटीक. कितनी ही बेजा बातों से बचते हुए अरुण जी ने जो व्यक्त किया हैं, वह सभी रेखांकित किए जाने योग्य है. सवालों के जवाब जवाबों की तरह बिलकुल नहीं है, बल्कि उनमे वृहत्त परिवेश के महत्वपूर्ण चीजों पर दृष्टिपात है. अरुण जी को ढेर सारा प्यार.

  4. संक्षिप्त मगर सारगर्भित;बहुत बेबाकी से और किसी आत्ममोह के शिकार हुए बगैर अरुण कमल अपनी सीमाओं को स्वीकारते हैं जो एक बड़े कवि की नम्रता और विशिष्टता दोनों ही ठहरती है।कितना कुछ करके भी कितना कुछ करना बचा रह जाता है…कुछ बेहतर करनी की शृंखला कभी पूरी कहाँ हो पाती है एक कवि या कलाकार जीवन की आपाधापी में कहीं दबी रह जाती इसी अपूर्णता को अपनी कृतियों में सहज और निरपेक्ष भाव से अभिव्यक्त करता है जिसे अरुण कमल आदिम होने की या प्रकृतिस्थ होने की स्थिति बतला रहे हैं।

  5. सहज वार्तालाप अच्छा लगा…
    बधाई आभा जी..

  6. अच्छा लगा साक्षात्कार!

  7. can you please help me with some information on Hindi poem (who is composer & full poem etc) that has following –

    “” घड़ी देख कर घोड़ा बोला गाड़ी आयी लेट,
    छड़ी हिला कर बकरा बोला खाली मेरा पेट””

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *