Home / ब्लॉग / चार किस्से हेमंत शेष के

चार किस्से हेमंत शेष के


आज हेमंत शेष के किस्से- जानकी पुल.
========================== 
आदिवासी
सब आदिवासी घने जंगलों में पैदा होते और रहते हैंएक-एक पेड़ पत्ती और कंदमूल पहचानते हैंहाथ से बुना कपड़ा पहनते हैं, देवताओं को मानते हैंओझाओं का सम्मान करते हैंकबीले की पंचायत का फैसला मानते हैंबच्चे पैदा करना जानते हैंजानवरों के नामउनकी आदतेंपक्षियों की बोली और उनके मिलने की जगह पहचानते हैंइलाज के लिए खुद अपनी दवापीने के लिए अपनी दारू, चलाने के लिए अपना धनुष-बाणपहनने के लिए अपने गहनेरहने को अपना मकानबजाने को अपना ढोलटापू के पार जाने को अपनी नौकाकिसी बाजार से नहीं खरीदतेखुद अपने हाथ से बनाते हैं. वे आर्ट-स्कूलों में नहीं जातेपर एन.आई.डी और जे जे स्कूल की सिगरेट के सुट्टे लगातीं नींद में भी जींस ही पहनने वाली लड़कियों से बेहतर चित्रकारी करते हैं. हालांकि लगभग रोज़ वे कुछ खाते हैंपर पता नहीं क्यों आदिवासी हमेशा आधे-भूखे रहते हैं? 

भारत सरकार हर साल २६ जनवरी को नाचने के लिए उन्हें नई दिल्ली बुलवाती हैऔर हमेशा आधे भूखे रहते हुए भी सब आदिवासी इतना अच्छा नाचते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री की तरफ प्रशंसा-भाव से देखते मॉरिशस और कांगो के राष्ट्रपति उनके लिए खड़े हो कर तब तक ताली बजाते रहते हैं जब तक वे समूह में नाचते-नाचते लंबे राजपथ से ओझल नहीं हो जाते…..
***
जैसलमेर 
जैसलमेर के अक्षांश और देशांतर में चार  सुस्त रफ़्तार ऊँट रेत की आकाश रेखा में विलीन हो रहे थे और एक आदमीजो उनमें से किसी की पीठ पर भी सवार नहीं थापैदल चारों को लिए चला जाता था.  रेत के अनंत में ऊँट पैदल ले जाते  आदमी का यह एक चित्र था जिसके बारे में कोई भी कह सकता था देखिये- चार ऊंटों को वह आदमी लिए जा रहा है”.   देखने वाले चक्कर में पड़ सकते थे वह पैदल क्यों चल रहा हैऊँट पर बैठ सकने की सुविधा के बावजूदपर उस से जैसलमेर के अक्षांश और देशांतर में यह सवाल कोई नहीं पूछ रहा था, जैसे उन्हें इस का जवाब मालूम हो.  

ऊँट उस सुस्त-रफ़्तार आदमी की पीछे –पीछे थे- क्यों कि आदमी धीरे चल रहा थावरना वे शायद ज्यादा  तेज़ भी चल सकते थे. आदमी क्या किसी उदासी की वजह से धीरे चल रहा था- संभव है ये ख्याल,  किसी ऊँट के मन में  भी लेखक के ज़हन में उपजे प्रश्न की तरह आया हो.  किन्तु यहाँ इस बात को साबित करने का कोई उपाय नहीं इसलिए ये मान कर संतोष किया जा सकता है कि आदमी उदास नहीं’, बल्कि थका हुआहै और इसलिए वह धीमे चल रहा है.

क्या उसे भूख लगी है या प्यास? या ऊँट प्यासे हैं-  जिन्हें  लेकर वह किसी तालाब की तरफ जाएगा- अभी हम कुछ नहीं कह सकेंगे. वह कहाँ जा रहा हैये भी नहींवह क्यों पैदल चल रहा हैये भी नहीं,  वह थका हुआ है या खुशये भी नहीं.
कहानीकार कोई ईश्वर नहीं जो ऊँट या आदमी के मन की बात जान ले.
और जो लोग ऐसा करते हैं वे कहानीकार नहीं हैंकवि  भले हों तो हों.
कहानी की मर्यादा तो सिर्फ इतनी है कि  मैं सिर्फ इतना भर बता दूं कि  जैसलमेर के अक्षांश और देशांतर में चार  सुस्त  रफ़्तार  ऊँट रेत की आकाश रेखा में विलीन हो रहे थे और एक आदमीजो उनमें से किसी की पीठ पर भी सवार नहीं थापैदल चारों को लिए चला जाता था.
मैं तो इसे  ही  संभावनाओं से भरी एक मुकम्मिल कहानी मानता रहूँगा. अगर आप इसे  कहानी न मानें  तो मुझे फिर भी कोई शिकायत नहींन आपसेन आदमी सेन ऊंटों सेजो उसके पीछे  बस  जा रहे हैं.  मैं तो नहीं जा रहा…..
***
पता

काफी देर तक हर गली और कई मोहल्लों की खाक छान चुकने के बाद हम एक पुराने से मकान के सामने थम गए क्यों कि गली बंद हो गई थी- और आगे जा सकने की संभावना को खत्म करती हुई. रुक-रुक जो पता हम पूछ रहे थे मेरे हाथ में था- आधा-अधूरा और अपर्याप्त. कृष्णकांत जी का मकान भी इसी शहर में कहीं तो है ही,  पर हम अभी एक हिन्दी उपन्यास के शीर्षक बंद गली का आख़िरी मकान  को अपने ठीक सामने देखते हुए ठिठके हुए हैं. मुझे याद आया उनके मोबाइल पर फोन करके उन्हीं  से सही पता जान लूं. जेबें टटोलने पर पता लगता है- में अपना फोन मेज़ पर ही छोड़ आया हूँ जिसे चार्ज करने को लगाया हुआ था. पत्नी ने अंत में सिर्फ इतना ही कहा- इस कहानी से हमें ये शिक्षा मिलती है कि जब भी कृष्णकांत जी जैसे आदमी के घर जाना हो,  उनका पूरा पता लेंडमार्क समेत जेब में रखो. यह भी कि तुम्हारे मोबाइल में उनका नंबर सेव किया हुआ हो और अंत में ये दुआ भी करो कि कृष्णकांत जी अपना फोन चार्ज पर लगा कर किसी और का मकान ढूँढने न चले गए हों!
****

सपना
मैंने देखा मैं कई साल बाद, किसी आँगन में पहुँच गया हूँ, जहाँ नीम का एक बड़ा पुराना पेड़ है- कलेंडर में मार्च का पन्ना आ जाने से जो अपने लगभग सारे पत्ते झरा कर दिगंबर जैन साधु जैसा दिख रहा है और जिसकी सबसे ऊपर की डाल पर एक कबूतर पंख फडफडाता हुआ बस बैठना ही चाहता है. वह कबूतर दूसरे कबूतरों से कुछ अलग इसलिए दिखता है क्यों कि अभी दूसरे कबूतर इस नीम पर नहीं आये, वरना ये कबूतर भी ठीक अपनी जाति के दूसरे कबूतरों जैसा लगने लगता और मुझे ये पहचानने में असुविधा होती कि वो कौन सा कबूतर था जो नीम की सबसे ऊंची डाल पर पहले वाक्य में पंख फडफडाता हुआ बैठना चाहता था?

आधी नींद और आधे जागने की मिश्रित सुरंग में से पैदल गुजरते हुए मैंने ये पता लगा लिया है कि पुराना पेड़ और आँगन मेरे घर का नहीं बल्कि मेरे बचपन के पक्के दोस्त उमेश पारीक का है. अब क्रमशः यह भी स्पष्ट है कि मैं उमेश के घर के आँगन में दिगंबर जैन साधु जैसे दिख रहे नीम के पुराने पेड़ के नीचे खड़ा हूँ जिसके कुछ ही क्षणों में वही कबूतर सबसे ऊपर वाली डाल पर आकर बैठेगा- जिसकी चर्चा हम ऊपर सुन चुके हैं.

मैं सोच रहा हूँ अगर मेरे दृश्य में कहीं पतझर के दिनों की हवा है, तो नीम के बचे खुचे पत्तों को थोड़ा बहुत हिलना चाहिए, भले ही उनकी संख्या मेरे बहुत पुराने, बचपन के दोस्त उमेश के आँगन में उगे पुराने नीम पर कम ही क्यों न हो गयी हो. अब आँगन हैदिगंबर जैन साधु जैसा नीम है, कबूतर है, थोड़ी बहुत हवा है, और ये सब मिला कर दोस्त का वही पुराना घर है जहाँ मैं खुद को बरसों बाद आया देखता हूँ.

उमेश की माँ जो मुझे भी बहुत स्नेह करतीं हैं, आँगन के नीम के नीचे जहाँ जिसकी सबसे ऊपर की डाल पर एक कबूतर अभी अभी पंख फडफडा कर बैठ चुका है, अचानक अपने घर आया देख कर खुश होती हुई कहती हैं- अच्छा लगा तुहें देख कर…चलो बरसों बाद सही, हम लोगों की याद तो आयी….
***
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

12 comments

  1. Bhot khub sri maan……… Man prassan hua, itni achhi kalpna pd kr…. Bhot bhot aabhar

  2. ek naya dristikon aur sookshm ………sunder likha

  3. Bahut badhiya…

  4. Bahut badhiya…

  5. आजकल आईटीबी टीम लगी हुई है हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डाइरेक्टरी को अंतिम रूप देने में। आपका आज का लेख पढ़ा। बहुत सुंदर भावनाएँ और विश्लेषण पढ़ने को मिलता है आपके चिट्ठे में, आज भी मिला। लिखते रहिए!
    नवम्बर में हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डाइरेक्टरी आपके सामने आ जाएगी। देखिएगा ज़रूर।

  6. आप सब का आभार जिन्होंने पढ़ा!

  7. badhiya lagi post..

  8. Hmmmmmm nice

  9. I just like the helpful information you provide in your articles

  10. Thank you for great article, look forward to the continuation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *