Home / ब्लॉग / ‘बाघ’ कविता का एक पाठ

‘बाघ’ कविता का एक पाठ

आम तौर पर शोध पत्र से मैं ‘जानकी पुल’ को बचाता आया हूँ. भारी-भरकम शोध निबंध से इसके टूटने का खतरा बना रहता है. मैंने खुद दिल्ली विश्वविद्यालय से शोध किया है. इसके बावजूद हिंदी विभागों में होने वाले शोध में मेरी कुछ ख़ास आस्था नहीं रही है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अच्छे शोध-निबंध नहीं लिखे जा रहे हैं. उदहारण के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के इस युवा शोधार्थी सुनील मिश्र का शोध निबंध. इसे पढ़कर मैं इतना प्रभावित हुआ कि जानकी पुल पर साझा करने से खुद को रोक नहीं पाया- प्रभात रंजन 
=============================================================
      बाघकेदारनाथ सिंह की एक लम्बी कविताश्रृंखला है, जिसमें छोटेबड़े इक्कीस खंड हैं। राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशितप्रतिनिधि कविताएँके अन्तर्गतबाघश्रृंखला की कविताओं एवम् ज्ञानपीठ प्रकाशन द्वाराबाघमें पर्याप्त पाठांतर है।प्रतिनिधि कविताएँके अन्तर्गत बाघश्रृंखला में छोटेबड़े सोलह खंड हैं। यहाँ उसका शीर्षक हैढलती शताब्दी का पंचतन्त्र।बाघकविता पहलेपहलआलोचनापत्रिका में प्रकाशित हुई थी। 15.10.1984 को परमानंद श्रीवास्तव को एक पत्र में केदारनाथ सिंह लिखते हैं -”’बाघकविताआलोचनाके इस अंक में जा रही है। कुछ अंश और जो तुम्हें नहीं सुना सका था, जोड़ दिए हैं। तुम्हारे सुनाए हुए में से एकाध अंश निकाल भी दिए हैं। अब कविता लगभग एक आवयविक संग्रथन पा गई है। मैं तो अभी इतनी जल्दीछपाने के ही पक्ष में नहीं था। पर तुमने उस दिन नामवर जी के सामने रहस्य खोल दिया और फिर तो वे ऐसे पीछे पड़े की देनी ही पड़ी।

      ‘बाघकविता में एकाध अंशजोड़ने का यह क्रम यही समाप्त नहीं होता।प्रतिनिधि कविताएँ‘ ;1985 के प्रकाशन के लगभग ग्यारह वर्ष बाद जब स्वतंत्र रूप से ज्ञानपीठ सेबाघका पुस्तकाकार प्रकाशन होता है तो उसमें कवि द्वाराआमुखसहित पाँच खंड और जोड़ दिये गये हैं। कारण स्वयं कवि के ही शब्दों में, ”वस्तुतः पहले टुकड़े के लिखे जाने के बाद ही यह पहली बार लगा कि इस क्रम को और आगे बढ़ाया जा सकता है। फिर तो एक खंड के किसी आंतरिक दबाव से दूसरा खंड जैसे अपने आप बनता गया। कथात्मक ढाँचे की इस स्वतः स्फूर्त प्रजननशीलता से यह मेरा प्रथम काव्यात्मक साक्षात्कार था।

      मैंने ज्ञानपीठ द्वारा प्रकाशितबाघकविता को ही अपने पाठ का आधार बनाया है।बाघको लिखने की प्रेरणा कवि को हंगरी भाषा के रचनाकार यानोश पिलिंस्की की एक कविता पढ़ने के बाद मिली थी। यानोश पिलिंस्की की उस कविता में कवि को अभिव्यक्ति की एक नई संभावना दिखी थी। वह कवितापशुलोकसे संबंधित थी औरपशुलोकसे संबंधित होने के कारण ही कवि का ध्यान पंचतंत्र की ओर जाता है, क्योंकि उसमेंपशुलोककाएक बहुत पुराना और अधिक आत्मीय रूप पहले से मौजूद है।स्पष्ट है कवि का पंचतंत्र की दुनिया में प्रवेश अभिव्यक्ति के नई संभावना के तलाश के लिए ही है।

      हर बड़ा कवि अपने अभिव्यक्ति को प्रभावपूर्ण बनाने के लिए नित नएनए जतन करता है। वह कथ्य और शिल्प दोनों स्तरों पर हो सकता है। यहाँ यह भी ध्यान देने लायक है कि कवि केदारनाथ सिंह पंचतंत्रीयबाघका सीधेसीधे अनुकरण नहीं करते और उनके अनुसार वह अनुकरण कर भी नहीं सकते क्योंकि पंचतंत्र का ढांचा, ”अपनी आपात सरलता में अनुकरणीय है।कवि ने नई अर्थसंभावना के लिए उस ढाँचे केकार्य कारण (श्रृंखलाको ढीला कर दिया है यानी कीबाघकी निर्मिति में प्रत्यक्षतः कोई तार्किक परिणति नहीं है इसीलिए पूरी कविताश्रृंखला में बाघ जहाँ कहीं भी उपस्थित होता है वहाँ वह अपने बाघपन के एक नए अनुषंग के साथ दिखता है। पूरी कविताश्रृंखला मेंबाघकवि द्वारा अपने पूर्वरूप से निरस्त कर दिया जाता है और प्रत्येक नए खंड में वह एक नया और भिन्न बाघ होता है। मसलन कविता के तेरहवें खंड में जिस बाघ का वर्णन है वह :
            ”वह नहीं जो मुझे एक दिन मिला था
            किसी कवि की कविता में
            बल्कि एक जिंदा और सुच्चा बाघ
            वहाँ चुपचाप खड़ा था
      कवि केदारनाथ सिंहबाघको किसी एक खास स्थान, प्रतीक या बिम्ब में स्थिरीकृत नहीं करते, वे उसे सदैव गतिशील बनाये रखते हैं और इसी कारणबाघकी अर्थसघनता बढ़ जाती है और वह ज्यादा गंभीर पाठ की मांग करती है।बाघकविता सतह पर तो सरल दिखती है लेकिन इसके भीतर नयेनये अर्थसंभावनाओं के द्वार खुलते हैं।बाघमें अर्थ की यात्रा मूर्त से अमूर्त की ओर है। इन्हीं मायनों मेंबाघबहुलार्थी है।

      ‘बाघपर बातचीत के पहले हम, केदारनाथ सिंह का पशुजगत् के साथ काव्यबर्ताव कैसा रहा है यह देख लें। साहित्य में और आमजीवन में भी बन्दरों की जो छवि चित्रित है वह चंचल, उछलकूद करने वाले, दूसरे के हाथों से कुछ छीनाझपटी करने वाली छवियाँ ही चित्रित हैं लेकिन यह कवि केदारनाथ सिंह की आखें हैं जो, ”सीढ़ियों पर बैठे बन्दरों की आँखोंकीएक अजीबसी नमीको लक्षित कर ले जाती है। इसी तरहबैलकविता में वहबैलके बारे में लिखते हैं, -”वह एक ऐसा जानवर है जो दिनभर / भूसे के बारे में सोचता है / रात भर / ईश्वर के बारे में” ‘बाघकविता में भी जब बाघ का सामना बुद्ध से होता है वहाँ कवि लिखता है, ”जहाँ एक ओर भूख ही भूख थी / दूसरी ओर करुणा ही करुणा।बाघ कवि के लिएभूख ही भूखहै। कहने का आशय यह है कि पशुजगत् के साथ केदारनाथ सिंह बड़ी कोमल एवम् कारुणिक बर्ताव करते हैं। दूसरी चीज यह कि ये सभी पशु उनकी कविता में अपनीप्राकृतिक सत्तानहीं खोते। वे बिम्ब, प्रतीक, मिथक बाद में है, उनका प्राकृतिक अस्तित्व पहले है।बाघ के बारे मेंकेदारनाथ लिखते हैं बाघ हमारे लिए आज भी हवापानी की तरह एक प्राकृतिक सत्ता है, जिसके होने के साथ हमारे अपने होने का भवितव्य जुड़ा हुआ है।

      ‘बाघपढ़ते समय सबसे पहली उत्सुकता यह होती है किबाघहै क्या? बाघ की कईएक छवियाँ इस कविता में हैं। कभी हिंसा बाघ के रूप में तो कभी अपने स्वभाव के विपरीत समस्त औदार्य और करुणा से युक्त बाघ, तो कभी खिलौना बाघ के रूप में और कभी मनुष्य के अन्तर्लोक की कोमल वृत्ति प्रेम के ही रूप में चित्रित है। इसकी सूचना हमें इन पंक्तियों से मिलती है
            ”कि यह जो प्यार है
            यह जो हम करते हैं एकदूसरे से
            या फिर नहीं करते
            यह भी एक बाघ है

      इस कविता में बाघ के जितने भी चित्र हैं उनमें वह ज्यादातर अहिंसक, मानवीय जिज्ञासा और उत्सुकता से पूर्ण, सदैव प्रश्न करता हुआ और मानवीय संवेदनयुक्त ही चित्रित है। यही चीज इस कविता को और अधिक विशिष्ट बना देती है। कविता में बाघ यह देखकरहैरानहो जाता है कि धुआँ क्यों नहीं उठ रहा है क्योंकि
            उसे पता था
            कि जिधर से भी उठता है धुआँ
            उधर होती है बस्ती
            उधर रँभाती है गायें
            उधर होते हैं गरमगरम घर
            उधर से आती है आदमी के होने की गंध
      और उपर्युक्त वर्णित चीजों की अनुपस्थिति की संभावना ही बाघ कोहैरान परेशानकर देती है।

      इसके अलावा उसेआदमी लोगकी चुप्पी परेशान करती है। वह लोमड़ी से उसका कारण जानना चाहता है-”ये आदमी लोग/ इतने चुप क्यों रहते हैं आजकल?’

      यह एक विडंबना ही है कि शहर और बाजारजिसको मनुष्य ने अपनी सुविधा के लिए रचायाबसाया है वह आज मनुष्य और मनुष्यता को लील लेने के स्थल में परिवर्तित होता जा रहा है। केदारनाथ सिंह अपनी कविता में निरंतर शेष होती उन चीजों को बचा लेना चाहते हैं जो शहरीकरण और बाजारीकरण की प्रक्रिया में उसके ग्रास बनते जा रहे हैं।बाघमें कविबुनते हुए हाथऔरचलते हुए पैरको बचा लेना चाहता है। कवि की एक अन्य कवितादानेमेंदानेकह उठते हैं
            ”नहीं,
            हम मंडी नहीं जायेंगे
      ‘दानेकी यह अनुगूँजबाघमें भी सुनाई पड़ती है। एक बड़ी कविता में पूर्ववर्ती कई कविताओं की अनुगूंजे साफ सुनी जा सकती हैं।बाघपढ़ते समय कवि की हीदानेके अलावा, ‘यह पृथ्वी रहेगी‘, ‘जो एक स्त्री को जानता है‘, ‘टूटा हुआ ट्रक‘, ‘बीमारी के बाद‘, ‘महानगर में कविऔरपड़रौना उर्फ शहर बदलकी याद ताजा हो जाती है साथ ही केदारनाथ सिंह के लगभग समवयस्क विनोद कुमार शुक्ल की कविता के बाघ के तरफ भी हमारा ध्यान बरबस खींच जाता है। उस पर जिस विडंबना की बात की गई है वह इस कविता से कितना मिलताजुलता है। एक बानगी
            ”एक आदिवासी लड़की
            महुवा बीनते बीनते
            एक बाघ देखती है
            जैसे जंगल में
            एक बाघ दिखता है।
            आदिवासी लड़की को बाघ
            उसी तरह देखता है
            जैसे जंगल में एक आदिवासी लड़की दिख जाती है
            जंगल के पक्षी दिख जाते हैं
            तितली दिख जाती है
            और बाघ पहले की तरह
            सूखी पत्तियों पर
            जँभाई लेकर पसर जाता है।
            एक अकेली आदिवासी लड़की को
            घने जंगल जाते हुए डर नहीं लगता
            बाघ शेर से डर नहीं लगता
            पर महुआ लेकर गीदम के बाजार जाने से
            डर लगता है।

      यह है सर्वग्रासी बाजार का चरित्र जो बाघ, शेर से भी ज्यादा खतरनाक और निर्मम है।बाघकविता के तेरहवें खंड में बाघ बैलगाड़ियों को देखता है। बैलगाड़ियाँ हमेशा की तरह इस बार भी, ”बस्ती से शहर की ओर / कुछकुछ ढोती हुई / और अपने हिस्से की जमीन / लगातारलगातार खोती हुई।चली जा रही हैं।बाघकविता मेंबस्तीसेशहरकी यात्रा सदैव कुछ गँवाने और लुटाने की यात्रा लगती है। इसलिए इस कविता में शहर के बारे में बाघ के विचार अच्छे नहीं हैं। वह पहली बार जबशहरआता है तोशहरकोगहरे तिरस्कारऔरघृणासे देखकर उससे बाहर चला जाता है। जैसा कि पहले कहा जा चुका है कि केदारनाथ सिंह अपनी कविता में निरंतर शेष होते जनपदीय जीवन और लोकसंस्कृति को बचा लेना चाहते हैं, यहाँ  बैलगाड़ियों को शहर की ओर जाते देख बाघ का यह कहना कि, ”मुझे कुछ करना चाहिए/ कुछ करना चाहिए।स्वयं कवि का कथन लगता है।बाघकविता का बाघ कई जगहों पर अपने रचयिता कवि से एकाकार हो गया है।

      ‘बाघपढ़ते समय पाठक के मन में कुछ और प्रश्न अनायास कौंधते हैं मसलन-‘बाघको ही क्यों चुना केदारनाथ सिंह ने? कविता में एक जगह बाघनिरंतर वर्तमान से ऊबकरउस वर्तमान से जहाँ वह एक तरह सेदिनरात रहने और गुर्राने केलिए अभिशप्त है, खरगोश को अपने पास बुलाता है और उसके देह पर उभरे मुलायम और सफेद रोओं को छूकर उसे लगता है कियह एक नई बात है।‘ ‘बाघके लिए यह अनुभव अद्वितीय है। बाघ का निरंतर वर्तमान से ऊब व्यंजना से स्वयं कवि का भी कविता की प्रचलित रुढ़ियों फैशनों से ऊब है और पंचतंत्रीय संसार में पहुँचकरबाघकी तरह कवि को भी लगता है कि अरेयह एक नयी बात है।साथ ही बाघ का यह विश्वास कि
            ”पहाड़ का मस्तक फाड़कर
            लाया जा सकता है नदी को
            समूचा उठाकर
            ठीक अपने जबड़ों की प्यास के करीब
      स्वयं कवि का ही विश्वास लगता है और यहनदीकोई सामान्य नदी नहीं बल्कि अर्थ की नदी है।

      हिन्दी में कवियों को एक खास किस्म के फ्रेम में बांध करके पढ़ने की एक भयानक रूढ़ि है और इस लिहाज से केदारनाथ सिंह के कविता के पाठक को एक हल्कासा झटका लग सकता है बाघ की शुरुआती पंक्तियों को पढ़कर।तीसरा सप्तकमेंकविवक्तव्यकी पहली ही पंक्ति है, ”कविता में मैं सबसे अधिक ध्यान देता हूँ बिम्ब विधान पर।और किसी अंग्रेज आलोचक का हवाला देते हुए वह लिखते हैं, ”एक अंग्रेज आलोचक का तो यहाँ तक कहना है कि आधुनिक कवि नयेनये बिम्बों की योजना द्वारा ही अपनी नागरिकता का शुल्क अदा करता है।जबकि यहाँबाघकविता की पहली ही पंक्ति है
            ”बिम्ब नहीं
      साथ ही कविता चार निषेधात्मक वाक्यों से शुरू होती है
            ”बिम्ब नहीं / प्रतीक नहीं / तार नहीं / हरकारा नहीं

      ‘बिम्ब‘, ‘प्रतीक‘, ‘तार‘, ‘हरकारा‘ – ये चारों संप्रेषण के माध्यम हैं। कवि इनका नकार करता है और स्वयं उपस्थित होते हुए कहता है कि, ”मैं ही कहूँगाकारण, ”क्योंकि मैं ही/ सिर्फ मैं ही जानता हूँ / मेरी पीठ पर/ मेरे समय के पंजों के / कितने निशान हैं।

      स्पष्ट है, इससे यह बात उभर कर सामने आती है कि जिनके पीठ पर समय के पंजों के निशान होते हैं वे माध्यमों से काम नहीं चलाते। यहाँ यह सामान्यीकरण तो किया ही जा सकती है कि जिनकेपीठ पर समय के पंजों के निशानहोते हैं उनका काम केवलबिम्ब‘, ‘प्रतीक‘, ‘तार‘, ‘हरकाराआदि से नहीं चलता। वहां ये अभिव्यक्तिमाध्यम अपर्याप्त लगने लगते हैं और इनमें समय की क्रूरता और निर्ममता अँट नहीं पाते। इसीलिए कवि स्वयं उपस्थित होता है। इसके साथ कवि इस बात को लेकर भी काफी सचेत है कि उसके कथ्य को किन्हीं और आशयों के लिए प्रयोग न कर लिया जाए इसलिए ये शुरुआती पंक्तियाँ स्पष्टीकरण जैसी लगती हैं।

      पाठकीय जिज्ञासा यह भी हो सकती है किबिम्ब‘ ‘प्रतीकसे जो अभिव्यक्त किया गया, वह क्या है? क्या उस समय कवि के पीठ परसमय के पंजों के निशाननहीं थे? यहाँ यह गौरतलब है कि ऐसा कहकर कवि केदारनाथ सिंह अपनेबिम्बव्यामोहसे ऊपर उठते हैं और निरंतर जटिल और क्रूर होते समय का बयान अपनी कविता में करते हैं।बाघतक आतेआते केदारनाथ सिंह का काव्यविकास अपनी परिणति में बिम्ब लगाव से लगभग मुक्त हो जाता है। उदय प्रकाश के शब्दों में, ”जमीन पक रही हैतक आतेआते वे कुछ और ही हो गए हैं। बिम्ब धर्मिता के प्रति आग्रह, प्रगीतात्मकता, अज्ञेय के असर और नई कविता से लगभग विमुक्त …. अब उनकी चिंता के केन्द्र में बिम्ब विधन या प्रकृति के स्मृतिचित्र ही नहीं, बल्कि समकालीन मनुष्य के मूल संकट और उसके, जीवनानुभव एक बिल्कुल भिन्न विन्यास और उद्विग्न करने वाली अर्थसंरचनाओं के साथ उपस्थित हैं।

      यह समयजिसके पंजों के निशान कवि के पीठ पर हैवह अपनी पूरी बनावट में नितांत ही निर्मम और क्र

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

38 comments

  1. Apane hi likhe ko bar bar padh kar jo aanand aata hai wo bayan nahi kar sakata… ummid hai sunil ji ko bhi yahi anubhuti ho rahi hogi ab "baagh" paar apna lekh padh kar….. badhaiiiii…. Nirbhay Kumar

  2. सर आप इजाजत दे तो क्या इस पोस्ट को फेसबूक पर सेयर करू?

  3. Suneel jee aapkee drishti ko salaam! Baagh maine padhi hai. Aapne sateek aalochana ka kaam kiya hai ….Haardik Badhai! Prabhaat Jee dhanyavaad!
    – Kamal Jeet Choudhary ( J&K )

  4. "AISE SAMAY ME JAB KAHIN SE BHI KABHI BHI A SAKTA HAI BAGH"….is tarah aa jaye bagh..swagat hai.sunil mishr ji ,achhi vivechna.achha laga.

  5. मज़ा आ गया पढ़ कर.

  6. बाघ केदारजी की अद्वीतीय कविता है।सुनील मिश्र का मूल्यांकन भी कुछ कम नही है।बाघ की कई छबियां और प्रतिछबियां है।वे बाघ की रूढि छबि का निरंतर अतिक्रमण करती है। वे मनुष्य के पशुलोक तक पहुंचती है।यह कविता एक तरह से लोकगाथा भी हैजिसमे लोकबिम्बों का सार्थक उपयोग किया गया है।बाघ कवियों के लिये प्रिय विषय रहा है और साथ ही साथ अप्रतिम प्रतीक भी। हमारे बीच अब एक और बाघ आ गया है जो देखने में बहुत सुंदर लग रहा है लेकिन हम उसके नुकीले दांत नही देख पा रहे है।उसके खूबसूरत आयाल पर मदभरी चाल पर मुग्ध हुये जा रहे है। भले ही बाघ तादात में कम होते जा रहे है लेकिन वे तानाशाह किस्म के लोगो के डी एन ए में बचे हुये है और यह खतरनाक है।

  7. शानदार. कविता पर आपकी समझ से मैं मुतमईन था कि कभी शब्द रूप में यह आएगा तो ऐसे ही. यह शानदार है. बधाई.

  8. बाघ पर भी इतनी गहरी कविताएं लिखी जा सकती हैं ? यह काम केदारनाथ जैसे कवि ही कर सकते हैं । पूरी श्रंखला को पढने के लिये प्रेरित व उत्साहित करती है यह समीक्षा ।

  9. How to track the location of the other person’s phone without their knowledge? You will be able to track and monitor text messages, phone calls, location history and much more. Free Remote Tracking and Recording of Husband’s Phone Cell Phone Spy. Best Apps to Download for Free to Spy on Another Phone.

  10. Thanks for finally talking about > 'बाघ' कविता का
    एक पाठ – जानकी पुल – A Bridge of World's Literature.
    < Loved it!

  11. hello there and thank you for your info – I have certainly picked
    up anything new from right here. I did however expertise a
    few technical points using this web site, as I experienced to reload the site
    lots of times previous to I could get it to load properly.
    I had been wondering if your web hosting is OK?
    Not that I’m complaining, but slow loading instances times
    will often affect your placement in google
    and can damage your high-quality score if advertising and marketing with
    Adwords. Well I’m adding this RSS to my email and could look out for a lot more of your
    respective interesting content. Make sure you update this again very soon.

  12. Heya i’m for the first time here. I found
    this board and I find It really useful & it helped me out much.
    I hope to give something back and help others like you aided me.

  13. Howdy! I know this is sort of off-topic but I had to ask. Does running a well-established website such
    as yours require a massive amount work? I am brand new to blogging however
    I do write in my diary everyday. I’d like to start a blog
    so I can share my own experience and views online. Please let me know
    if you have any suggestions or tips for new aspiring bloggers.
    Thankyou!

  14. Helpful info. Lucky me I found your site by accident, and I’m stunned why this accident did
    not happened in advance! I bookmarked it.

  15. At this time I am ready to do my breakfast, after having my breakfast coming yet again to read further news.

  16. Thanks for sharing your thoughts about website. Regards

  17. Very quickly this web site will be famous amid all blog visitors,
    due to it’s fastidious articles

  18. I’m more than happy to find this great site. I wanted to thank you for
    ones time just for this fantastic read!! I definitely really liked every little bit of it and
    I have you book-marked to look at new things in your site.

  19. you are in point of fact a good webmaster. The website loading velocity is incredible.
    It seems that you’re doing any unique trick. Furthermore, The contents are masterwork.
    you have performed a magnificent activity in this topic!

  20. whoah this weblog is excellent i really like studying your articles.
    Keep up the great work! You know, many individuals are hunting around
    for this info, you could aid them greatly.

  21. I am truly glad to read this weblog posts which includes
    plenty of valuable facts, thanks for providing these kinds of data.

  22. What i do not understood is in reality how you are no longer actually a lot more
    well-liked than you might be now. You’re so intelligent.
    You realize therefore considerably on the subject of this matter,
    produced me individually consider it from so many varied angles.
    Its like men and women aren’t fascinated until it is one thing to accomplish with
    Lady gaga! Your own stuffs great. All the time maintain it up!

  23. You could definitely see your expertise within the article you write.

    The world hopes for more passionate writers such as you who aren’t afraid to mention how they believe.
    All the time follow your heart.

  24. Hello Dear, are you actually visiting this web page on a
    regular basis, if so afterward you will without doubt obtain nice
    know-how.

  25. I just could not go away your website prior to suggesting that I extremely loved the usual information a person provide for your guests?

    Is gonna be again continuously in order to check up on new posts

  26. Thanks , I’ve just been looking for info approximately this subject for a long time and yours is the best I’ve found out till now.

    But, what in regards to the bottom line? Are you sure in regards to the source?

  27. I’m not sure exactly why but this blog is loading very slow for me.

    Is anyone else having this issue or is it a problem on my end?
    I’ll check back later on and see if the problem still exists.

  28. Hello Dear, are you really visiting this website on a regular basis, if so afterward you will absolutely get pleasant experience.

  29. Wonderful work! This is the type of information that should be shared
    around the internet. Shame on Google for not positioning this publish upper!
    Come on over and talk over with my web site . Thank you =)

  30. Wow, incredible weblog structure! How long have you been blogging for?
    you make running a blog look easy. The total glance of your website is wonderful, let alone the content!

  31. Stunning story there. What happened after? Thanks!

  32. It’s awesome in support of me to have a website, which
    is useful for my experience. thanks admin

  33. Please let me know if you’re looking for a author for your site.
    You have some really good articles and I feel I
    would be a good asset. If you ever want to take some of the load
    off, I’d love to write some content for your blog in exchange
    for a link back to mine. Please send me an email if interested.
    Thanks!

  34. Hey just wanted to give you a brief heads up and let you know a few of the images aren’t loading properly.
    I’m not sure why but I think its a linking issue.

    I’ve tried it in two different internet browsers and
    both show the same results.

  35. I every time spent my half an hour to read this website’s content daily along with a cup of coffee.

  36. A person essentially help to make critically articles I might
    state. That is the very first time I frequented your website page and to
    this point? I surprised with the research you made to create this particular submit amazing.
    Excellent task!

  37. Hey! Would you mind if I share your blog with my
    twitter group? There’s a lot of folks that I
    think would really appreciate your content. Please let
    me know. Many thanks

  1. Pingback: important site

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *