Home / ब्लॉग / वह मेरी बेटी है वह मेरी माँ भी है.

वह मेरी बेटी है वह मेरी माँ भी है.

कुछ कविताएं अपनी कला से प्रभावित करती हैं, कुछ विचारों से, कुछ अपनी सहज भावनाओं से. कलावंती की ‘बेटी’ श्रृंखला ऐसी ही कविताओं में आती हैं. पढ़िए 5 कविताएं- मॉडरेटर 
=======================================================

बेटी –1

वह नटखट
मेरी चप्पलें पहने खटखट
चलती है रूनझुन  
मैं फिर से बड़ी हो रही हूँ
मैं फिर से स्कूल जा रही हूँ
मैं फिर से चौंक रही हूँ
दुनिया देखकर।
भुट्टे के कच्चे दानों के महक सी
उसकी यह हँसी
मैं फिर से हँस रही हूँ
वह मेरी बेटी है
वह मेरी माँ भी है.   
बेटी –2
घर
जब भी होता है डगमग
बेटे हो जाते हैं
रसूखदारों की तरफ।
बेटियां कमजोर होती हैं
पर कमजोर की तरफ
खड़ी होती हैं।
इस तरह
दो माइनस मिलाकर
बनाते हैं एक प्लस।
बेटी –3

वह रूनझुन अब बड़ी हो रही है    
देती है नसीहतें
ध्यान से सड़क पार करना मां
तुम बहुत सोचती हो
जाने क्या क्या तो सोचती हो
उठ जाती हो आधी आधी रात को
पूरी नींद सोओ माँ
किसी के तानों पर मत रोओ माँ।
खुली रखना खिड़की आएगी हवा माँ
रख दी है आफिस के बैग में
समय पर खा लेना दवा माँ
अपने लिए गहने कपड़े खरीदो
मेरा दहेज अभी से न सहेजो
मैं ठीक से पढूंगी माँ
मैं घर का दरवाजा ठीक से बंद रखूंगी
तुम मेरी चिंता ना करना माँ
तुम ठीक से रहना माँ  
वह मेरी बेटी है ।
वह मेरी माँ भी है ।
 बेटी-4

बेटियां देना जानतीं हैं
स्नेह-समर्पण-विश्वास….. 
दे दे कर कभी खाली नहीं होते उनके हाथ।
भर जाती है उनमें एक चमत्कारिक ऊर्जा
जबकि लेने वाले के हाथ रहते हैं
हमेशा खाली।                     
  
बेटी-5

इस नास्तिक समय में
रामधुन सी बेटियां।
इस कलयुग में
सत्संग सी बेटियां ।

                                         
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

17 comments

  1. कविता क्या है और बेटी क्या है, दोनों को समझना हो तो कलावंती सिंह की कविताएँ ज़रूर काम की सिद्ध होंगी।

  2. बेहद आत्मीय कविता सचमुच बेटियां ऐसी ही होती हैं और मां भी। बेटियेां के आने के बाद खुद से बेपरवाह। हर घर में है यह रि”ता पर इसलिए कविताएं बेहद अपनी सी लगती हैं। भा’ाा की सरलता और भाव की सहजता भी प्रभावित करती है। वैसे आपकी कविताओं के साथ हमे”ाा ऐसा होता है।

  3. behad achhi kavita..

  4. आप सभी को अशेष धन्यवाद ।मैंने लिखना छोड़ दिया था ,मैं भूल गई थी कि यह मेरी आत्मा का अमृत है।धन्यवाद जानकीपुल को भी।

  5. शब्दचित्रों से कविता लिखना सबके वश की बात नहीं होती. कलावंती जी को यह महारत हासिल है. दूसरी बात ये कि वे जो ओढ़्ती बिछाती हैं वही कविता सुनाती हैं. मेरी ओर से अच्छी कविता के लिए साधुवाद

  6. बहुत खूबसूरत कविताएं.. वह मेरी मां भी है, कितना सही।

  7. बहुत सुंदर रचनाऐं ।

  8. marmik aur sahaj ..badhai kavi ko

  9. कलावंती की कवितायें सहज होने साथ सम्प्रेषित भी होती है यही इन कविताओं का गुण है।इन कविताओं मे बेटी की छबियां और नया नजरिया है।

  10. Marmsparshi aur jhela hua Sach kuonki kahin beti hun aur kahin maa.

  11. बहुत सरल शब्दों में पूरी तौर से भाव संप्रेषित करती कविताएँ…बधाई…।

  12. सरल भावनाओं को बचाती बेहद महत्वपूर्ण कविताएँ..

  13. Just desire to say your article is as astonishing.
    The clearness for your submit is just excellent and i can think you are knowledgeable
    in this subject. Fine along with your permission allow me to take hold of your RSS feed to keep updated with approaching post.

    Thank you a million and please keep up the rewarding work.

  14. naturally like your website however you have to test the spelling on quite a few of your posts.
    Several of them are rife with spelling problems and
    I to find it very troublesome to tell the reality however I’ll certainly
    come back again.

  15. Thanks for another great post. The place else may just anyone get
    that type of information in such an ideal approach of writing?
    I have a presentation subsequent week, and I am on the look for such information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *