Home / ब्लॉग / खतरनाक सच का सामना है ‘एक भाई का क़त्ल’

खतरनाक सच का सामना है ‘एक भाई का क़त्ल’

‘एक भाई का क़त्ल’शीर्षक से ही लगता है खूनखराबे वाला उपन्यास होगा, जिसमें रहस्य-रोमांच की गुत्थियाँ होंगी. लेकिन तुर्की के युवा लेखक बारिश एम. के इस उपन्यास में अपराध कथा के साथ एक बड़ी सामाजिक समस्या का ऐसा तड़का लगाया गया है कि तुर्की के इस्ताम्बुल की यह कहानी तीसरी दुनिया के हर उस बड़े शहर की कहानी लगने लगती है जहाँ अंधाधुंध ‘विकास’ ने हजारों बच्चों को सड़कों पर आवारा बना दिया है. इस साल हिंदी में इतने बोरिंग उपन्यास छपे हैं कि यह अनूदित उपन्यास उन सबसे अच्छा लगा मुझे. उस उपन्यास को पढ़कर मैंने कुछ लिखने की कोशिश की है- प्रभात रंजन
===========================

कहते हैं किसी समाज की जटिलताओं को समझना है, उसकी स्याह गलियों से गुजरना हो तो वहां की अपराध कथाओं को पढना चाहिए. क्या यह सच है कि जिस समाज में तहें अधिक होती हैं वहां अपराध कथाओं की लोकप्रियता अधिक होती है. तुर्की के बारे में कहते हैं कि उस देश के पास जितना दिखाने को है उससे अधिक छिपाने को है. एक इस्ताम्बुल सैलानियों का है, एक इस्ताम्बुल अपराध कतः लेखकों का है. फिलहाल मुझे थ्रिलर लिखने वाले बड़े लेखकों में एक नाम एरिक ऐम्बलर का याद आ रहा है जिन्होंने कई उपन्यासों में इस्ताम्बुल की भूलभुलैया की सैर करवाई थी. बहरहाल, आज चर्चा बारिश एम के उपन्यास ‘एक भाई का क़त्ल’ का. बारिश एम तुर्की के युवा लेखक हैं. वे ऐसे लेखक हैं जो महज मनोरंजन के लिए 200-250 पृष्ठों के उपन्यास नहीं लिखते हैं, जिनको आप हवाई जहाज, ट्रेन की यात्रा के दौरान अपन साथ लेकर चढ़ें और सफ़र की बोरियत को दूर करने के लिए उसके पन्ने पलटते जाएँ. लेकिन इसकी कहानी ऐसी नहीं है. आप पन्ने पलटते पलटते ठहर जायेंगे. यकीन मानिए. एक लोमहर्षक कहानी जिसमें अपराध कथाओं की परंपरा का रोमांच भी है और हमारे समकालीन जीवन की चुनौतियों की कथा भी.

कहानी बस इतनी सी है कि कमाल नामक एक पत्रकार का क़त्ल होता है, जिसकी बहन यास्मीन तमर सेज्गिन नामक सबसे बड़े सुपारी किलर के पास जाती है ताकि उसके माध्यम से अपने भाई के क़त्ल का बदला ले सके. यास्मीन खुद भी किसी का अकूत काला धन धोखे से अपने नाम करवा चुकी है और थोड़ी बहुत जेल की सजा भी काट आई है. तमर वह इंसान है जिसे नौ जिंदगियां मिल चुकी हैं, उम्र ढल चुकी है लेकिन अब भी उसका नाम बड़ों बड़ों के हाड़ कंपा देता है. जब यह लगने लगता है कि सब कुछ बड़ी आसानी से हो जायेगा. यास्मीन को अपने भाई का कातिल मिल जायेगा, तमर को उसकी कीमत मिल जाएगी और कहानी ख़तम. लेकिन यह ऐसा सस्पेंस थ्रिलर नहीं है जिसमें सारा किस्सा गुत्थियों को सुलझाने का है.

असल में यह उपन्यास ऐसा नहीं है जैसा आरम्भ में लगता है. बल्कि उपन्यास एक बड़े संगठित अपराध का चेहरा दिखाता है जिसमें बच्चों का इस्तेमाल किया जाता है. उपन्यास की कहानी के केंद्र में तुर्की का इस्ताम्बुल शहर है, वह इस्ताम्बुल जहाँ 40 हजार से अधिक बच्चे सड़क पर आवारा हैं, यानी स्ट्रीट किड्स. आंकड़े बताते हैं कि उन हजारों बच्चों में करीब 16 हजार बच्चे ऐसे हैं जिनका सम्बन्ध कम से कम एक अपराध से रहा है. आखिर वे लोग कौन हैं जो बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेलते हैं- उपन्यास की कहानी इसी गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करती दिखाई देती है. उपन्यास एक बड़ा सवाल उठाती है कि जब राज्य अपने मासूम बच्चों के जीवन में बदलाव नहीं ला पाती है तो अपराध उनके जीवन में बदलाव लाने की दिशा में सक्रिय हो जाता है. बिना किसी लोड के उपन्यास अपनी पूरी कथात्मकता के साथ इस हौलनाक पहलू की तरफ इशारा करता है.

उपन्यास में जब मैं यह पढ़ रहा था कि कि स्ट्रीट चिल्ड्रेन थिनर का नशा करते हैं तो मुझे याद आया कि दिल्ली के स्ट्रीट चिल्ड्रेन्स में भी रुमाल में थिनर डालकर उसे सूंघने का नशा आम है. हमारे शहरों में भी हर साल हजारों बच्चे गायब हो जाते हैं, जिनका कुछ पता नहीं चलता. वे कहाँ जाते हैं? बारिश एम का यह उपन्यास ऐसे सवालों की तरफ हमारा ध्यान जाने अनजाने ले जाता है. उपन्यास में यह बताया गया है कि बड़े शहर लावारिस बच्चों के लिए सबसे खतरनाक है. इसमें एक रिपोर्ट के हवाले से यह कहा गया है कि तुर्की में हर सातवें बच्चे के सड़क पर आने की सम्भावना रहती है.

एक ज़माना था जब इस तरह की कहानियां, फ़िल्में सामने आती थी जिनमें लावारिस बच्चों के प्रति करुणा दिखाई जाती थी और यह दिखाया जाता था कि उनके जीवन में सुधार की उम्मीद थी, बदलाव की गुंजाइश थी. अब वह गुंजाइश भी जाती रही. पूंजीवादी खेल अपने चरम पर है. हर वह चीज जायज है जिससे पूँजी का निर्माण होता हो. मुझे याद आता है बरसों पहले अमेरिकी लेखक इ. एल. डॉक्ट्रो का उपन्यास आया था ‘बिली बाथगेट’, जिसमें एक लावारिस को अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनते दिखाया गया था, अपने बिग बी. की फिल्म ‘दीवार’ की भी यही कहानी थी.

‘एक भाई का क़त्ल’ एक ऐसा उपन्यास है जिसे आप साँसें थामकर पढेंगे और और आखिर तक आते-आते कह उठेंगे- हैं! ऐसा भी होता है. हत्या, अपराध और बदले की कहानी से शुरू हुआ इस उपन्यास का कथानक एक बड़े सामाजिक घाव की सीयन को जैसे उघाड़ कर रख देता है. बड़ी देर तक दर्द टभकता रहता है!

और हाँ, पहले पढने में, और फिर लिखने में इतना बह गया कि यह भूल ही गया कि अनुवाद किसने किया है- शुचिता मीतल ने. अच्छा अनुवाद अक्सर अनुवादक के नाम को भुला देता है. मेरे साथ अक्सर ऐसा होता है कि जब मैं कोई खराब अनुवाद पढता हूँ तो उसके अनुवादक का नाम याद रह जाता है! अच्छे अनुवादकों के नहीं. धन्यवाद शुचिता मीतल, हमारी भाषा को समृद्ध करने के लिए.
===============

उपन्यास- एक भाई का क़त्ल; लेखक- बारिश एम., प्रकाशक- यात्रा बुक्स- भारतीय अनुवाद परिषद्; मूल्य- 250 रुपये. 
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

31 comments

  1. बेहतरीन समीक्षा। इस उपन्यास को पढ़ने की इच्छा हो रही है अब तो। धन्यवाद प्रभात रंजन जी।

  2. Hello there! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good
    gains. If you know of any please share. Kudos!

  3. What’s up to every one, the contents present at this web
    site are actually awesome for people knowledge, well, keep up the nice work fellows.

  4. Great blog right here! Also your web site a lot up very fast!
    What host are you using? Can I am getting your associate
    link for your host? I want my website loaded up as fast as yours lol

  5. It’s awesome for me to have a site, which is beneficial for my know-how.
    thanks admin

  6. I was suggested this web site by my cousin. I’m
    not sure whether this post is written by
    him as nobody else know such detailed about my difficulty.

    You are amazing! Thanks!

  7. Everything is very open with a very clear explanation of the challenges.
    It was definitely informative. Your site is useful.
    Thanks for sharing!

  8. each time i used to read smaller articles or reviews that as well clear their motive, and that is also happening with this
    paragraph which I am reading now.

  9. Great delivery. Great arguments. Keep up the amazing spirit.

  10. I all the time used to read paragraph in news papers but
    now as I am a user of internet therefore from now I am using net for posts,
    thanks to web.

  11. Great blog here! Also your website loads up fast!
    What host are you using? Can I get your affiliate link to your host?

    I wish my web site loaded up as fast as yours lol

  12. continuously i used to read smaller content that also clear
    their motive, and that is also happening with this piece of
    writing which I am reading at this place.

  13. My spouse and I stumbled over here from a different web
    page and thought I might as well check things out.
    I like what I see so now i am following you. Look forward to going over your web page for a second time.

  14. Hi there! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be ok.
    I’m definitely enjoying your blog and look forward to new updates.

  15. Pretty nice post. I just stumbled upon your weblog and
    wished to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts.
    In any case I will be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

  16. Hi there, its nice post on the topic of media print, we all be familiar
    with media is a wonderful source of facts.

  17. Hi my friend! I want to say that this post is amazing, nice
    written and include approximately all vital infos. I’d like to see extra posts like
    this .

  18. It is perfect time to make some plans for the future and it is time to be
    happy. I’ve read this post and if I could I desire to suggest you few interesting things or advice.
    Perhaps you can write next articles referring to this article.
    I desire to read even more things about it!

  19. If you wish for to grow your experience simply
    keep visiting this web page and be updated with the latest information posted here.

  20. Its such as you read my thoughts! You appear
    to grasp so much approximately this, such as you wrote the book in it or something.
    I believe that you just could do with a few % to power
    the message house a bit, however other than that,
    this is wonderful blog. A fantastic read. I’ll definitely be back.

  21. Your style is unique in comparison to other folks I have read stuff from.
    I appreciate you for posting when you have the
    opportunity, Guess I’ll just book mark this web site.

  22. Hey I am so delighted I found your site,
    I really found you by mistake, while I was searching on Askjeeve for something else,
    Regardless I am here now and would just like to say many thanks for a marvelous post and a all round thrilling blog (I also love the theme/design), I don’t have time to browse it all at the moment but I have bookmarked it and also included
    your RSS feeds, so when I have time I will be back to read a
    lot more, Please do keep up the fantastic job.

  23. What’s Going down i’m new to this, I stumbled
    upon this I have found It absolutely helpful and it has aided
    me out loads. I’m hoping to contribute & help different customers
    like its helped me. Good job.

  24. Cool blog! Is your theme custom made or did you
    download it from somewhere? A theme like yours with
    a few simple tweeks would really make my blog shine.

    Please let me know where you got your theme. Thanks
    a lot

  25. Highly energetic blog, I enjoyed that a lot. Will there be a part 2?

  26. Hi would you mind letting me know which web host you’re working with?

    I’ve loaded your blog in 3 completely different browsers and I must say this blog loads a lot quicker then most.
    Can you recommend a good internet hosting provider at a honest price?
    Kudos, I appreciate it!

  27. My partner and I stumbled over here from a different page and thought I may as
    well check things out. I like what I see so now i’m following you.
    Look forward to finding out about your web page for a second
    time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *