Home / ब्लॉग / रस्किन बांड की कहानी ‘पुखराज’

रस्किन बांड की कहानी ‘पुखराज’

आज रस्किन बांड की एक सिग्नेचर कहानी, जिसका बड़ा सुन्दर अनुवाद किया है रश्मि भारद्वाज ने- मॉडरेटर 
========

हिमालय की चीर से भरी ढलानों को निहारते हुए दी ब्लू दन्यूब की स्वरलहरियों को सुनना भी एक विचित्र अनुभव था। दोनों दो अलग दुनिया की चीज़ें  थीं लेकिन फिर भी वाल्ट्ज़ का संगीत उस माहौल के लिए ही बना हुआ  लगता था। मंद बहती हवा में हिलती चीरों की डालियाँ संगीत की लय के साथ कदमताल करती प्रतीत हो रहीं थीं। रिकॉर्ड प्लेयर नया था लेकिन रेकॉर्ड्स पुराने थे, माल रोड के पीछे कबाड़ी की दुकान से लिए गए।
चीड़ की कतारों के नीचे सिंदूर लगे थे, उनमें से एक ख़ास सिंदूर के पेड़ ने मेरा ध्यान खींचा। यह उन सभी पेड़ों से बड़ा था और कॉटेज के नीचे एक छोटे से टीले पर अकेला खड़ा था । हवा इतनी तेज़ नहीं थी कि इसके पुराने, मज़बूत तनों को हिला सके लेकिन वहाँ कुछ हिल रहा था,पेड़ पर धीरे- धीरे झूलता, वाल्ट्ज़ के संगीत के धुन पर नाचता हुआ।
वहाँ कोई था जो पेड़ से टंगा हुआ था ।
एक रस्सी हवा में लटकी नाच रही थी , वह शरीर धीरे-धीरे  इधर –उधर घूम रहा था।  मेरी तरफ़ घूमा और मैंने एक लड़की का चेहरा देखा।  उसके बाल खुले थे।  उसकी आँखें कुछ नहीं देख रहीं थीं, हाथ और पैर बेजान थे; वह बस घूमे जा रही थी और वाल्ट्ज़ का संगीत बज रहा था।
मैंने प्लेयर बंद किया और नीचे भागा।
पेड़ों के बीच बने रास्ते से नीचे उस घास के टीले की ओर जहां वह बड़ा सिंदूर था ।
 एक लंबी पूंछ वाली नीलकंठ चिड़िया ने डर कर तेज़ी से उडान भरते हुए नीचे घाटी की ओर छलांग लगाई। पेड़ पर कोई नहीं था, कुछ भी नहीं । एक बड़ी से तने ने टीले को आधा घेर रखा था और मैं उस तक पहुँच कर उसे छू सकता था । एक लड़की बिना पेड़ पर चढ़े उस तने तक नहीं पहुँच सकती थी।
जब मैं वहाँ खड़ा उन शाखाओं को देख रहा था , किसी ने पीछे से टोका
आप क्या देख रहे हैं ?’
मैं चौंक कर मुड़ा। वह मुझसे मुख़ातिब एक लड़की थी , जिंदा , स्वस्थ , चमकदार आँखों और सम्मोहक मुस्कान के साथ । वह बहुत ही प्यारी थी । मैंने कई वर्षों से इतनी ख़ूबसूरत लड़की नहीं देखी थी ।
तुमने मुझे चौंका दिया ,’ मैंने कहा । तुम बिलकुल अचानक आई
क्या आपने कुछ देखा – पेड़ पर’? उसने पूछा।
मुझे लगा मैंने किसी को खिड़की से देखा है इसलिए मैं नीचे आया । क्या तुमने कुछ देखा?’
नहीं। उसने अपना सिर हिलाया ,मुस्कुराहट थोड़ी देर के लिए उसके चेहरे से हट गयी थी । मैं कुछ नहीं देखती लेकिन दूसरे लोग देखते हैं – कई बार।
क्या देखते हैं वो?’
मेरी बहन
तुम्हारी बहन?’
हाँ। उसने ख़ुद को इस पेड़ से लटका लिया था। बहुत साल पहले। लेकिन कई बार आप उसे वहाँ लटका देख सकते हैं।
वह ऐसे बोल रही थी जैसे जो हुआ वह उसके लिए कोई बहुत दूर की बात थी।
हम दोनों पेड़ से कुछ दूर चले आए थे। टीले के उपर एक अब उपयोग में नहीं लायी जा रही टेनिस कोर्ट में  ( अंग्रेजों के समय के हिल स्टेशन की स्मृति ) एक पत्थर की बेंच पड़ी थी। वह उसपर बैठ गयी और कुछ पलों की हिचकिचाहट के बाद मैं भी उसके बगल में बैठ गया।
क्या तुम पास ही रहती हो’? मैंने पूछा।
पहाड़ी के ऊपर। मेरे पिता की एक छोटी बेकरी है।।
उसने मुझे अपना नाम बताया- हमीदा। उसके दो छोटे भाई थे।
तुम बहुत छोटी रही होगी जब तुम्हारी बहन नहीं रही।
हाँ । लेकिन वह मुझे याद है । वह बहुत सुंदर थी।
तुम्हारी तरह।
वह अविश्वास से हंसी । ओह , मैं तो उसकी तूलना में कुछ भी नहीं । आपको मेरी बहन को देखना चाहिए था।
उसने ख़ुद को क्यों ख़त्म कर लिया?’
क्योंकि वह जीना नहीं नहीं चाहती । यही एक एक कारण था, नहीं ? उसकी शादी होने वाली थी लेकिन वह किसी और को प्यार करती थी, कोई और जो उसके धर्म का नहीं था। यह एक पुरानी कहानी है जिसका अंत हमेशा दुखद ही होता है। है न !
हमेशा नहीं । लेकिन उस लड़के का क्या हुआ जिससे वह प्यार करती थी? क्या उसने भी ख़ुद को मार लिया?’
नहीं , उसने दूसरी जगह नौकरी कर ली। नौकरी पाना आसान नहीं होता, है न ?’
मैं नहीं जानता। मैंने कभी नौकरी के लिए कोशिश नहीं की।
फिर आप क्या करते हैं?’
मैं कहानी लिखता हूँ।
क्या लोग कहानी खरीदते हैं?’
क्यों नहीं? अगर तुम्हारे पिता ब्रेड बेच सकते हैं, मैं भी कहानियाँ बेच सकता हूँ।
लोगों को रोटी जरूर चाहिए । वे कहानी के बिना रह अकते हैं।
नहीं, हमीदा, तुम गलत हो। लोग कहानियों के बिना नहीं रह सकते।
हमीदा! मैं उसे प्यार करने से ख़ुद को रोक नहीं सका। सिर्फ़ प्यार करने से। कोई इच्छा या वासना मेरे मन में  नहीं आई थी। ऐसा कुछ भी नहीं था। मैं उसे सिर्फ़ देख कर ही ख़ुश था, उसे देखना जब वह मेरे कॉटेज के बाहर घास पर बैठी होती, उसके होंठों पर जंगली बेरियों के रस में सने होते । वह बोलती जाती –अपने दोस्तों ,अपने कपड़ों, अपनी प्रिय चीजों के बारे में।
क्या तुम्हारे माता-पिता को बुरा नहीं लगेगा अगर तुम यहाँ हर दिन आओगी ?’ मैंने पूछा ।
मैंने उन्हें बताया है कि आप मुझे पढ़ा रहे हैं।
क्या पढ़ा रहा हूँ?’
उन्होंने नहीं पूछा । आप मुझे कहानी सुना सकते हैं।
तो मैंने उसे कहानियाँ सुनाई।
वह गर्मियों के दिन थे।
सूरज की किरणें उसकी तीसरी उँगली में पहनी गयी अंगूठी पर चमक रहीं थीं : एक पारदर्शी सुनहरा पुखराज, चांदी में जड़ा हुआ।
यह बहुत ख़ूबसूरत अंगूठी है’, मैंने कहा।
आप पहनो इसे,’ उसने तुरंत अपनी उँगली से उसे उतारते हुए कहा। यह आपको अच्छे विचार देगा। यह अच्छी कहानियाँ लिखने में आपकी मदद करेगा।
उसने अंगूठी मेरी छोटी उँगली में पहना दी।
मैं इसे कुछ दिन पहनुंगा, मैंने कहा । फिर तुम मुझे इसे लौटाने देना।
उस दिन बारिश ने आने का वादा किया था। मैं नीचे पहाड़ों की तली में धारा की ओर जाने वाले रास्ते पर उतर गया। वहाँ मुझे हमीदा मिली, पानी के ऊपर पथरीले किनारों से लगी छायादार जगह में पत्तियाँ चुनती हुई।
तुम इनका क्या करोगी?’ मैंने पूछा
यह एक ख़ास तरह की पत्ती है। आप इसे सब्जी की तरह पका सकते हैं।
यह स्वादिष्ट है?’
नहीं , लेकिन यह गठिया के लिया अच्छी है।
क्या तुम्हें गठिया है?’
अरे नहीं । ये मेरी दादी के के लिए हैं, वह बहुत बूढ़ी हैं।
झरने के ऊपर और पत्तियाँ हैं,’ मैंने कहा, लेकिन हमें पानी में उतरना होगा।
हमने अपने जूते उतारे और नदी के पानी में उतर गए। घाटी धीरे धीरे अंधकार में समा रही थी और बुझ चुके सूरज के साथ अब दिखाई देना भी बंद हो गयी थी। पानी के ठीक किनारे पत्तियाँ उगी हुईं थीं । हम उन्हें उठाने के लिए झुके लेकिन ख़ुद को एक दूसरे की बाँहों में पाया और धीरे से उतर आए पत्तियों के कोमल बिछौने पर , जैसे कि किसी सपने में हों। दूर अंधेरे में चिड़िया की मीठी आवाज मधुर गीत में बदल रही थी।
ऐसा लग रहा था जैसे गा रही हो , यह समय नहीं जो बीत रहा , ये तो मैं और तुम हैं । यह तो मैं और तुम हैं ……
मैंने अगले दिन उसका इंतज़ार किया लेकिन वह नहीं आयी । कई दिन बीत गए उसे देखे हुए ।
क्या वह बीमार हो गयी? क्या उसे घर में रखा हुआ है? क्या उसे बाहर कहीं भेज दिया गया? मैं यह भी नहीं जानता था कि वह कहाँ रहती थी इसलिए किसी से पूछ भी नहीं सका । पूछना चाहता भी तो क्या पूछता?
फिर एक दिन मैंने लगभग एक मील नीचे सड़क पर एक छोटी सी चाय की दुकान में एक लड़के को ब्रेड और पेस्ट्री लाते देखा। उसकी आँखों के ऊपर को उठे तिरछे कटाव में मुझे हमीदा की थोड़ी झलक मिली। जब वह बाहर निकला तो मैंने ऊपर पहाड़ी तक उसका पीछा किया। उस तक पहुँच कर मैंने पूछा: क्या तुम्हारी बेकरी है?’ 
उसने ख़ुश होकर सिर हिलाया, हाँ । क्या आपको कुछ चाहिए –ब्रेड , बिस्कुट , केक ? मैं आपके घर पहुंचा सकता हूँ’?
जरूर । लेकिन क्या तुम्हारी एक बहन नहीं? एक लड़की जिसका नाम हमीदा है’?
उसके चेहरे के भाव बदल गए । अब वह मेरे दोस्ताना व्यवहार नहीं कर रहा था। वह कुछ उलझा हुआ सा और भयभीत दिख रहा था ।
आप क्यों जानना चाहते हो’?
मैंने उसे कुछ समय से नहीं देखा है
आप उसे देख भी नहीं सकते।
तुम्हारा मतलब है वह चली गयी’?
क्या आप नहीं जानते? आप जरूर बहुत समय से बाहर होंगे। बहुत साल पहले ही वह गुजर गयी। उसने ख़ुद को मार लिया। आपने इस बारे में नहीं सुना था?’
लेकिन क्या वह उसकी बहन नहीं थी –तुम्हारी दूसरी बहन?’
मेरी एक ही बहन थी –हमीदा –और वह मर गयी जब मैं बहुत छोटा था । यह एक पुरानी कहानी है, इस बारे में किसी और से पूछें
वह मुड़ा और तेज़ी से चला गया और मैं चुपचाप वहाँ खड़ा रह गया । मेर दिमाग सवालों से भरा हुआ था जिनके  कोई उत्तर नहीं थे ।
उस रात तेज़ आँधी आई। मेरे शयनकक्ष की खिड़की हवा से टकराती तेज़ आवाजें कर रही थी । मैं उसे बंद करने उठा और बाहर झाँका । बिजली की चमक के साथ मैंने उस कृशकाय शरीर को दुबारा देखा , सिंदूर के पेड़ पर झूलता हुआ।
मैंने उसके चेहरे को देखने की कोशिश की लेकिन उसका सिर झुका हुआ था और बाल हवा में उड़ रहे थे ।
क्या वह एक सपना था?
यह कहना मुश्किल था । लेकिन मेरे हाथ में पड़ा पुखराज़ अंधेरे में चमक रहा था और जंगल से आती फुसफुसाहट कहती प्रतीत हो रही थी , यह समय नहीं जो बीत रहा है मेरे दोस्त । यह तुम और मैं है ….

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

38 comments

  1. बहुत सुन्दर अनुवाद

  2. यह समय नहीं जो बीत रहा है मेरे दोस्त । यह तुम और मैं है ….सुन्दर अनुवाद रश्मि g

  3. हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत व आखिरी में एक ट्विस्ट! रश्मि, अनुवादित कहानी भी प्रभावी है।

  4. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, २६/११ और हम – ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है … सादर आभार !

  5. रस्किन बांड को पढ़ना मुझे बहुत अच्छा लगता है ..सरल भाषा में प्रभावपूर्ण कहानी शुरू से अंत तक बाधें रखता है …
    प्रस्तुति हेतु आभार!

  6. ये कहानी मैं पहले भी पढ़ चुकी हूँ शायद उनके संकलन में |रस्किन बांड की कहानियों में प्रकृति,संगीत और द्र्श्यबंधता का अद्भुत संयोजन होता है |सुन्दर कहानी …अच्छा अनुवाद

  7. रस्किन बांड को पढ़ना हमेशा बेहद सुखद होता है। यह कहानी भी उनके सरल लेकिन बेहद प्रभावपूर्ण लेखन का प्रमाण है।

  8. It is not my first time to pay a quick visit this web site,
    i am browsing this web site dailly and get nice information from here all the time.

  9. I loved as much as you will receive carried out right here.
    The sketch is tasteful, your authored subject matter
    stylish. nonetheless, you command get got an shakiness over that you wish be delivering the following.
    unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly very
    often inside case you shield this increase.

  10. There’s definately a great deal to learn about this topic.

    I really like all the points you made.

  11. Greate article. Keep posting such kind of information on your
    site. Im really impressed by it.
    Hello there, You’ve done an incredible job. I’ll certainly digg it and in my opinion recommend to
    my friends. I’m sure they will be benefited from this website.

  12. Wow, wonderful blog layout! How long have you been blogging for?
    you made blogging look easy. The overall look of your web site is great,
    let alone the content!

  13. always i used to read smaller posts which also clear their motive, and that is also happening with this paragraph which I am reading at this place.

  14. Every weekend i used to pay a quick visit this web site, as i want enjoyment, as
    this this web page conations genuinely pleasant funny data too.

  15. I always used to study post in news papers but now as I am
    a user of internet therefore from now I am using net for articles,
    thanks to web.

  16. These are really impressive ideas in concerning blogging. You have touched some good factors here.
    Any way keep up wrinting.

  17. Hi to every one, because I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis.
    It includes good material.

  18. Hey I am so grateful I found your webpage, I really found you by error, while I
    was looking on Digg for something else, Anyways I am
    here now and would just like to say thanks for a tremendous post and a all round
    entertaining blog (I also love the theme/design), I don’t have time to read through it all at the minute but I have bookmarked it and also added
    in your RSS feeds, so when I have time I will be back to read a lot
    more, Please do keep up the awesome b.

  19. My spouse and I stumbled over here from a different web page
    and thought I should check things out. I like what I see so i am
    just following you. Look forward to looking into your web page repeatedly.

  20. Touche. Sound arguments. Keep up the great effort.

  21. This info is worth everyone’s attention. Where can I find out more?

  22. After checking out a number of the blog articles
    on your web page, I honestly like your technique
    of blogging. I book-marked it to my bookmark site list and will be checking back soon. Please visit my web site too and tell me how you feel.

  23. I used to be suggested this web site by means of my cousin. I am
    no longer sure whether or not this post is written by means of him as nobody else
    recognise such certain about my problem. You’re amazing! Thanks!

  24. Fastidious answers in return of this query with firm arguments and explaining everything regarding that.

  25. Hi friends, its great article regarding educationand fully defined,
    keep it up all the time.

  26. Hi there, I discovered your web site via Google at the same time as looking for a related topic, your
    web site came up, it looks great. I have bookmarked it in my google bookmarks.

    Hello there, simply was aware of your weblog via Google, and found that it’s really informative.
    I am going to be careful for brussels. I’ll appreciate in the event you proceed this in future.
    A lot of folks will probably be benefited from your writing.
    Cheers!

  27. I believe everything said was actually very reasonable.
    But, what about this? suppose you were to create
    a awesome headline? I mean, I don’t wish to tell you how to run your website, however suppose you added something that grabbed folk’s attention? I mean रस्किन बांड की कहानी 'पुखराज' – जानकी
    पुल – A Bridge of World's Literature.
    is kinda plain. You could glance at Yahoo’s home page
    and note how they create post titles to grab viewers interested.

    You might add a related video or a related picture or two to grab people interested about everything’ve got to say.

    In my opinion, it could make your website a little livelier.

  28. It’s difficult to find knowledgeable people for this topic,
    but you sound like you know what you’re talking about!
    Thanks

  29. naturally like your web site but you have to check the spelling on several of your posts.
    Many of them are rife with spelling issues and I
    to find it very bothersome to tell the truth then again I’ll
    certainly come back again.

  30. Oh my goodness! Incredible article dude! Thanks, However I am having issues with your RSS.
    I don’t understand why I can’t subscribe to it.
    Is there anybody else getting the same RSS issues?
    Anyone who knows the answer can you kindly respond? Thanx!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *