Home / ब्लॉग / जिनको दुनिया की सबसे सुन्दर अभिनेत्री माना गया था

जिनको दुनिया की सबसे सुन्दर अभिनेत्री माना गया था

आज गुजरे जमाने की महान अदाकारा नलिनी जयवंत की पुण्यतिथि है. उनके अभिनय, उनके मकाम को बड़े प्यार से याद किया है सैयद. एस. तौहीद ने- मॉडरेटर 
===============================================

गुजरे जमाने की बहुत सी बेहतरीन फिल्मों का स्मरण दरअसल अभिनेत्री नलिनी जयवंत का स्मरण भी है। राज खोसला की कालापानीके लिए फिल्मफेयर पुरस्कार  मिला था। आखिरी बार वो नास्तिक में अमिताभ बच्चन की मां के रूप में नजर आई थी।  उनको अदाकारी विरासत में मिली थी। मशहुर अदाकारा शोभना सामर्थ की रिश्ते में चचाज़ात बहन थी । चिमन भाई देसाई व महबूब खान सरीखे फिल्मकारों से मिले ब्रेक से नलिनी का कैरियर शुरु हुआ। दिलीप कुमार के साथ अनोखा प्यारसे पहली बडी ख्याति मिली। इस त्रिकोणीय कहानी में दिलीप कुमार- नरगिस के साथ काम किया था। कहानी में नलिनी के किरदार की खूब तारीफ हुई। आपको मालूम होगा कि नलिनी एक समर्थवान पार्श्व गायिका भी थी। शुरूआती दिनों में  अभिनय के साथ गाने गाया करती रही। उनकी इस प्रतिभा को जानने-समझने के लिए नलिनी की शुरुआती फिल्मों की ओर लौटना होगा। जहां उनके तीस से अधिक गाने संग्रहित हैं।
दिलीप कुमार ने अपने साथ काम करने वाली अभिनेत्रियों में नलिनी को ऊंची प्रतिभा का मालिक माना था । दिलीप साहेब के मुताबिक नलिनी में सीन व किरदार की बडी समझ थी। कला में दक्ष नलिनी की लोकप्रियता का आलम भी कुछ कम नहीं था । एक पत्रिका द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में  उन्हें हिन्दी सिनेमा की सबसे सुंदर नायिका माना गया था। मधुबाला के जमाने में नलिनी को लोगों ने ज्यादा खूबसुरत माना। उस दौर के तमाम नामी अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ था। राजकपूर को छोड अशोक कुमार, देवआनंद व सुनील दत्त सरीखे कलाकारों के साथ  काम किया। दिलीप साहेब के साथ शिकस्तएवं देवआनंद के साथ कालापानीको आज भी याद किया जा सकता है।  नवोदित सुनील दत्त की रेलवे प्लेटफार्म भी  उसी श्रेणी में आती है। फिर भी बाम्बे सिनेमा की यादगार नायिकाओं में नलिनी ना जाने क्युं अकसर नजरअंदाज रहीं।
सन पचास का वर्ष नलिनी के लिए यादगार रहा। अब उनका शुमार हिन्दी सिनेमा की शीर्ष नायिकाओं में हो रहा था।  अशोक कुमार के साथ मिली फिल्मों का इसमें काफी योगदान रहा । इस सिलसिले में समाधि व संग़्राम का जिक्र किया जा सकता है।
नेताजी को समर्पित समाधि देशभक्ति की भावना पर आधारित थी। वहीं संग्राम समाज में अपराध से प्रेरित थी। इन फिल्मों में अशोक कुमार-नलिनी को आगे भी फिल्में करने का हौसला दिया। इस समय वो अपने करियर के एक बेहतरीन दौर से गुजर रही थी। वो दौर जिसमें ख्वाजा अहमद अब्बास, रमेश सहगल, जिया सरहदी, महेश कौल , ए आर कारदार तथा राज खोसला सरीखे फिल्मकारों के साथ काम मिल रहा था। राज खोसला की कालापानी नलिनी की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से है।  कहानी में उनका किरदार किशोरीलंबे समय तक याद किया गया।  यह कुछ युं दमदार बन पडा कि लीड नायिका मधुबाला से अधिक लोगों ने नलिनी को नोटिस लिया । उनपर फिलमाया गया नजर लागी राजा तोहरे बंगले पेआज भी दिलों में बसा हुआ होगा । नलिनी जयवंत की गुमनाम मौत सिनेमा की निष्ठुर दुनिया का बयान कर गयी थी। इस खबर को पत्र-पत्रिकाओं में कोई खास कवरेज नहीं मिल सका था। फिल्म व टीवी के सीनियर कलाकारों के हितों की रक्षा करने वाले संगठनों को इस मामले में अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। सीनियर कलाकारों को हालात के हवाले करने वाले लोगों को सोंचना होगा कि उन्हें भी इस दौर से गुजरना पड सकता है।
नलिनी जयवंत दरअसल भव्य अतीत की भूली-बिसरी कहानी से  कही  अधिक कद की कलाकार थी। नलिनी के गुमनाम अंत पर दिलीप कुमार व देवआनंद ने गहरा दुख व्यक्त किया था।  इनकी नजर में भावात्मक व संवेदनशील किरदारों को न्याय देने में नलिनी के बराबर कम लोग ही थे।  सेट पर मिलनसार व्यवहार रखने वाली नलिनी के हंसमुख चेहरे के पीछे एक गमगीन व्यक्तित्व था। जीवन से उन्हें काफी उदासी मिली,परिवार वाले फिल्मों के विरूध थे। माता-पिता व भाई की तरफ से कोई खास समर्थन नहीं मिला। नकारात्मक माहौल ने उन्हें काफी परेशान कर रखा था। एकांत गुमनाम मौत बालीवुड  की दुनिया में नया नहीं था। काम न मिलने के कारण गम -हताशा ने घेर तो लिया ही था, लेकिन पति प्रभु दयाल के निधन ने नलिनी को दुखद रूप से और भी कमजोर कर दिया। गुमनाम विदाई की इबारत में तकदीर का कोई कम कसूर नहीं रहा।
उम्र में ढलान के साथ रोल नहीं मिलने लगे। सिनेमा की कोलाहल दुनिया में यह एक शांत अंत था। पति की मौत से मिले अकेलेपन को स्वीकार कर कोलाहल से दूर रहीं । अब फिल्मों से कटकर रहने का रास्ता ही बाक़ी था। आदमी की शक्ल में कोई भी देखरेख करने वाला पास में नहीं रहता था। पशुप्रेम  को ही शेष जीवन का आधार मान लिया था। कहा जाता है कि नलिनी को अपने प्यारे जानवरों से खुद से भी ज्यादा प्यार था। इनकी इस कद्र फिक्र की अकेले में उनके भूला जाने के ख्याल में कहीं भी यात्रा पर नहीं जाती। उनके जुदा होने के ख्याल से काफी डरा करती थी । उम्र का अंतिम पडाव कुछ युं रहा कि अतीत की सुनहरी यादें तकलीफ देती थी।  मुम्बई स्थित अपने घर में बेपरवाह मौत के हवाले जी रही थी। कोई रिश्तेदार अथवा कुशल-क्षेम जानने वाला न होने की वजह से अकेले थी,ऐसा नहीं कहा जा सकता। जान-पहचान का होकर भी कोई पहचान का न बन सका । पुराने पीछे छूट चुके कलाकारों को लेकर बालीवुड भी उदासीन रहा करता है। नलिनी जयवंत का होना,न होने बराबर हो गया था।
नलिनी एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार से थी। फिल्मों में आने का कठिन रास्ता यहीं से गुजरना था। मंजिल यहीं कहीं विरोध में सांसे ले  रही थी। हम देखते हैं कि उदयीमान सफर सिनेमा में उनका इंतजार देख रहा था। चिमन भाई देसाई की राधिकासे शुरू हुआ सफर दो दशक से भी अधिक समय तक जारी रहा। कहा जा सकता है कि चिमन भाई के बैनर नेशनल स्टुडियोने फिल्मों में दाखिल किया था। चिमन भाई की गिनती उस जमाने के नामी फिल्म निर्माता में होती थी। सागर मूवीटोन एवं अमर पिक्चर्स चिमन भाई ही चला रहे थे। हिन्दी सिनेमा में तब के अनेक बडे नाम चिमन भाई के माध्यम से इधर आए थे। मेहबूब खान से लेकर सितारा देवी फिर संगीतकार अनिल विश्वास एवं गायक मुकेश  चिमन भाई द्वारा ही फिल्मों में लाए गए।  नलिनी जयवंत की पहली तीन फिल्में उनके स्टुडियोज द्वारा निर्मित हुई थी।
अभी सिनेमा में आए कुछेक वर्ष बीते होंगे,नलिनी विरेन्द्र देसाई से विवाह के सात सुत्रों में बंध गई। यह विरेन्द्र की दूसरी शादी थी। इस रिश्ते ने नलिनी को मुश्किल में डाल दिया था। उपेन्दनाथ अश्क ने अपनी पुस्तक फिल्मी दुनिया की झलकियांमें  इस सिलसिले में लिखा है। विरेन्द्र के परिवार वाले दूसरी शादी से सहमत नहीं थे। परिवार के खिलाफ जाकर नलिनी को अपनाया था। बात न मानने पर घरवालों ने अलग कर दिया। कह सकते हैं कि विरेन्द्र बेदखल से हो गए थे।
परिवार से मनमुटाव का असर विरेन्द्र-नलिनी की फिल्मों पर साफ महसूस किया गया । उस समय नलिनी नेशनल स्टुडियो एवं अमर पिक्चर्स के लिए फिल्में कर रही थी। संयोग से यह बैनर विरेन्द्र के पिता चिमन भाई देसाई की कंपनियां थी। काम छूट जाना स्वाभाविक था। उस स्थिति में नलिनी-विरेन्द्र के समक्ष फिल्मिस्तान से जुडने का विकल्प था। पिता का घर छोड मलाड में रहने को बाध्य थे। लेकिन उन वर्षों में यहां कुछ खास हो न सका। दरअसल नलिनी जी पति विरेन्द्र के साथ  ही काम करने की आवश्यक शर्त बना कर चल रही थी। प्रोफेशन में यह एक अव्यवहारिक निर्णय था,जिसे पूरा नहीं होना था। हुआ भी ऐसा ही। फिल्मिस्तान के राजी न होने  से पति-पत्नी को फिलवक्त बेकाम ही रहना पडा । निश्चित ही सिर्फ विरेन्द्र के साथ काम करने का फैसला लेकर नलिनी ने बडी भूल की थी। बेकाम होने की कडी परीक्षा यह रिश्ता ज्यादा समय तक जी नहीं सका, दोनों को मजबूरन अलग होना पडा। हम देखते हैं कि रिश्ते से मुक्त होने बाद नलिनी को फिर से आफर मिलने लगे। स्टारडम यहीं कहीं आकार ले रहा था। वो समय जिस दरम्यान उन्हें दिलीप कुमार,भारत भूषण, किशोर कुमार तथा सज्जन सरीखे अभिनेताओं के साथ फिल्में मिल रही थी।
नलिनी के सफर में पचास का दशक सर्वाधिक गतिशील रहा। इस दशक में उनकी चालीस से अधिक फिल्में रिलीज हुई। इसके उलट साठ का दशक केवल पांच-सात फिल्मों के साथ उस तरह एक्टिव नहीं था । मुनीमजी,तेरे घर के सामने, गैम्बलर सरीखी फिल्मों में नजर आए अभिनेता प्रभु दयाल से दिल लग गया। फिल्मों में साथ काम करते हुए दोनों विवाह के सुत्र में बंध गए। यह उनकी फिल्मों के साथ को नयी पहचान दे गया।
इसके बाद फिल्मों से लगभग किनारा कर लिया। साठ दशक के मध्य में रिलीज बाम्बे रेसकोर्सनायिका के रूप आखिरी रिलीज रही। अशोक कुमार व अजित के साथ सबसे ज्यादा फिल्में करने वाली नलिनी जयवंत को दादा साहेब फालके अकादमी से मिले एक पुरस्कार से कुछ समय के लिए खबरों में जगह मिली थी। अकेलेपन की दुनिया में यह एक क्षणिक सामुदायिक एहसास रहा,क्योंकि फिर से उसी हालात में जिंदगी गुजारने का ही विकल्प था।  नयी चीज अकसर पुरानी को प्रयोग से बाहर कर देती है। नलिनी जयवंत सरीखे कलाकरों का दुख यही रहा। पुराने  सीनियर सदस्यों के प्रति बालीवुड का असंवेदनशील होना तकलीफ देता है। कलाकार को किसी वस्तु के बराबर मानना कभी सराहा नहीं जा सकता। पुरखे की ओर असहिष्णुता ठीक नहीं.

passion4pearl@gmail.com
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

33 comments

  1. Cine world is all about glitter and this is not only Bollywood specific !
    Those who handles their money intelligently ,saved themselves from tragic end and those who slipped …they had a terrible end.
    Nalini is no exceptional – we know what happened to Madhubala and Meena Kumari !

  2. Ek saans mein padh gya… Bahut zaroori likha hai. Nalini ji sach mein bahut khooooobsooooort abhinetri thi… Unhe vinmra shraddhanjli va Salaam!! Aabhaar Jankipul!!
    – Kamal Jeet Choudhary

  3. Hi there to all, how is the whole thing, I think
    every one is getting more from this website, and your views are fastidious designed for
    new visitors.

  4. My partner and I stumbled over here from a different page and thought I should check things out.

    I like what I see so now i am following you. Look forward to
    looking over your web page for a second time.

  5. Just wish to say your article is as surprising. The clarity in your post is just nice and i
    could assume you are an expert on this subject.

    Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post.

    Thanks a million and please carry on the gratifying work.

  6. Its like you read my mind! You appear to know a lot about this,
    like you wrote the book in it or something.
    I think that you can do with a few pics to drive the message
    home a little bit, but instead of that, this
    is wonderful blog. A great read. I will certainly be back.

  7. Howdy, i read your blog occasionally and i own a similar
    one and i was just curious if you get a lot of spam comments?
    If so how do you reduce it, any plugin or anything you can advise?
    I get so much lately it’s driving me insane so any help is very much appreciated.

  8. Hi, i think that i saw you visited my blog thus i came to “return the favor”.I’m
    trying to find things to enhance my website!I suppose its ok to use a few of your ideas!!

  9. Please let me know if you’re looking for a writer
    for your weblog. You have some really great articles and I believe I would
    be a good asset. If you ever want to take some of the load
    off, I’d absolutely love to write some material for your blog in exchange for a link back to mine.
    Please send me an e-mail if interested. Many thanks!

  10. Useful information. Lucky me I discovered your web site accidentally, and I am surprised why this coincidence didn’t came about
    in advance! I bookmarked it.

  11. There is certainly a great deal to learn about this subject.

    I love all of the points you’ve made.

  12. I every time used to study article in news papers
    but now as I am a user of internet therefore from now
    I am using net for content, thanks to web.

  13. Wonderful article! We are linking to this particularly great content on our site.
    Keep up the great writing.

  14. Heya i’m for the primary time here. I found this board and I in finding
    It truly useful & it helped me out a lot. I am hoping to provide
    something again and aid others like you helped me.

  15. Hi to every one, it’s really a fastidious for me to visit this web site, it
    consists of valuable Information.

  16. Thank you a bunch for sharing this with all
    folks you actually know what you’re speaking approximately!
    Bookmarked. Please also discuss with my site =). We may have a hyperlink change agreement between us

  17. I visited various websites except the audio quality for audio songs current at this web site is genuinely wonderful.

  18. Hello friends, how is the whole thing, and what you wish for to say on the topic of this post,
    in my view its genuinely awesome in favor of me.

  19. Right away I am going to do my breakfast, when having my breakfast coming over again to read further news.

  20. It’s very trouble-free to find out any topic on net as compared to textbooks, as I found this
    piece of writing at this site.

  21. Thanks for the good writeup. It in fact was a leisure account it.
    Glance advanced to far introduced agreeable from you! However,
    how could we keep in touch?

  22. Excellent post however I was wanting to know if you could write a litte more on this
    subject? I’d be very grateful if you could elaborate a little bit further.
    Many thanks!

  23. I think this is among the most important information for
    me. And i am glad reading your article. But wanna remark
    on few general things, The web site style is perfect,
    the articles is really excellent : D. Good job, cheers

  24. Pretty component of content. I just stumbled upon your site and in accession capital to
    assert that I acquire in fact loved account your blog posts.
    Any way I’ll be subscribing for your augment or even I
    success you access persistently rapidly.

  25. I was suggested this website by way of my cousin. I’m not sure whether or not this submit is written through him as no one else know such particular
    approximately my trouble. You’re wonderful!
    Thanks!

  26. It’s very easy to find out any matter on net as compared to books, as I found this piece of writing at this site.

  27. After looking at a handful of the blog posts on your web page, I seriously like your technique of writing a blog.
    I saved it to my bookmark website list and will be checking back in the near future.

    Take a look at my website as well and let me know how you feel.

  28. Wow! This blog looks exactly like my old one! It’s on a totally different subject but
    it has pretty much the same layout and design. Outstanding choice
    of colors!

  29. Hello There. I found your blog using msn. This is a really neatly written article.
    I’ll make sure to bookmark it and return to read extra of your helpful information.
    Thanks for the post. I’ll certainly comeback.

  30. Greetings from Ohio! I’m bored to death at work so I decided to check out your
    website on my iphone during lunch break. I really like the knowledge you provide here
    and can’t wait to take a look when I get home. I’m shocked at how fast your blog loaded on my cell phone ..

    I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, fantastic blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *