Home / ब्लॉग / मौलश्री कुलकर्णी की कविताएं

मौलश्री कुलकर्णी की कविताएं

आज मौलश्री कुलकर्णी की कविताएं. पेशे से इंजीनियर मौलश्री नाटकों में भाग लेती रही हैं, 8 वीं क्लास से कविताएं लिख रही हैं लेकिन उनको खुद ही टुच्ची समझती रहीं. गहरी उद्दाम भावनाओं की अभिव्यक्ति है उनकी कविताओं में. हर तरह की कवितायेँ लिखती हैं, क्रिकेट से लेकर, समाज पर. लेकिन फिलहाल प्रेम कविताएं- मॉडरेटर 
===========================

1.  
1 थोड़ा कहूँ बहुत समझना….
थोड़ा कहूँ बहुत समझना….
मेरी हर बात पे हँस लेना,
मेरी लिखावट पे चिढ़ जाना,
मगर कसम हैं तुमको,
मेरी चिट्ठी पढ़ने के बाद
उसके चारों कोनो को मिलाकर
अच्छे से तह लगाना
और अपने टेढ़े मेढ़े हो चुके
चार साल पुराने पर्स मे
जिसपे मैंने लाल रंग के स्केच पेन से
दो फूल बनाए थे, संभाल कर रख लेना,
मुझे एक बार याद कर लेना,
थोड़ा कहूँ बहुत समझना….
तुम झल्लाओगे,
मेरे अनपढ़ किस्सों पर,
मेरी शब्दों की नासमझी पर,
मेरी भाषा की ढीली पकड़ पर,
मेरी बेवकूफी पर, मेरे गंवार होने पर,
झल्ला लेना
लेकिन कसम है तुमको….
हर सुबह उठकर मेरी चिट्ठी को,
अपने टेढ़े मेढ़े, चार साल पुराने,
दो लाल फूलों वाले पर्स से निकाल कर
बस देख लेना,
चाहे उसकी तहों को खोल कर,
चारों कोनो को अलग कर,
मत पढ़ना…..बस देख लेना….
मुझे याद कर लेना….
थोड़ा कहूँ बहुत समझना…..
2.  
2नज़्म
आज फिर कोई एक नज़्म कहो,
मैं तुमको पढूँतुम मुझमे लिखो…..
अपनी न सही उधार ही ले लो,
मीरग़ालिबसाहिर या गुलज़ार,
किसी की भीकिसी की तो,
आज फिर कोई एक नज़्म कहो….
अपनी अंगुलियों से मेरी हथेलियों पर
कोई बेवजह सा उन्वान लिख दो
फिर अपने माथे पर पड़ी बलों में पिरोकर मुझको
आज कोई एक मिसरा पूरा कर दो
पैरों की फटी एड़ियों में जो छुपाये रखे  हैं
राज़ सारे,
आज किसी एक को तो आज़ाद कर दो
और रगड़ कर उन सारे बेहिसाब ज़ख्मों को
आज एक नज़्म कोई आबाद कर दो….
अपनी ना सही उधार ही ले लो,
मैं तुमको पढूँ तुम मुझमे लिखो….
आज फिर से कोई एक नज़्म कह दो…..
3. 
3 भ्रम
आओ मेरे सब भ्रम तोड़ दो
क्योंकि इन ज़ंजीरों को मैंने ही
अब तक जकड़े रखा है,
और मैं फड़फड़ाती हूँ अपने पर,
इन भ्रम की ज़ंजीरों को और अधिक कसने के लिए,
जैसे चिड़ियाघर मे हुक्कू बंदर पिंजरे मे रहकर भी,
उछलता हैमटकता हैकरतब भी दिखाता है,
ताकि उसका मालिक रहने दे उसे,
उसी पिंजरे मे,
मिलता रहे उसेएक ठिकानापेट भर खाना
और बना ही रहे वो हमेशा सबके,
आकर्षण का केंद्र…..
वो तो बंदर हैकम दिमाग वाला,
फिर भी जानता है अहमियत बंधे रहने की ज़ंजीरों मे,
टिके रहने की उसी पिंजरे मे सालों साल…..
मैंने तो अपने भ्रम भी खुद ही बनाए हैं,
क्योंकि मैं तो इंसान हूँउससे दस गुना विकसित,
सौ गुना समझदारहज़ार गुना उलझा हुआ…..
क्योंकि इतना आसान नहीं होता ना,
अपने मन को खुला छोड़ पाना,
मन तो हमेशा बंधना चाहता है,
किसी नाम सेकिसी घटना सेकिसी याद से,
और जोड़ता ही जाता है एक के ऊपर एक,
हर बार नया भ्रम,
हर नामहर घटनाहर याद से…..
जैसे इस क्षण मुझे भ्रम है कि तुम मेरे हो,
और तुम आओगे मेरे सारे पुराने,
घिसे-पिटेदक़ियानूसी भ्रमअपने सामीप्य से तोड़ने,
और मिलकर बनाओगे मेरे साथ,
हमारे साथ-साथ होने का भ्रम….
पर सुनोतुम ऐसा करो,
तुम मत आओ इस बार,
मत उलझो मेरे ताने-बानों मेंमत फँसो मेरी ज़ंजीरों में,
मत बनो कठपुतली मेरे सपनों की,
और तोड़ दो मेरे हर भ्रम की बुनियाद को,
हमेशा हमेशा के लिए…..

4. 
4सोना….
सोना… सबसे पहले सबसे ज़रूरी बात…
मुझे बेइंतेहा इश्क़ है तुमसे… हमेशा था, हमेशा रहेगा…
ये कहना सबसे ज़रूरी इसलिए है क्योंकि,
इसके बाद की हर बात बस इसी एक बात से सुलझती है….
सोना, मैं बहुत याद करती हूँ तुमको,
जब हम दोनों एक दूसरे से लिपट कर रात भर,
चाँद को देखा करते हैं,
तुम अपनी उँगलियों से मेरे बदन पर नक्काशियाँ उकेरते रहते हो,
मेरे बदन के सारे छोटे छोटे फ़्रेकल्स, तुम गिन गिन कर चूमा करते हो…
मैं बहुत याद करती हूँ तुमको,
जब नाइट लैम्प बुझाने आए तुम मेरी अधखुली किताब बंद कर किनारे रख देते हो
मेरी अधमुँदी आँखों पर अपने दुलार का बोसा छोड़ जाते हो…
मैं बहुत याद करती हूँ तुमको,
जब तुम मेरे गुस्से मे भी मुझे हँसा देते हो, गुदगुदाते हो
उठा तो नहीं पाते मुझे गोद मे लेकिन फिर भी,
कोशिशें बेइंतेहा बार बार करते हो….
मैं तुम्हें हर पल बेहद चाहती हूँ अनहद याद करती हूँ,
मगर सोना,
मैं अब खुद को तुमसे वापस चाहती हूँ…
तुम्हारी आँखों, तुम्हारी यादों, तुम्हारी साँसों से बंधकर,
मैंने ये पूरी उम्र तन्हा गुज़ारी है….
मुझे नहीं चाहिए वापस हमारे प्यार के वो लम्हे,
हमारी उम्र के वो हिस्से,
वो पल….
उन्हें वहीं पर ठहरा रहने दो…
मैं जाना चाहती हूँ….
सोना, मुझे बेइंतेहा मोहब्बत है तुमसे लेकिन तुम्हारी हर निशानी यहीं इसी घर मे छोड़ कर,
बस तुम्हारी दो जोड़ी यादें भर लिए,
मैं अब यहाँ से जाना चाहती हूँ…..
5
5.  तुम्हें याद है ना….
तुम्हें याद है ना,
पिछली बार जब एक तारा टूटा था,
और हमारे कुछ मांगने से पहले ही
मोतियों की प्लेट जैसे उस आसमान मे
ओझल हो गया था,
और कितना हँसे थे हम छत की मुँडेर पर बैठे,
मैंने गली के नुक्कड़ वाली शालू के नाम पर तुम्हें
कितना चिढ़ाया था….
तुम्हें याद है ना….
जब तुमने मुझे अपनी पहली कविता सुनाई थी,
आज कह रही हूँ तुमसे
मुझे एक भी शब्द समझ नहीं आया था,
मैं तो बस तुमको सुन रही थी अपनी आँखों से,
तुम्हारा प्यारा सा चेहरा,
जिस पर कविता के साथ अनगिनत भाव आ जा रहे थे,
मैं तो उन धडकनों को पढ़ रही थी,
जो मेरे मन मे सरगम बजा रही थीं,
तुम्हें याद है ना….
एक हलवाई था सड़क के उस पार,
जहां हमने मुफ्त की जलेबिया पच्चीसों बार खाई थीं,
फिर एक बार उसने बदले मे तुम्हारी साइकिल रखवा ली थी,
और तुम्हें मनाने को, तुम्हारे लाल लाल हो चुके
उस चेहरे का रंग बदलने को,
मैंने तुमको पाँच रुपये की खिलौने वाली कार दिलाई थी…
अब तो शायद याद भी ना हो तुम्हें ये सब,
बस आज जलेबियाँ खा रही हूँ, एक कविता पढ़ते पढ़ते,
अभी शालू आई थी कुछ देर पहले,
और बरसों के बाद आज फिर
एक टूटता तारा देखा है…..
6
6.  कभी प्यार नहीं हो सकता………
ये जो तप तप कर मेरी देह पर चढ़ रहा है,
ये बुखार नहीं हो सकता,
मुझे यकीन है मुझे तुमसे,
कभी प्यार नहीं हो सकता….
जब भी दिख जाओ कहीं तुम,
एक बंद पड़े कमरे मे सीलन लग जाती है,
अपने ही जिस्म से मुझे बदबू आती है
तुम्हें महसूस कर के,
जैसे मेरे भीतर किसी शौचालय मे,
एक साथ फैल गए हों
पेशाब और टट्टी, हजारों लोगो के,
एक काला सा सन्नाटा पसर जाता है,
जहां जलने लगती हूँ मैं तेज़ाब की गंध से,
एक आधे भरे शराब के गिलास मे,
तैरती, डूबती, एक मक्खी जैसा महसूस करती हूँ मैं,
और उस गिलास के शीशे
अंदर धँसते जाते हैं…..मेरी पसलियों, मेरी आँखों, मेरे गुर्दों मे,
लेकिन जानते हो??
ये गंध, ये सन्नाटे, ये जख्म,
आज बस मेरे लिए हैं…..
तुम अधजली एक सिगरेट रख दो मेरे पैरों के पास,
ओढ़ लूँ आज उसे मैं और दिखावा करूँ
गहरी नींद का उसके धुएँ से लिपटकर,
उड़ेल दो ये शराब मेरे तकिये पर,
और बहने दो इसका नशा आज
मेरे सपनों मे…..
आओ,
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

38 comments

  1. बहुत खूब लिखा है। किसी कविता में गुलज़ार की छवि है तो कहीं आपका अपना ही अंदाज़। और कविताएं पढ़ाने का मौका दें।

  2. Shukriya sabhi ka… aur ji han, main allahabadi hi hun.. 🙂

  3. क्या बात है,लगता है इलाहाबादी हो।

  4. ये कपड़े का चिथड़ा जो मुझसे लिपटा है,
    रक्त और स्वेद से झीना होने लगे,
    मैं उस पल मे जलने लगूँ, तड़पूँ, मरने लगूँ,
    फिर अचानक उसी पल मे मुस्कुराऊँ,
    मेरी देह अब तुम्हारे बदन को तपाने लगे,
    तुम्हारे मन को जलाए, तुम्हारी रूह को झुलसा दे…..

    बेहद ही जबरदस्त। कविता ऐसी ही होनी चाहिए, जो सब कुछ झुलसा दे.

  5. Moulshree you write much beyond your age…. Keep it up!

  6. इस कवियित्री में अपूर्व सम्भावना है .पहली और आखिरी कविता उम्दा है .

  7. Hello there, I found your web site via Google even as searching for a similar topic,
    your web site got here up, it appears to be like good.
    I have bookmarked it in my google bookmarks.
    Hello there, simply become aware of your blog thru
    Google, and located that it is truly informative. I am going to be careful for brussels.
    I’ll appreciate for those who continue this in future.
    Lots of folks will be benefited out of your writing.
    Cheers!

  8. Quality posts is the important to be a focus for the viewers
    to visit the website, that’s what this web site is providing.

  9. Awesome issues here. I am very happy to peer your article.
    Thanks a lot and I’m taking a look forward to
    touch you. Will you please drop me a mail?

  10. For the reason that the admin of this web page is working, no hesitation very quickly it will be famous, due to its quality contents.

  11. Fine way of describing, and nice piece of writing to take
    data concerning my presentation focus, which i am going to
    present in school.

  12. My spouse and I stumbled over here from a different
    web address and thought I may as well check things out.
    I like what I see so i am just following you.
    Look forward to going over your web page yet again.

  13. I will immediately seize your rss as I can’t
    in finding your e-mail subscription link or newsletter service.
    Do you have any? Please let me know so that I may subscribe.
    Thanks.

  14. Thank you for any other informative website. The place else may I am getting
    that type of info written in such a perfect manner? I’ve a challenge that I am just now running
    on, and I’ve been on the look out for such info.

  15. My developer is trying to convince me to move to .net from PHP.

    I have always disliked the idea because of the expenses.
    But he’s tryiong none the less. I’ve been using WordPress on a number of websites for about a year and am
    nervous about switching to another platform. I have heard fantastic things about blogengine.net.

    Is there a way I can transfer all my wordpress content into it?
    Any kind of help would be really appreciated!

  16. This blog was… how do I say it? Relevant!! Finally
    I have found something which helped me. Thanks a lot!

  17. I have been exploring for a bit for any high quality articles or blog posts in this kind of area .
    Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this info So i am satisfied to
    express that I have an incredibly excellent uncanny feeling I came upon just what I needed.
    I so much undoubtedly will make certain to don?t put out of your mind this website and provides it a glance on a relentless basis.

  18. I go to see daily a few web sites and websites to read content, however this web site gives
    feature based articles.

  19. Please let me know if you’re looking for a
    writer for your site. You have some really great posts and I think I would be a good asset.
    If you ever want to take some of the load off, I’d absolutely love to write some material for your blog in exchange for a link
    back to mine. Please blast me an e-mail if interested. Regards!

  20. I every time used to study paragraph in news papers but now as I am
    a user of net therefore from now I am using net for content, thanks to web.

  21. Greetings! I know this is kind of off topic but I was wondering if you knew where
    I could find a captcha plugin for my comment form?
    I’m using the same blog platform as yours and I’m having problems
    finding one? Thanks a lot!

  22. You really make it seem so easy with your presentation but I find this topic to be actually something that I think
    I would never understand. It seems too complicated and extremely broad for me.
    I’m looking forward for your next post, I will try to get the hang of it!

  23. Your means of telling all in this piece of writing is actually
    fastidious, every one be capable of easily be aware of it, Thanks a lot.

  24. I think this is one of the most significant info for me.
    And i am glad reading your article. But want to remark on some general things, The website style is ideal, the articles is really excellent :
    D. Good job, cheers

  25. An intriguing discussion is worth comment. There’s no doubt that that you should publish more on this
    subject, it might not be a taboo matter but generally folks don’t talk about such issues.
    To the next! Best wishes!!

  26. My brother recommended I might like this web site.
    He was entirely right. This post truly made my day. You can not
    imagine simply how much time I had spent for this info!
    Thanks!

  27. Thanks for every other informative website.
    Where else may just I get that kind of information written in such a perfect method?
    I’ve a undertaking that I’m just now operating on, and I have been at the look out for such information.

  28. At this time I am going to do my breakfast, afterward having my breakfast coming over again to read other news.

  29. It’s actually a great and helpful piece of information. I am satisfied that you just shared this useful information with us.
    Please keep us up to date like this. Thank you for sharing.

  30. You could certainly see your enthusiasm in the article you
    write. The arena hopes for even more passionate writers such as you who are not afraid to say how they believe.
    All the time follow your heart.

  31. I think everything published made a ton of
    sense. However, think on this, suppose you composed a catchier title?
    I mean, I don’t want to tell you how to run your blog, however suppose you added something
    to possibly get folk’s attention? I mean मौलश्री कुलकर्णी की कविताएं – जानकी पुल – A Bridge of
    World's Literature. is a little vanilla. You should look at Yahoo’s home
    page and watch how they create article headlines to grab people interested.
    You might add a related video or a related pic or two to get readers excited about what you’ve written. Just
    my opinion, it would bring your website a little bit more interesting.

  32. Thanks for another informative site. The place else may
    just I am getting that type of information written in such
    an ideal means? I’ve a venture that I am just now operating
    on, and I have been at the look out for such info.

  33. I think that what you typed was very reasonable.

    But, what about this? suppose you were to create a killer headline?
    I mean, I don’t wish to tell you how to run your blog, but suppose you added a title to maybe get people’s attention? I mean मौलश्री कुलकर्णी की कविताएं –
    जानकी पुल – A Bridge of World'
    s Literature. is a little boring. You could look at Yahoo’s home page and note how they create
    article titles to grab people to click. You might add a video or a pic or two to grab people interested about what you’ve written. Just my opinion, it
    might make your blog a little bit more interesting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *