Home / Featured / स्मिता सिन्हा की आठ नई कविताएँ

स्मिता सिन्हा की आठ नई कविताएँ

स्मिता सिन्हा की कविताएँ प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में छपती रहती हैं, सराही जाती हैं. उनका एक अपना समकालीन तेवर है, संवेदना और भाषा है. प्रस्तुत है कुछ नई कविताएँ- मॉडरेटर
============================
(1)
मैंने देखे हैं
उदासी से होने वाले
बड़े बड़े खतरे
इसीलिए डरती हूँ
उदास होने से
डरती हूँ जब गाती है
वो नीली आँखों वाली चिड़िया
सन्नाटे का गीत
सारी सारी रात
उस सूखे दरख्त पर बैठे हुए
ताकते हुए आकाश
उदास तो वो
आले पर रखा हुआ दिया भी है
जिसमें रोज़ जलती है
उम्मीद की लौ
उदास तो वो चूल्हा भी है
जिसके पास बच जाती है
बस थोड़ी सी ठंडी राख
वो हरी कोमल दूब भी उदास होती है न
जब लाख कोशिशों के बावजूद
सम्भाल नहीं पाती
ओस की एक अकेली बूंद
वो नदी भी
जिसमें होती है
सागर जितनी प्यास
मैंने देखा एक मन को उदास होते हुए
देखी शिद्दत से सहेजी
उसकी सारी नमी को बह बह जाते हुए
होठों ने भी चखी उदासी
और कहा
नमक सी तासीर है इसकी
बस उसी दिन से डरती हूँ मैं
छिपा देती हूँ
अपनी पीठ के पीछे
नमक के बड़े बड़े पहाड़
हाँ डरती हूँ
क्योंकि मैंने भी सुन रखा है
नमक की क्रांति के बारे…………..
________________________________
© स्मिता सिन्हा
(2)
विस्थापन
__________
( क )
हम विस्थापित होते हैं हर रोज़
हम छोड़ देते हैं अपनी मिट्टी को
और भागते है ज़िंदगी के पीछे बेतहाशा
पर हमारी जड़ें दबी रह जाती हैं
वहीं कहीं उसी मिट्टी के नीचे……
(ख )
हम विस्थापित होते हैं हर रोज़
अपने सपनों में ,अपनी स्मृतियों में ,
अपनी सांसों और सिलवटों में ,
भाषा ,शब्दों और विचारों में ,
हम विस्थापित होते हैं
हर नये रिश्ते में ,
अपनी रुह तक में भी……….
( ग )
हम खुद में ही खुद को छोड़कर
बढ़ते जाते हैं आगे
और पीछे छूटती जाती हैं
जाने कितनी विस्थापित परछाइयां
विस्थापन लगातार बेदखल करता जाता है
हमारी तमाम पुरानी चाहनाओं को
उस एक अप्राप्य की चाह में……….
(घ)
विस्थापन किस्तों में ख़त्म करता है हमें
और हमारे मिटते ही
अवतरित होता है एक नया कालखंड
अपने होने वाले विस्थापन के
कई नई वजहों के साथ
विस्थापन ही रचता है
चीखती ,चिल्लाती , झकझोरती सी
उन आवाजों को
जो सच सच कह जाती हैं
कि हर विस्थापन का अंत
वापसी तो बिल्कुल नहीं होता……..
______________________________
© स्मिता सिन्हा
(3)
जूतों की चरमराहट
________________
वह ऊँची आवाज़ में
क्रांति की बात करता है
संघर्ष की बात करता है
और फ़िर निश्चेष्ट होकर बैठ जाता है
वह देखता है
हर रोज़ होती आत्महत्याओं को
रचे जा रहे प्रपंचों को
वह हर रोज़ गुजरता है
अपनी उफ़नती सोच की पीड़ा से
किंतु प्रमाणित नहीं कर पाता
अपने शब्दों को
वह हर रोज़ बढ़ाता है एक क़दम
उस अमानुषी पत्थर की ओर
फ़िर एक क़दम पीछे हो लेता है
वह अपने और ईश्वर के बीच
नफ़रत को बखूबी पहचानता है
और पहचानता है हवाओं में
देह व आत्माओं की मिली जुली गंध
वह देखता है
सभ्यता के चेहरे पर पड़े खरोंचों को
वह देखता है
सदी के नायकों को टूट कर
बिखरते बदलते भग्नावशेषों में
वह अकेला है , विखंडित
इतनी व्यापकता में भी
अभी जबकि
जल रहे हैं जंगल , गेहूँ की बालियां
टूट रहे हैं सारसों के पंख
कैनवास में अभी भी
सो रहा है एक अजन्मा बच्चा
और उसकी माँ की चीखें
कुंद होकर लौट रही हैं
बार बार उसी कैनवास में
अभी जबकि हो रहे हैं
हवा पानी भाषा के बंटवारे
और समुन्दर के फेन से
सुषुप्त हैं हमारे सपने
उसे थामना है इस थर्राई धरती को
और चस्पा करने हैं मुस्कान के वो टुकड़े
जिसमें बाकी हो कुछ चमकीला जीवन
अभी जबकि बाकी है उसके जूतों में चरमराहट
उसे लगातार दौड़नी है अपने हिस्से की दौड़……..
_________________________________________
©स्मिता सिन्हा
(4)
अट्टहास
———–
वह एक अट्टहास है
उस भीड़ का
जहाँ उसके लिये
सिर्फ़ वितृष्णा होनी चाहिये
वह गिद्धों की गरदन
मरोड़कर बैठा है
बेखौफ
जबकि छिपकलियां
छटपटा रही हैं
उसकी मुट्ठीयों में
उसने नोंचने शुरु कर दिये हैं
सारसों के पर
हाँ उनकी खरोंचें
अभी तुमपर बाकी हैं
तुम बस यूँ ही
खींसे निपोरकर
बैठे रहना  चुपचाप
मुझे बड़ा ताज्जुब होता है तुमपर
तुम्हारी नज़रों के सामने
वह लगातार बोता जा रहा है
झूठ पर झूठ
और तुम बड़ी ही
तल्लीनता से चढ़ाये जा रहे हो
उसके  झूठों पर
सच की कलई
अभी जबकि
तुम्हारा संघर्ष
सिर्फ़ तुम्हारे हिस्से की
अंधेरे के खिलाफ होना था
तुम व्यस्त हो
उसके दिये हुए
तमाम अंधेरों को समेटने में
मैं क्या जिरह करूँ तुमसे
कि सबकुछ
जानते समझते हुए भी
तुम रोज़ गढ़ रहे हो
उसके पक्ष में
नये नये धारदार तर्कों को
जबकि वो खुद ही
अपने विरुद्ध
एक सशक्त बयान है………..
___________________________
© स्मिता सिन्हा
(5)
नीरजा
_______
मैं अब भी चिहुंक उठती हूँ
बारिश की बूंदों की मद्धम आवाज़ पर
छिटकना चाहती हूँ यादों की परछाईं
तुम फ़िर भी शेष रह जाते हो मुझमें कहीं
उस दिन भींगते आकाश से
जो एक अकेली बूंद गिरी थी
मेरी पलकों पर
मैंने उसे तुम्हारा प्रेम समझा
गाढ़े चुम्बन में लिपटा
तुम्हारा बहुप्रतीक्षित प्रेम………….
पर ऐसा हो नहीं सकता
कि तुम्हारे आस पास
हर वक़्त नमी रहे
बरसती रहें बूंदे
और अंतस तक फूटती रहें नदियाँ
मैंने देखा
चटख अंगारों पर टपकती बूंदों को
और धुआँते आसमान को भी
मैंने देखा
उन सभी स्पंदित भावनाओं को
कांपते ,थरथराते ,बहते
निर्वाध वेग से
उन बारिश की बूंदों के साथ…………
देखो बहने और बहाने के बीच
एक युग सा फासला होता है
पर डूबना एक सा ही है
हाँ प्रेम फ़िर भी अविचल रहता है
सभी अमानुषी पहाड़ों के विरुद्ध
अब फ़िर जिस दिन
बूंदे बरसेंगी बेतहाशा
तुम नज़र रखना उस क्षितिज पर
देखना दूर कहीं
किसी अंजुरी की कोर से
छूटती बूंदों में
धीरे धीरे छूटती जाऊँगी मैं भी
और अंततः तुम मुक्त होते जाओगे
अपने प्रारब्ध से………
______________________________
© स्मिता सिन्हा
(6)
आदत
_______________
आकाश के आमंत्रण पर
अब भी घिर आते हैं
काले काले बादल
और बरसती हैं बुंदे
उन नन्ही बूंदों को
अपनी पलकों पर सहेजे
मैं अक्सर आ बैठता हूँ
उसी सुनी मुंडेर पर
जहां जाने कितने आकाश
उतर आते थे उन दिनों
हमारी आँखों में
तुम्हें याद है
उस दिन
एक उड़ते कबूतर के
पंख टूटने पर
कितनी आहत हुई थी तुम
रोती रही बेहिसाब
और मैं सोखता रहा
तुम्हारे उन आँसूओं को
अपनी हथेलियों में
ये हथेलियां अब भी नम हैं
सोंधी सी महक है इसमें तुम्हारी
मैं अब अक्सर अपने चेहरे को
इन हथेलियों में छुपा लेता हूँ
इन हथेलियों को आदत थी
तुम्हारी उँगलियों की
कितने सलीके से उलझती थीं
ये तुम्हारी उँगलियों से
कभी नहीं छूटने के लिये
ये आदतें भी कमाल होती हैं न
हमें थी एक दूसरे की आदत
एक दूसरे के साथ हँसने की आदत
हँसते हँसते रो देने की आदत
हम कभी नहीं पूछते थे
एक दूसरे से यूँ रोने की वज़ह
शायद हमें शुरु से ही अंत का पता था
पता था कहाँ और किस मोड़ पर
रुकना है हमें
होना है अलग
फ़िर कभी नहीं मिलने के लिये
उन रास्तों पर अब कोई नहीं जाता
पर मैं अब भी निकल आता हूँ अक्सर
वहीं उन्हीं रास्तों पर
उसी मोड़ तक
अब अक्सर ही लिखता हूँ मैं
प्रेम कवितायें
लिखता हूँ एक अनजान शहर
कुछ अनजाने रास्ते
और बेतकल्लुफी में गुज़रते
दो अजनबी
कुछ अनजानी तारीखें
और इन तारीखों में सिमटी
तमाम जानी पहचानी यादें
मैं कभी नहीं लिखता
उदास वक़्त के उदास शब्द
उदास सा मुंडेर
उदास सी हंसी
उदास आँखें
मैं चाहता हूँ
कि मुझे आदत हो
खुश रहने की
मुझे आदत हो
खुद जीने की
मैं अब मुक्त होना चाहता हूँ
इस प्रारब्ध से
जहां सब कुछ होते हुए भी
अक्सर प्रेम ही चूक जाता है
मेरे जीवन में………..
(7)
‘ विदा ‘
———-
सिगरेट के लम्बे गहरे कश के साथ
मैं हर रोज़ उतरता हूँ
अँधेरे की गंध में डूबे उस तहखाने में
जिसके प्रस्तरों पर
अब भी बिखरे से पड़े हैं
जाने कितने मखमली ख्वाब
जो कभी साझे थे हमारे
बंद आँखों को मैं
और कसकर बंद करता हूँ
ताकि बचा सकूं कुछ स्मृतियों को
बिखरने से पहले
सहेज सकूं उनके कुछ अवशेष !
वह झरोखा तो अब भी वहीं है
तो शायद अब भी होगा
वह एक टूकड़ा चाँद वहीं कहीं
उसी दरख्त के पीछे
पर नहीं
कुछ झरोखे गर्द सीलन से भरी हवा लाते हैं
जो घोंटतीं हैं सांसे
मैं चुपचाप चलता जाता हूँ
सन्नाटे में डूबे गलियारों में
तुम्हारे निशानियों को टटोलते हुए
कि दे सकूं तुम्हें
तुम्हारे पसंद के गुलमोहर के कुछ फूल
कि सुन्दर मौसम तो बस यादों में ही रह जाते हैं !
सिगरेट की हर कश के साथ
मैं भटकता हूँ
खूब भटकता हूँ
खुद को खो देने की हद तक
और फ़िर सोचता हूँ
क्या ये मुनासिब नहीं होता कि
एक झूठी सी गफलत ही सही
बाकी रहती हम में कहीं
कि ये जो कुछ कच्चा पक्का सा है
हमारे रिश्ते में
अब भी कायम है और यूँ ही रहेगी सदा
तुम्हें पता है
सिगरेट के हर कश के साथ
मैं उलझता हूँ
अटकता हूँ हर बार
वहीं उसी लम्हे में
कि आखिर क्यों कहा तुमने मुझसे
हमारे बीच का वो आखिरी शब्द ‘विदा ‘॥
—————————— —————
© स्मिता सिन्हा
(8)
कहानी
———–
इस कहानी में अक्सर
मैं होती हूँ
तुम होते हो
और होते हैं
उलझते ख़त्म होते से संवाद !
इस कहानी में
अक्सर ही रह जाते हैं
असंख्य असहज से शब्द
कुलबुलाते बुदबुदाते
तिलिस्म के अंधेरे में
शब्दों से टकराते शब्द
और पीछे छूटता
एक अनकहा सा सन्नाटा
उस अनकहे में भी
जाने कितना कुछ
कह जाते हैं हम
एक दूसरे से
पर कभी समझना नहीं चाहते
उस कहे को !
इस कहानी में
अक्सर ही मैं सजाती हूँ
वह एक खुद का कोना
और रख आती हूं वहां
अपना मन बड़े सलीके से
कि कभी तुम आओ तो
साझा करूं उस मन को
तुम्हारे साथ !
यूँ देखा जाये तो
और क्या चाहिये हमें
इस एक कहानी में
बस यही न कि
हो एक टूकड़ा आसमां
और छोटी
बेहद छोटी सी उड़ान
ताकि लौट सकें वापस
एक दूसरे के पास
वक़्त के रहते
चुटकी भर पीली चटकीली धूप
और ओस की बूँदों में नहाई
हरी कोमल पत्तियाँ
हमारे नाजुक सपनों की तरह
मुठ्ठी भर छलकती हंसी
और ढेर सारी तसल्ली व दिलासा
कि होगी बेहतर
और बेहतर ज़िंदगी !
वैसे इस कहानी में
अगर कभी पुछ पाऊँ
तो इतना ज़रूर पूछना चाहूंगी तुमसे
कि कहीं ज़िंदगी जीने की कोशिश में
हम हर दिन ,हर एक दिन
खुद को ,एक दूसरे को
खोते तो नहीं जा रहे हैं…….
_____________________
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

शिरीष खरे की किताब ‘नदी सिंदूरी’ की समीक्षा

शिरीष खरे के कहानी संग्रह ‘नदी सिंदूरी’ की कहानियाँ जैसे इस बात की याद दिलाती …

33 comments

  1. मुकेश कुमार सिन्हा

    सुंदर कविताएँ।

  2. बेहतरीन कविताएं। ज़िन्दगी को ज़िंदगी की तरह देखा है इसलिए  विविधता क़ायम है। कुंठाओं से निकल कर नाज़ुक अनुभूतियों को अभिव्यक्ति दी है बहुत ख़ूबसूरती से। 

  3. Hiya very cool site!! Guy .. Excellent .. Amazing ..
    I’ll bookmark your site and take the feeds additionally?
    I am satisfied to find so many useful info here in the post, we want develop extra techniques in this regard,
    thanks for sharing. . . . . .

  4. I will immediately seize your rss as I can’t in finding
    your email subscription link or e-newsletter service.

    Do you have any? Please let me understand in order
    that I could subscribe. Thanks.

  5. Hi! I’ve been following your weblog for a long time now and finally got the bravery to
    go ahead and give you a shout out from Humble Tx!
    Just wanted to say keep up the great work!

  6. Attractive section of content. I just stumbled upon your weblog and in accession capital to assert that I acquire in fact enjoyed account your
    blog posts. Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently quickly.

  7. My family members all the time say that I am wasting my time here at net, but I know
    I am getting know-how daily by reading thes nice articles
    or reviews.

  8. An impressive share! I have just forwarded this onto a co-worker who had been conducting a
    little research on this. And he in fact bought me lunch due to the fact that I found it for him…

    lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!!
    But yeah, thanks for spending time to talk about
    this issue here on your web site.

  9. First off I want to say terrific blog! I had a quick
    question which I’d like to ask if you don’t mind. I was curious to know
    how you center yourself and clear your mind prior to writing.
    I have had a tough time clearing my thoughts in getting my thoughts
    out. I truly do take pleasure in writing but it just seems like the first
    10 to 15 minutes are wasted simply just trying to figure out how to begin. Any ideas or
    tips? Thank you!

  10. Spot on with this write-up, I truly believe this website
    needs far more attention. I’ll probably
    be back again to read through more, thanks for the information!

  11. Good article. I will be facing many of these issues as well..

  12. Hey there! I could have sworn I’ve been to this site before but after
    reading through some of the post I realized it’s new to me.

    Anyhow, I’m definitely glad I found it and I’ll be book-marking and
    checking back often!

  13. Hello there! I know this is somewhat off topic but I was wondering if you knew where I could get a captcha plugin for my
    comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having problems finding one?
    Thanks a lot!

  14. When someone writes an piece of writing he/she retains
    the image of a user in his/her mind that how a user can understand it.
    Therefore that’s why this post is outstdanding.
    Thanks!

  15. Thanks for ones marvelous posting! I definitely enjoyed reading it,
    you can be a great author. I will be sure to bookmark your blog and may
    come back in the future. I want to encourage you to continue your great work, have a nice day!

  16. It’s going to be end of mine day, except before ending
    I am reading this enormous post to improve my know-how.

  17. Hi i am kavin, its my first time to commenting anywhere,
    when i read this paragraph i thought i could also create comment due to this good paragraph.

  18. I was wondering if you ever considered changing the layout
    of your site? Its very well written; I love what youve got to say.

    But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better.
    Youve got an awful lot of text for only having 1 or 2
    images. Maybe you could space it out better?

  19. I am actually thankful to the holder of this website who has shared this impressive post at at this place.

  20. Woah! I’m really digging the template/theme of this website.
    It’s simple, yet effective. A lot of times it’s difficult to
    get that “perfect balance” between user friendliness and visual appearance.

    I must say you have done a awesome job with this. Also, the blog
    loads extremely fast for me on Firefox. Outstanding Blog!

  21. I really like what you guys are up too. This type of clever work and exposure!
    Keep up the great works guys I’ve added you guys to my blogroll.

  22. It’s really very complicated in this busy life to
    listen news on TV, thus I simply use web for that reason, and get the hottest
    information.

  23. Somebody essentially lend a hand to make seriously posts I might state.
    That is the first time I frequented your website page and
    to this point? I surprised with the research you made to create this particular put up
    extraordinary. Excellent task!

  24. Spot on with this write-up, I actually feel this amazing site needs much more
    attention. I’ll probably be returning to read through more, thanks for the advice!

  25. For most up-to-date information you have to visit the web and on world-wide-web I
    found this website as a most excellent web
    page for most up-to-date updates.

  26. This piece of writing provides clear idea designed for the new visitors of blogging, that in fact how to do blogging.

  27. Have you ever thought about including a little bit more than just your articles?

    I mean, what you say is important and all. Nevertheless think about if you added some great visuals or videos to give your posts more, “pop”!

    Your content is excellent but with pics and clips, this blog could definitely
    be one of the greatest in its field. Awesome blog!

  28. Thank you for any other wonderful article. Where else may just anyone get that
    kind of info in such an ideal manner of writing? I’ve
    a presentation subsequent week, and I’m on the search
    for such info.

  29. Hi, yup this post is genuinely nice and I have learned lot of things from it
    concerning blogging. thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *