Home / ब्लॉग / चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कविताएं

चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कविताएं

चन्द्रधर शर्मा गुलेरी को हम ‘उसने कहा था’ जैसी अमर कहानी के लिए जानते हैं, उनकी कुछ और कहानियां, निबंधों को हमने पढ़ रखा है. लेकिन पिछले दिनों मेरे हाथ एक किताब लगी ‘पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कविताएं’. कुछ कवितायेँ उसी पुस्तक से- प्रभात रंजन.
=================================================== 

1.
भारत की जय  

हिन्दू, जैन, सिख, बौद्ध, क्रिस्ती, मुसलमान
पारसीक, यहूदी और ब्राह्म.
भारत के सब पुत्र, परस्पर रहो मित्र
रखो चित्ते गणना सामान
मिलो सब भारत संतान
एक तन एक प्राण
गाओ भारत का यशोगान

2.
झुकी कमान
(राष्ट्रीय संग्राम के दिनों में लिखित गुलेरी जी की दुर्लभ कविता)

आये प्रचंड रिपु, शब्द सुन उन्हीं का,
भेजी सभी जगह एक झुकी कमान.
ज्यों युद्ध चिन्ह समझे सब लोग धाये,
त्यों साथ थी कह रही यह व्योम वाणी-
‘सुना नहीं क्या रणशंखनाद?
चलो पके खेत किसान छोड़ो
पक्षी इन्हें खाएं, तुम्हें पड़ा क्या?
भाले भिदाओ, अब खड्ग खोलो
हवा इन्हें साफ़ किया करेगी-
लो शस्त्र, हो लालन देश छाती
स्वाधीन का सुत किसान सशस्त्र दौड़ा
आगे गई धनुष के संग व्योमवाणी.

(ii)
उठा पुरानी तलवार लीजै.
स्वतंत्र छूटें अब बाघ भालू,
पराक्रमी और शिकार कीजै
बिना सताये मृग चौकड़ी लें
लो शस्त्र, हैं शत्रु समीप आए
आया सशस्त्र, तज के मृगया अधूरी,
आगे गई धनुष के संग व्योमवाणी.

(iii)
ज्योंनार छोड़ो सुख की रई सी
गीतान्त की बात न वीर जोहो
चाहे घाना झाग सूरा दिखावै
प्रकाश में सुंदरि नाचती हों.
प्रासाद छोड़, सब छोड़ दौड़ो,
स्वदेश के शत्रु अवश्य मारो,
सरदार के शत्रु अवश्य मारो,
सरदार ने धनुष ले, तुरही बजाई
आगे गई धनुष के संग व्योमवाणी.

(iv)
राजन! पिता की वीरता को,
कुंजों, किलों में सब गा रहे हैं.
गोपाल बैठे जहाँ गीत गावैं,
या भाट वीणा झनका रहे हैं
अफीम छोड़ो कुल शत्रु आये
नया तुम्हारा यश भार पावैं.
बन्दूक ले नृपकुमार बना सुनेता,
आगे गई धनुष के संग व्योमवाणी II

(v)
छोड़ो अधूरा अब यज्ञ ब्रह्मण.
वेदान्त-पारायण को बिसारो.
विदेश ही का बलिवैश्वदेव,
औ तर्पनों में रिपु-रक्त दारो.
शस्त्रार्थ शास्त्रार्थ गिनो अभी से-
चलो दिखाओ, हम अग्रजन्मा,
धोती सम्हाल, कुश छोड़, सबाण दौड़े
आगे गई धनुष के संग व्योमवाणी.

(vi)
माता न रोको निज पुत्र आज,
संग्राम का मोद उसे चखाओ.
तलवार भाले निज को दिखाओ.
तू सुंदरी ले प्रिय से विदाई
स्वदेश मांगे उनकी सहाई.
आगे गई धनुष के संग व्योमवानी II
है सत्य की विजय, निश्चय बात जानी,
है जन्मभूमि जिनको जननी समान,
स्वातंत्र्य है प्रिय जिन्हें शुभ स्वर्ग से भी
अन्याय की जकड़ती कटु बेड़ियों को
विद्वान् वे कब समीप निवास देंगे?

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

12 comments

  1. aaj bhi prasangik hain ye kavitayen..

  2. ये कविताएं उस समय की भाशा में लिखी गई हैं. लेकिन आज भी समस्समयिक हैं. खासकर आज के राजनीतिक हालात को देखते हुए ये आह्वान!

  3. गुलेरी जी को हम केवल– उसने कहा था — के लिये याद करते रहे हैं । उनकी कविताएं यहाँ देकर आपने हिन्दी साहित्य के इतिहास के जिज्ञासु पाठकों को उपकृत किया है ।

  4. इन कविताओं का एतिहासिक महत्त्व तो है पर यह कवितायें उनकी कहानियों की तरह सरल सुलभ भाषा में नहीं लिखी गई.

  5. Les raisons les plus courantes de l’infidélité entre couples sont l’infidélité et le manque de confiance. À une époque sans téléphones portables ni Internet, les problèmes de méfiance et de déloyauté étaient moins problématiques qu’ils ne le sont aujourd’hui.

  6. Comment récupérer les SMS supprimés sur mobile? Il n’y a pas de corbeille pour les messages texte, alors comment restaurer les messages texte après les avoir supprimés?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *