Home / ब्लॉग / कुमार विश्वास दुनिया के सर्वकालिक 27 वें लोकप्रिय कवि हैं?

कुमार विश्वास दुनिया के सर्वकालिक 27 वें लोकप्रिय कवि हैं?

न न मैं नहीं कह रहा। http://www.poemhunter.com ने एक सूची जारी की है दुनिया के 500 सार्वकालिक लोकप्रिय कवियों की। कल इस ओर मेरा ध्यान आकर्षित किया लेखक-मित्र प्रचंड प्रवीर ने। इस वेबसाइट की दुनिया भर में प्रतिष्ठा है। इससे कोई भी कविता प्रेमी इंकार नहीं कर सकता। इस सूची में पहले नंबर पर हैं रॉबर्ट फ्रौस्ट, पाब्लो नेरुदा चौथे नंबर पर। लेकिन सबसे चौंकाने वाला नाम है इस सूची में 27 वें नंबर पर लोकप्रिय मंचीय कवि कुमार विश्वास का। उनसे ऊपर महज एक भारतीय कवि का नाम है कवि रवींद्रनाथ टैगोर का। जी, मिर्जा गालिब भी कुमार विश्वास के बाद वाले पायदान पर हैं और हमारी भाषा का पहला जनकवि कबीर 30 वें पायदान पर।

इस सूची में भारतीय भाषाओं के अनेक कवियों के नाम हैं, सबसे अधिक उर्दू, पंजाबी और बंगला भाषा के कवियों ने इसमें अपनी जगह बनाई है। हिन्दी के भी अनेक कवियों के नाम इस सूची में हैं। चुटकुलेबाज कवि अशोक चक्रधर से लेकर दिनकर, मैथिलीशरण गुप्त तक। सूची में निराला और जयशंकर प्रसाद के भी नाम हैं। सूची में तुलसीदास का भी नाम है। दुख हुआ कि हिन्दी के अंतर्राष्ट्रीय कवि, विश्व कविता के आयोजक, हिन्दी में विश्व कविता के तत्वों की पहचान करने वाले अशोक वाजपेयी का नाम इस सूची में नहीं है।

यह सही है कि गंभीरता और लोकप्रियता में अंतर होता है, यह कोई जरूरी नहीं है जो महान साहित्य होता है वह लोकप्रिय भी हो। लेकिन दुनिया की अन्य भाषाओं के सभी श्रेष्ठ कवियों के नाम इस सूची में हैं। बंगला भाषा के मेरे प्रिय कवि जीवनानन्द दास का भी नाम भी इस सूची में है। दुख हुआ कि आधुनिक हिन्दी कविता के किसी शीर्ष कवि का नाम इसमें नहीं है।

बहरहाल, इस सूची में प्रेमचंद का नाम देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। उनकी कविताओं पर जरा विद्वान लोग प्रकाश डालें। मैंने कभी पढ़ी नहीं।

वैसे इस सूची का आधार क्या है यह समझ में नहीं आया, लेकिन सूची देखने लायक है।  
पूरी सूची देखने के लिए यहाँ चटकाएँ- http://www.poemhunter.com/p/t/l.asp?p=1&l=Top500

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

11 comments

  1. mere pair taley jamin khisak gayi hai ……….hava me hoon mitro……

  2. यह आसान है। आप सब भी यह स्थान पा सकते हैं। (जो जितनी मेहनत करेगा उतना फल पाएगा।) अपना परिचय और कुछ (लगभग 5-7) कविताएँ प्रकाशित करें अपने मित्रों से लाइक करने को कहें, साथ ही फेवरिट में डालने को कहें और आनंद लें…

  3. केशव कहि न जाय का कहिए। वैसे इस वेब ठिकाने पर यह भी देखना दिलचस्प है कि Top 500 Poets के ठीक बायें बाजू Top 500 Poems का मेन्यू भी है उसमे कहाँ है अपने कबी जी की कबिता !

  4. जय हो बिना आधार के आधार ढूँढने निकल पडे ये क्या कमाल करने निकल पडे यहाँ बिना आधार के इमारतें बन जाती हैं , भुगतान हो जाते हैं मगर जमीन खोजने निकलो तो मिट्टी भी हाथ नही आती ऐसी दुनिया है ये वहाँ कैसे ऐसे सर्वों पर विश्वास कर लें 🙂

  5. janab
    aise bhi online survey ka yaqeen nahi karna chahiye. sochiye munshi premchand ko kavi bana diya gaya hai.

  6. आप हिंदी की गूगल हैं |

  7. आधार कभी
    हुआ करते थे
    जमीनी होते थे
    अब जमीन ही
    नहीं होती है
    जो भी होते हैं
    हवा में होते हैं
    आधार की जरूरत
    के लिये कहाँ
    रुके होते हैं ।

  8. When some one searches for his required thing, so he/she wishes
    to be available that in detail, so that thing is maintained over here.

  9. Your solar energy system will certainly operate splendidly if you
    preserve them.If you require aid cleansing and also
    checking, hire help to get the job done right.
    Solar power decreases the quantity of toxins you generate.
    There are smaller makers that work on solar energy to
    run.

  10. I’m really impressed with your writing talents as smartly
    as with the layout for your blog. Is that this a paid theme
    or did you customize it your self? Either way stay up the nice quality writing, it
    is uncommon to peer a nice weblog like this one these days..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *