Home / ब्लॉग / गीताश्री की कहानी ‘लकीरें’

गीताश्री की कहानी ‘लकीरें’

गीताश्री वय से वरिष्ठ हैं लेकिन उन्होंने कहानियां लिखना बहुत देर से शुरू किया. शुरू में ही कुछ ऐसी कहानियां लिख दीं कि ‘बोल्डनेस’ का विशेषण चिपक गया उनकी कहानियों के साथ. जबकि उनकी ज्यादातर कहानियां स्त्रियों के सशक्तिकरण की हैं, ग्रामीण, कस्बाई स्त्रियों के धाकड़ व्यक्तित्व की हैं, उनकी भाषा में लोक की शक्ति है और परिवेश की जीवन्तता. उनकी यह कहानी ‘लकीरें’ बड़ी मार्मिक है. शायद इतनी करुणा किसी लेखिका में किसी पुरुष के प्रति न हो. वह भी चोर के प्रति. एक बार पढने पर न भूलने वाली कहानी है- मॉडरेटर 
=======
तगड़ी कोठी लग रही है, मालदार आसामी होगा. उसने कोठी की दीवारें अंधेरे में टटोली..तर्जनी ऊंगली से ठकठक किया। ओह…ये खोखली है। उसका काम आसान हो गया। दीवारे जहां खोखली हों तो सेंध लगाना कितना आसान हो जाता है, ये कोई ऱघु से पूछे। उस दीवार के उसने प्यार से सहलाया, उसे अपनी आत्मीयता दी और झोले से जली लकड़ी का नुकीला कोयला निकाला और उस जगह पर गोल घेरा बना दिया। अब ये जगह उसकी हो गई थी, जहां वह अपनी राह बनाने वाला था, जो उसे उसकी मंजिल तक ले जाएगी। कम मेहनत में भुरभुरी दीवारें झरने लगीं। उसने बिल्डर को धन्यवाद दिया मन ही मन जिसने घटिया मेटेरिय़ल लगा कर कोठी मालिक को अच्छी चपत लगाई होगी। कई दिन से रघु इस कोठी के चक्कर लगा रहा था। आगे पीछे चारो तरफ घूम घूम कर देखा भाला। कूड़ा बीनने के बहाने दीवारों को ठकठका कर देखा भी। कहीं कहीं खोखली लगीं थी। वह दीवारों के खोखलेपन से ज्यादा धूर्त बिल्डर की बेइमानी पर मुस्कुराया था। किसी के सगे नहीं होती ये बिल्डर की जात। अपना घर भी बनाएंगे तो रेत ज्यादा मिलाएंगे। इससे अच्छे हम चोर भले जो अपने घर में तो चोरी चोरी या ताला तोड़ कर नहीं घुसते। कोठी के दोनों तरफ जमीने खाली पड़ी थी। पीछे के हिस्से में छोटा सा पार्क था जहां मुहल्ले के बच्चे खेला करते हैं। रात होते कोठी के चारों तरफ सन्नाटा हो जाता है। अंदर से एक हल्की लाइट जलती रहती है। रात को भी उसने कई चक्कर लगाए। दिन में कुछ लोग आते जाते दिखते थे। और कोठियो की तरह इस कोठी में रौनकें नहीं दिखतीं थी। उसने कई बार महसूस किया कि कोठी की दीवारों पर बोगनबेलियां नहीं, उदासी की लताएं चढी हुई हैं। कभी कभी गाने की धीमी आवाज आती। जैसे कोई विलाप सुर में कर रहा हो जैसे। पिछले कुछ दिनों से वह इस कोठी को ठीक से परख रहा था। आखिर मोटा माल हाथ लगने की उम्मीद जो थी। वह फेल नहीं होना चाहता था। एक बार हाथ साफ करके कुछ दिन मस्ती में बिताना चाहता था। उसे इस रोमांच को जिए लगभग एक साल हो गया था। गांव, कस्बों में अब भी बदस्तूर उसका धंधा ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन महानगर से सटे उपनगर में जब से वह मजदूरी के लिए आया है, असली काम ही भूल गया है। उसे लगने लगा था कि धीरे धीरे वह बदल रहा है और अपना असली कर्म, पुश्तैनी कर्म भूल रहा है। उसके पुरखे उसे कभी माफ नहीं करेंगे। इतनी मेहनत से बाप ने सीखाया। बाबू हमेशा साथ में रखते थे ताकि सावधानी, सुरक्षा और सेंध लगाना सीख जाए। पिता की कुशलता उसे विरासत में मिली थी। वह ताला तोड़ना भी सीख गया था और खोलना भी। उसे अपनी कला पर नाज था। जरा-सी मेहनत, सारा माल अपना। सांप की तरह रेंग कर अंदर जाओ और जो हाथ लगे, समेट लो।
दीवार मे छोटा सुराख करते ही रेत भरभरा कर गिरने लगी। ईंट के टुकड़े भी साथ साथ टूटे। एक घंटे की अथक परिश्रम और चौर्यकला से उसने इतनी सुराख बना ली कि रेंग कर अंदर जा सके। अपने दुबले होने का यही फायदा तो था। सूराख से पहले हाथ अंदर डाला..चारो तरफ खंगाला। हाथ किसी ठोस चीज से टकराई। झट से हाथ खींचा। पता नहीं क्या हो। उसने पोटली से चुंबक लगी छड़ी निकाली। उसको सूराख के अंदर फिराया। बाहर खींचा तो कुछ भी नहीं।
इसका मतलब कोई चाकू छूरी नहीं है…वह बुदबुदाया। उसने राहत की सांस ली।
उसने पहली छोटी चाइनीज टार्च निकाली। सूराख के अंदर माथा घुसेड़ते हुए टार्च जलाया। सामने कोई खुली जगह थी। वहां छोटी छोटी चीनी मिट्टी की मूर्तियां रखीं थीं। वहीं टकराई थी हाथों से। वह सूराख से पूरा अंदर घुस चुका था, अपनी पोटली समेत। अपनी देह से सबसे पहले धूल मिट्टी झाड़ा। एक कोना तलाशा जहां छिपा जा सके। वह एक बड़ी सी उजड़ी सी गोदरेज की अलमारी के पीछे दुबक गया। जीरो वाट के बल्ब वहां जल रहे थे। बाहर से कोठी जितनी अंधेरी दिखती है, अंदर इतना अंधेरा नहीं था। रोशनियां थीं, मरियल और उतरे चेहरे जैसी। अब तक उसने कस्बो में इतनी चोरियां की, बहुत रोमांच झेला। लुकाछिप का खेल खेला। मस्ती की, किसी को दवाई सुंघाई तो किसी का मुंह बंद किया। किसी के हाथ पांव बांध दिए। किसी को खबर न हुई और आराम से माल समेट कर चंपत हो गया। किसी महानगर की यह पहली सेंध थी। इसलिए उसको ज्यादा कुछ समझ में नहीं आ रहा था। छोटा चोर अचानक बड़ी बड़ी चीजों के बीच में खुद को पाकर थोड़ा अचकचाया हुआ था। यहां तो नजारा ही भव्य था. भले रौनक गायब थी। कस्बो में चीजें इतनी पास पास होती हैं कि कई बार अंधेरे मे वह लड़खड़ा जाता था। एक बार तो वह एक बूढे के ऊपर गिरा और बुढ्डा भूत भूत कह कर ऐसा भागा कि चोर हड़बड़ा कर खुद ही भूत भूत कर बाहर भाग निकला। उस दिन घर पर जम कर ठुकाई हुई। कमबख्त..संभल कर पैर नहीं रख सकता। कभी अनाज की टोकरी में पैर रखा तो कभी सिर पर आटे का कनस्तर गिरा। क्या क्या न सहे हमने जुलुम…। सोचते सोचते मुस्कुराने लगा। आज देखते हैं, यहां क्या होता है।
उसे याद आया, सुबह ही उसके साथी रमेश ने कहा था कि दीवार में सेंध वेंध का चक्कर छोड़, ताला तोड़ और सीधा घुस जा..। साथ में तमंचा लेकर चलेंगे। किसी ने ज्यादा ऐश तैश दिखाया तो गला रेत देंगे साले का…। बापू ने कहा था, बालकनी देखना, कई बार लोग बंद करना भूल जाते हैं। उसे आसानी से खोल लेगा। उधर से भी घर में प्रवेश कर सकता है। या चाहे तो छत से चला जा।
सेंध पुराने जमाने की बात हो गई है। कब तक हम चोर ऐसे मुंह छिपा कर अपना काम करते रहेंगे। हमारा जासूसी तंतर ठीक होना चाहिए। दिन दहाड़े जाओ और माल उड़ा दो
रमेश अपने पेशे को लेकर ज्यादा स्वाभिमानी हो उठा था।
उसी ने रघु को बताया कि उसके एक दोस्त ने अपार्टमेंट में रहने वाले एक मकान मालिक से कमीशन वाली दोस्ती गांठ रखी है। अंदर के घरो में ही दिन दहाड़े ताला तोड़ कर गहने, पैसे, लैपटाप उड़ा लाता है। गेट से बाहर जाने का कोई चक्कर नहीं, अंदर का माल अंदर…।
सुन कर रघु हैरान रह गया था। ये तो चोरी ना हुई, मेहनत की कमाई न हुई रमेश…ये तो लूटपाट है..फिर क्या फर्क है हममें और राहजनी करने वालो में…
चुप्प कर..बहुत सवाल उठाने लगा है तू…जा अभी जा..काम पर जा रहा है..पर बता देता हूं, शहर में ताला तोड़ कर घुसना ठीक होवे हैं…घर खाली मिलता है।
घर खाली मिला तो क्या बाबू…कलाकारी तो तब है ना जब सब सोते रहे और हम उनकी आंख से काजल चुरा लाएं। क्यों रमेश…?”
सोचते सोचते अचानक उसकी नजर सामने कमरे की अधखुले दरवाजे पर पड़ी। हल्का अंधेरा और हल्की रौशनी एक साथ छन छन कर बाहर आ रही थी। दबे पांव घिसटता हुआ वह दरवाजे तक पहुंचा। दरवाजे से झांका। दरवाजा खुला देख कर वह खुश हो गया। सारा माल इसी कमरे में होना चाहिए। कमरों में गहने और पैसे रखने की बस दो तीन ठिकाने ही होते हैं। एक बार कमरे में पहुंच गए तो माल उड़ाना मुश्किल नहीं। वह शुभ घड़ी पास आ गई थी। वह खुश था कि कल रमेश और बापू के सामने अपनी उपलब्धियों के बारे में कैसे बखान करेगा। महानगर की पहली चोरी कितनी सफल रही।
धड़कते दिल से अपना सिर थोड़ा अंदर करके देखना चाहा…
अंदर एक अकेली स्त्री सोई हुई है…सिरहाने लैंप रखा है..जल रहा है…वह सोई हुई है..या आंखें बंद…नहीं मालूम। ठीक से उसे निहारता है…उम्र का अंदाजा नहीं होता उसे.अधेड़, दुबली पतली औरत, चुस्त नाइटी में। मन हुआ, खाली कोठी है, उसे दबोच ले..मुंह दबा देगा..टेप चिपका देगा…पूरा घर खाली..ऐसे भी किसी को पता भी नहीं चलेगा…वह मनमानी करके निकल लेगा..। उम्र ज्यादा हुई तो क्या हुआ। कौन सा उसे घर बसाना है। नहीं नहीं..ये ठीक नहीं है…एक सचेत मन ने उसे दुत्कारा। तेरे खानदान में सारे नीच कर्म हुए हैं, जबरदस्ती वाला काम नहीं हुआ रे रघुआ…
क्यों…माई नहीं चीखती थी क्या, आधी रात को…
माई तो बाबू की पत्नी थी न रे..बाबू का हक जो बनता था..
चाहे माई का मन हो न हो..ये कौन सा हक है जी..
नहीं रे..तू ऐसा नहीं कर सकता…तू तो अपने खानदान में सबसे समझदार माना जाता है रे..नाक मत कटा रे..अपना काम कर और निकल यहां से…
नहीं..मुझे मत रोको..बस एक बार…कौन देख रहा है..चिल्लाएगी तो मुंह पर टेप…
सोचते ही शरीर में कुछ हरकत हुई..नसें तड़कने लगीं..आंखों में बनैले हिंस्त्र पशु जैसी चमक उतर आई।
धीमे धीमे बेड तक पहुंचा। माल-वाल तो बाद में लूटी जाएगी। पहले जोर आजमाइश हो जाए।
लैंप की रोशनी में  उसने देखा…स्त्री के दोनों आंखों के नीचे से पानी की एक लकीर नीचे तक गई है…सूखी हुई…हाथ छाती पर क्रास करके धरे हुए। सीधा मुंह…और मुंह देख कर वह कांप उठा।  
उसे गांव की चौरस नहीं की याद आई..दो दिशाओं में बंट कर जब सूखती थी तो ऐसी ही दिखती थी।
लकीर सी..मटमैली..चौरस नदी। वह तब नदी के पास जाने से बचता था। अनजाना सा भय होता और वह भाग खड़ा होता।

मां कहती थी…औरत और नदी…दोनों दुख विपत्ति पड़ने पर सूख जाते। दोनों का पानी सूख जाता है और बस लकीर बच जाती है।  उसे याद आया…माई के चेहरे पर झुर्रियों के बीच एक स्थायी लकीर बनी हुई थी। रघु वहां से लड़खड़ाते कदमों से उठा, अपनी पोटली पीछे टांगी। उसी छेद से रेंगता हुआ बाहर निकला, नीम अंधेरे में वह और औजारो से भरी हुई उसकी पोटली दोनों खो गए।  
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

34 comments

  1. कहानी अपना प्रभाव छोड़ जाती है

  2. कहानी अपना प्रभाव छोड़ जाती है

  3. कहानी सच में दिलो-दिमाग़ पर एक लकीर सी छोड़ गई है। गीताश्री की कहानियाँ अपना प्रभाव छोड़ती हैं। बधाई!!!!

  4. Gyasu Shaikh said:

    बारीक़ डिटेलिंग दिलचस्प है।
    छोटे-छोटे वाक्य कितने मोटे-मोटे जीवंत दृश्य
    खड़े कर दे ! गीता श्री जी की कहानी पढ़ना मीन्स
    कोई अर्थपूर्ण काम करना ! चोरी कौशल के मुताल्लिक
    शब्दावली भी करारी ! एक असर छोड़ती कहानी 'लकीरें'…
    दो लकीरें नारी और नदी – दोनों सूख जाए दुःख और
    विपत्तियों में ! क्योंकि दोनों ही जीवंत और संवेदनशील !
    ये मौलिक सा मर्मस्पर्शी कांसेप्ट कहानी का। ऐसी ही
    कहानियां हिंदी साहित्य में दर्ज होती रहे…और यही
    कहानियां बाद में एक दिन हिंदी साहित्य का सरमाया भी
    बने। धन्यवाद !

    (एक मामूली प्रिंटिंग मिस्टिक दिखी छपाई की -आखिरी
    से पहले वाला फखरा – उस गांव की चौरस 'नदी' की
    जगह 'नहीं' छपा है। )

  5. At this moment I am ready to do my breakfast, afterward having my breakfast coming again to
    read further news.

  6. I every time spent my half an hour to read this weblog’s articles
    daily along with a mug of coffee.

  7. You’re so interesting! I do not believe I’ve truly
    read anything like that before. So good to discover somebody with a few genuine thoughts on this
    topic. Seriously.. thanks for starting this up. This web site is one thing that’s
    needed on the internet, someone with a little originality!

  8. I like what you guys tend to be up too. Such clever
    work and coverage! Keep up the great works guys I’ve added you guys to
    my own blogroll.

  9. Hello there! I could have sworn I’ve been to this website before but after reading through some of the
    post I realized it’s new to me. Nonetheless, I’m definitely glad
    I found it and I’ll be book-marking and checking back frequently!

  10. Whats up very nice site!! Guy .. Beautiful .. Amazing ..

    I’ll bookmark your web site and take the feeds additionally?
    I’m satisfied to search out so many helpful info right here in the post, we’d like work out extra techniques in this regard, thanks for sharing.
    . . . . .

  11. I read this post fully regarding the resemblance of
    latest and earlier technologies, it’s remarkable article.

  12. Can I just say what a relief to find someone that really understands what they are talking about
    on the internet. You actually realize how to bring a
    problem to light and make it important. A lot more people must read this and understand this side
    of your story. I was surprised you are not more popular since you definitely possess the
    gift.

  13. Hello there! I could have sworn I’ve visited your blog
    before but after going through many of the articles I realized it’s new to me.
    Anyways, I’m definitely happy I stumbled upon it and I’ll be
    bookmarking it and checking back regularly!

  14. It’s difficult to find well-informed people for
    this topic, however, you seem like you know
    what you’re talking about! Thanks

  15. I couldn’t resist commenting. Perfectly written!

  16. This article will assist the internet users for setting up new webpage or even a weblog from start to end.

  17. If some one wants expert view about blogging and site-building after that i propose him/her to pay a quick visit this webpage, Keep
    up the nice work.

  18. Hurrah! After all I got a website from where I know how to in fact obtain helpful data
    regarding my study and knowledge.

  19. Hey I am so grateful I found your site, I really
    found you by mistake, while I was researching on Google for
    something else, Regardless I am here now and would
    just like to say many thanks for a tremendous post and a all round exciting blog (I also love the theme/design), I
    don’t have time to read through it all at the minute but I have bookmarked it and also included your RSS feeds, so when I have time I
    will be back to read a great deal more, Please
    do keep up the great job.

  20. I’ve been browsing online more than three hours today, yet I never found any interesting article like yours.

    It’s pretty worth enough for me. In my view, if all site owners and bloggers made good content as you did,
    the net will be much more useful than ever before.

  21. It’s remarkable to pay a quick visit this site and reading the views of all mates concerning
    this paragraph, while I am also keen of getting knowledge.

  22. I have been exploring for a little bit for any high quality
    articles or weblog posts on this kind of house .
    Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site.
    Reading this info So i am glad to exhibit that I’ve
    an incredibly excellent uncanny feeling I discovered exactly what I needed.
    I most without a doubt will make sure to do not forget this web site and give it a glance on a continuing basis.

  23. Incredible quest there. What happened after?

    Good luck!

  24. I know this web page offers quality depending
    posts and additional data, is there any other web page which provides these information in quality?

  25. Good site you’ve got here.. It’s difficult to
    find quality writing like yours these days. I truly appreciate individuals
    like you! Take care!!

  26. Amazing! Its in fact amazing paragraph, I have got much clear idea on the
    topic of from this post.

  27. Hello, everything is going sound here and ofcourse every one is sharing information,
    that’s actually good, keep up writing.

  28. Hey there! I realize this is kind of off-topic but I needed to ask.
    Does building a well-established website like yours take a massive amount work?
    I’m completely new to running a blog however I do write in my journal everyday.
    I’d like to start a blog so I will be able to share my personal experience and views online.
    Please let me know if you have any kind of suggestions or tips
    for brand new aspiring bloggers. Appreciate it!

  29. I’m not sure why but this website is loading extremely slow
    for me. Is anyone else having this problem or is it a issue on my end?
    I’ll check back later and see if the problem still exists.

  30. Excellent blog you’ve got here.. It’s difficult to find
    excellent writing like yours these days. I really appreciate individuals like
    you! Take care!!

  31. Inspiring quest there. What happened after?
    Good luck!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *