कहते हैं कि मजाज़ के बाद अगर किसी शायर की कल्ट फोलोविंग हुई तो वह जौन एलिया थे. जौन के मरने के बाद उनकी बढती लोकप्रियता का कारण समझना आसान नहीं है. जबकि आश्चर्यजनक बात यह है कि जौन की शायरी को किसी बड़े ग़ज़ल गायक ने नहीं गाया, न फिल्मों में उनके गीत बजे. हाँ नई पीढ़ी ने इस रॉक स्टार शायर को अपने अपने अंदाज़ में गाया. यह ऐसा ही एक वीडियो है शुमैला हुसैन ने गाया है. बहुत खूब गाया है- संपादक