Home / Featured / बाढ़ से पहले की कहानी बाढ़ के बाद की कहानी

बाढ़ से पहले की कहानी बाढ़ के बाद की कहानी

आजकल हिंदी में बेस्टसेलर की चर्चा के बीच अपमार्केट हिंदी लेखकों की धूम मची हुई. इसका मतलब यह नहीं है कि गांवों, कस्बों में हिंदी लेखक ख़त्म हो चुके हैं. हिंदी की जड़ें आज भी वहीं हैं और उसके लेखक पाठक अभी भी वहां से खाद-पानी पाते रहते हैं. ऐसे एक लेखक हैं मिथिलेश कुमार राय. हिंदी लेखक के दूसरे किनारे पर बैठे लेकिन बहुत मजबूती से अपना लेखन करते हुए. आज एक बानगी और देखिये. बाढ़ को जीते हुए, बाढ़ से उबरते हुए लिखा हुआ पनियल गद्य- मॉडरेटर

===================================================

बाढ़ ऐसे आई आकर चली गई

बाढ़ आने से पहले

———————–

ऐसा नहीं है कि गाँव-घर में अचानक से पानी आ गया होगा और लोगों को संभलने का जरा सा भी मौका नहीं मिला होगा. हुआ ये होगा कि बाढ़ आने से पहले बाढ़ आ जाने की आशंका हुई होगी. इलाके में हल्ला हो गया होगा. लोगों ने इधर-उधर फोन लगाया होगा. कहीं से उम्मीद की कोई सूचना नहीं मिली होगी. तब चिन्ता और उदासी का मिला-जुला भाव चेहरे पर पसरने लगा होगा. परिवार के सदस्यों ने और गाँव समाज के लोगों ने यह विचार किया होगा कि बाजार जाकर आवश्यक सामान ले आया जाए. लेकिन इस मूसलाधार बारिश में कोई निकले भी तो कैसे. पर बिना निकले बनेगा भी तो नहीं. लोगों ने तय किया होगा कि फलाने को टेंपो लेकर चलने के लिए कहा जाए. दो-चार आदमी शेष लोगों से उनके आवश्यक सामानों के पैसे लेकर चले जाएंगे और जल्दी से वापस लौट आएंगे. यही किया गया होगा. बाढ़ के डर से घर छोड़ देने का जिक्र किसी ने नहीं किया होगा. गर बाढ़ आएगी तो गाँव में पानी भी आएगा. हो सकता है थोड़ा सा ही पानी आए और एकाध दिन रूककर चला जाए. सावन-भादो में ऐसा होना कोई नई बात तो है नहीं. सो, नमक-तेल, चीनी-चाय की पत्ती वगैरह-वगैरह ले आने की ही बातें दिमाग में आई होंगी.

किसी लड़के ने यह सूचना दी होगी कि लगातार बारिश होते रहने के कारण नहर के पास का बिजली का खंभा गिर गया है. सो पता नहीं बिजली कितने दिनों तक नहीं आएगी. तब लोगों में मोबाइल चार्जिंग को लेकर भी चिन्ता उभरने लगी होगी.

दरवाजे पर बंधे पशु को पुचकार कर सूखी भूसी खिलाया जाने लगा होगा. वे समझ रहे होंगे कि इस घनी बारिश में मालिक मेरे लिए हरी घास कहाँ से लाएंगे. आटा-चोकर के सहारे वे सूखी भूसी निगल रहे होंगे. लेकिन चार कदम नहीं चल पाने के कारण उनका मन नहीं लगता होगा और वे कभी भी रंभाने लगते होंगे.

रात की नींद उड़ गई होगी. लेकिन भिनसरे में नींद दबोच लेता होगा. ऐसे ही एक तड़के सुबह झिंझोर कर उठाया गया होगा. कहा गया होगा कि पानी सड़क के उपर से बहने लगा है. वह दरवाजे तक चढ आया है और आंगन में फैल रहा है. सुनकर दिमाग सुन्न हो गया होगा. गाँव में हो रही शोर कानों तक गया होगा. घर से निकल कर सड़क तक आया होगा. पता चला होगा की धार (नदी) की बांध टूट गई है. अब पानी और बढ़ेगा. बढ़ता ही जाएगा. फिर पता चला होगा कि गाँव की सड़कें भी दो-तीन जगहों से टूट गई हैं. कुछ लोग कब के निकल गए हैं. अब वही है जिनके पास पशु है. सुनकर दिल बैठने लगा होगा.

आँगन आकर परिचितों से फोन पर हाल-चाल लेने का प्रयास किया गया होगा. लेकिन लाख प्रयास के बाद भी फोन कहीं नहीं लगा होगा. मन में तरह-तरह की अाशंकाएं जनमने लगी होंगी. तभी किसी ने हाँक लगाई होगी कि पानी बढ़ता ही जा रहा है. कहीं ऐसा न हो कि हम गाँव में ही कैद होकर रह जाए और यहीं मर-खप जाए. सारे लोग निकल रहे हैं. लोग एनएच पर शरण ले रहे हैं. जल्दी निकलो घर से.

जल्दी-जल्दी जरूरी सामान बाँधा गया होगा. बच्चों को गोद में लिया गया होगा. घर में ताला लगा दिया गया होगा. गाय-बछड़े की रस्सी को खूंटें से खोलकर हाथ में ले लिया गया होगा और सारे लोग कमर तक फैल चुके पानी में उतर गए होंगे. आगे-आगे कुछ युवा लाठी लिए चल रहे होंगे. वे पानी में लाठी को उतारकर देख रहे होंगे कि कहीं गहरे गड्ढे तो नहीं पड़ गए हैं. निश्चिंत होकर वे पांव रखते होंगे. काफिला उनके कदमों का अनुशरण करता होगा.

बच्चे को गोद में लिए साड़ी पहनी महिलाओं को पानी में चलने में परेशानी हो रही होंगी. वे घूंघट की ओट से मुड़-मुड़कर घर की तरफ देख लेती होंगी. उनका दिल रो रहा होगा. वे बच्चों को छाती से चिपटा लेती होंगी. तभी किसी ने कहा होगा कि आ गया एसएच. इस पर चलते हुए हम एनएच पर पहुंच जाएंगे. तब जाकर थोड़ी सी राहत मिली होगी. पानी में चल रहे पैर थोड़े से तेज हो गए होंगे.

——————

बाढ़ जाने के बाद

———————

बाढ़ के बाद राहत शिविरों या अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ घर लौटने के दिन गिन रहे शरणार्थी किसी दिन अचानक ही घर की ओर दौड़ नहीं लगा देते होंगे. पहले वे अपने किसी जानने वाले से यह खबर लेते होंगे कि अब गाँव की हालत कैसी है. क्या वहां रहने के हालात हैं. पानी सड़क से नीचे उतरा है कि नहीं. लेकिन कही गई बातों पर उनका मन नहीं मानता होगा. तब एक सुबह परिवार को वहीँ छोड़कर वे गाँव को देखने निकल पड़ते होंगे.

गाँव की सीमा में कदम रखते ही अपनत्व का भाव उनके सीने में उमड़ पड़ता होगा. वे जगह-जगह से टूट चुकी सड़कों को निहारते होंगे. जड़ से उखड़ चुके वृक्षों को देखते होंगे. सड़क के दोनों ओर के खेतों में सड़-गल चुके धान के बिरवों की ओर उनकी दृष्टि जाती होगी. बार-बार उनका कलेजा मुँह को आ जाता होगा. दृश्य देखकर बुक्का फाड़कर उनका रोने का मन करने लगता होगा. लेकिन तभी कोई उन्हें टोक देता होगा. इशारों-इशारों में बात होती होगी कि सब खत्म हो गया भाई. न तो जूट की आश रही और न ही धान का कोई भरोसा. उन्हीं से पता चलेगा कि गाँव में अब लोग लौटने लगे हैं. लौटना तो पड़ेगा ही. कहाँ रहेंगे. कितने दिन रहेंगे.

दुलक चलते वह वहाँ से आगे बढ़ जाता होगा. रास्ते में दो-चार आदमी मिलते होंगे. सब बाल-बच्चे की खैरियत पूछता होगा. वह सबको बताता होगा कि सब ठीक है. अपने घर के पास आकर वह ठिठक जाता होगा. सड़क पर खड़े-खड़े वह कुछ देर वहीं से अपने आशियाने को निहारता होगा. आदमी के नहीं रहने से घर कितना भूतहा लगने लगता है. वह यह सोचता होगा और दरवाजे पर उतर जाता होगा.

दरवाजे की सूरत कितनी बिगड़ गई है. फूल के सारे पौधे कहाँ अलोपित हो गए. तभी उसकी एक ओर से पूरी तरह से झूक गई बैठकी पर जाती होगी. वह बैठकी के अंदर चला जाता होगा. वह देखता होगा कि जिधर से बैठकी झूकी हुई है, पानी के करंट से वहाँ गड्ढा जैसा हो गया है. वह सोचता होगा कि गड्ढे को भरकर बाँस के नये खुट्टे लगाने पड़ेंगे. तभी बैठना संभव हो पाएगा. फिर वह आँगन की तरफ मुड़ जाता होगा.

अरे! उसकी नजर रसोई-घर की तरफ जाती होगी. आँगन में रसोई-घर चारों खाने चित्त नजर आता होगा. उसके चेहरे पर परेशानी की रेखाएं घनी हो जाती होगी. ईंट का रसोई-घर होता तो न गिरता. वह सोचता होगा और रहने के घर की तरफ देखने लगता होगा. सखुआ के खूंटे पर टंगे टीन की छपरी उसे सही-सलामत नजर आती होगी. वह कुरते की जेब से चाभी टटोलकर दरवाजा खोलता हाेगा. गंध का एक भभुका उसके नथुने से टकराता होगा. वह एक कदम पीछे हटकर घर के अंदर के सामानों का मुआयना करता होगा. देखता होगा की अधिकतर सामान बंद कमरे में सूखने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन नहीं सूख पाने के कारण गंध से लिपटे हुए हैं. वह कमरे को खुला छोड़ देता होगा और घर के पिछवाड़े बाड़ी तक आ जाता होगा.

बाड़ी का जंगल कितना घना हो गया है. उसे आम का एक पेड़ आधा उखड़ कर एक तरफ झूका हुआ नजर आता होगा. वह देखता होगा कि केले के सारे पौधे या तो कटे या उखड़कर बह गए हैं. उसकी नजर भूसे की झोंपड़ी की तरफ जाती होगी. वह देखता होगा कि वह छिन्न-भिन्न हो गया है. भूसे सारे बह गए है. जो बचे हैं वे सड़ गए हैं. वह आँगन आकर घर में ताला लगाता होगा और निकलने की सोचने लगता होगा. देर हो जाने पर सवारी की किल्लत की बात उसके जेहन में बार-बार आती होगी. सड़क पर उसे कोई कहता हाेगा कि अब मुआवजा मिलेगा. कागज पर नाम चढ़ाना पड़ेगा. जल्दी आ जाना. घर-द्वार को रहने लायक बनाने में ही दो-चार दिन लग जाएंगे. वह कुछ नहीं बोलता होगा. सोचता होगा कि बच्चे की माँ को यहाँ का हाल बताएगा. तब जो विचार होगा वह किया जायेगा.

-मिथिलेश कुमार राय

 mithileshray82@gmail.com

09546906392

ग्राम व पोस्ट- लालपुर

वाया-सुरपतगंज

जिला-सुपौल

बिहार

पिन-852137

================

दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें

https://t.me/jankipul

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

शिरीष खरे की किताब ‘नदी सिंदूरी’ की समीक्षा

शिरीष खरे के कहानी संग्रह ‘नदी सिंदूरी’ की कहानियाँ जैसे इस बात की याद दिलाती …

31 comments

  1. Attractive section of content. I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually
    enjoyed account your blog posts. Any way I’ll be subscribing to
    your augment and even I achievement you access consistently rapidly.

  2. I’ve read several excellent stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting.
    I wonder how so much attempt you place to make this type of great informative website.

  3. Thanks for your personal marvelous posting! I genuinely
    enjoyed reading it, you are a great author.I will make sure to bookmark your blog and will eventually come back sometime
    soon. I want to encourage you to continue your great work, have a nice evening!

  4. Hi mates, its fantastic article concerning tutoringand fully defined,
    keep it up all the time.

  5. There’s certainly a great deal to learn about this issue.
    I love all of the points you made.

  6. I was recommended this web site through my cousin. I am not positive whether or not
    this submit is written via him as no one else recognise such designated about my trouble.
    You are wonderful! Thanks!

  7. Great web site you’ve got here.. It’s hard to find excellent writing like yours these days.
    I really appreciate individuals like you! Take care!!

  8. Your way of telling everything in this article is actually pleasant,
    every one be capable of effortlessly be aware of it, Thanks a lot.

  9. Hello to every one, the contents existing at this website are actually amazing for people knowledge, well, keep up the good work fellows.

  10. Hi to every body, it’s my first pay a visit of this
    blog; this weblog consists of remarkable and in fact fine data for readers.

  11. I am regular reader, how are you everybody? This article posted at this web page is genuinely fastidious.

  12. Howdy, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just
    wondering if you get a lot of spam feedback?
    If so how do you prevent it, any plugin or anything you can suggest?

    I get so much lately it’s driving me insane so any support is very much appreciated.

  13. If some one needs to be updated with most up-to-date technologies then he
    must be pay a visit this website and be up to date daily.

  14. Hi there! Do you know if they make any plugins to protect
    against hackers? I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard
    on. Any recommendations?

  15. Asking questions are genuinely fastidious thing if you
    are not understanding anything totally, but this post gives nice understanding yet.

  16. I always used to read post in news papers but now as I
    am a user of internet thus from now I am using net for articles, thanks to web.

  17. Having read this I thought it was very informative. I appreciate you spending some time and energy to put this article
    together. I once again find myself spending a significant amount
    of time both reading and commenting. But so what, it was still worthwhile!

  18. Thanks in support of sharing such a good idea, post is fastidious,
    thats why i have read it completely

  19. Spot on with this write-up, I actually feel this web site needs far more attention. I’ll probably be back again to read more,
    thanks for the advice!

  20. I’m not sure exactly why but this site is loading incredibly slow
    for me. Is anyone else having this issue or is it a issue on my end?
    I’ll check back later on and see if the problem still exists.

  21. Hello! I realize this is somewhat off-topic however I had to ask.
    Does running a well-established blog like yours take a massive amount work?
    I’m completely new to running a blog however I do write in my journal everyday.

    I’d like to start a blog so I will be able to share my experience and feelings online.
    Please let me know if you have any kind of suggestions or tips for new aspiring blog owners.
    Appreciate it!

  22. Please let me know if you’re looking for a writer for
    your weblog. You have some really great articles and I feel I would be a
    good asset. If you ever want to take some of
    the load off, I’d absolutely love to write some material for your blog in exchange for a link back to mine.
    Please shoot me an e-mail if interested. Regards!

  23. Have you ever thought about writing an e-book or guest
    authoring on other sites? I have a blog based upon on the same ideas you discuss and would love to
    have you share some stories/information. I know
    my subscribers would value your work. If you’re even remotely interested, feel free to send me
    an email.

  24. I’m pretty pleased to discover this web site. I
    want to to thank you for your time just for this wonderful
    read!! I definitely loved every part of it and
    i also have you book marked to look at new stuff in your site.

  25. Undeniably believe that which you said. Your favorite reason seemed to
    be on the internet the simplest thing to be aware of. I say to you, I certainly get annoyed while people think about worries
    that they just don’t know about. You managed to hit the nail upon the top
    as well as defined out the whole thing without having
    side-effects , people could take a signal. Will probably be back to get more.
    Thanks

  26. That is a good tip particularly to those fresh to the blogosphere.
    Brief but very accurate info… Many thanks for sharing this one.
    A must read post!

  27. Pretty great post. I simply stumbled upon your
    weblog and wanted to say that I’ve truly loved browsing your blog
    posts. After all I’ll be subscribing for your rss feed and I am hoping you write again very
    soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *