
=================================
तेरह बरस की लड़की
तेरह बरस की लड़की
तेरह बरस का लड़का नहीं होती
वह मर गयी है दुःस्वप्नों में डूब कर
भूल चूकी है अब तक अपनी तितलियाँ
वह लोरियों को पीछे छोड़
अँधेरे की कंदराओं से गुज़र चुकी है
तेरह बरस की लड़की तैंतालिस बरस की है
वह ठीक और ग़लत स्पर्श में भेद कर सकती है
वह जानती है कि बचे रहने के लिए
झूठ बोलने में बुराई नहीं है
वह जानती है युद्ध लड़ना
अपने दाँतों से या अपने गीतों से
तुम केवल गुलाब देखते हो उसके बदन पर
जबकि वह काँटों से भरा हुआ है
तेरह बरस की लड़की उड़ सकती है
वह सूरज को और किताबों को
सिर्फ़ पुरुषों के लिए नहीं छोड़ना चाहती
उसका झूला चाँद की परिक्रमा करता है
और उदासी से पागलपन तक जाता है
वह राजकुमार के सपने नहीं देखती
जैसा कि तुम शायद सोचते हो
तेरह बरस की लड़की के पाँव पाताल में हैं
और वह इंद्रधनुष को छूती है
एक दिन वह हाथ में तलवार लिये
सफ़ेद घोड़े पर सवार आयेगी
खुरों की आवाज़ को बादलों में गूँजते
सुनते हुए तुम जानोगे कि
दसवें अवतार की पुराणों की भविष्यवाणी
एक स्त्री है.
——
हकलाहट
हकलाहट कमज़ोरी नहीं है.
बात करने का एक अंदाज़ है.
हकलाहट वह चुप्पी है
जो लफ़्ज़ और मानी के बीच आती है,
जैसे कि लंगड़ापन
लफ़्ज़ और अमल के बीच की चुप्पी है.
हकलाहट ज़ुबान से पहले आयी
या फिर बाद में?
क्या यह महज़ एक बोली है
या फिर अपने आप में पूरी ज़ुबान?
इन सवालों पर हकलाने लगते हैं
ज़ुबानों के आलिम.
हर बार जब हम हकलाते हैं
मानी के ख़ुदा को
कुर्बानी चढ़ाते हैं.
जब एक पूरी क़ौम हकलाती है
हकलाना उसकी मादरी ज़ुबान बन जाती हैः
जैसा कि अभी यह हमारी मादरी ज़ुबान है.
जब उसने आदमी को बनाया होगा
हकलाया होगा ज़रूर ख़ुदा भी.
इसीलिए तो आदमी के सब लफ़्ज़ों के
मानी अलग-अलग होते हैं.
इसीलिए तो जब भी बोलता है
दुआ करने से लेकर हुक्म देने तक
वह हकलाता है,
शायरी की तरह.
=======
दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें
One comment
Pingback: เว็ปพนันออนไลน์