Home / Featured / जगरनॉट बुक्स का ऐप, भीष्म साहनी और ‘तमस’

जगरनॉट बुक्स का ऐप, भीष्म साहनी और ‘तमस’

हिंदी किताबों की दुनिया का अगला बड़ा युद्ध स्मार्टफोन बेस्ड एप्स की दुनिया में लड़ा जायेगा.  जगरनॉट बुक्स इस दिशा में हिंदी किताबों के डिजिटल पाठक वर्ग को प्रभावित करने, इस दुनिया से नए पाठकों को जोड़ने के लिए बहुत तेजी से प्रयोग कर रहा है. सबसे ताजा खबर है जगरनॉट के ऐप पर भीष्म साहनी के बहुचर्चित उपन्यास ‘तमस’ और उनकी कुछ चुनिन्दा कहानियों की उपलब्धता. आप पहले प्ले स्टोर से जगरनॉट का ऐप फोन में डाउनलोड कीजिये और उस पर पढ़िए ‘तमस’. जगरनॉट पर पढने का अनुभव बहुत अलग है. मैं किंडल का पुराना यूजर हूँ और जगरनॉट के ऐप का भी शुरूआती दौर से रीडर हूँ. जगरनॉट पढने और किताब खरीदने की सुविधा के लिहाज से भी बहुत यूजर फ्रेंडली है. यह मेरा अपना अनुभव है- मॉडरेटर

============================

भारत में स्मार्ट फोन के बढ़ते उपयोग को देखते हुए, जगरनॉट बुक्स का उद्देश्य पाठकों और लेखकों को एक डिजिटल मंच देना है। इस डिजिटल युग में पढ़ने और लिखने को फिर से परिभाषित करते हुए, संजीदा तौर से पढ़ने वाले पाठकों के साथ मोबाइल रीडर्स को एक साथ जोड़ना प्रकाशन की प्राथमिकताओं में से है। जगरनॉट बुक्स की 800 से अधिक किताबों की सूची में स्वदेश दीपक, प्रियदर्शन, अरुंधति रॉय, मृदुला गर्ग, दुष्यंत, उमेरा अहमद, अली अकबर नातिक़, रोहित वेमुला, ट्विंकल खन्ना, सौरव गांगुली, यासिर उस्मान, विलियम डेलरिंपल, ऋजुता दिवेकर, राजदीप सरदेसाई, सागरिका घोष और सनी लियोनी समेत अनेक लेखकों की किताबें शामिल हैं। जगरनॉट का ऐप एंड्रॉएड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है, जहां से इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: salima@juggernaut.in

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

अनुकृति उपाध्याय से प्रभात रंजन की बातचीत

किसी के लिए भी अपनी लेखन-यात्रा को याद करना रोमांच से भरने वाला होता होगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *