Home / Uncategorized / जगरनॉट बुक्स के ऐप पर पहली बार सुरेन्द्र मोहन पाठक की पांच किताबें

जगरनॉट बुक्स के ऐप पर पहली बार सुरेन्द्र मोहन पाठक की पांच किताबें

 

8 जुलाई 2018:  जगरनॉट बुक्स अब अपने ऐप पर हिंदी के लोकप्रिय और बेस्टसेलिंग जासूसी उपन्यासकार सुरेन्द्र मोहन पाठक की चुनिंदा किताबें ला रहा है।

सुरेन्द्र मोहन पाठक हिंदी अपराध कथा की दुनिया के सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक हैं। 1950 के दशक के अंत में अपने लेखन की शुरुआत करने वाले श्री पाठक ने तबसे लोकप्रियता और बेहतरीन जासूसी-अपराध कथाओं में लगातार नए प्रतिमान खड़े किए हैं। अब तक उन्होंने लगभग 300 उपन्यास लिखे हैं, जिनमें सुनील सीरीज़, विमल सीरीज़ और सुधीर कोहली सीरीज़ सबसे चर्चित सीरीज़ माने जाते हैं। 1977 में प्रकाशित उपन्यास पैंसठ लाख की डकैती ब्लॉकबस्टर रहा है, जिसकी आज तक 2,50,0000 के लगभग प्रतियां बिक चुकी हैं।

जगरनॉट ऐप पर आप जिन किताबों को पढ़ पाएंगे उनमें स्टाप प्रेस, सीक्रेट एजेंट, वन वे स्ट्रीट, आठ दिन, आख़िरी मक़सद शामिल हैं।

इस मौके पर सुरेन्द्र मोहन पाठक कहते हैं कि ‘मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि जगरनॉट ने अपने मोबाइल ऐप पर मेरे कुछ प्रसिद्ध उपन्यासों का समावेश किया है। मोबाइल ऐप मानव जीवन में पुस्तक पठन के महत्व को रेखांकित करता एक सार्थक क़दम है। पुस्तक से अच्छा कोई साथी नहीं। प्रस्तुत माध्यम से अब मेरे उपन्यासों को आप हर घड़ी अपने साथ पा सकते हैं।’

जगरनॉट बुक्स की कमीशनिंग संपादक रेणु अगाल कहती हैं कि सुरेन्द्र मोहन पाठक की इन  किताबों को अपने ऐप पर डिजिटल रूप में लाते हुए हमें बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है, जिससे इस किताब को डिजिटल दुनिया के नए युवा पाठकों तक विस्तार मिलेगा। पाठक जी के उपन्यासों का आकर्षण हमेशा की तरह बना हुआ है और आज भी लोग उतने ही प्यार और उत्सुकता के साथ उनकी किताबें पढ़ते हैं। नए दौर के युवा पाठकों पर भी उनकी किताबों का जादू बरकरार है और इससे ज़ाहिर होता है कि पाठक जी कितने लोकप्रिय उपन्यासकार हैं और उनकी लेखनी कितनी खूबसूरती से समय की सीमाओं के आर-पार जा सकती है।

================

जगरनॉट बुक्स के बारे में

भारत में स्मार्ट फोन के बढ़ते उपयोग को देखते हुए, जगरनॉट बुक्स का उद्देश्य पाठकों और लेखकों को एक डिजिटल मंच देना है। इस डिजिटल युग में पढ़ने और लिखने को फ़िर से परिभाषित करते हुए, संजीदा तौर से पढ़ने वाले पाठकों के साथ मोबाइल रीडर्स को एक साथ जोड़ना प्रकाशन की प्राथमिकताओं में से है। जगरनॉट बुक्स की 800 से अधिक किताबों की सूची में स्वदेश दीपक, भीष्म साहनी, प्रियदर्शन, अरुंधति रॉय, मृदुला गर्ग, दुष्यंत, उमेरा अहमद, अली अकबर नातिक़, रोहित वेमुला, ट्विंकल खन्ना, सौरव गांगुली, यासिर उस्मान, गौरी लंकेश, सागरिका घोष, विलियम डेलरिंपल, ऋजुता दिवेकर, राजदीप सरदेसाई और सनी लियोनी समेत अनेक लेखक-लेखिकाओं की किताबें शामिल हैं। जगरनॉट का ऐप एंड्रॉएड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है, जहां से इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: salima@juggernaut.in

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

गरिमा श्रीवास्तव के उपन्यास ‘आउशवित्ज़: एक प्रेम कथा’ का एक अंश

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पढ़िए गरिमा श्रीवास्तव के उपन्यास ‘आउशवित्ज़: एक प्रेम कथा’ का …

2 comments

  1. I read only sm pathak books

  2. Surinder mohan pathak is my first and last favorite writter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *