Home / Featured / प्यार वह फल है जिस पर मासूमियत का छिलका होता है

प्यार वह फल है जिस पर मासूमियत का छिलका होता है

समकालीन कवियों में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कवियों में गीत चतुर्वेदी का नाम निर्विवाद रूप से आता है। रुख़ प्रकाशन से प्रकाशित उनके कविता संग्रह ‘ख़ुशियों के गुप्तचर’ को ख़ूब पसंद किया जा रहा है। कवि यतीश कुमार ने इस संग्रह की कविताओं की काव्यात्मक समीक्षा अपनी ख़ास शैली में है। आप भी पढ़िए-

=================

(तीन खंडों में 27-27-27 कविताओं को आदि,मध्य और अंत के क्रम में श्रेणीबद्ध ,संयोजित की हुई कविताएँ ।)

अभी पढ़ना शुरू ही किया था कि
समर्पण ने जकड़ लिया
जहां लिखा था ‘माँ’ के लिए
सफहों को पलटा और जाना
‘ मैं कैसे लिखता हूँ?’
पूरा पन्ना कविता की तरह तरल-सा महसूस करने लगता हूँ

दांते की बात को दोहराते हुए कहते हैं
‘मैं लिखने की इच्छा से भरा हुआ हूँ,लेकिन शुरू करने की आशंका से घबराया हुआ’
कितनी आसानी से आत्म और अनात्म पर चर्चा करते यूँ ही गुफ्तगू कर लेते
‘मैं इतना धीरे लिखता हूँ कि लगता है ,जैसे दो सौ साल जियूँगा।’
शताब्दियों तक जीवित रहने का सुराग मिल जाता है
मुर्दों जैसा सब्र और क़ब्र जैसी बेनियाज़ी चाहने वाले की कलम से
शब्दों के संगीत ही तो बजेंगे
और तभी दिखता है लिखा
‘ध्वनि से स्नान करते समय शब्द से गीला होता हूँ’
समय का गीलापन मेरे अंदर भी रिसने लगता है।

बहेलियों के बुतों पर पंख न चढ़ाने की
सख्त हिदायत देने वाले कवि को
चिड़ियों के पंख के दर्द की ताकीद होती है
वह उस दर्द की बेकली से बोझिल है ।
नदियों की नाद को सुनने की हिदायत देता कवि
सुनने को प्राथमिकता देता कवि
रूमी का लिखा दोहराता है
‘कि कोई सुन रहा है ,इस खुशी में मुर्दे भी जाग उठते हैं’

मेरे शहर का जिंदापन मेरे रूह को छूने लगता है।

वो किसान की आँखें
बादलों के पानी मापते वक़्त पढ़ लेता है
जो अदृश्य और अनुपस्थित है
उस पर विश्वास करने को कहता है
वह आँसूओं से बिम्ब गढ़ता है
कहता है ऐसा यंत्र बनो जिसमें आँसू डालो तो
पीने लायक पानी और खाने लायक नमक अलग हो जाये
वह ‘अब ‘ की स्मृति पर शब्दों की इमारत बढ़ाता है
फिर कहता है अनलिखी कविताओं की स्मृति ही आज के किताब की बुनियाद है।
प्यार और जिम्मेदारी को एक ही पलड़े में रखता है
जिंदगी को दूसरे पलड़े पर
फिर जोर से चिल्लाता है कि  संतुलन कायम रहे
समझाता है कि उड़ो तो चिड़ियों की तरह
टूटी हुई पत्तियों की तरह नही
फिर हरेक पिंजरा एक यातनागृह लगने लगता है
2
लिखते -लिखते
पढ़ते -पढ़ते
कई बार आशाएँ इतनी बढ़ा देते
या बढ़ जाती है
कि कविता में सहज उतरना भरसक मुश्किल हो जाता है
प्रेम का अंधापन है
कहाँ पता कि सारी उंगलियाँ बराबर नही होतीं…

कवि दृष्टि उसे औरों से अलग करती है
भलमनसाहत का परचम लिए घूमने वाला आदम
लहराती परछाई में  भी रोशनी आने का अंदेशा खोज लेता है
जो पंख कवि की कमजोरी है
वह शक्ति भी देता है
वह कभी उसे जड़ देता है
तो कभी टूटते तैरते  देखता रहता  है
चमकते-दमकते सपने उम्मीदों के पंख
हर पल हौसला तो नही दे पाती है।

‘तुरंत रूठी हुई में’
जादूगरी की वापसी होती है
शब्दों को जादू की फूंक की तरह रच जाते है
छोटे शहर और बड़े शहर के रूपक से दायरे बनाते
कितने आराम से कहते हो
मुझे ईश्वर पर नहीं प्रेम पर भरोसा है
वह प्रेम ही क्या जिसमें ईश्वर न हो

कितने कम समय में
कितनी प्रेम कविताएँ
लिखने को रह जाती है।

तिरस्कृत चीजों पर अटका  हुआ है कवि
टूटे पत्ते,लावारिश चाभियाँ,
बिना काज के बटन,छुट्टे पैसे,तिनके को
अपने मर्म का ऑब्जेक्ट बना लेता है

कई बार यूँ लगा कि प्रेम में भटकता कवि
प्रेम को स्पर्श करके बार बार निहस्पृस्हीय हो जाता है
अचानक दो पंक्तियाँ भ्रम को तोड़ देती हैं
मानो कवि तो सदियों से प्रेम में डूबा है
और लिख देता है इबारत
हम दोनों ईश्वर की हथेलियाँ हैं
हमें साथ लाये बिना
वह नहीं बजा पाएगा ताली

3.
जब कभी ईश्वर
किसी को दंड देने के लिए अपनी तलवार निकालता
यह उस पर जंग बनकर चिपक जाता
एक आह्वान की तरह
कि मनुष्यता धर्म से ऊपर है
कहते-कहते कवि दिल की बात रखते हुए अबोध-सा लगता
प्रेम के यथार्थ पर कलम चलाते हुए कहता है
प्यार वह फल है जिस पर मासूमियत का छिलका होता है
जिसे उतारे बिना फल को खाया नहीं जाता…

उसकी संवेदनाओं में तवा का वाद्ययंत्र बजता है
सबसे निचले कुचले लोग की कराहने से उत्पन्न मार्मिक धुन आपको बींध जाती है
जब दो चीजें मुस्कुरा रही होती हैं
मरने वाले की तस्वीर
और रोने वाले की गोद में दो माह का बच्चा

यह दृश्य बर्दाश्त की सीमा से बाहर है
वह बिलख उठता है
लिख बैठता है कि दीवार पर बैठे मच्छर को
बौद्ध-दर्शन की किताब से दबा दिया गया
विफरता हुआ कहता है
उसी तवे पर बनी
वही रोटी हूँ
जो एक तरफ से कच्ची
और  दूसरी तरफ से जली हुई है।

सारे कड़वे अनुभव डेरा जमाए हैं शब्दों की स्मृति में
एक बक्से में बंद अनुभवों के झुंड यकायक चीख उठते हैं
स्वागत!
उपेक्षा!
पिटाई!
उपहास!
वर्तमान वाहन के चार पहिये हैं।
इतना सुनते ही वह सजगता से
अपने कमीज और किताबों की धूल झाड़ता हुआ चल देता है।
उसे पता है कि किताबों और धूल का अंतरंग रिश्ता है

चार हर्फों वाली कविता भी लंबी दूरी तय कर लेती है
शब्द बयान देते हैं कि
कितनी तेज हवा चल रही थी उस समय
अगर तुम्हारा एक आँसू
इस कागज़ पर न पड़ा होता
तो यह कब का उड़ चुका होता
एक मीठा चुंबन विहंस कर मौसम के साथ चला गया है।

जीवन के अनुभव
दरअसल बहुत ज्यादा मायने रखती है
आसानी से समझा देता है
पराए दुखों की आड़ लेकर
बाहर निकलते हैं हमारे निजी दुख
हम कभी नहीं जान पाते कि
कौन सा आँसू किस दुख के लिए निकला
उसका कलेजा इतना छलनी है
उसकी यादों में बिछुरन का क्षोभ
स्मृतियों के कोलाहल में डूब जाता है
वह फिर कहता है
‘ हम स्मृतियों के बम हैं
जब फटते हैं भीतर ही फटते हैं। ‘

गंभीरता चुपके से पैठती है और जेहन में मुस्कुराती है
कुछ हर्फ मौन हो जाते है मुस्कुराहट की तरह
और कहते हैं
जो मौन हम गर्भ में सीखते हैं
वह कब्र में काम आता है।
बाकी सब स्मृति की पुकार है।

जब भी पूर्ण विराम लगाता हूँ
खुद को अलविदा कहता हूँ

मौन ही है जहां ‘पढ़ना जिंदगी के साथ गाया डुएट है ‘।

4.
एक स्त्री के इनकार जितना मजबूत दिल लिए कवि
समंदर से नदी की ओर उल्टे सफर में है
एक लेखक की जिंदगी को समझने के लिए
कई बार अंत से प्रारंभ की ओर चलना पड़ता है
कवि चलता नहीं प्रवेश करता है -स्मृतियों में
फूलों की भी अपनी स्मृति होती है
और वो नदी पर अपने विचरण का मानचित्र बनाता है
और बुदबुदाता है
रास्ता तो नहीं भूल गए
लेकिन उसे स्मरण है कि बचपन उसका एक मात्र धर्म है
और उसकी प्रार्थना भी यही है
कि बचपना लिए वो कूच करे अनात्म से आत्म की ओर
पर बचपन भी  कौंध जाता है जब
कश्मीर के दर्द की दास्तान करते
उस बच्चे की खत में  सारे धर्म ग्रंथ दफन हो जा रहे होतें हैं
शब्द आपको जड़ित करने लगते हैं
और दुनिया के सारे सिद्धान्त
जो मानवता की ओर जा रहे होते हैं
वो  और किसी दूसरे नाम-वेशभूषा-भाषा में
गाते हुए मिल जाते हैं
‘दया कर म्य दयावानह’

वह पूरी कविता मेरे सीने में
एक नस्तर की तरह उतर जाती है
मैं उसे वही चुभाए हुए रखना चाहता हूँ
मुझे महसूस होता है अगर
एक भी हर्फ और मैंने उठाया
तो  दर्द हज़ार गुना बढ़ जाएगा।
और उसे यहीं इसी वक़्त अलविदा कहता हूँ।

कहीं से अज्ञेय कह उठते हैं कि
‘दर्द की अपनी एक दीप्ति है
और मैं उसे खुशियों का गुप्तचर कहता हूँ

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

‘वर्षावास’ की काव्यात्मक समीक्षा

‘वर्षावास‘ अविनाश मिश्र का नवीनतम उपन्यास है । नवीनतम कहते हुए प्रकाशन वर्ष का ही …

37 comments

  1. शहंशाह आलम

    बेहतरीन लिखा ।
    ■ शहंशाह आलम

  2. शब्दों के माध्यम से बिंबों की सुंदर रचना। मद्धम मद्धम दर्द की बहती हुई नदी, स्मृतियों के कंकड़ को धोती हुई, गोलाई देती हुई राह खोज रही है। मानवता और ईश्वर के मध्य द्वंद्व का अच्छा चित्रण है। चूंकि यह एक कविता की काव्यात्मक समीक्षा है, इसलिए कविता में ढेर सारे भावों का समुच्चय है।

  3. अनिला राखेचा

    खुशियों के गुप्तचर से निकली धुन ने दर्द के ऐसे दरिया से मुलाकात करवाई जिससे मिलने के पश्चात कलम खामोश हो जाती है। अब तक चार दफे तो पढ़ चुके हैं कविताओं को मगर खामोशी टूट नहीं रही है गूंज रहा है अंतर्मन में ना जाने कौन सा तार…
    नायाब किताब की बेजोड़ समीक्षा। यतीश जी, गीत जी आप दोनों को ढेरों बधाई ,शुभकामनाएं 😊🙏

  4. उमा झुनझुनवाला

    यह किसी रचना की पुनर्रचना-सा है…
    कवि और आपको – दोनों को साधुवाद

  5. रचना सरन

    धाराप्रवाह समीक्षा हमें अपने साथ एक ऐसे अनूठे लोक की यात्रा पर ले चली जहाँ जज़्बातों के अनेक मंज़र हमें बरबस ठहरने और बार बार उन्हें महसूस करने के लिए उकसा रहे थे । समीक्षा का एक एक शब्द ” ख़ुशियों के गुप्तचर ” को इतनी ख़ूबसूरती से बयां कर रहा था कि उसे हासिल करने की लालसा जग उठी है ।
    यतीश जी, ये समीक्षा अपने आप में एक पूर्ण काव्य से कम नहीं !
    सार्थक लेखनी के लिए साधुवाद !!
    गीत चतुर्वेदी जी को भी हार्दिक बधाई💐

  6. सुन्दर मुलायम कविताओं के लिए कोमल प्रतिक्रिया.. बहुत सुंदर यतीश भैया!

  7. Great web site you have here.. It’s difficult to find good
    quality writing like yours nowadays. I really appreciate people like
    you! Take care!!

  8. Hey I know this is off topic but I was wondering if you knew of
    any widgets I could add to my blog that automatically tweet my newest twitter updates.
    I’ve been looking for a plug-in like this for quite some time and was hoping maybe you would have some experience with something like this.
    Please let me know if you run into anything. I truly enjoy reading your blog and I look forward to your new updates.

  9. Hi! I’ve been following your web site for a long time now and
    finally got the courage to go ahead and give you a shout out from
    Dallas Tx! Just wanted to tell you keep up the good work!

  10. I am curious to find out what blog system you have
    been working with? I’m experiencing some minor security problems
    with my latest site and I’d like to find something more safeguarded.
    Do you have any solutions?

  11. Your mode of describing the whole thing in this piece of
    writing is really fastidious, all can without
    difficulty be aware of it, Thanks a lot.

  12. I have been surfing online greater than 3 hours nowadays, but
    I by no means discovered any interesting article
    like yours. It is lovely price enough for me. Personally, if all site
    owners and bloggers made good content material
    as you did, the net might be a lot more useful than ever before.

  13. My family members all the time say that I am killing my time here at
    net, however I know I am getting experience every day by
    reading such fastidious articles.

  14. Hello there, You’ve done a fantastic job. I’ll definitely digg it
    and personally recommend to my friends. I am sure they will be
    benefited from this website.

  15. Very nice post. I just stumbled upon your weblog and wanted to say that I have really enjoyed surfing around your
    blog posts. After all I will be subscribing to your
    feed and I hope you write again very soon!

  16. you’re in point of fact a just right webmaster. The website loading pace is
    amazing. It kind of feels that you’re doing any distinctive trick.
    In addition, The contents are masterpiece. you have done a fantastic activity
    on this topic!

  17. Greetings I am so delighted I found your webpage, I really found you by accident, while
    I was looking on Bing for something else, Nonetheless I am here now and would just like to say many thanks for a remarkable post and a all
    round thrilling blog (I also love the theme/design), I don’t have time to look over it all
    at the minute but I have bookmarked it and also included your RSS feeds, so when I have time I will be back to read a great deal more, Please do keep up the superb job.

  18. Your style is so unique compared to other people I’ve read stuff from.

    Thanks for posting when you have the opportunity, Guess I
    will just bookmark this web site.

  19. You should take part in a contest for one of the
    finest blogs on the internet. I will highly recommend this blog!

  20. Hi there to all, how is the whole thing, I think every one is getting more from
    this site, and your views are pleasant in favor of new viewers.

  21. Howdy! This post could not be written any better! Reading through this post reminds me of my good old room mate!
    He always kept chatting about this. I will forward this article
    to him. Pretty sure he will have a good read. Many thanks for sharing!

  22. I savour, result in I discovered just what I used to be looking for.
    You’ve ended my 4 day long hunt! God Bless you man. Have a nice day.
    Bye

  23. At this time it seems like WordPress is the top blogging platform out there right now.
    (from what I’ve read) Is that what you are using on your blog?

  24. Hi, its good article regarding media print, we all
    know media is a wonderful source of facts.

  25. An interesting discussion is worth comment. I do think that you should publish more about
    this subject, it might not be a taboo subject but typically people do not
    speak about such issues. To the next! Many thanks!!

  26. Howdy! I know this is somewhat off topic but I was wondering which blog platform
    are you using for this site? I’m getting sick and tired of WordPress because I’ve had problems with hackers
    and I’m looking at alternatives for another platform.
    I would be awesome if you could point me in the direction of a good platform.

  27. Thanks for a marvelous posting! I genuinely
    enjoyed reading it, you might be a great author.I will
    be sure to bookmark your blog and will eventually come back someday.
    I want to encourage you continue your great
    job, have a nice afternoon!

  28. I have been exploring for a little bit for any high-quality articles
    or weblog posts on this sort of house . Exploring in Yahoo I
    at last stumbled upon this website. Studying this information So i am glad to show that I have a very just right uncanny feeling I discovered exactly what I needed.
    I so much no doubt will make sure to don?t forget this web site and
    give it a look regularly.

  29. Incredible points. Outstanding arguments. Keep up the good spirit.

  30. Hello, Neat post. There is an issue with your site
    in internet explorer, may test this? IE still is the market chief and a good portion of other
    folks will miss your great writing because of this problem.

  31. An interesting discussion is worth comment.

    I believe that you ought to publish more on this subject, it might not be a taboo subject but generally people do not discuss these issues.
    To the next! All the best!!

  32. Heya i’m for the first time here. I came across this board
    and I find It truly useful & it helped me out much.

    I hope to give something back and aid others like
    you aided me.

  33. Hey there! I’ve been reading your website for a while now and finally got the
    bravery to go ahead and give you a shout out from Humble Texas!
    Just wanted to say keep up the good job!

  34. Good post. I’m going through some of these issues as well..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *