Home / Featured / कृष्णनाथ की पुस्तक ‘पृथ्वी परिक्रमा’ की काव्यात्मक समीक्षा

कृष्णनाथ की पुस्तक ‘पृथ्वी परिक्रमा’ की काव्यात्मक समीक्षा

कृष्णनाथ की प्रसिद्ध पुस्तक ‘पृथ्वी परिक्रमा’ की यह कविता समीक्षा की है यतीश कुमार ने। आप भी आनंद लीजिए- 
===============
 
1.
 
पश्चिमी हवा है और यात्रा भी
पर ध्येय तो पूरबी है और जिज्ञासा भी
 
सहज निसर्ग आनंद की तलाश
बाह्य परिवर्तनों को बूझने का लक्ष्य
किसिम-किसिम के कोलोन
पर सुगंध कहीं नहीं
 
हर देश का मिज़ाज अलहदा
घड़ी के हाथों की तरह
समय को हिस्सों में बाँटता एक सूरज
 
तृषित आदमी से ज्यादा
उसकी पहचान बेकल है
जानना, पहचानने के पीछे दुबक गया है
 
निखालिस-निसर्गता से गुज़रते हुए
चोला उतार रख देता हूँ
उन्हें देखना
मानो निर्वसन बच्चे को देखना हो
 
नक़ाब हटाने से आसान
नाम हटाना हो जाए
तो रूप को स्वरूप की चिंता नहीं रहती
 
2.
 
सत्यकाम ने संघटन बनाया
संघटन ने वजूद मिटाया
अब सिर्फ ‛काम‘ बच गया
स्वयं की खोज जारी है
 
धर्मों में ध्यान की संगत अलग
प्राण की एक
आँख एक आसमाँ अनेक
ईसाई होना ‘ईसा’ होना नहीं होता
 
नदी की नद यात्रा में
अभ्र निरभ्र हो चला है
कल-कल स्वरांश
स्वरांत पर ठहर गया है
 
छाया पेड़ से विरक्त है
और काया मन से विलग
 
छिलका उतारना है
या गुठली अलग करनी है
विडंबना ऐसी-ऐसी
कि भंते को भी समझ नहीं आ रही
 
उपोसथ हो या धर्म
पुराना हमेशा से नए की पृष्ठभूमि रहा है
 
3.
 
पूरब ग़रीब है
पर नगदी को पकड़े है
पश्चिम उधारवादी है
किस्तों पर इसकी धुरी है
 
पूरब में सब कुछ ‘हम’ है
पश्चिम में जो कुछ है ‘मैं’ हूँ
 
पूरब में वर्जना की अति है
पश्चिम में खुलेपन की
स्पर्श खुले ख़ज़ाने सा सहज
और गुह्य की खोज में सब परेशान
 
पूरबी गुह्य का आकर्षण
वासना के वेग सा क्षणिक नहीं
गुह्य को तोपना वर्जना की अति है
वेग को कसना ही यात्रा की मंज़िल
 
गाँधी की बातें अभी राख से ढकी हैं
चिंगारी को अमरत्व प्रदान है
राख को नहीं
कभी भी आग बन सकती है
 
इतिहास धधका, थंका जली
हिन्दुस्तान के असली संग्रहालय ध्वस्त हुए
 
चीन ने इतिहास को रौंदा
जिसकी चिन्दी
लंदन, अमेरिका समेटते फिर रहे हैं
भारत के हाथ सिर्फ दलाई लामा लगे
 
(थंका-तिब्बत की चित्रकला जिसके माध्यम से
बौद्ध धर्म,संस्कृति एवं दार्शनिक मूल्यों को अभिव्यक्त किया जाता रहा है।)
4.
 
ज़िंदगी ट्रैफिक जाम में फँसी
उसी की गति से चल रही है
 
एक संगीतज्ञ टोपी उतार कर
सिक्कों की खनक से बे-ख़बर
संगीत सुना रहा है
टप-टप सिक्के टोपी में गिर रहे हैं
 
छत और फर्श के बीच
सांसत में फँसा आदमी
खुला आकाश ढूँढता है
 
फूटपाथ पर बारिश में भींगते लोग
स्मित बारिश को अपने घर नही ला पा रहे
 
आत्मसमर्पण के पहले
समर्पण का भी एक चित्त होता है
तंत्र, साधना की रोपनी
बोधिचित्त की ज़मीन खोजती है
 
परे देखने से सही रूप दिखता है
चिपटी धरती को गोल देखने के लिए
इससे दूर जाना होता है
 
शरीर से लगी कोई वस्तु
हट जाने पर भी
एहसास अपने भर का छोड़ जाती है
 
छूटने के एहसास को मिटाना
निर्वाण की ओर उठा कदम है
उत्कंठा का रिहाई में साथ ज़रूरी नहीं
 
5.
 
ईश्वर और सृष्टि द्वैत है
प्रेम से पाटा जा सकता है
 
धर्म, युद्ध के विरुद्ध है
द्वय का अद्वय हो जाना प्रेम है
पर प्रेम को
बम से उड़ाया जा रहा है
 
काफी गहरे खंदकें है और खंदकों में
गलता हुआ प्रेम है बचा-खुचा
और चारों तरफ
ईंटें पत्थर सरिया टूटे हुए
 
स्त्री-पुरूष द्वैत हैं
समता कल्प है
पाटने के लिए बढ़ो
तो कल्प एक अंगुल ऊपर खिसक जाता है
 
कल्प और कथनी ऊपर
करनी-रहनी नीचे
कथनी, करनी से
एक अंगुल और ऊपर
 
कृतज्ञता और कृतघ्नता के अनुपात का अंतर है
दिशाओं में
कुछ चीजें मोबिल की तरह होती हैं
ईंधन के साथ चाहिए होता है गाड़ी चलाने के लिए
 
6.
 
शांति की भूख जब भी लगती है
चीज़ें फ़ीकी लगने लगती हैं
 
प्रज्ञा के बिना उपाय अंधा
और उपाय के बिना प्रज्ञा बाँझ
दोनों के बिना सिद्धि मुश्किल
 
महान शक्ति है पर दिल खुला नहीं
ग्रहणशील नहीं वर्जनशील है
 
शक्तियाँ रोटी के बजाय
बम पर पैसा लगा रही हैं
पश्चिम की यह हवा
पूरब तक आ गयी है
 
बच्चे पिता के साथ नहीं जाते
सिंगल मदर की संख्या बढ़ती जा रही है
बच्चे बड़े होते हैं निकल पड़ते हैं
अंततः माँ सच में सिंगल हो जाती है
 
7.
 
सुगंध की कमी है
खुले मन का अभाव है
दिल और पैराशूट का पूरा खुलना जरूरी है
अन्यथा अंत निश्चित है
 
स्पर्श जितना उकसाता है उतना और कुछ नहीं
संग जितना शांत करता है उतना और कुछ नहीं
आकर्षण अनादि है……
पीछे दौड़ने का अंत नहीं
 
तन बँधता है
उसकी सीमा है
मन बँधता नहीं
उसकी सीमा नहीं होती
 
उद्दीपक, उन्मुक्त, आधुनिक
पर मुक्त नहीं, तृष्णा-त्यागी विरले
 
बोधि की कौंध वरण नहीं होती
परिनिर्वाण क्षितिज में नहीं दिखता
भीतर होता है
और भीतर झाँकना सबसे दुर्लभ
 
8.
 
विद्या-रसिक नहीं मिलते,
विद्या-व्यसनी भी नहीं
विद्या-धर्म व्यवसायी मिलते हैं
स्वार्थवश हैं परमार्थवश नहीं
 
आख़िरयत का धंधा अगोरख है
एक वियतनामी बुद्ध प्रतिमा
अमेरिका के एक हिस्से में
अकेले मुस्कुरा रही है
 
वहाँ किसी ने पूछा
असली काम क्या है
जवाब मिला “ख़ुद को बचाये रखना”
 
लॉस एंजेलेस ने एशिया के बौद्ध को विस्तार दिया
पचास से ज्यादा बौद्ध विहार हैं यहाँ
विडंबना है कि कसीनो भी सबसे ज्यादा यहीं है
 
09.
 
भाषा और ईश्वर
हर थोड़ी दूर पर स्वरूप बदलते हुए
अपनी केंचुली छोड़ कर
नए ढ़ब में मिलते जाते है
 
एक जगह जहाँ पुजारी मिनिस्टर कहलाते हैं
वहीं दूसरी जगह बौद्ध विहार बुद्धिस्ट चर्च
 
 
प्रश्नों को न्योतना है,
उत्तरों को सहेजना है,
अपभ्रंशों को बरजना है
यात्राएँ बटोरने और बुहारने का अंतर सिखलाती हैं
 
शोर में जब जीना सुकर हो जाए
तो सनक पैदा होती है
पश्चिमी सनक पूरबी मुँह बाए है
 
10.
 
अध्यात्म, दर्शन, तंत्र, रहस्यवाद, ज्योतिष,
ये सब हाथ की लकीरों जैसी
एक दूसरे को काटते हुए गुजरते हैं
 
हम हैं कि उन लकीरों पर चलते-चलते
कब ट्रैक बदल लेते हैं
खुद को भी पता नहीं चलता
 
सबसे ज्यादा नक्शा भटकाता है
चाहे हाथ का ही क्यों न हो
 
हर आदम में एक वहशी रूपा है
कुंती की तरह आमंत्रण का आह्वान
चुपचाप लिए कोई घूमती है
और जब सूरज प्रकट हो जाये तो चीखती है
 
किसिम-किसिम के धर्म में
शांति की बिक्री जारी है
पुरबिया महात्माओं की मंडली है
बाजार भाव घट-बढ़ रहा है
 
पश्चिम का ज्ञान-विज्ञान
पूरब के योग-तंत्र से
संतुलित रखने का चक्र क़ायम है
 
11.
 
शहर बदलता रहता है,
घर टूटते रहते हैं
सिवानें नहीं बदलतीं
वहाँ तो हमेशा घर बनते रहते हैं
 
चाँद पर आदमी भेज सकते हैं
ज़मीन पर आदमी को बचा नहीं सकते
बाह्य के लिए सब कुछ
अंतस के लिए कुछ भी नहीं
 
समृद्धि से ऊबकर
शांति की ख़ोज
आंतरिक शांति के लिए भौतिक प्रगति
हर देश में संभव नहीं
 
गूँज और मौन के अंतराल
एक कम्प भौरों की तरह गुज़र गया
मृदु, मंद ममस्पर्शी मंजुश्री
लावण्य में घुल गयी
 
और इधर शून्यता पर शोध जारी है
भव के अंदर भव बनाना
और फिर तोड़ना भी
 
बाँस-बेंत का फूलना
नष्ट होना होता है
 
मन की संकरी गलियों, बाज़ारों और चौराहों पर
शब्दों, रंगों और सुगंधों की
हल्क-हल्की बारिश होती रहती है
 
और इधर शून्यता पर शोध जारी है
भव के अंदर भव बनाना
और फिर तोड़ना भी
 
बाँस-बेंत का फूलना
नष्ट होना होता है
 
 
12.
 
नई पीढ़ी का अपना राग
अलग चाल-ढाल
शादी के लिए मंदिर ठीक है
और धर्म प्रश्न के घेरे में
 
हर परिवार चिह्नित है
उनका खुद का चिह्न है
चिह्न का पताका छिन्न है पर परिवार नहीं
जापान में अभी भी कुछ बचा है
 
इस देश में बौद्ध जागृत हैं
और भ्रष्टाचार चोटिल
और जो ऐसा करते हैं
वो आत्महत्या वरण करते हैं
 
अगर शाकाहारी शांत होते हैं
तो जापानी इतने शांत कैसे ?
 
दौड़ यहाँ से बहुत दूर है
उन्माद की भभक
कंपन जैसी सुनाई पड़ती है
संस्कृति ने यहाँ घर बनाया है
 
13.
 
हर विदाई एक मृत्यु है
राग-चरित शेष है
करकता है दरकता है
पर एक छोर से बंधा ही रहता है
 
गज़ब का यंत्र है देह
थकती है फिर ताज़ी हो जाती है
रूप बदल लेती है
 
शव दफनाए और जलाए भी जाते हैं
समग्र दृष्टि का दावा नक़ली है
कम्युनिज्म और बुद्धिज्म (बौद्ध) में
समन्वय समझौता सम्भव नहीं
 
पानी-हवा और आकाश को थामे
पहाड़ की बाहें कुतरी जा रही हैं
इमारतें कहाँ हवा को
अपनी बाहों पर सुला पाएँगी
 
14.
 
कौम का वस्त्र
शिक्षा के रास्ते में बदलता है
दो रसा संसार, अंदर भी बाहर भी
रस्सा-कस्सी जारी है
 
बोर्ड पर जो लिख कर
चान पढ़ाया जा रहा है
उसे मिटा देता हूँ
कहता हूँ यह ध्यान है
 
थाई आधुनिक बौद्ध हैं
तंद्रा और निद्रा के बीच
अब चित्त प्रधान और बाह्य प्रधान का चुनाव है
 
बुद्ध की पद-छाप पर पाँव रखते-रखते
पृथ्वी परिक्रमा अब अंतिम पड़ाव पर है
 
( चान-चीन में ध्यान का एक रूप )
 
15.
 
अर्वाचीन से प्राचीन की ओर जाना
सीखने के लक्षण हैं
अपभ्रंश से कैसे निकलें
बौद्ध के अपभ्रंश की परिक्रमा है
 
हर देश में
ध्वनि, थाप और धाप का अंतर महसूसते हुए
उभरती आशंकाओं को बरजता हूँ
 
परम्परा का संशोधन जारी है
शांति में भी उमस है,
डर है बाहर भी
और भीतर भी
 
विकिरण ज्ञान पुंज छिटक गया है
आँखे मिचिया रही हैं
 
दोबारा से इन्हें समेटने
किसी बुद्ध को आना होगा
एक क्रांति खुद के घटने के इंतज़ार में है
 
बस प्रार्थना करता हूँ
“शाक्य मुनि” शांति कायम रखें …..
====================दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें

https://t.me/jankipul

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

अनुकृति उपाध्याय से प्रभात रंजन की बातचीत

किसी के लिए भी अपनी लेखन-यात्रा को याद करना रोमांच से भरने वाला होता होगा …

24 comments

  1. रचना सरन

    “पृथ्वी परिक्रमा” पढ़कर जैसे हम सृजन की विस्तीर्ण रेखा के दोनों सिरे माप आये हों ; अद्भुत समीक्षा !👏👏👏
    कुछ पंक्तियों ने विशेष ध्यानाकर्षण किया –
    ” नक़ाब हटाने से आसान नाम हटाना हो जाये तो रूप को स्वरूप की चिंता नहीं रहती..”- बहुत ख़ूब !
    ” परे देखने से सही रूप दिखता है..”
    क्या बात !
    ” किसिम किसिम के धर्म में शान्ति की बिक्री जारी है ..” – सटीक तंज !
    ” सबसे ज़्यादा नक्शा भटकाता है, चाहे हाथ का…..” सुंदर अवलोकन !

    हमेशा की भाँति शानदार कलमकारी !👌👌

  2. इतनी ऊर्जा के साथ रचनात्मकता दुर्लभ ही परिदृश्य होता है। आपकी दोनों ही चीजेंं बनी रहे। बेहतर होता यदि प्रभात इसकी संक्षिप्त व्याख्या रखकर प्रस्तुत करते क्योंकि बिना किसी टिप के एक महत्वपुर्ण क़िताब पर लिखी कविताओं को एक पंक्ति में लिखकर लगा देना, एक साहित्यिक पत्रिका की निराशाजनक प्रस्तुति मानी जाएगी। मेरा स्नेह और प्रेम आपके इन कृतियों के प्रति सदैव बरकरार है।

  3. गाँधी की बातें अभी राख से ढकी हैं ! 👌
    यतीश जी की यह समीक्षा की अनोखी शैली उन्हें विशिष्टता प्रदान करती है। हर समीक्षा में साफ,सरल और सपाट शब्दों में अपनी अभिव्यक्ति करने का यह कौशल काफी सराहनीय है। उनकी काव्यात्मक समीक्षा का मुरीद हो जाता हूँ हर बार। बहुत बहुत बधाई यतीश कुमार जी 😊🙏💐

  4. This information is worth everyone’s attention.
    Where can I find out more?

  5. You really make it appear so easy along with your presentation however I in finding
    this topic to be actually something which I think I would never
    understand. It kind of feels too complicated and extremely broad for me.

    I am taking a look ahead on your subsequent submit, I’ll attempt to get the
    dangle of it!

  6. Great post. I was checking continuously this blog and I am impressed!
    Very helpful information particularly the last part 🙂 I care for such information much.
    I was seeking this particular info for a long time.
    Thank you and best of luck.

  7. I’m excited to find this page. I need to to thank you for ones time just for this wonderful read!!
    I definitely enjoyed every little bit of it and I have you book marked
    to check out new things on your website.

  8. I was curious if you ever considered changing the layout of your website?
    Its very well written; I love what youve got to say.

    But maybe you could a little more in the way of content
    so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having 1 or two
    images. Maybe you could space it out better?

  9. Incredible points. Sound arguments. Keep up the great spirit.

  10. I’ve been surfing online more than 3 hours today, yet I never
    found any interesting article like yours. It is pretty worth enough for me.
    In my view, if all site owners and bloggers made good content as you did,
    the web will be a lot more useful than ever before.

  11. YogaSix instructor Tanya Merryman’s Pleasure & Pain deep tissue workshop relieves
    muscle soreness and pain with massage balls.

  12. Great article. I am experiencing some of these issues as well..

  13. Very good article. I definitely appreciate this website.
    Thanks!

  14. Good article! We are linking to this particularly great post on our site.

    Keep up the good writing.

  15. Heya i’m for the first time here. I found this board and I find It truly useful
    & it helped me out a lot. I hope to give something back and help others like you aided me.

  16. I really like your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself or did you hire someone to
    do it for you? Plz respond as I’m looking to design my own blog and would
    like to find out where u got this from. thank you

  17. Hey there would you mind letting me know which web host you’re working with?
    I’ve loaded your blog in 3 completely different internet browsers and I must say this blog loads
    a lot quicker then most. Can you suggest a good internet hosting provider at a fair price?
    Thanks a lot, I appreciate it!

  18. Some cowl crop species are even allelopathic; they produce chemicals that cut back
    weed seed germination. Species choice issues.

  19. I do trust all the concepts you have presented to your post.
    They are very convincing and will definitely work. Nonetheless, the posts are too brief for novices.
    Could you please prolong them a bit from next time?
    Thank you for the post.

  20. I really like your blog.. very nice colors
    & theme. Did you create this website yourself or did you
    hire someone to do it for you? Plz answer back as I’m looking to construct
    my own blog and would like to find out where u got this from.

    many thanks

  1. Pingback: mdma kristall,

  2. Pingback: 다시보기

  3. Pingback: Crystal Meth

  4. Pingback: superkaya88

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *