Home / Featured / ‘ख़ानाबदोश’ की काव्यात्मक समीक्षा

‘ख़ानाबदोश’ की काव्यात्मक समीक्षा

पंजाबी की प्रसिद्ध लेखिका अजीत कौर की आत्मकथा ‘ख़ानाबदोश’ की काव्यात्मक समीक्षा की है यतीश कुमार ने। आप भी आनंद लीजिए-
=======================
1.
 
नाभि से कान सटाये
हामला औरत-एक ज़ख्मी बाज़
नंगे दरख़्त की सबसे उपरी टहनी पर
शोक गीत गा रही है
 
ज़ख़्मों में इतना रोष है
कि लफ़्ज़ों की नागफ़नी उग आई
समय है कि बीतता जा रहा है
दर्द नहीं बीत रहा
 
 
रूह तड़पती है
झुलसती है देह
मन ही मन 101 का नम्बर घुमाती हूँ
भीतर आग नहीं पूरा दरिया है
 
2.
 
बदहवास बेबसी में कहा
‛उसे कह दो’ मैं आ रही हूँ
 
टांगें जवाब दे रही हैं
मन बदहवास दौड़े जा रहा है
जले जंगल में राह ढूँढती हूँ
और खँडहर की सीढियाँ चढ़ आयी
 
वहाँ दूर काँच की दीवार के पार
मेरी परी लेटी है
वही चाँद के टुकड़ों वाली आँखें
वही शहद के कटोरे वाले गाल
 
मानो शफ़्फ़ाफ़ माहताब
दीवार के पार ढल रहा है
 
किसी ने कहा “उसका ही आसरा है”
और उसके आगे मेरा सारा वजूद झुक गया
 
 
3.
 
‛आख़री दिन‘ क्या सच में आख़री होता है
बुदबुदाई आग की लपटों को भुलाने वाले हम्द
और मेरी गुड़िया है कि लपटों में भी
मेरी भूख की चिंता किए बैठी है
 
दुआओं में सनी चीख़ निकली
“ओ खुदाया” मैंने किसी चिड़िया का दिल नहीं दुखाया
मेरी चिड़िया के पंखों को क्यों फूँक दे रहा है
 
यातनाओं की उम्र और गहराई
दोनों की सीमा नहीं होती
भीतर इतनी तेज चीखी
कि आवाज़ बादलों से टकरा कर लौट आई
 
पहाड़ों को सुना आयी
बस उसतक नहीं पहुँच पाई
 
चिल्ला उठी “ओह मेरे मौला”
मेरी काया को उतार
मेरे लहू मांस से बनी
मेरी छाया को दे दे…
 
 
4.
 
वक़्त की चक्की
हड्डियों को पीसे जा रही है
रोड रोलर की तरह कुचलता हुआ
हर लम्हा, साँस कम और हिचकियाँ ज्यादा लेते देख रही हूँ
 
उसके दाहिने खड़ी मैं
और बायीं ओर के कोर से
उसके आँसू की धार कह रही है
‛माँ मुझे पानी नहीं देते ये लोग‘
 
मेरे कलेजे को खुरचकर
वो लकीर अपनी गहराई बढ़ाती जा रही है
और कराह वादियों-सी गूँजे जा रही है
‛माँ मुझे पानी नहीं देते ये लोग‘
 
सात शीशे की दीवारों के पार
हिचकियों का तांता
अपनी ज़िद पर अड़ा था
 
मुठ्ठियाँ भींचे मैं उसे ताके जा रही थी
और वो मेरे हाथों में पसीने सी
फिसलती जा रही थी
 
5.
 
टूटने की हद तक खींचा हुआ तनाव
हाँफते हुए चहलकदमी कर रहा है
 
छिटकता जा रहा पल
रेत दर रेत रात ससरती रही
करवटें भी कराहने लगीं
और रेत घड़ी है कि करवट लेना भूल रही है
 
ढिठाई से हम जमे रहते हैं
और कोई अपना
चलता चला जाता है
डेग दर डेग, दूर बहुत दूर
 
बुदबुदाहट के हम्द सुनते-सुनते
बस एक अंतिम आवाज़ आयी
अब नहीं सुना जा रहा अम्मी
और सोए हुए कँवल-फूल सी आँखों ने पलकें मूंद लीं
 
6.
 
सारे जवाब गर्दन लटकाए खड़े हैं
और मैंने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया
एक पूरा का पूरा जहाज
थरथराया और डूब गया
 
वो हमेशा कहती अम्मी
अंधेरे को थोड़ा एन्जॉय करने दो
अँधेरे में सारा आकाश आगोश में आ जाता है…
आज आकाश की आगोश में है मेरी नन्ही परी
 
अरदास की आँच धीमी मद्धम
और तेज होती रहती है
यह प्रश्न लिए मैं
अब भी सुलगती रहती हूँ
 
 
7.
 
वो मुझे देख कर ऐसे मुस्कराता
जैसे किसी नादान को देख रहा हो
 
पतझड़ के पत्तों का पगालपन देखा
उस पत्थर को रंग बदलते देखा
ठूँठ में ताज़गी हरियाती देखी
वो सब तब दिखा जब तुम साथ थे
 
एक पुराने सहम के साथ हम मिलते
और उस फिसलते वक़्त में भी
घड़ी साजिशें करती रहती
 
ख़्याल की कूची जब चित्र उकेरती
तो आशिक़ साजिद बन जाता है
और सजदा प्रेम में
घुलमिल एकरंगा हो जाता है
 
 
 
8.
 
उसके चेहरे पर हवन का ताप
और आँखों में हवन की परछाई
देखते ही देखते देह में सरसरी
और रोम-रोम में उभर जाती सेंक
 
कोई मुलम्मा नहीं
अनढँका अहसास हूँ
उनके खतों को पढ़ती तो
कागज़ के परवाज़ उड़ने लगते
 
जिसे दुनिया पानी दिखे
और प्रेमी एक टापू
और वो तैरना सीखना चाहती
 
पानी को पार करने के लिए
हमने पुल बनाये, रास्ते बनाये
और जब उसने आवाज़ दिया “अगर तू चाहे “
रास्ते गुम, पुल गायब और टापू भी
 
 
9.
 
स्पर्श की झनझनाहट
स्वप्न में भी लहू से गुज़र जाता
कहते है लहू ह्रदय में जाकर साफ होता है
 
रास्ते भी ज़िबह होते हैं
करता कौन है?
पर वह आगे के रास्ते बताता है
 
उन अनजान रास्तों पर
गूँज रह-रह कर आपस में मिलती
कहती, साथ रहो न रहो
इबादत को फर्क कहाँ पड़ता है
 
अलौकिक क्षण में उसे दोबारा देखा
सख़्त ज़मीन
मुलायम लकड़ी का टुकड़ा बन गई
शायद डूबने के वक़्त याद आये
 
10.
 
एक शाम में सालों का असर बीता
और पंछी की चीख़ की तरह
वक़्त का अहसास वापस आया
 
विश्वास पत्तों की तरह दरख़्त से झर रहा है
अब एक दरख़्त है बेपत्ति
और उसके नंगे तने पर
आ बैठी है एक नन्ही चिड़िया
 
मेरे मन के कोटर में
उसकी यादें पंख कतरे कबूतरों की तरह
फड़फड़ा रही हैं
गुटर गूँ के शोर में मेरा बहरा होना तय है
 
 
11.
 
मुझे हमेशा से
भीड़ से अलग सड़क देखनी थी
जो दरिया की ओर जाती है
 
उन्हें देखने जब भी मैं चिकें हटाना चाहती
कई झिड़कन एक साथ मुझसे
गुत्थम गुत्थी करने लगतीं
अब मैं चिह्नों में प्रतीक गढ़ने लगी हूँ
 
एक फितूर पर सवारी करना था
मुझे पता नहीं था
कि फितूर का आह्वाहन नहीं किया जाता
वो बिना बताए प्रवेश करता है
 
कराहते चरमराते दरवाज़े
बरसते बादल की तरह
मुझे हमेशा अपनी ओर खींचते
 
कच्ची छीली हुई लकड़ी की गंध
बुरादों और लच्छों की माला
सोचती हूँ इतना सोहाती क्यों रही
दरअसल इन प्रतीकों को यथार्थ में मिलना था मुझसे
 
12.
 
निगार आँखों के बीच बगावत
अपना विस्तार लेती है
वेल्डिंग टॉर्च से निकलती चिंगारियों की तरह
पहले पिघलाती है फिर सख़्त हो जाती है
 
मेरे सारे रफू उघड़ गए
हवा निकली फुटबॉल बनी
जिससे मरी सी फिस्स की आवाज़ आती है
 
मुझे दीवाल तक धकेला गया
आबोदाना छीन कर
परिस्थितियाँ आपको सिकोड़कर
दाना-दाना घसीटती चींटी बना देती है
 
अपने जिस्म के घोंघे से
अपने कान सटाकर
समंदर का शोर सुन रही हूँ
सुन रही हूँ,हाँ कि मेरी देह पिघल रही है
 
13.
 
पल्लू में सिमटा समेटा कण
समंदर में बिखर गया
और समंदर मेरी अंजुरी में समा गया
 
खंडहर सा सदियों पुराना दर्द
विलाप करता हुआ मेरे गले लिपट गया
और मेरे कानों में एक फुसफुसाहट सी दौड़ी
“इंतज़ार बंद दरवाज़े की चाबी है”
 
उसे सर्दियाँ पसंद नहीं
और मुझे उन दोनों से प्यार
वह ठोस गर्म साँस लेता सुख
सर्दियों की उधार है
 
और इन सब के बीच
गीली राख़ की तरह
प्रेम सूखने के बदले बन
काली रोशनाई में बदलता रहा
 
14.
 
मैंने प्रेम कहानियाँ रची
मधुर गीत गाये
मुझे करुणा का गीत बनाकर
प्रेम से मधुरता गायब हो गया
 
मैंने उसे उस चश्मे की तरह ढूँढा
जो मेरे सीने से लटके हुए हो
और मैं उसे शेल्फ और ड्रावर में
ढूँढ रही हूँ
 
दिए की उठती लौ की तरह
उठ कर चल पड़ी
बेनियाज़, बे-ख़ौफ़ अंधेरी सुरंग में
कि अचानक पूरी की पूरी सुरंग धँस गयी
 
नंगी सड़क पर नंगी भटकन
बस एक दीवार की तलाश में
 
सुन्न मसान पर खड़ी
दुःख- सुख दोनों ग़ैरहाज़िर
मशाल बनी
जिसने खुद को पहले जलाया
 
और अब जब आग की लपटें बुझ चुकी हैं
तो मैं एक बेनियाज़ दरख़्त हूँ
जिसकी डाल पर
एक चिड़िया ताउम्र चहचहाती रहेगी ……
==========================
दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

‘अंतस की खुरचन’ पर वंदना गुप्ता की टिप्पणी

चर्चित युवा कवि यतीश कुमार के कविता संग्रह ‘अंतस की खुरचन’ की समीक्षा पढ़िए। यह …

9 comments

  1. Choti choti kavita par gehra samwaad.

  2. डॉ कनक लता

    बेहद शानदार कविताएँ

  3. कुछ किताबें पढ़ने के बाद आप भीतर से कुछ बदल जाते हैं। यह बदलना कुछ ऐसा होता है जो बस घटता है दिखता नहीं। ‘ख़ानाबदोश’ एक ऐसी ही ऑटोबॉयोग्राफी है। यह स्त्री के जीवन, उसके निर्णय और उसके संघर्षों को पूरी मुखरता के साथ पाठकों के सामने रखती है। इसकी भाषा की रवानगी और कथ्य की बेतकल्लुफ़ी का तो कोई सानी ही नहीं।

    लेखक जिन इंटेंस फीलिंग्स के साथ चीज़ों को लिखता है, उसी इंटेनसिटी के साथ वह चीज़ पाठकीय मन तक पहुँच जाए तो रचना का अभीष्ट पूरा माना जाता है। आपने एक विलक्षण त्वरा के साथ न केवल किताब के अन्तरपाठ को रिसीव किया है बल्कि अपने काव्यसार के ज़रिए उसी त्वरा के साथ पाठ को प्रक्षेपित भी किया है। इसे पढ़ कर सहज आभास होता है कि किताब ने आप के ज़ेहन पर कैसी गहरीं छाप छोड़ी है।

    यह सार गहन पाठ और उस पाठ के पुनर्लेख का एक विस्मित करने वाला उदाहरण है। डूब कर लिखना अगर मन को बंधनमुक्त करता है तो आप निश्चित रूप से इसके ‘पाथेरदावी’ हैं। शानदार और असरदार।

  4. कैसे रच लेते हो इतना कुछ आप … बहुत ही मेहनत और कठिन कार्य ..कोई और तो सोच भी नहीं सकता इस तरह …दिल से सलाम भाई जी आपको

  5. Daya shankar Sharan

    माँ,मुझे पानी नहीं देते ये लोग, यह छोटी-सी पंक्ति गहरी संवेदना से ओतप्रोत है। इस काव्यात्मक समीक्षा के लिए यतीश जी को बधाई !

  6. “खानाबदोश” पर लिखी यतीश जी की यह काव्यात्मक समीक्षा एक खानाबदोश की तकरह ही एक जीवन यात्रा की तरह है । इसमें पूरे जीवन का जद्दोजहद भरा संघर्ष, उसकी यातना ,उस यातना को सहने और उससे लड़ने का माद्दा और एक स्त्री की अदम्य जिजीविषा का आंतरिक आख्यान है। इस कविता की पंक्ति दर पंक्ति जीवन के तीक्ष्ण और तीखे अनुभवों से लबरेज हैं। यूँ लगता है जैसे लेखक, “अजित कौर” की संघर्ष और यातनापूर्ण जिंदगी को किताब के समानांतर जी रहा हो और जीते हुए ही हर अनुभव को काव्य में पीरो रहा हो। ये कविताएं एक ट्रांस में लिखी गई प्रतीत हो रही हैं। ग़ालिब के शब्दों में कहूँ तो यह किताब इक आग का दरिया है जिसे लेखक ने डूबके पार किया है। एक अद्भुत समीक्षा के लिए हार्दिक बधाई यतीश जी।

  7. Avinash Srivastava

    हमेशा की तरह लाजवाब समीक्षा!
    यतीश, तुम्हारी कवितायेँ इन किताबों में एक नया रंग भर देती हैं और हम सब उस रंग में भीग जाते हैं!

  8. अंतर्मन और गहराई से पढ़कर ही कोई इतना धैर्य पूर्वक समीक्षा लिख सकता है । ये कविताएँ भी अपने आप में स्वतंत्र अस्तित्व रखती हैं , आकर्षक और प्रभावपूर्ण हैं ।मर्म को स्पर्श करती हुयी भावनाएँ हैं । दूसरों की रचनाओं पर इतना सोचने रचने की प्रवृत्ति आश्चर्य में डाल देती है ।बधाई यतीशजी ।

  9. I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *