Home / Featured / वीरेंद्र प्रसाद के कुछ नए गीत

वीरेंद्र प्रसाद के कुछ नए गीत

भा.प्र.से. से जुड़े डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद अर्थशास्त्र एवं वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है। वे पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातकोत्तर भी हैं। रचनात्मक लेखन में उनकी रुचि है। प्रस्तुत है भीड़भाड़ से दूर रहने वाले कवि-लेखक वीरेन्द्र प्रसाद की कुछ नए गीत पढ़िए-
====================== 
1.
जीने का वरदान
 
निराला तेरा, जीने का वरदान
सित असित, मिलन विरह सब
अनुरंजित है, मिटने का अभिमान
निराला तेरा, जीने का वरदान।
इसमें है सुधियों का कम्पन
सुप्त व्याथाओं का आलिंगन
स्वप्नलोक के परियों की मुस्कान
निराला तेरा, जीने का वरदान।
दिखा है अंधड का शैशव
छिपा है सपनों का केशव
गर्जना लहरों का भी, गाती गान
निराला तेरा जीने का वरदान।
इन्द्रधनुष सा घन का अंकन
पूंजीभूत तम का तुहिन सा स्पंदन
पल पल में छेड़ता नये नये तान
निराला तेरा, जीने का वरदान।
सिकता में सपनों को अंकित
दीपशिखा सा अगम विकम्पित
सींच श्रमसीवर, शिला में जान
निराला तेरा, जीने का वरदान।
==============
जब आया तेरे देस में

कुछ कहा रूक कर पवन ने
कुछ सुना झुक कर गगन ने
शाम भी लिख गयी अधूरा
उषा भी न पढ़ पायी पूरा
नाप डाला उस नयन ने
एक मधुरिम सजल निमेष में
जब आया तेरे देस में।
विपिन विरह का जलन
मरकट मुक्ता का चलन
तड़ित जो नीरद में बसा
आवेग जो धमनी को कसा
तृषा सलिल बन गया
तेरे पुलक के उन्मेष में
जब आया तेरे देस में।
झर सुमन ने विरह बताया
मूक तृण ने जिरह सुनाया
टूट तारिका भी बोली
भेद चातकी ने खोली
हट कर फिर भी स्वप्न बसा
सुरभित सासों के परदेश में
जब आया तेरे देस में।
चांदनी को बादलों से घेरते
सौरभ से सने क्षण विखेरते
मुखर स्पंदन का मेला
अनवरत चला पंथी अकेला
सत्य की साधना यही है
जो लिखा अमिट संदेश में
जब आया तेरे देस में।

3

कौन हो तुम

कौन हो तुम इस अर्न्तमन में।
नित कसक जगाता नये-नये
निज छाया से अकुलाता हूँ
प्यासे नयनों में उमड़ घुमड़
बरसकर भी, प्यासा रह जाता हूँ
तन के उद्वेलित तरंग पर
रजनी के अन्तिम पहिर में
कौन हो तुम इस अर्न्तमन में।
लगता है कोई शोणित में
निरन्तर स्वर्ण तरी खेता है
गुंजता एक संगीत सा फिर
बाहों में रह रह, भर लेता है
पा लिया किसे मैने अब
खोया क्या-क्या, राह वंकिम में
कौन हो तुम इस अर्न्तमन में।
निज मन पीड़ा कैसे पहुँचाऊँ
करूण भाव कैसे भर लाऊँ
क्या छूती नहीं, मेरी आहें तुमकों
इस आग में, तैर नहाऊँ
मृदुल अंक भर, दर्पण सा सर
बंदी बनाया मुझे निमिष ने
कौन हो तुम इस अर्न्तमन में।

 
========================

दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करेंhttps://t.me/jankipul

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

पुतिन की नफ़रत, एलेना का देशप्रेम

इस साल डाक्यूमेंट्री ‘20 डेज़ इन मारियुपोल’ को ऑस्कर दिया गया है। इसी बहाने रूसी …

6 comments

  1. बहुत ही उत्तम भौया

  2. यार ! प्रभात रंजन जी , क्यों मूर्ख बना रहे हो। अब यही घासलेटी साहित्य पिलाओगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *