Home / Featured / अनुपम ओझा की कहानी ‘तुम्हारे लिए देह क्या है?’

अनुपम ओझा की कहानी ‘तुम्हारे लिए देह क्या है?’

आज पढ़िए अनुपम ओझा की कहानी। अनुपम जी ने सिनेमा पर शोध किया है, सिनेमा बनाते हैं। यह जानकी पुल पर प्रकाशित होने वाली दूसरी कहानी है-

================

रविवार की वजह से सड़कें खाली थीं और बस जैसे उड़ी जा रही थी।

एक पत्रिका में ब्यूरो चीफ के पद के लिए मैं इंटरव्यू देने जा रहा था। मैंने निश्चय किया था कि गुरु बनने की कोशिश नहीं करूँगा और यह नौकरी हासिल कर लूँगा। मैं एक पत्रकार और साहित्य प्रेमी हूँ। पिछले अखबार में मैं सम्पादक था। मुझपर कवर पेज पर विज्ञापन डालने का दबाव बनाया गया, जिससे मैं सहमत नहीं था।

लम्बी बेरोजगारी पत्रकार को दयनीय बना देती है, मैं वैसे हालातों से बचना चाहता था। फिलहाल एक सांध्य अखबार ‘सांध्यसूर्य’ के लिए मैं फिल्मी लोगों का साक्षात्कार लेता था। आज शाम भी एक मध्य वय की अभिनेत्री का साक्षात्कार लेना था।

‘किशोर’ नामक इस पाक्षिक पत्रिका का विज्ञापन टाइम्स ऑफ़ इंडिया अखबार में छपा था, जिससे खिंचा हुआ बम्बई से बाहर के औद्योगिक इलाके की यात्रा करने का मैंने मन बना लिया था। मेरे बैग में सीवी, कुछ किताबें, एक डायरी और चश्मे थे। रविवार का दिन था और लोकल ट्रेनें अनियमित चल रही थी। आज का दिन उनके लिए विश्राम और मरम्मत का भी होता है, इसलिए गिनती की स्वस्थ ट्रेनें ही चल रही थीं। कुछ रूट्स पर ट्रेन बिल्कुल नहीं चल रही थी। दादर से चेम्बूर के लिए कोई ट्रेन नहीं थी लेकिन स्टेशन के बाहर ही एसी बस मिल गयी।

बस में पीछे की तरफ सवारियाँ ज्यादा थीं। बीच की कुछ सीटें और आगे की खाली थी मैं एक खिड़की के पास टू सीटर पर बैठ गया। दूसरी खाली सीट पर बैग जमा दिया और खिड़की के बाहर देखने लगा। यों ही देखना अच्छा लग रहा था। बस बीच में एक दो जगह रुकी और कुछ सवारियाँ चढ़ीं लेकिन किसी ने मेरे बगल की खाली दूसरी सीट को महत्व नहीं दिया जहाँ मेरा बैग रखा हुआ था। वडाला के आसपास किसी बस स्टॉप से एक कद्दावर दिखती महिला लपक कर बस में चढ़ी और मेरे बगल की सीट पर आ बैठी। बाहर से ही जैसे उसने इसी सीट को या मेरे बगल में बैठने को लक्ष्य किया था। उस बस स्पॉट पर जब बस रुकी तो सीधे मेरी नजर इस महिला से टकराई थी। उसने नेवी ब्लू टीशर्ट और मटमैला जींस पहन रखा था।

कंडक्टर ने उसे हिकारत भरी नजर से देखा जैसे वह इस बात के लायक न थी कि एसी बस में सवारी के पास बैठकर यात्रा करें। उस महिला ने टिकट भी नहीं लिया और धम्म से मेरे पास आ बैठी। कंडक्टर घूर कर थक गया और अन्य सवारियों के टिकट काटने लगा।

मैंने अपना झोला अपनी गोद में रख लिया और खिड़की के बाहर देखने लगा। महिला मुझे घूरे जा रही थी। मुझे अजीब लग रहा था। उसके इस तरह ऊपर से नीचे मुझे देखने से ऐसा लगा कि वह पुलिस वाली ना हो। मैंने बैग से एक किताब ‘इनोसेंट अरेंदिरा एंड हर हार्टलेस ग्रैंड मदर’ निकाली और उसकी तरफ किताब का फ्लैप करके पढ़ने लगा। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसकी गलती से दादी के घर में आग लग जाती है, जिसका कर्ज चुकाने के लिए उसे धंधा करना पड़ता है और अंत में एक लड़का आता है जो उसकी दादी का खून कर के अरेंदिरा को मुक्त करा लेता है। दोनों साथ भागने लगते हैं। अरेंदिरा आगे निकल जाती है। भागते-भागते अरेंदिरा समुद्र और क्षितिज में खो जाती है।

बगल में बैठी स्त्री की आँखें किताब में उभर आईं। एक जीवित इन्सान सामने था ऐसे में कथा के चरित्र मेरा मन नहीं बाँध सके। मैंने किताब रख दिया और सीधे उसे देखने लगा। वह मुझे पहचानने की कोशिश करती हुई लगी। मैंने मुम्बई के मिजाज के अनुकूल एटिकेट, मैनर का ध्यान रखते हुए उसे मुस्कुराकर ‘हेलो’ कहा।

“एकदम महेंदर!” यह उसका जवाब था।

“कौन महेंदर?” स्वाभाविक प्रश्न था।

“मेरा दोस्त।” उसने कहा। विस्मय विस्फारित नयनों को वह मेरे विचित्र चेहरे पर अड़ाए हुए थी।

अपने दोस्त महेंदर के लिए उसकी आँखों में इतनी लालसा थी कि मैं आगे भी प्रश्न कर बैठा। “क्या काम करता है आपका दोस्त?”

“कैमरामैन है। देखने में बिल्कुल आपके ही जैसा है।” उसने कहा।

“अब कहाँ है?” मैंने पूछना जरूरी समझा। मैं उलझ रहा था, यह भी अहसास था।

“पता नहीं। दो साल से उसे देखा नहीं।” उसने उदास स्वर में कहा।

उसकी उदासी मुझे छू गयी या एटिकेट, मैनर में मैंने भाव दिखाया और उसकी पकड़ में थोड़ा और आ गया।

“क्या हम दोस्त हो सकते हैं?” उसने दबी जुबान प्रस्ताव रक्खा। दोस्ती के इस भयानक आग्रह को एकदम अस्वीकार नहीं किया जा सकता था। दरअसल मुझे हर पत्थर में एक हीरे की उम्मीद दिखती है, ऐसा मैंने मुक्तिबोध से सीखा है।

“हम भी दोस्त हो सकते हैं।” मेरी जुबान से फिसल गया।

वह मुस्कुराई।

“अपना नम्बर दीजिए।” उसने फुसफुसाकर कहा।

मैंने अपना मोबाइल नम्बर उतने ही धीरे से बताया जैसे उसने पूछा। मैंने कभी किसी पुलिस में काम करने वाली महिला से दोस्ती नहीं की थी; एक रोमांचक अनुभव का निमंत्रण अस्वीकार करना सम्भव नहीं था। यह उसका शिकार करने का सबसे सफल तरीका भी हो सकता है, ये मुझे अहसास हो चला था।

कंडक्टर उसे तीखी नजर से देख रहा था, जिसकी वह बिल्कुल परवाह नहीं कर रही थी। वह मुझे हिदायत और सवाल की निगाहों से देख रहा था, जिसकी मैंने कोई खबर नहीं ली।

चेम्बूर में वह हाय-बाय करके उतर गयी। मुझे नहीं लगा था कि वह दोबारा मुझसे सम्पर्क करेगी। बातचीत से पता चला कि वह पुलिस में नहीं, म्हाडा में फोर्थ ग्रेड कर्मचारी थी। हालाँकि और बाद में यह भी झूठ साबित होता सा लगा।

चेम्बूर से भी तीस किलोमीटर आगे एक औद्योगिक इलाके में पत्रिका वालों ने साक्षात्कार क्यों रखा था- यह मेरी समझ के बाहर था। जबकि वे मुम्बई में ब्यूरो खोलना चाहते हैं। वहाँ जाकर सबकुछ समझ के भीतर आ गया। पिट न जाएँ इस डर से इतनी दूर बुलाया था।

वहाँ पुरानी फिल्मों में दिखने वाले अपराधीनुमा चार लोग साक्षात्कार लेने बैठे थे। वे न तो पत्रकार थे न अनुभवी प्रकाशक। वे अवसरवादी थे। वे विज्ञापन के बल पर अखबार निकालने वाले किसी सट्टेबाज पत्रकार के लिए जाल बिछाए बैठे थे। एक की बिल्लौरी आँखें और दाढ़ी मुझे आज भी याद हैं। निराशा ही हाथ लगी। यह एक आम रैकेट था जो कोटा के कागज, पैसा और सरकारी ग्रांट लूटने के लिए किशोर पत्रिका को जाल बनाने के फेर में था। पत्रिका का नाम बड़ा आकर्षक रखा था ‘किशोर’। पत्रिका का एक लुभावना अंक निकाल रखा था जिसकी प्रति तक नहीं दी। पत्रिका की कवर स्टोरी दादा साहेब फालके पर थी और मैं उसे लेना चाहता था। हो सकता है कि एक ही प्रति प्रिंट किया हो। उस पत्रिका के कहीं और मिलने के बारे में भी नकारात्मक जवाब ही मिला। वे यह जानना चाहते थे कि मैं कितना विज्ञापन ला सकता हूँ? मेरा जवाब था, एक भी नहीं। चाय तक नहीं पूछा।

ऑफिस के नीचे ‘झुणका भाकर’ में जाकर मैंने एक प्लेट पुलाव खाया। सिगरेट के कश लगाए और इस यात्रा को एक यों ही सा अनुभव मानकर मैंने लौटने के लिए बस स्टॉप की तरफ कदम बढ़ाए। बस में चढ़ने से पहले एक अजनबी नम्बर से मिस कॉल दिखा। मैंने ध्यान नहीं दिया। बस मंथर गति से चल रही थी। फिर से कॉल आई।

“हाँ जी।” मैंने फोन उठा लिया।

“मैं अनीता बोल रही हूँ। अभी बस में आपसे मुलाकात हुई थी। अच्छा बोलिए अभी आज ही आपसे मिल सकती हूँ क्या?” उसने कहा।

“हाँ क्यों नहीं।” मैंने कहा।

“चेम्बूर में पैंटालून के सामने मैं आपका इंतजार करूँगी।” फोन कट गया।

यह क्या बात हुई? मिल लिया जाए। पैंटालून के सामने से घूमते हुए मैं अकबर अली तक गया। एक भी तम्बाकू-सिगरेट की दुकान नहीं दिखी।

मैं वापस लौटा तब तक उसका फोन आया-”आप पहुँच गए हैं क्या? मैं दस मिनट में पहुँच जाऊँगी।”

“क्यों?” मैंने पूछा।

“पैदल आ रही हूँ।” उसने सहज कहा।

जिस रास्ते से उसे जाते हुए देखा था, मैंने उस रास्ते की तरफ देखा जिधर से उसके आने की सम्भावना थी, वह एक झोपड़पट्टी की तरफ जाता था। झोपड़पट्टी में पड़ोसी देश के श्रमिक भी रहते थे। ज्यादातर महिलाएँ। बम्बई में हाउस हेल्प का काम कर के ये लोग लोकल श्रमिकों को पीछे धकेल रहे थे। यहाँ का रुपया वहाँ बड़ी रकम में बदल जाता है। कितना अच्छा होता कि पड़ोसी देशों के बीच सैनिक सीमाएँ नहीं होतीं तो मैं अपनी गाड़ी से ढाका जा सकता था। माचिस की डिब्बी में आ जाने वाली पूरे पाँच मीटर की साड़ी को देख पाता। उस मुलायम शब्द से भी मुलायम मलमल को बनाने वालों से मिल पाता। उनकी अंगुलियों को स्पर्श कर पाता। अच्छा होता कि पड़ोसी देशों की सीमाएँ मजदूरों के लिए हल्की होतीं तो वे सीमा पर भारी घूस देकर भी चोर की तरह नहीं आते, सम्मानजनक तरीके से रोजी कमा सकते थे। कश्मीर और कोलकाता की तरफ से ज्यादा रिफ्यूजी आते हैं। महिलाओं के साथ बच्चे भी आते हैं जो भीख माँगते नजर आते हैं। देह व्यापार का भी नया रास्ता खुल गया है।

“अच्छा, आपको मैं कैसी लगी?” उसने मुझे उलझाए रखने के लिए फोन पर पूछा।

“अच्छी लगी।”

“मुझे तो आप बहुत सुन्दर लगे। क्या पिलाएँगे आप मुझे?

“मतलब?”

“ठण्डा या गर्म?” उसने चारा डाला।

“जो भी पीना चाहो।” कह देने के बाद सवाल का मर्म समझ में आया। तबतक कथन की व्यंजना व्यंजित हो गयी।

उसने कहा, “मैं दोनों पीऊँगी।”

“ओके! आ जाओ।” मैंने फोन काट दिया। मेरे कान गरम हो गए थे।

अनीता ग्राहक खोज रही है। मैं एक प्रतिष्ठित पत्रकार हूँ। इसका ग्राहक बन जाऊं? वैसे भी पत्रकारिता पर हावी होते विज्ञापन से लड़कर मैं थक चुका हूँ। थोड़ा मजे मार लूँ। कामशास्त्र भी नैतिक अनुमति देता है कि पण्य चुकाकर वारांगना या दासी के साथ सहवास किया जा सकता है। सहवास शुद्ध रूप से देह की भाषा है, इसका चरित्र और चेतना से क्या लेना-देना? लेकिन प्रतिष्ठा! अब इस प्रतिष्ठा का मैं अकेले क्या करूँ?

मेरा दिमाग तेजी से दौड़ने लगा। क्या करूँ? बस या ऑटोरिक्शा लेकर निकल लूँ या मिल लूँ? मैंने मिलने का निर्णय लिया। एक पत्रकार होने के नाते किसी भी इन्सान को मिलने भर का सम्मान देना मेरी ड्यूटी है। मैंने रुकने का फैसला किया।

सड़क के उस पार एक पान की साफ-सुथरी गुमटी थी जिसपर मेरा ध्यान नहीं गया था। मैंने सड़क पार किया। वहाँ से अपना फेवरेट नेवी कट खरीदा और वहीं खड़े होकर कश लगाने लगा। पान वाले ने कुछ कहा लेकिन मैं समझ नहीं पाया। मुझसे कुछ कदम दूर सादी वर्दी में एक पुलिस वाला खड़ा था। पान वाले ने फिर से मुझे कुछ इशारे किए। वह सिगरेट का टुकड़ा डस्टबिन में डालने का निर्देश दे रहा था। आदतन मैं भी ऐसा ही करने वाला था। पनवाड़ी को इत्मीनान नहीं हुआ। वह मेरे बगल में आकर खड़ा हुआ और बोला साहब सिगरेट डस्टबिन में ही डालना वरना सामने खड़ा पांडू पैसा माँगेगा। मैंने भी बिना उसकी तरफ देखे जवाब दे दिया। सिगरेट को बुझाने के लिए मैंने उसे जमीन पर अच्छी तरह से रगड़ा। पांडू हिला। मैंने बुझी सिगरेट को डस्टबिन में डाल दिया। पनवाड़ी खुलकर मुस्कुराया।

अनीता सड़क के उस पार पैंटालून के सामने मुझे खोजती हुई दिखी। उसने सलवार सूट पहन रखा था। मैं सड़क पार करके उसके पास पहुँचा और उसे सरेआम गले लगाया।

“कहाँ चलें?” उसने पूछा।

“जहाँ कहो।” जवाब में कह गया।

उसने साथ चलना शुरू किया।

“तुम्हें बीयर पीना है?” मैंने पूछा।

“और आपको?” वह जानना चाहती थी।

“मैं दिन में नहीं पीता हूँ।” मैंने बहाना बनाया।

“तो मैं भी नहीं पीऊँगी।” उसने सच कहा।

“तुम पी लो और कुछ खा भी लो। मैं साथ में बैठूँगा।” मैंने कहा।

उस वक्त मेरा मन मेरे प्रिय कवि विलियम ब्लेक के एक अनुभव को जीने का हो चला था। एक वेश्या ग्राहक खोज रही थी, वह ब्लेक से टकरा गयी। ब्लेक ने सामने बैठाकर उसे खिलाया, बीयर पिलाया और विदा कर दिया। ब्लेक ने एक धंधेवाली को बहुत अच्छा ट्रीट दिया था जो नजीर बन गया। ऐसी एक नजीर मेरे नाम भी हो जाए, मैं सोच रहा था।

“नहीं पीना, आइए।” उसने कहा और दौड़कर एक चलती बस में सवार हो गयी। मैं भी बस में सवार हो गया। बस में पीछे की तरफ सीटें खाली थीं। हम बैठ गए। कंडक्टर ने टिकट के लिए पूछा तो मैंने उसकी तरफ देखा।

“बीस का टिकट ले लो।” उसने सलाह दी, “पूरे दिन के लिए फ्री”, आगे जोड़ा।

मेरे पास उसके लिए पूरा दिन तो नहीं था लेकिन मैंने टिकट ले लिया।

इत्मीनान होते ही उसने अपने पत्ते फेंके यानी मुँह खोला- “देखिए साहब मैं म्हाडा में काम करती हूँ लेकिन लोग मुझे पुलिसवाला समझ लेते हैं। सिर्फ साढ़े तीन हजार की सैलरी में पूरा परिवार खींचना भारी है। मेरे तीन-चार क्लाइंट्स हैं जिनसे दो-दो हजार महीने मिल जाते हैं। मैं सबके पास नहीं जाती। आप मुझे अच्छे लगे इसलिए और आपने जब कहा कि हम भी दोस्त हो सकते हैं तो… आपको मैं कैसी लगी?” अंत में उसने पूछा।

“हूँ!” मैंने संक्षिप्त उत्तर दिया।

“सर मैं दिल की साफ हूँ। अपना सच मैंने आपको बता दिया। आप भी कुछ कहिए। आप बहुत सुन्दर हैं।”

“धन्यवाद।” मैंने अभ्यस्त अंदाज में कहा।

वह मुस्कुराई।

बस की पिछली सीट पर हम बीच में बैठे थे। खड़े और बैठे यात्रियों की आँखें हमें घूर रही थी। मैंने अपनी बात जारी रखी- “मुझे अच्छा लगा कि तुमने अपने बारे में सब कुछ बता दिया मैं भी अपने बारे में बता दूँ?”

उसने सहमति सूचक सिर हिलाया।

“मैं विवाहित हूँ और सिर्फ अपनी पत्नी के साथ सोता हूँ। किसी और के साथ सोने की इच्छा ही नहीं हुई और अगर हुई तो मैं अपने आप को रोकूँगा नहीं।”

वह हैरानी से मुझे देख रही थी।

“मुझे तुमसे दोस्ती करने में कोई परेशानी नहीं।” मैंने आगे जोड़ा।

“तब तो आपकी पत्नी बहुत भाग्यशाली औरत है।” उसने विस्मय से कहा।

“मालूम नहीं।” मैं मुस्कुराया।

“मुझे आज तक आप जैसा आदमी नहीं मिला।” उसने आगे कहा।

“आज तक तुमने मेरे जैसा आदमी खोजा ही नहीं था वरना कबका मिल गया होता।” मैंने ज्ञान बघारा।

“शायद!” उसने कहा और मेरा हाथ पकड़ कर उठ खड़ी हुई।

“यहीं उतर जाते हैं।” उसने मुझे खींचते हुए कहा।

हम सायण स्टेशन के आसपास कहीं उतर गए। सड़क के किनारे बीयर बार और कल-पुर्जों की दुकानें थीं।

“तुम्हें बीयर पीना है ना अनीता?” मैंने पूछा।

नहीं। उसने दृढ़ता से कहा।

मेरा हाथ छोड़कर वह  सड़क के किनारे गयी और थूकने लगी। जैसे गले में कोई गंद फंस गई हो। या इस तरह के किसी आदमी को पचाने में समस्या आ रही हो।

मैंने पानी की बोतल निकाल कर उसे दिया। उसने मुँह-हाथ धोया।

अब चलिए उसने कहा और मेरा हाथ पकड़ कर एक तरफ चल पड़ी।

कहाँ? मैंने पूछा।

चलिए तो। वह मुस्कुराई।

मैं उसके साथ हो लिया।

यह झोपड़पट्टी थी और लोग जिस निगाह से उसे देख रहे थे तो मुझे लगा कि उसे अच्छी तरह से जानते हैं। पैदल चलते हुए हम लोग स्टेशन पर आ गए। एक खम्भे से लगे सीमेंट के चबूतरे पर वह बैठ गयी और मुझे भी पास में बैठने के लिए कहा। मैं उससे सम्भव दूरी बना कर बैठ गया। “तो अनीता अपने बारे में बताओ?” मेरा पत्रकार जागने लगा था।

“पहली बात तो यह कि आप बहुत सुन्दर हैं।” उसने ठिठोली करते हुए कहा।

“थैंक्यू।” मैं मुस्कुराया।

“आपकी मुस्कुराहट कितनी खूबसूरत है। आय हाय!” उसने खुश होकर कहा।

 “तुम भी सुन्दर हो।” मैंने औपचारिक उत्तर दिया।

“लम्बे समय बाद किसी आदमी से मुलाकात हुई।” उसने गहरी नजर से देखते हुए कहा।

“तुमने पुकारा और हम चले आए।” मैं खुलने लगा था।

वह खिल गयी।

“पता है कुछ दिनों से मैं सोच रही थी कि किसी आदमी से भेंट हो जिससे बात हो।” उसने खुद में डूब कर कहा।

“इन्सान जो शिद्दत से माँगता है वह उसे मिल जाता है।” मैं सत्य श्री साईं बाबा की भूमिका में आ गया।

मेरे हाथ मेरी गोद में थे,यूँ ही झोला पकड़े जैसे कोई छीन ले जाएगा। मैंने अभय मुद्रा में हाथ तो नहीं उठाया था लेकिन मेरे कंधों के पीछे से दो अदृश्य हाथ हवा में निकल आए थे। एक अभय मुद्रा में खुला हुआ था और दूसरे में कमल का फूल था। कहीं वह स्त्री देख ना ले। मैंने उन्हें छुपा लिया। वह इधर-उधर देख रही थी। स्टेशन से आते-जाते लोकल लोगों को वह दिखा रही थी कि वह कितने ऊँचे आदमी के साथ बैठी है। मेरा पत्रकार बेचैन होने लगा।

“क्या नाम बताया था आपने?” मैंने पूछा।

“अनीता।”

“मुम्बई कहाँ से आई?”

“हरियाणा से।”

“कहाँ के रहने वाले हो?” मैंने सवाल को घुमाया।

“हरियाणा।” उसने रटा हुआ जवाब दिया।

“इस धंधे में कैसे आई?” मैंने उससे नजरें चुराते हुए पूछ लिया।

“लम्बी कहानी है, लेकिन आपको सुनाऊँगी।” उसने मेरा कंधा पकड़ कर मेरा चेहरा अपनी तरफ घुमा लिया।

“अच्छा।” मैंने ध्यान केंद्रित किया। कुछ पल सोचते रहने के बाद उसने बोलना शुरू किया।

“मेरे माँ-बाप दो छोटे भाई और मैं जब मुम्बई आए तो हमारे पास घर नहीं था। चेम्बूर चौराहे पर सड़क के किनारे पूरा परिवार पड़ा रहता था।…”

“हाँ तो परिवार को पालने के लिए तुम?” जल्दी से मुझे कहानी का अंत चाहिए था।

“नहीं सुनिए तो…” वह अतीत में खो गयी। अब वह सोलह साल की मासूम लड़की दिख रही थी। उसकी असाधारण प्रसन्नता और बिंदासपन से मैं विस्मित था।

“चेम्बूर नाके से गुजरने वालों से मिली भीख से हमारा जीवन चलता था। मेरा पूरा परिवार भीख माँगता था। वहां से आती जाती गाड़ियाँ और पैदल लोग हमारे दानदाता थे। कुछ रोजाना दान करने वाले भी थे। उसी में एक डॉक्टर था जो रोज रुक कर कुछ पैसे देता था। एक दिन उसने मेरे बाप को बुलाकर दस हजार रुपए दिए और कहा कि डिपॉजिट जमा कर एक घर किराए पर ले लो। और चला गया। हमने म्हाडा में एक घर किराए पर ले लिया। बाप मजदूरी करने लगा। माँ घरों में हाउस हेल्प का काम करने लगी और  कुछ रोज बाद मैं डॉक्टर के घर में काम करने लगी।” कह कर वह रुकी।

“तो क्या उसी ने?” मैंने आतुरता से पूछा।

“अरे नहीं! उसने मेरे परिवार के लिए इतना कुछ किया कि उसे तो मैंने अपनी मर्जी से अपने आपको दिया था।” उसने सहजता से कहा तो मेरी जिज्ञासा और बढ़ गयी।

“फिर उसने शादी कर ली और तुम्हें छोड़ दिया…” मैंने पूछा।

“नहीं, वह मुझसे शादी करना चाहता था। एक दिन अपनी बीवी के साथ कार से जा रहा था तो मुझे बुलाकर मिलवाया था। मेरे सामने उससे कहा था, ‘यही है, इसी के साथ मै शादी करना चाहता था’ और चला गया था।

“तुमने उससे शादी क्यों नहीं की?” मैंने पूछा।

“मैं अपना परिवार नहीं छोड़ सकती थी।” उसने कहा।

“अरे, शादी करके लड़कियाँ यही करती हैं!” मैंने हैरत जाहिर की।

“वह मेरी देखभाल कर सकता था लेकिन मेरा परिवार पीछे छूट जाता वहीं चेम्बूर नाके पर भीख माँगता हुआ… साथ में चाचा का परिवार भी।” उसने आगे जोड़ा।

उसकी सारी बातें गोल-गोल थी। अब यह चाचा भी पिक्चर में आ गए थे। हरियाणा से कोई मुम्बई में भीख माँगने आएगा यह पच नहीं रहा था।

“हरियाणा में तुम लोग कहाँ से आए?” मैंने फिर सवाल को घुमाया।

वह असमंजस में दिखी।

“तुम हिंदू हो या मुसलमान?” मेरा अगला कठोर प्रश्न था।

“मैं औरत हूँ।” उसने कहा और उसके चेहरे की रंगत बदल गयी।

“तुम बहुत अच्छी हो।” मैंने मुस्कुराने की कोशिश की।

वह मुस्कुराई- “आप बहुत अच्छे हैं।”

“तुम बहुत अच्छी लड़की हो अनीता। तुममें गुण है। तुम कुछ भी कर सकती हो।” मैंने उसे सराहा। सराहना से वह और खुश हो गयी।

“पता है, मेरे तीन क्लाइंट में से दो बुजुर्ग हैं। वे कहते हैं तुम बहुत वो हो..गरम…नरम वो क्या बोलते हैं , ब्लाइंड …हो।” वह शब्द खोज रही थी।

“नरम, छूना, टच?” मैंने पूछा।

“नहीं वे कहते हैं कि तुम बहुत वह हो… ऐसे बताती हूँ”, वह थोड़ा करीब खिसक आई।

मेरी बाईं जाँघ को चुटकियों में दबाकर बोली- “वे बोलते हैं कि हम लोग जोर से भी पकड़ते हैं तो तुम बुरा नहीं मानती हो।” वह अपनी बात समझा गयी थी।

“अच्छा काइंड, करुण…”

“हाँ, हाँ यही कहते हैं कि तुम बहुत काइंड हो।” उसने एक बार और मेरी जाँघ में चुटकी भरी।

मैंने ध्यान से देखा तो उसने हाथ खींच लिया।

मैंने गम्भीर और बनावटी आवाज में कहा- “अनीता!”

उसने सिर हिलाया।

“तुमने मुझे दोबारा छुआ?” मैंने पूछा।

“हाँ, तो?” वह हैरान थी।

“तो पैसे देने होंगे।” मैंने नकली गम्भीरता के साथ कहा। जोक समझ में आते ही वह ठठा कर हँस पड़ी। ‘ओहो ओहो’ के सम पर लौट-लौट कर उसकी हँसी आ रही थी।

उसे खाँसी आ गयी। वह रेलवे लाइन के पास गयी और उल्टी करने लगी। पानी की बोतल लेकर उसके पास खड़ा हुआ और फिर से उसका मुँह-हाथ धुलवाया।

दुप्पटे से मुँह पोंछकर वह उसी जगह पर आ बैठी। अब वह फ्रेश लग रही थी।

“तुम सचमुच सुन्दर हो।” मैंने सच्चे मन से कहा।

“धन्यवाद!” वह शरमा गई।

“कितने दिनों से तुमने आईना नहीं देखा है?” मेरा अगला सवाल था।

“दो साल या शायद चार साल।” उसने सोचते हुए कहा।

“खुद से प्यार करती हो?” मैंने पूछा।

“नहीं।” संक्षिप्त उत्तर था।

“तुम्हें कोई और प्यार करता है?” मैंने जानना चाहा।

“हाँ, डॉक्टर।”

“वह तो करता था और करता रहेगा भी तो उससे तुम्हें क्या?” मैंने पूछा।

उसने असमंजस के भाव प्रदर्शित किए।

“क्या तुम खुद को प्यार करना सीखना चाहती हो?” मैंने पूछा।

“हाँ। क्या तुम्हें आता है, सॉरी आपको आता है?” उसने सुधारकर कहा।

“नहीं, मैं अभी सीख रहा हूँ। खुद से प्यार नहीं करने के लाखों कारण हो सकते हैं लेकिन खुद से प्यार करने का एक ही कारण है खुद तुम्हारा होना। तुम्हारा तुम्हारे लिए होना। यह शरीर, मन और आत्मा यह सब कुछ तुम्हें तुम्हारे लिए, तुम्हारे उपभोग के लिए दिया गया है। अगर तुम इन्हें प्यार नहीं करोगी तो दूसरा कोई क्यों करेगा? कोई और प्यार नहीं करता इसका मतलब यह तो नहीं होता कि हम भी खुद को प्यार ना करें।” वह ध्यान से मेरी बातें सुन रही थी। समझ कितनी रही थी, अलग शोध का विषय था।

“तो कैसे प्यार करें खुद को?” वह मुस्कुराई।

“बहुत आसान है। गले पर हाथ रखो और कहो- आई लव एंड अप्रूव ऑफ माईसेल्फ। आई एम लविंग। आई लव एंड आई हैव बीन लव्ड। लाइफ इज वंडरफुल।”

वह मेरा चेहरा देख रही थी।

मैंने कहा कि मेरे साथ बोलो। उसने कहा कि हाँ, मैंने सुन लिया।

“चलो अपनी आँखें बंद करो।” मैंने आदेश दिया। “अपने गले पर प्यार से हाथ रखो और बोलो कि मैं खुद से प्यार करती हूँ।”

उसने आँखें खोल कर कहा, हाँ करती हूँ।

“नहीं, आँखें बंद कर के बोलो, मैं खुद से प्यार करती हूँ। मैं खुद का समर्थन करती हूँ। मैंने प्यार किया है और मुझे प्यार मिला है। दुनिया सुन्दर है। मैं बहुत अच्छी हूँ। मैं नए बदलाव के लिए तैयार हूँ। मैं शान्त हूँ। इन बातों को दिल से कहो। दिल से महसूस करते हुए कहो।“ उसके लिए मैंने लुइस एल हे की सूक्तियों का हिंदी अनुवाद किया, जिसे उसने दोहराया।

वह थोड़ी देर तक आँखें बंद किए बैठी रही।

“बहुत अच्छा लगा!” उसने गहरे भाव के साथ कहा।

आतंरिक शान्ति की रंगत चहरे पर उतर आई थी। बस में जो चालाक और परेशान लड़की मिली थी, उसके चेहरे से धूल की परत धुल गयी थी। वह सुन्दर लग रही थी।

“तुम्हारे भीतर प्रकाश है, उसे बाहर आने का मौका दो।” मेरे भीतर फिर से बाबा अवतरित होने लगे थे।

“क्या है मेरे भीतर?” उसने हैरानी से पूछा।

मैं अपने आप में वापस लौट आया।

“तुम कोई और काम क्यों नहीं करती हो? जैसे फिल्मों में एक्स्ट्रा वगैरह।” मैंने बिन माँगी सलाह दे डाली।

“किया था, वहाँ तो पैसे भी कम मिलते थे और काम तो यही करना पड़ता था।” वह मेरा मुँह देख रही थी।

मैं लाजवाब था। मुझे टेलीविजन में चलने वाले सुनियोजित धंधेबाजी की खबर थी लेकिन कोई भी अखबार इसे खबर नहीं बनाना चाहता था। दोगी तो मेन रोल, नहीं तो साइड रोल।

“आपको एक बात बताऊँ सर, साठ साल से ऊपर की एक मैडम थीं जो एक्टिंग करती थीं दादी-वादी का रोल, उन्होंने एक बार कहा कि लोग उनकी भी ले लेते हैं।” उसने निस्पृह भाव से कहा। मेरा भेजा घूम गया।

“ठीक है, और भी काम हो सकते हैं?” मैंने जोर देकर कहा।

“कौन से?” बड़ा सादा सवाल था। जिसका जवाब नहीं था।

“जबतक कोई सम्मानजनक काम नहीं मिलता है, तुम एक आसान काम करो। अगले तीस दिन तक आईने में अपने आप से रोज एक बार कहो कि मैं अपने आप को प्यार करती हूँ, नया काम मेरे पास आ रहा है, मैं परिवर्तन के लिए तैयार हूँ।” मैंने कहा। उसने सहमति दिखाई।

“जो सोचो वही होता है। विश्वास करो। तुमने सोचा कि एक आदमी से मुलाकात हो तो मुझसे हो गयी। हुई ना?” मैंने पूछा।

“हाँ!” वह खुश हो गयी।

“मैं भी सोच रहा था कि कोई जिंदा कहानी मिले, तुम मिल गयी।” मैंने कहा तो वह और खुश हो गयी।

अगले ही क्षण इस कथन की व्यावसायिक क्रूरता को भाँप कर उसने पूछा-”क्या मैं जिंदा कहानी हूँ?”

“हाँ, मेरे धंधे के लिए। तुम्हारे धंधे के लिए मैं टाइम पास हूँ।” मैंने शुष्क स्वर में कहा।

बेरुखी को दरकिनार कर उसने आदेश दिया- “जरा मुस्कुराओ तो।”

“मतलब?” जानते हुए भी मैंने सवाल किया।

“जरा मुस्कुराओ।” वह बत्तीसी दिखाती हुई आग्रह कर रही थी।

वह एक कद्दावर स्त्री थी और देह रूप से हरियाणवी लग रही थी। लेकिन इतनी साफ हिन्दी उसके हरियाणवी नहीं होने की चुगली कर रही थी।

मुस्कान फूट पड़ी।

उसने बात बदला – “आपको पता है, एक-दूसरे को बिना टच किए दूर से भी सेक्स किया जा सकता है?”

“नहीं पता।” मैंने कहा।

“मैं जानती हूँ।” उसने किंचित गर्व से कहा।

मैंने इस विद्या के बारे में जानने की कोई उत्सुकता नहीं दिखाई। जिसका अब मुझे अफसोस होता है। अहंकार विद्या का हनन कर देता है। लज्जा, घृणा, भय ये तीन ज्ञान के शत्रु है, यह मुझे पता था लेकिन वक्त पर ये ज्ञान काम नहीं आता था।

स्टेशन के आसपास की गरीब बस्तियों के बुजुर्ग भी वक्त काटने के लिए इसी स्टेशन पर आते हैं और आती-जाती ट्रेनों के यात्री आसपास से गुजरते रहते हैं। दस मिनट के लिए पूरा स्टेशन शून्य हो जाता था। और इसी बीच हमारी बात होती थी।

“डॉक्टर क्यों शादी करना चाहता था?” मैंने कहानी के सूत्र को सामने रखा।

“डॉक्टर ने मेरे साथ कोई जबरदस्ती नहीं की। वह मेरे परिवार के लिए इतना अधिक करता था, इतना ध्यान रखता था कि मैंने खुद अपनी खुशी से उससे सम्बन्ध बनाया।” उसके चेहरे पर गजब की चमक थी।

“तो तुम्हें शादी कर लेनी चाहिए थी।” मैंने कहा।

वह कुछ नहीं बोली।

“प्रेम का क्या मतलब है तुम्हारे लिए? वह तुम्हें प्रेम करता था। तुम्हारे साथ देहसुख सहभागी था। शादी करने में क्या समस्या थी?” मेरे भीतर बाबा फड़फड़ा उठे थे।

“प्रेम खत्म हो जाता!” उसने शान्त सुर में कहा, “वह मुझसे इसलिए शादी करना चाहता था क्योंकि वह मेरे साथ सोया था, इसलिए नहीं कि मुझ से प्रेम करता था।”

“नहीं वह तुमसे सच्चा प्रेम करता था।” सिर्फ पुरुष ओहने के नाते एक अनजान आदमी की मैं तरफदारी कर रहा था।

“हाँ करता है, आज भी।”

“तुम्हारे वर्तमान व्यवसाय से वह खुश तो नहीं ही होगा?”

“नहीं, वह अब भी मुझे पैसे देना चाहता है।”

“तो इस तरह तुम उसे दुःख पहुँचाती हो, उसके ऑफिस के रास्ते में धंधा करते हुए? चलो तुम तो उसे प्रेम करती हो तो कुछ ऐसा करो जिससे उसे सुख मिले।” भीतर बाबा के नागफनी जैसे केश झकोरा लेने लगे थे। वह चुप रही।

“जिसे प्रेम करती हो उसे क्या देना चाहोगी?”

“मतलब?”

“चलो सीधे पूछते हैं, तुम्हारे लिए देह क्या है?” मैंने सवाल दाग दिया।

“कुछ भी नहीं।” उसने तुरंत जवाब दिया।

“जिसको कुछ नहीं देना चाहोगी, उसे क्या दोगी?”

“देह।” उसने बेखटके जवाब दिया।

“जिसे कुछ देना चाहोगी उसे क्या देना क्या दोगी?”

“मन।” उसने कहा।

“जिसे सब देना चाहोगी?”

“प्रेम।” उसने भरे गले से कहा। उसका हर जवाब मुझे चकित कर रहा था। कमाल की सुलझी हुई स्त्री है।

“मुझे क्या दोगी?” मैं मुस्कुराया। भीतर बाबा प्रसादी मुद्रा में आ गए थे।

“प्रेम।” उसने कहा तो जी धक से रह गया। मुस्कान गायब हो गयी। अंतरमन के बाबा विलुप्त हो गए।

ट्रेन की चित्कार की आवाज के साथ यात्री प्लेटफार्म पर उतर गए। कुछ मिनट तक यात्रियों के जाने का हमें इंतजार करना पड़ा। ट्रेन चली गयी। मेरा ध्यान गया कि इस स्टेशन पर इसका नाम मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में लिखा हुआ है सायण, शिव और सायन।

ईस्ट और वेस्ट में एक-एक पटरी और बीच में पतला प्लेटफार्म जिसके पहले खम्भे के गोल चबूतरे पर हम दोनों अगल-बगल बैठे थे। वह प्रसन्न दिख रही थी। यूँ ही मौन, प्रसन्न हम देर तक बैठे रहे। मैंने उठने की मुद्रा बनाई। उसने हाथ पकड़ लिया।

“बैठो अभी।” उसने साधिकार कहा।

मैं बैठ गया।

“मुझे याद रखोगे?” उसने नेहभरे सुर में पूछा।

“नहीं पता?” मेरा स्वर उदास था।

“क्यों?” उसने अगला सवाल किया।

“क्योंकि किसी को याद नहीं रख पाता। कोई किसी को हमेशा याद में नहीं रख सकता है। लेकिन तुम्हें कहूँगा खुद को याद करो। आईने में अपनी शक्ल से आँखें मिलाओ। खुद को प्यार करो। बोल कर कहो मैं खुद को प्यार करती हूँ और नई हो रही हूँ। चलो आँखें बंद करो, गले पर हाथ रखो और दिल से महसूस करते हुए बोलो मैं खुद को, अनीता को, प्यार करती हूँ।” उसने दोहराया।

“तीन बार दोहराओ।” मैंने कहा।

उसने अनेक बार दोहराया और रोने लगी।

मैंने पानी की बोतल का ढक्कन खोलकर बोतल उसकी तरफ बढ़ा दिया। वह रोती आँखों से मुस्कुराने लगी। मैंने जेब से रुमाल निकाला और उसके आँसू पोंछ दिए। उसने दो घूँट पानी पिया और स्टेशन की शेड के किनारों से झाँकते आसमान में देखने लगी।

कौन है उधर ऊपर आसमान में जो ऐसे आँसुओं से भी नहीं पिघलता है? कोई है भी कि नहीं? मैंने अपनी आँखों के कोनों पर आ गए आँसुओं को छुपा लिया।

“ईश्वर है?” उसने पूछा।

“मालूम नहीं। ईश्वर हो या नहीं हो लेकिन हैवान तो है। और इन्सान भी हैं। हैं न?” मैंने पूछा।

उसने सहमतीसूचक सर हिलाया।

“ईश्वर नहीं है और हैवान है तब तो इन्सानों को अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होगी।” फिर मेरे भीतर बाबागिरी के कीड़े रेंगने लगे थे।

“इन्सान और शैतान के अलावा एक तीसरा जीव है स्त्री।” मैंने सोचते हुए कहा।

“क्यों, स्त्री इन्सान नहीं है?” उसने पूछा।

“नहीं, इन्सान से कुछ ज्यादा है। वह इन्सान और ईश्वर के बीच की एक कड़ी है। इन्सान, शैतान और स्त्री के त्रिकोण का चौथा कोण ईश्वर है जो अदृश्य है, संदिग्ध है। स्त्री, ईश्वर के होने की उम्मीद है।” अब मैंने अनेक बाबाओं को अपनी नसों में नशे की तरह दौड़ने के लिए स्वतंत्र कर दिया था।

सोच की दूसरी रेखा भी दिमाग में रेंग रही थी कि गुरु बनने के चक्कर में मैं हर मिलते अवसर को गवाँ देता हूँ, वह काम हो या कामिनी।

“कितना अच्छा बोलते हो।” उसने भरपूर प्रसन्नता के साथ कहा लेकिन मेरे चेहरे पर मुर्दनी छाई रही तो उसने मुस्कुराने का आग्रह किया। उसकी प्रशंसा से मैं सकुचाने लगा था।

“मुस्कुराओ न, कितने सुन्दर हो आप। हमेशा मुस्कुराते रहो।” उसने नेह से मेरा माथा सँवार दिया। मैंने कनखियों से मुस्कुराकर देखा तो वह हँसने लगी।

“तुमने तीसरी बार मुझे छुआ है अनीता। मैं काइंड नहीं हूँ। पूरे पैसे लूँगा।“ मैंने मजाक किया।

हँसते हुए उसने जींस की जेब से बीस रुपए का एक मुड़ा-तुड़ा नोट और बस का टिकट निकाला और मेरी तरफ बढ़ा दिया।

“लो यही है मेरे पास।” उसने दाता बनकर कहा।

इस वक्त उसकी भूमिका में एक आदमी था और वह ग्राहक की भूमिका में थी। इस एक्ट को पूरा करने के लिए मैंने पैसा और टिकट लेकर ऊपर की जेब में रख लिया।

“थैंक यू लेडी।” मैंने झुककर अदा से कहा।

वह खिल उठी।

इस बीच ट्रेनों का आना-जाना जारी था। जब कोई लोकल ट्रेन आती तो हम चुप हो जाते और यात्रियों के बाहर निकलने का इन्तजार करने लगते। दो से तीन मिनट में यह सब हो जाता और सायण स्टेशन पर फिर से एकांत बन जाता। एक लोकल आई और गयी। इस बीच हम शान्त रहे।

शाम होने वाली थी और मुझे लौटना भी था। हरियाणा की अनीता बम्बई में धंधा, बात पचने लायक नहीं थी। मैं जानना चाहता था कि वह हरियाणा में कहाँ से आई? मेरा अनुमान था कि वह बांग्ला देश की रहने वाली है। इस तरह के सवाल उसके अच्छे मूड को बिगाड़ सकते थे। मैंने इसी अच्छे मूड में इस अप्रत्याशित मिलन को समापन की तरफ ले जाने का मन बनाया।

“अनीता अब हमें चलना चाहिए। मुझे शाम के समय कुछ लोगों से मिलना है और अखबार के दफ्तर भी जाना है।” मैंने कहा।

“क्या मैं आगे भी आपसे मुलाक़ात हो सकेगी?” उसने पूछा।

देह के धंधे की सीढियाँ अपराध जगत तक जाती ही जाती हैं। उससे मैं आगे भी सम्बन्ध जारी नहीं रख सकता था। मेरे साहस और स्वतंत्रता की एक निश्चित सीमा थी।

“बताऊँगा, पहले ये बताओ कि तुम्हें पैसा कितना दूँ?” मैंने सवाल को टालते हुए पूछा।

“पैसे किस बात के? आपने तो कुछ किया नहीं।” उसने कहा।

“तुम्हारा वक्त बर्बाद किया। इस समय में तुम कुछ कमा सकती थी।” मैंने कहा।

“नहीं। मैंने आपका वक्त लिया।” उसने मजबूती से कहा।

वहाँ से हमलोग बांद्रा तक ऑटोरिक्शा में आए।

“मुझे मालूम है कि तुम्हारे पास महज बीस रुपए हैं, दोस्ती के नाते कुछ पैसे ले लो।” मैंने कहा

उसके ना-नुकर करने के बावजूद मैंने उसे कुछ रुपए दिए जो उस समय की मेरी माली हालत के हिसाब से बहुत थे। साथ ही उसका बस का टिकट और बीस का नोट भी लौटा दिया।

बांद्रा के रेलवे पुल पर मैंने उसे गले लगाया और कहा कि तुम्हें ग्राहक बहुत मिलेंगे अनीता, एक दोस्त मिला है, इस दोस्ती को सम्हालना।

उसने पूछा- “आपको फोन कर सकती हूँ, अब जबकि आप मुझे दोस्त मान रहे हैं?”

“कर सकती हो।” मैंने कहा और तेज कदम बांद्रा वेस्ट की तरफ बढ़ चला जहाँ से टैक्सी पकड़कर एक अभिनेत्री का इंटरव्यू लेने जाना था।

एक महीने बाद जब अनीता का फोन नहीं आया तो मैं उसे भूल गया।

……..

सर्व सेवा संघ परिसर,

राजघाट, वाराणसी,

पिन: 221001

मो. न.:  9936078029

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

पुतिन की नफ़रत, एलेना का देशप्रेम

इस साल डाक्यूमेंट्री ‘20 डेज़ इन मारियुपोल’ को ऑस्कर दिया गया है। इसी बहाने रूसी …

179 comments

  1. कहानी पढ़ी…. कहानी में गति है…चौंकाती भी है… स्त्री का बिंदास पन आकर्षित करता है। जल्दबाजी है , कहानी में, लेकिन जायज़ जल्दबाजी है।
    पढ़कर सोचता हूं क्या ये कहानी याद रहेगी??
    शायद नहीं।
    क्यों?
    अब ये तो नहीं पता क्यों…
    लिखने वाला, शायद बताए..

  2. Terrific article! This is the type of information that are supposed to be shared around the web. Disgrace on the seek engines for now not positioning this post upper! Come on over and discuss with my web site . Thank you =)

  3. What’s up everybody, here every one is sharing these experience, so it’s good to read this blog, and I used to go to see this webpage daily.

  4. Spot on with this write-up, I honestly feel this site needs far more attention. I’ll probably be back again to read more, thanks for the information!

  5. Hey! Would you mind if I share your blog with my twitter group? There’s a lot of people that I think would really enjoy your content. Please let me know. Cheers

  6. Hi to all, how is all, I think every one is getting more from this site, and your views are pleasant designed for new viewers.

  7. I used to be recommended this blog through my cousin. I am not sure whether this post is written by way of him as no one else recognize such special approximately my problem. You are wonderful! Thank you!

  8. Way cool! Some very valid points! I appreciate you writing this article and also the rest of the site is also very good.

  9. It’s truly very complex in this busy life to listen news on TV, so I only use web for that purpose, and take the newest news.

  10. Thanks to my father who informed me concerning this webpage, this webpage is really awesome.

  11. Incredible! This blog looks exactly like my old one! It’s on a completely different topic but it has pretty much the same layout and design. Wonderful choice of colors!

  12. I read this piece of writing fully about the comparison of newest and preceding technologies, it’s awesome article.

  13. Good answer back in return of this difficulty with real arguments and explaining all about that.

  14. Wow, incredible blog format! How long have you been blogging for? you make blogging glance easy. The whole glance of your site is wonderful, let alonesmartly as the content!

  15. Wow, amazing blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging glance easy. The full glance of your site is great, let alonewell as the content!

  16. Greate article. Keep writing such kind of information on your blog. Im really impressed by your blog.

  17. It’s an remarkable post designed for all the web users; they will get benefit from it I am sure.

  18. What’s Taking place i’m new to this, I stumbled upon this I have found It positively helpful and it has helped me out loads. I hope to give a contribution & aid other users like its helped me. Good job.

  19. I am extremely impressed with your writing skills and also with the layout on your blog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Either way keep up the nice quality writing, it’s rare to see a nice blog like this one these days.

  20. Hi, Neat post. There is a problem together with your site in internet explorer, may check this? IE still is the marketplace leader and a big component of other people will leave out your great writing due to this problem.

  21. I am truly thankful to the owner of this website who has shared this great post at here.

  22. After checking out a number of the blog posts on your website, I truly like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Take a look at my web site as well and let me know what you think.

  23. Wow, this piece of writing is good, my sister is analyzing such things, thus I am going to tell her.

  24. I wanted to thank you for this excellent read!! I definitely enjoyed every little bit of it. I have you bookmarked to check out new stuff you post

  25. I simply could not leave your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard information a person supply on your visitors? Is going to be back steadily in order to check out new posts

  26. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! By the way, how can we communicate?

  27. Hmm it seems like your website ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I submitted and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I as well am an aspiring blog blogger but I’m still new to the whole thing. Do you have any points for beginner blog writers? I’d definitely appreciate it.

  28. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! By the way, how can we communicate?

  29. You ought to take part in a contest for one of the greatest blogs on the web. I most certainly will recommend this website!

  30. I think the admin of this website is in fact working hard in favor of his site, since here every stuff is quality based data.

  31. This excellent website definitely has all of the information I wanted about this subject and didn’t know who to ask.

  32. great issues altogether, you just won a logo new reader. What could you suggest in regards to your submit that you simply made a few days ago? Any sure?

  33. I really like it when people come together and share views. Great blog, continue the good work!

  34. Hi there, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam responses? If so how do you reduce it, any plugin or anything you can advise? I get so much lately it’s driving me insane so any assistance is very much appreciated.

  35. Magnificent goods from you, man. I’ve be mindful your stuff prior to and you’re simply too great. I really like what you’ve obtained here, really like what you’re stating and the way during which you are saying it. You are making it entertaining and you still take care of to stay it smart. I cant wait to read far more from you. This is actually a terrific website.

  36. I am sure this article has touched all the internet people, its really really pleasant piece of writing on building up new weblog.

  37. I am curious to find out what blog system you happen to be utilizing? I’m experiencing some minor security problems with my latest website and I would like to find something more risk-free. Do you have any suggestions?

  38. Thanks for ones marvelous posting! I truly enjoyed reading it, you may be a great author.I will be sure to bookmark your blog and will eventually come back down the road. I want to encourage one to continue your great job, have a nice afternoon!

  39. Наилучший частный эротический массаж Москва с джакузи

  40. I like it when people come together and share opinions. Great website, keep it up!

  41. I have read so many articles about the blogger lovers except this article is really a pleasant article, keep it up.

  42. Hi mates, its wonderful post about tutoringand completely explained, keep it up all the time.

  43. Wow, this piece of writing is good, my sister is analyzing these things, thus I am going to inform her.

  44. No matter if some one searches for his necessary thing, thus he/she desires to be available that in detail, thus that thing is maintained over here.

  45. Greate pieces. Keep writing such kind of information on your blog. Im really impressed by your blog.

  46. Hey there just wanted to give you a quick heads up and let you know a few of the images aren’t loading correctly. I’m not sure why but I think its a linking issue. I’ve tried it in two different browsers and both show the same results.

  47. It’s an remarkable article in favor of all the internet users; they will take benefit from it I am sure.

  48. Do you have a spam issue on this site; I also am a blogger, and I was wanting to know your situation; many of us have created some nice methods and we are looking to swap solutions with other folks, why not shoot me an e-mail if interested.

  49. What’s up to all, it’s in fact a nice for me to go to see this web site, it contains priceless Information.

  50. hey there and thank you for your information I’ve definitely picked up anything new from right here. I did however expertise some technical issues using this web site, since I experienced to reload the site many times previous to I could get it to load properly. I had been wondering if your hosting is OK? Not that I am complaining, but sluggish loading instances times will often affect your placement in google and can damage your quality score if advertising and marketing with Adwords. Anyway I’m adding this RSS to my e-mail and can look out for a lot more of your respective interesting content. Make sure you update this again soon.

  51. With havin so much written content do you ever run into any problems of plagorism or copyright violation? My site has a lot of exclusive content I’ve either authored myself or outsourced but it looks like a lot of it is popping it up all over the web without my agreement. Do you know any techniques to help reduce content from being ripped off? I’d definitely appreciate it.

  52. It’s a shame you don’t have a donate button! I’d without a doubt donate to this fantastic blog! I suppose for now i’ll settle for book-marking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to brand new updates and will talk about this site with my Facebook group. Chat soon!

  53. With havin so much content and articles do you ever run into any problems of plagorism or copyright violation? My website has a lot of completely unique content I’ve either authored myself or outsourced but it appears a lot of it is popping it up all over the web without my agreement. Do you know any solutions to help protect against content from being ripped off? I’d definitely appreciate it.

  54. My family members all the time say that I am wasting my time here at net, but I know I am getting experience daily by reading such good posts.

  55. Hi there! This article couldn’t be written any better! Looking at this post reminds me of my previous roommate! He constantly kept talking about this. I am going to forward this article to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!

  56. Wow, amazing blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your web site is magnificent, let alone the content!

  57. What’s up everybody, here every one is sharing these knowledge, thus it’s good to read this website, and I used to go to see this webpage daily.

  58. Greetings from Carolina! I’m bored to tears at work so I decided to check out your site on my iphone during lunch break. I really like the info you present here and can’t wait to take a look when I get home. I’m shocked at how quick your blog loaded on my mobile .. I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, wonderful site!

  59. I’ve been exploring for a little for any high-quality articles or blog posts in this kind of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this site. Reading this info So i’m satisfied to show that I have a very good uncanny feeling I found out exactly what I needed. I so much unquestionably will make certain to don?t fail to remember this site and give it a look on a constant basis.

  60. Excellent post. I used to be checking continuously this blog and I am inspired! Very useful information specially the final phase 🙂 I care for such info a lot. I used to be seeking this particular info for a long timelong time. Thank you and good luck.

  61. Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it is really informative. I’m gonna watch out for brussels. I will appreciate if you continue this in future. Many people will be benefited from your writing. Cheers!

  62. I read this post fully concerning the comparison of most up-to-date and preceding technologies, it’s awesome article.

  63. Appreciating the commitment you put into your website and in depth information you present. It’s great to come across a blog every once in a while that isn’t the same outdated rehashed material. Wonderful read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

  64. Hi there all, here every one is sharing these experience, thus it’s nice to read this weblog, and I used to go to see this webpage every day.

  65. Spot on with this write-up, I really believe this website needs far more attention. I’ll probably be back again to read through more, thanks for the info!

  66. Fine way of explaining, and nice piece of writing to get data regarding my presentation subject, which i am going to deliver in college.

  67. What’s Taking place i’m new to this, I stumbled upon this I have found It positively helpful and it has helped me out loads. I hope to give a contribution & aid other users like its helped me. Good job.

  68. Pretty great post. I simply stumbled upon your blog and wanted to mention that I have really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing for your feed and I am hoping you write again soon!

  69. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get three emails with the same comment. Is there any way you can remove me from that service? Thanks!

  70. Pretty! This was a really wonderful post. Thanks for providing this information.

  71. It is perfect time to make some plans for the future and it is time to be happy. I have read this post and if I could I wish to suggest you few interesting things or advice. Perhaps you could write next articles referring to this article. I wish to read more things about it!

  72. Hi there, I enjoy reading all of your article. I like to write a little comment to support you.

  73. Thanks for sharing such a good idea, post is nice, thats why i have read it completely

  74. Way cool! Some very valid points! I appreciate you writing this article and also the rest of the site is very good.

  75. Excellent, what a blog it is! This webpage provides helpful information to us, keep it up.

  76. Saved as a favorite, I really like your blog!

  77. It’s going to be end of mine day, except before end I am reading this wonderful article to increase my knowledge.

  78. Sweet blog! I found it while browsing on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Cheers

  79. Hi Dear, are you actually visiting this site daily, if so after that you will definitely get pleasant knowledge.

  80. I was very happy to discover this site. I wanted to thank you for your time just for this wonderful read!! I definitely liked every little bit of it and I have you saved as a favorite to see new things on your blog.

  81. Хотите получить идеально ровный пол в своей квартире или офисе? Обратитесь к профессионалам на сайте styazhka-pola24.ru! Мы предоставляем услуги по устройству стяжки пола в Москве и области, а также гарантируем качество работ и доступные цены.

  82. снабжение объектов стройматериалами

  83. I got this web site from my friend who told me concerning this web site and now this time I am visiting this site and reading very informative posts at this place.

  84. You ought to take part in a contest for one of the best blogs on the net. I am going to recommend this site!

  85. Thank you a bunch for sharing this with all people you really realize what you are talking approximately! Bookmarked. Please also discuss with my web site =). We will have a link trade contract among us

  86. Thanks for your marvelous posting! I truly enjoyed reading it, you will be a great author. I will make certain to bookmark your blog and will eventually come back very soon. I want to encourage you to ultimately continue your great job, have a nice weekend!

  87. What’s up mates, its wonderful post regarding tutoringand fully explained, keep it up all the time.

  88. It’s actually a nice and helpful piece of information. I’m glad that you shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

  89. Wow that was odd. I just wrote an really long comment but after I clicked submit my comment didn’t show up. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyways, just wanted to say fantastic blog!

  90. This design is wicked! You obviously know how to keep a reader entertained. Between your wit and your videos, I was almost moved to start my own blog (well, almost…HaHa!) Fantastic job. I really enjoyed what you had to say, and more than that, how you presented it. Too cool!

  91. Hey I know this is off topic but I was wondering if you knew of any widgets I could add to my blog that automatically tweet my newest twitter updates. I’ve been looking for a plug-in like this for quite some time and was hoping maybe you would have some experience with something like this. Please let me know if you run into anything. I truly enjoy reading your blog and I look forward to your new updates.

  92. What’s up mates, how is all, and what you desire to say regarding this article, in my view its really awesome for me.

  93. Great goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you’re just too great. I really like what you’ve acquired here, really like what you’re stating and the way in which you say it. You make it entertaining and you still take care of to keep it sensible. I cant wait to read far more from you. This is actually a terrific website.

  94. I’m really enjoying the design and layout of your site. It’s a very easy on the eyes which makes it much more enjoyable for me to come here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme? Great work!

  95. I believe what you postedtypedsaidbelieve what you postedtypedsaidthink what you postedtypedsaidbelieve what you postedwroteWhat you postedtyped was very logicala bunch of sense. But, what about this?consider this, what if you were to write a killer headlinetitle?content?wrote a catchier title? I ain’t saying your content isn’t good.ain’t saying your content isn’t gooddon’t want to tell you how to run your blog, but what if you added a titleheadlinetitle that grabbed a person’s attention?maybe get people’s attention?want more? I mean %BLOG_TITLE% is a little plain. You might look at Yahoo’s home page and watch how they createwrite post headlines to get viewers to click. You might add a video or a pic or two to get readers interested about what you’ve written. Just my opinion, it might bring your postsblog a little livelier.

  96. Quality articles is the main to attract the viewers to visit the website, that’s what this web site is providing.

  97. Ahaa, its nice conversation regarding this post here at this weblog, I have read all that, so now me also commenting here.

  98. Appreciate the recommendation. Will try it out.

  99. Excellent post. I was checking continuously this blog and I am impressed! Very useful information particularly the last part 🙂 I care for such info a lot. I was seeking this particular info for a long time. Thank you and good luck.

  100. I am really thankful to the owner of this website who has shared this great piece of writing at at this place.

  101. I was able to find good info from your articles.

  102. I wanted to thank you for this wonderful read!! I certainly enjoyed every little bit of it. I’ve got you bookmarked to check out new stuff you post

  103. Howdy! I know this is kind of off-topic but I had to ask. Does operating a well-established blog like yours take a lot of work? I’m completely new to operating a blog but I do write in my diary everyday. I’d like to start a blog so I can share my experience and thoughts online. Please let me know if you have any suggestions or tips for new aspiring bloggers. Appreciate it!

  104. When I originally commented I seem to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now every time a comment is added I recieve four emails with the same comment. Is there a means you can remove me from that service? Cheers!

  105. Hello there, I believe your web site may be having internet browser compatibility issues. When I look at your website in Safari, it looks fine however, if opening in IE, it has some overlapping issues. I simply wanted to give you a quick heads up! Other than that, wonderful blog!

  106. Way cool! Some very valid points! I appreciate you writing this article and also the rest of the site is also really good.

  107. It’s really a nice and helpful piece of information. I’m glad that you shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

  108. Hello there! I know this is kinda off topic but I was wondering which blog platform are you using for this site? I’m getting tired of WordPress because I’ve had issues with hackers and I’m looking at options for another platform. I would be great if you could point me in the direction of a good platform.

  109. I have read so many articles regarding the blogger lovers but this post is actually a nice article, keep it up.

  110. Excellent site you have here but I was curious about if you knew of any message boards that cover the same topics talked about in this article? I’d really love to be a part of online community where I can get suggestions from other knowledgeable individuals that share the same interest. If you have any recommendations, please let me know. Thank you!

  111. It’s a shame you don’t have a donate button! I’d without a doubt donate to this fantastic blog! I suppose for now i’ll settle for book-marking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to brand new updates and will talk about this site with my Facebook group. Chat soon!

  112. Sweet blog! I found it while surfing around on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Cheers

  113. На mehanizirovannaya-shtukaturka-moscow.ru вы найдете услугу штукатурки стен машинным способом. Это оптимальное решение для идеально ровных стен.

  114. Nice post. I used to be checking continuously this blog and I am inspired! Very useful information particularly the last part 🙂 I care for such info a lot. I used to be seeking this particular info for a long timelong time. Thank you and good luck.

  115. I must thank you for the efforts you have put in writing this blog. I am hoping to view the same high-grade blog posts from you in the future as well. In fact, your creative writing abilities has motivated me to get my own blog now 😉

  116. I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was good. I don’t know who you are but definitely you are going to a famous blogger if you are not already 😉 Cheers!

  117. Appreciate the recommendation. Will try it out.

  118. You’re so cool! I don’t think I have read anything like this before. So great to find somebody with a few original thoughts on this subject. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the web, someone with some originality!

  119. I was more than happy to find this site. I want to to thank you for your time for this wonderful read!! I definitely savored every little bit of it and I have you saved as a favorite to check out new stuff on your web site.

  120. Thank you for another informative website. Where else may I am getting that kind of info written in such a perfect way? I have a venture that I am simply now operating on, and I have been at the glance out for such information.

  121. Thank you for the auspicious writeup. It if truth be told was a amusement account it. Glance complicated to far brought agreeable from you! By the way, how can we keep up a correspondence?

  122. Thank you, I have recently been searching for information approximately this topic for ages and yours is the best I have came upon so far. However, what about the conclusion? Are you sure concerning the source?

  123. Piece of writing writing is also a fun, if you know after that you can write or else it is complex to write.

  124. Does your site have a contact page? I’m having problems locating it but, I’d like to send you an e-mail. I’ve got some suggestions for your blog you might be interested in hearing. Either way, great site and I look forward to seeing it develop over time.

  125. It’s awesome in favor of me to have a web site, which is valuable designed for my experience. thanks admin

  126. Hi, I check your blogs like every week. Your story-telling style is awesome, keep doing what you’re doing!

  127. Appreciation to my father who shared with me regarding this weblog, this website is really remarkable.

  128. Highly energetic article, I liked that a lot. Will there be a part 2?

  129. I’m impressed, I must say. Rarely do I encounter a blog that’s equally educative and engaging, and let me tell you, you have hit the nail on the head. The issue is something not enough folks are speaking intelligently about. I’m very happy that I stumbled across this in my search for something relating to this.

  130. It’s an awesome article designed for all the web users; they will get benefit from it I am sure.

  131. Прояви смекалку и стратегию в игре Лаки Джет – и ничто не помешает тебе выиграть! Наслаждайся яркими визуальными эффектами и уникальной геймплейной механикой с игрой Лаки Джет.

  132. Hey very interesting blog!

  133. It’s awesome to visit this website and reading the views of all friends regarding this post, while I am also eager of getting familiarity.

  134. Pretty section of content. I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I acquire in fact enjoyed account your blog posts. Any way I’ll be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently rapidly.

  135. Wonderful goods from you, man. I’ve consider your stuff prior to and you’re simply too fantastic. I really like what you’ve obtained here, really like what you’re stating and the way in which you assert it. You are making it entertaining and you still take care of to stay it smart. I cant wait to read far more from you. This is actually a great site.

  136. Sweet blog! I found it while browsing on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Thanks

  137. Pretty great post. I simply stumbled upon your blog and wanted to mention that I have really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing on your feed and I hope you write again soon!

  138. Hi there to all, how is all, I think every one is getting more from this web site, and your views are good for new people.

  139. I feel this is one of the such a lot significant information for me. And i’m glad reading your article. However want to remark on few basic things, The website taste is ideal, the articles is actually excellent : D. Good activity, cheers

  140. My coder is trying to persuade me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using Movable-type on several websites for about a year and am worried about switching to another platform. I have heard fantastic things about blogengine.net. Is there a way I can transfer all my wordpress content into it? Any kind of help would be really appreciated!

  141. Hey there! This post couldn’t be written any better! Reading this post reminds me of my old room mate! He always kept talking about this. I will forward this post to him. Pretty sure he will have a good read. Thanks for sharing!

  142. This piece of writing gives clear idea for the new viewers of blogging, that truly how to do blogging and site-building.

  143. Thank you a bunch for sharing this with all folks you really recognise what you are talking approximately! Bookmarked. Please also discuss with my web site =). We will have a link exchange agreement among us

  144. Hi there, I enjoy reading all of your post. I like to write a little comment to support you.

  145. Hi to all, how is everything, I think every one is getting more from this web site, and your views are good in favor of new viewers.

  146. Great article, just what I wanted to find.

  147. Thank you for sharing your info. I truly appreciate your efforts and I am waiting for your next post thank you once again.

  148. Thanks for your personal marvelous posting! I seriously enjoyed reading it, you will be a great author. I will be sure to bookmark your blog and will often come back someday. I want to encourage you to continue your great writing, have a nice holiday weekend!

  149. I always spent my half an hour to read this blog’s articles daily along with a cup of coffee.

  150. Unquestionably consider that that you stated. Your favourite justification appeared to be at the net the simplest thing to remember of. I say to you, I definitely get irked whilst other people consider worries that they plainly do not recognise about. You controlled to hit the nail upon the top as smartlyand also defined out the whole thing with no need side effect , other people can take a signal. Will likely be back to get more. Thank you

  151. Hey there! I know this is kind of off topic but I was wondering if you knew where I could get a captcha plugin for my comment form? I’m using the same blog platform as yours and I’m having trouble finding one? Thanks a lot!

  152. What’s Happening i’m new to this, I stumbled upon this I have found It positively helpful and it has helped me out loads. I am hoping to give a contribution & assist other users like its helped me. Good job.

  153. Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it is really informative. I’m gonna watch out for brussels. I will appreciate if you continue this in future. Many people will be benefited from your writing. Cheers!

  154. This article gives clear idea for the new viewers of blogging, that truly how to do blogging and site-building.

  155. It’s really a nice and helpful piece of information. I’m satisfied that you simply shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thank you for sharing.

  156. I know this web site gives quality dependent articles or reviews and additional data, is there any other website which offers such stuff in quality?

  157. It’s enormous that you are getting ideas from this article as well as from our argument made here.

  158. Excellent, what a weblog it is! This webpage gives useful information to us, keep it up.

  159. Nice post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon everyday. It will always be exciting to read content from other writers and practice a little something from their sites.

  160. Does your website have a contact page? I’m having problems locating it but, I’d like to send you an e-mail. I’ve got some recommendations for your blog you might be interested in hearing. Either way, great site and I look forward to seeing it develop over time.

  161. This piece of writing is really a good one it helps new internet viewers, who are wishing for blogging.

  162. Very good blog! Do you have any hints for aspiring writers? I’m planning to start my own website soon but I’m a little lost on everything. Would you propose starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many choices out there that I’m totally confused .. Any recommendations? Cheers!

  163. Pretty section of content. I simply stumbled upon your website and in accession capital to say that I acquire in fact enjoyed account your blog posts. Any way I’ll be subscribing on your augment or even I achievement you get right of entry to persistently fast.

  164. Appreciation to my father who told me about this blog, this blog is truly awesome.

  165. Sweet blog! I found it while surfing around on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks

  166. Good day! This is my 1st comment here so I just wanted to give a quick shout out and tell you I genuinely enjoy reading through your articles. Can you suggest any other blogs/websites/forums that deal with the same subjects? Thank you so much!

  167. Good info. Lucky me I discovered your site by accident (stumbleupon). I have bookmarked it for later!

  168. Does your site have a contact page? I’m having a tough time locating it but, I’d like to send you an e-mail. I’ve got some suggestions for your blog you might be interested in hearing. Either way, great website and I look forward to seeing it expand over time.

  169. Hi, i feel that i saw you visited my web site so i got here to go back the prefer?.I am trying to find things to improve my website!I guess its ok to use some of your concepts!!

  170. Thank you for sharing your info. I truly appreciate your efforts and I am waiting for your next post thank you once again.

  171. I have been surfing online more than three hours these days, yet I never found any interesting article like yours. It’s pretty value enough for me. Personally, if all website owners and bloggers made good content as you did, the net will probably be much more useful than ever before.

  172. Thanks for the marvelous posting! I definitely enjoyed reading it, you will be a great author. I will be sure to bookmark your blog and will often come back later in life. I want to encourage you to continue your great job, have a nice morning!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *