Home / अनुवाद / नौसैनिकों के विद्रोह पर आधारित मराठी उपन्यास “बड़वानल” का एक अंश

नौसैनिकों के विद्रोह पर आधारित मराठी उपन्यास “बड़वानल” का एक अंश

राजगुरु आगरकर लिखित वड़वानल मराठी का एक प्रसिद्ध उपन्यास है। चारुमति रामदास ने इसका मराठी से हिंदी में अनुवाद किया है। वे EFLU हैदराबाद के रूसी भाषा विभाग से सेवा निवृत्त हुई हैं। नौसेना के एक विद्रोह पर आधारित उपन्यास का यह रोचक अंश पढ़िए आज जानकीपुल पर। 

चारुमति रामदास ने रूसी व मराठी में मूल रूप से लिखित कई महत्वपूर्ण रचनाओं के अनुवाद किए हैं:  मिखाइल बुल्गाकोव –“मास्टर और मार्गारीटा” ; मिखाइल बुल्गाकोव की चुनी हुई कहानियाँ; इवान बूनिन चुनी हुई कहानियाँ, अलेक्सांद्र पुश्किन – प्रेम कहानियाँ, चिंगिज़ ऐतमातोव – कसांद्रा दाग; अलेक्सांद्र पुश्किन – प्रतिनिधि कहानियाँ; अलेक्सांद्र कूप्रिन – द्वंद्व युद्ध ; रमान सेन्कचिन – एल्तिशेव परिवार की कहानी, विक्टर श्क्लोव्स्की – ज़ू या (अ)प्रेम पत्र, राजगुरु आगरकर – बड़वानल 

— अमृत रंजन


बैरेक की लाइट्स बुझा दी गईं तो एकएक करके लोग बीच वाली डॉरमेटरी में गुरु की कॉट के चारों ओर जमा होने लगे दिल्ली में हुए हवाईदल के विद्रोह की खबर अब बैरेक में सबको हो गई थी

हमें भी इस सरकार के विरुद्ध खड़ा होना चाहिए

यहाँसिर्फ मुम्बई में ही हम लोग करीब बीस हजार हैं, अगर सभी अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ खड़े हो गए तो

मगर सबको हमारे साथ आना चाहिए, अगर नहीं आए तो?”

अरे, आएँगे क्यों नहीं ? हम सिर्फ अपनी रोटी पर घी की धार खींचने के लिए तो नहीं ना लड़ रहे हैं हमारी समस्याएँ सभी की समस्याएँ हैंदूसरी डॉरमेटरी में जमा सैनिकों के बीच चर्चा हो रही थी

और यदि किसी ने साथ नहीं दिया तो हम अकेले ही लड़ेंगेदास उत्साह से कह रहा थाजब तक अंग्रेज़ यह देश छोड़कर नहीं चले जाते, हमारे साथ किये जा रहे बर्ताव में कोई सुधार होने वाला नहीं है

अगर हमें सम्मानपूर्वक जीना है तो स्वराज्य लाना ही होगादत्त मित्रा को प्रोत्साहित कर रहा थाहम इस ध्येय के लिए संघर्ष करने वाले हैं और इस ध्येय को पूरा करते हुए शायद हमें अपने प्राण खोना पड़े ध्येय की तुलना में यह मूल्य कुछ भी नहीं यह बात नहीं है कि हमारे बलिदान से पिछले नब्बे वर्षों से चला रहा स्वतन्त्रता संग्राम पूरा हो जाएगा; मगर हमारे बलिदान से प्राप्त स्वतन्त्रता अधिक तेजस्वी होगी, क्योंकि हमारे द्वारा दिये जा रहे अर्घ्य का खून ही ऐसा है अब समय गया है डंड ठोकते हुए खड़े होने का; कि पलायन करने का। तुम हर सैनिक को उसपर हो रहे अन्याय एवं अत्याचार का ज्ञान करा दो वह अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने को तैयार हो जाएगादत्त के इस वक्तव्य से वहाँ उपस्थित हर व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो गया था हरेक के मन में उसपर हो रहे अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा उफ़न रही थी

तुम्हारा कहना एकदम मंजूर! हमें संघर्ष का आह्वान देना होगा मगर संघर्ष करनामतलब वाकई में क्या करना है?” सुमंगल सिंह ने दत्त से पूछा

हमारा संघर्ष इस तरह का होना चाहिए कि उसे सबकाअर्थात् केवल सभी सैनिकों का, बल्कि देश में स्वतन्त्रता के लिए लड़ रहे हरेक व्यक्ति का समर्थन प्राप्त हो जब सैनिकों के कन्धे से कन्धा मिलाकर नागरिक खड़े होंगे तभी अंग्रेज़ इस देश से निकलेंगेखान ने संघर्ष की दिशा समझाई

तुम जो कह रहे हो, वह हम समझ रहे हैं, रे, मगर ऐसा कौनसा काम होगा जो सभी को एक बन्धन में बाँध सके, सबको संगठित कर सके?” सुमंगल ने पूछा

अब इस बात पर चर्चा होने लगी कि कृति किस तरह की होनी चाहिए। पहले पाँचदस मिनट सभी खामोश रहे। कोई भी सोच नहीं पा रहा था कि करना क्या होगा

क्या हम निषेधमोर्चा निकालें ?” पाण्डे ने पूछा

चलेगा अच्छी कल्पना हैदोतीन लोगों ने सलाह दी

मोर्चा निकालेंगे, गोरे उस मोर्चे को रोकेंगे, हमें गिरफ्तार करके सलाख़ों के पीछे फेंक देंगे, हमारा मोर्चा वहीं राम बोल देगा!” गुरु का यह विचार सबको भा गया और मोर्चे का ख़याल एक तरफ रह गया

हम इस संघर्ष में नये हैं सही में क्या करना है, यह सोच नहीं पा रहे हैं यदि हम इस प्रकार के संघर्ष में रत अनुभवी लोगों की सलाह लें तो?” यादव ने पूछा

मतलब, तुम कहना क्या चाहते हो ?” दत्त ने पूछा

हम कांग्रेस के नेताओं से मिलकर उनसे मार्गदर्शन लेंयादव ने स्पष्ट किया

मेरा ख़याल है कि हम लीग के नेताओं से सलाह लेंरशीद ने सुझाव दिया

मेरा विचार है कि इन दोनों की अपेक्षा कम्युनिस्ट हमारे संघर्ष को ज़्यादा अच्छा समर्थन देंगेदास ने मत प्रकट किया

मेरा ख़याल है कि पहले हम विद्रोह करें; फिर जिन राजनीतिक पक्षों को और नेताओं को हमारी मदद करनी होगी वे सामने ही जाएँगे

मदन ने बहस टालने के उद्देश्य से सुझाव दिया, “विद्रोह करने के बाद हमारा इन नेताओं से मिलना उचित होगा

मदन की राय बिलकुल सही है।” दत्त ने समर्थन करते हुए कहा, “हमारे बीच विभिन्न पक्षों को मानने वाले सैनिक हैं यदि हम किसी एक पक्ष के पास सलाह मशविरे के लिए गए तो अन्य पक्षों को मानने वाले सैनिक नाराज़ हो जाएँगे इन तीनों पक्षों का ध्येय भले ही एक हो, परन्तु उनके मार्ग भिन्नभिन्न हैं; फिर ये पक्ष एकदूसरे का विरोध भी करते हैं यदि हम इन पक्षों को अभी से अपने संघर्ष में घसीटेंगे तो हममें एकता बनी नहीं रह सकती आज ऐसा नहीं प्रतीत होता कि ये पक्ष एकजुट होकर, एक दिल से काम कर रहे हैं बिलकुल वही हमारे साथ भी होगा इसलिए अभी तो हम इन सबको दूर ही रखेंगेदत्त ने पूरी तरह से परिस्थिति पर विचार करके अपनी राय दी

दोस्तो!, नाराज़ मत होना!” कुछ लोगों के चेहरों पर नाराज़गी देखकर खान समझाने लगा, “ऐसा प्रतीत नहीं होना चाहिए कि हम उनके पास सिर्फ़ सलाहमशविरा करने और मार्गदर्शन के लिए गए हैं पहले उनके दिलों में हमारे प्रति विश्वास निर्माण होने दो, फिर तो वे सभी हमारे होंगे और हम उनके होंगे

खान पलभर को रुका, यह देखने के लिए कि उसके बोलने का क्या परिणाम हुआ हैदोस्तो!, हम राजनेता तो नहीं हैं हमें कोई दूसरा, अलग राष्ट्र नहीं चाहिए, सत्ता नहीं चाहिए, सत्ता से जुड़े लाभ भी नहीं चाहिए हमें चाहिए आज़ादी; हमारे आत्मसम्मान की रक्षा करने वाली, सबके साथ समान बर्ताव करने वाली स्वतन्त्रता हमारा विद्रोह स्वतन्त्रता संग्राम का ही एक हिस्सा है, स्वतन्त्रता हमारा पहला उद्देश्य है इस उद्देश्य तक ले जाने वाले हर व्यक्ति का, हर पक्ष का हम स्वागत ही करेंगे

यह बात सच है कि राजनीतिक पक्षों के मन में हमारे प्रति विश्वास नहीं है, क्योंकि यदि वैसा होता तो वे पहले ही हमें भी स्वतन्त्रता आन्दोलन में घसीट लेते और यदि वैसा हुआ होता तो स्वतन्त्रता का सूरज काफ़ी पहले उदित हो चुका होता!” मदन ने समर्थन किया

विचारविमर्श में रात बीती जा रही थी, मगर कुछ भी तय नहीं हो पा रहा थाक्या रे, तेरा खाने का बहिष्कार अभी चल रहा है क्या?” पाण्डे ने गुरु से पूछा

बेशक! जबतक अच्छा खाना नहीं मिलेगा मेरा बहिष्कार जारी रहेगागुरु ने जवाब दिया

तेरे इस आवेश का और निर्णय का परिणाम अच्छा हो गया कई लोग तेरे पीछेपीछे बाहर निकल गए और कई लोगों ने दोपहर की चाय और रात का खाना भी नहीं लियापाण्डे गुरु की सराहना कर रहा था

चुटकी भर नमकमहात्मा गाँधी का सत्याग्रहबार्डोली के गरीब किसानसरदार पटेल का नेतृत्वदोनों ही प्रश्न सबके दिल के करीबएकदिल होकर काम करने के लिए प्रवृत्त करने वाले प्रश्न…” गुरु सोच रहा था, “मिलने वाला खानाबुरा, अपर्याप्तसबको सम्मिलित करने वाला विषयदिल को छूने वाला विषयखानागुरु के चेहरे पर समाधान तैर गया

क्या रे, क्या सोच रहा है ?” दत्त ने गुरु से पूछा, “मेरा ख़याल है कि हम खाने के प्रश्न पर आवाज़ उठाएँ हमें संगठित कर सके, ऐसा यही एक प्रश्न है मुझे इस बात की पूरी कल्पना है कि यह एक गौण प्रश्न है, मगर ये सबको शामिल करने की सामर्थ्य रखने वाला प्रश्न है इस प्रश्न को लेकर जब हम संगठित हो जाएँगे तो स्वतन्त्रता, आज़ाद हिन्द सेना के सैनिकों का प्रश्न, जेल में डाले गए राष्ट्रीय नेता और अन्य राजनीतिक व्यक्ति, हमारे साथ किया जा रहा व्यवहारये सारे प्रश्न हम सुलझा सकेंगे सत्याग्रह का मार्ग ही ऐसा एकमेव मार्ग है कि जिसका हम कहीं भी क्यों हों, बिलकुल अकेले ही क्यों हों, अवलम्बन कर सकते हैं।

गुरु का यह सुझाव सबको पसन्द गया रात के दो बज चुके थे सुबह सभी को जल्दी उठना था और दिनभर के कोल्हू में जुत जाना थाअब चलना चाहिए, सुबह काफ़ी काम करना हैखान ने कहा और सभी अपनेअपने बिस्तर की ओर चल दिये

दत्त पूरी रात जाग रहा था

आज की रात नौसेना की आख़िरी रात है। कल रात कहाँ रहूँगा, किसे मालूम! शायद जेल में, शायद किसी रेलवे स्टेशन पर या ट्रेन मेंदत्त सोच रहा थाफिर से एक बार कोरी कॉपी लेकर जाना, सब कुछ पहले से शुरू करनाअब नौकरी के बन्धन में नहीं फँसना नौसेना की गुलामगिरी से आज़ाद हो जाऊँ तो बस एक ही ध्येय होगा देश की गुलामी के ख़िलाफ संघर्ष, सैनिकों के विद्रोह के लिए कोशिश–– कल का दिन सचमुच ही नौसेना का मेरा आखिरी दिन होगा! यदि कल ही विद्रोह हो जाए तोयदि सामान्य जनता का समर्थन प्राप्त हो जाए तोजहाजों पर फड़कता हुआ तिरंगा उसकी नजरों के सामने घूम गया सिर्फ विचार से ही उसे बड़ी खुशी हुई सुबह की ठण्डी हवा चल रही थी स्वतन्त्र हिन्दुस्तान का नौ सैनिक बनने के सपने देखते हुए कब उसकी आँख लग गई, पता ही नहीं चला

इतवार के बाद आने वाला सोमवार अक्सर उत्साह से भरा होता था मगर 18 तारीख का वह सोमवार अपने साथ लाया था सैनिकों के मन का तूफान और उनके मन की आग बैरेक में सब कुछ यन्त्रवत् चल रहा था सुबह की गन्दी, मैली चाय गैली में वैसे ही पड़ी थी

फॉलिन का बिगुल बजा दत्त को बाहर निकलते देख मदन ने कहा, “तू क्यों फॉलिन के लिए और सफ़ाई के लिए रहा है ? आज तो तेरा नौसेना का आखिरी दिन है ना ?”

तुम सब काम करोगे और मैं अकेला यहाँ बैठा रहूँ, यह मुझे अच्छा नहीं लगता,” दत्त ने जवाब दिया

आज तूसारे अत्याचारों से, बन्धनों से मुक्त हो जाएगा; मगर हम…” गुरु की आवाज़ भारी हो गई थी

दत्त के चेहरे पर उदासीनता स्पष्ट झलक रही थी असल में तो उसे खुश होना चाहिए था मगर उसके दिल में कोई बात चुभ रही थी

असल में तो नौसेना में रहकर ही तुम सबके साथ मुझे संघर्ष करना था ये संघर्ष खत्म होने के बाद अगर वे मुझे नौसेना से तो क्या, ज़िन्दगी की हद से भी बाहर निकाल देते तो कोई बात नहीं थी ध्येय पूरा हो सका यह वेदना, औरमैं काफ़ी कुछ कर सकता था यह चुभन लेकर मैं नौसेना छोड़ने वाला हूँ

दत्त की पीड़ा को कम करने के लिए मदन और गुरु के पास शब्द थे वे दोनों चुपचाप बाहर चले गए

”Hands to breakfast” घोषणा हुई

आज क्या होने वाला है ?” हरेक के मन में उत्सुकता थी मेस में भीड़ थी कल जिन्होंने खाने का बहिष्कार किया था वे भी उपस्थित थे उनके शान्त चेहरों पर सैनिकों के प्रति आह्वान था

क्या आज का दिन भी बाँझ की तरह गुज़र जाएगा ?” गुरु दत्त के कानों में फुसफुसाया

बेकार की शंका मन में ला; शायद यह तूफ़ान से पहले की खामोशी हो!” दत्त का आशावाद बोल रहा था

कल वाली ही चने की दाल आज भी ? गरम करने से बू छिपती नहीं हैसुजान पुटपुटाया

और ब्रेड के टुकड़े कीड़ों से भरे हुए!” सुमंगल ने जवाब दिया कई लोग नाश्ते से भरी प्लेट्स लिये चुपचाप बैठे थे नाश्ता करने को मन ही नहीं हो रहा था

मेस के सैनिकों की ओर देख, हृदय के भीतर का ज्वालामुखी आँखों में उतर आया प्रतीत हो रहा हैदत्त ने गुरु से कहा मदन मेस में आया उसने एक सैनिक के हाथ की नाश्ते से भरी प्लेट ले ली उसके चेहरे पर चिढ़ स्पष्ट नज़र रही थी उस प्लेट की ओर देखते हुए वह चिल्लाया, ”Silence please!” एक पल में गड़बड़ खत्म हो गई सबके कान खड़े हो गए

दत्त ने हँसते हुए मदन की ओर देखा और हाथ के अँगूठे से इशारा किया, ”Well done, buck up!”

कल नाश्ते के समय इतना हंगामा हुआ, ऑफिसर ऑफ दि डे के साथ इतनी बहस हुई; फिर भी आज फिर हमेशा की तरह, कुत्ता भी जिसे मुँह लगाए वैसा खाना आज तक हमने अनेक शिकायतें कीं, मगर किसी ने भी उनपर गौर नहीं किया जब तक अंग्रेज़ी हुकूमत है, तब तक यह ऐसा ही चलता रहेगा कदमकदम पर होने वाला अपमान, हमें दिया जा रहा गन्दा खाना, कम तनख्वाहये सब बदलने के लिए अंग्रेज़ हटाओ, अंग्रेज़ी हुकूमत हटाओ, इसलिए आज से ”No food, No work!”

मेस में एकदम शोरगुल होने लगा सैनिकों ने जोश में जवाब दिया, ”No food, No work!”

दत्त को विश्वास ही नहीं हो रहा था किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि परिस्थिति इतनी तेज़ी से बदल जाएगी। खुशी के मारे दत्त ने मदन को गले लगा लिया और गदगद स्वर में बोला, ”We have done it, man; we have done it.” उसकी आँखें भर आई थीं

दिसम्बर से हम जिस पल की राह देख रहे थे वह पल अब साकार हो चुका है नौसेना में विद्रोह हो गया हैखान गुरु को गले लगाते हुए बोला वे सभी बेसुध हो रहे थे

आख़िर वे सब हमारे साथ ही गए,” दास समाधानपूर्वक चिल्लाते हुए कह रहा था

वन्दे…” कोई चिल्लाया शायद दास

एक कोने से क्षीण सा प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ, “मातरम्दास को इस बात की उम्मीद नहीं थी दनदनाते हुए वह डाइनिंग टेबल पर चढ़ गया और ज़ोरज़ोर से कहने लगा, “अरे, डरते क्यों हो ? और किससे ? हम अगर सूपभर हैं तो वे गोरे हैं बस मुट्ठीभर जो *** होंगे वे ही डरेंगे!” दास ने दुबारा नारा लगाया,

वन्दे…”

मानो एक प्रचंड गड़गड़ाहट हुई इस नारे को पूरी मेस का जवाब मिला और फिर तो नारों की दनदनाहट ही शुरू हो गई

जय हिन्द!”

महात्मा गाँधी की जय!”

चले जाओ, चले जाओ! अंग्रेज़ो, देश छोड़ के जाओ!”

मेस के पास पहुँच चुके ऑफिसर ऑफ दि डे ने ये नारे सुने और वह उल्टे पैर वापस भाग गया नारे और अधिक जोर पकड़ने लगे

आज एक अघोषित युद्ध प्रारम्भ हो गया हैगुरु कह रहा था सारे आज़ाद हिन्दुस्तानी इकट्ठे हो गए थे सपनों में खोए हुए, वे वापस वास्तविकता में गए

यह शुरुआत है अन्तिम लक्ष्य अभी दूर हैखान ने कहा

जान की बाजी लगा देंगे, जीजान से लड़ेंगे मंज़िल अभी बहुत दूर है, मगर हम उसे पाकर ही चैन लेंगेदत्त ने निश्चय भरे सुर में कहा

चिनगारी उत्पन्न हो गई थी वड़वानल अब सुलग उठा था तभी सैनिकों के मन की प्रलयंकारी हवा उसके साथ हो गई सागर का शोषण करके अब वह आकाश की ओर लपकेगा इसका सबको यकीन था

आठ के घंटे सुनाई दियेउसके पीछे ‘stand still’ का बिगुल मेन मास्ट पर यूनियन जैक वाला नेवल एनसाइन राजसी ठाठ से चढ़ाया जा रहा था

”Hey, you bloody Indian, it is colors, stand still there.” एक गोरा सुमंगल पर चिल्लाया

”Hey you white pig, that is bloody your flag. I don’t care for it.” सुमंगल सिंह चीखा, और सीटी बजाते हुए चलता ही रहा

बैरेक में रोज़ाना की तरह दौड़धूप नहीं हो रही थी हर कोई एकदूसरे से कह रहा था, ”No food, No work, No fall in, No duty. जो होगा सो देखा जाएगा

परिणामों का सामना करने के लिए हर कोई तैयार था

============================

दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें

https://t.me/jankipul

 
      

About Amrut Ranjan

कूपरटीनो हाई स्कूल, कैलिफ़ोर्निया में पढ़ रहे अमृत कविता और लघु निबंध लिखते हैं। इनकी ज़्यादातर रचनाएँ जानकीपुल पर छपी हैं।

Check Also

साहिर की जन्मशती पर गुलज़ार का लेख

आज उर्दू के बड़े शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी की जन्मशती है। आज टाइम्स आफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *