आज ही समकालीन हिंदी लोकप्रियता के शिखर कुमार विश्वास का यह म्यूजिक वीडियो सुना. हरिवंशराय बच्चन के प्रसिद्ध गीत ‘रात आधी खींचकर मेरी हथेली’ को कितना अच्छा गाया है कुमार विश्वास ने. इस बात को हम अक्सर भूल जाते हैं कि साहित्य से लेकर राजनीति के मंच तक कुमार ने हिंदी के परचम को ऊंचा उठाया है. इस गीत को सुनिए और दाद दीजिये. हजारों लोग मुझसे पहले सुन चुके हैं- प्रभात रंजन
=================================================
https://www.youtube.com/watch?v=t5wrVdLeEp0