Home / Featured / कमला दास की कहानी ‘उण्णि’ हिंदी अनुवाद में   

कमला दास की कहानी ‘उण्णि’ हिंदी अनुवाद में   

अनामिका अनु जानी-मानी युवा कवयित्री हैं। उनको अपनी कविता के लिए भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार मिल चुका है। वह अच्छी अनुवादिका भी हैं। अंग्रेज़ी और मलयालम से हिंदी अनुवाद करती हैं। आज उनके अनुवाद में पढ़िए कमला दास की कहानी, जिसका अनुवाद उन्होंने अंग्रेज़ी से किया है-

=================================

 

खड़ी दुपहरिया में एक अपरिचित पदचाप को सुनकर वह खिड़की के पास गयी, उसने एक दस वर्षीय बालक को आंगन के कंकड़ी रास्ते से घर की ओर आते देखा। चिलचिलाती धूप में उसका चेहरा लाल हो चुका था। पसीने से लथपथ – नीली शर्ट, भूरा पायजामा, नंगे पाँव…

खिड़की की देहरी पर घुटने को टेक कर उसने ऊँघाई आँखों से उसे देखा। उसे लगा, उसने पहले भी कहीं इस लड़के को देखा है।

चलते-चलते लड़का रूका और उसकी ओर देखकर पूछा- “यह कुत्ता काटेगा क्या?”

कुत्ता दरवाजे की ओर आने वाली सीढ़ियों पर सोया हुआ था। एक नीली मक्खी उसके सिर के चारों तरफ भिनभिनाते हुए मंडरा रही थी।

“तुम कौन हो?”

उसने कोई उत्तर नहीं दिया। बस मुस्कुरा कर रह गया,उसकी इस मुस्कुराहट ने उसकी सुषुप्त पड़ी स्मृतियों को छू लिया। इसके बावजूद भी वह नहीं समझ पायी कि वह कौन था?

“क्या दरबान सो रहा है?” उसने पूछा

“क्या तुम्हें पता नहीं है कि भिखारियों को यहाँ अंदर आने की इज़ाजत नहीं है?”

“मैं भिखारी नहीं हूँ।” उसने कहा, उसकी आँखों में एक मुस्कुराहट झलक रही थी।

“तब तुम कौन हो?”

“मैं उण्णि हूँ।”

“उण्णि?”

“हाँ”

 उण्णि कौन है? वह सोचने लगी। वह केवल एक ही इंसान को इस घरेलू नाम से जानती थी। वह था – उसका पति,जो लोग उन्हें उण्णि के नाम से पुकारते थें, वे पहले हीं मर चुके हैं।

“तो यह कौन है?”

“मैं तुमको नहीं जानती।” उसने कहा। फिर उसने खिड़की को एक अनोखी शैली में बंद किया जो अवर्णनीय है।

फिर भी बाहर में कोई हलचल नहीं थी। क्या वह अब भी वहीं खड़ा था? वह दरवाजा खोलकर बरामदे पर आयी। कुत्ता अब भी सो रहा था। मक्खियाँ अब भी भिनभिना रही थीं। उसने राहत की सांस ली। वह जैसे ही पीछे मुड़ने वाली थी, उसी क्षण उसकी नजर उस लड़के पर पड़ी,वह अपने हाथों पर सिर रख कर पेड़ के नीचे बैठा हुआ था।

“तुम अब तक गये नहीं?” उसने पूछा।

लड़के ने “न” में सिर हिलाया।

“तुम गये नहीं?”

मैं कहाँ जाऊँगा?”वह बोला ।

उसने उस सूखे पत्ते को देखा जो लड़के के सिर पर आ गिरा था,इस बार उसने मृदुता से कहा -”तुम चले जाओ अच्छा रहेगा, जब दरबान जागेगा तो तुम्हारी पिटाई करेगा। भिखारियों को अंदर आना मना है।”

“मैं भिखारी नहीं हूँ।”

“तुम्हें क्या चाहिए? मैं तुम्हें पचास पैसे या कुछ मिठाईयाँ दूंगी। जितनी जल्दी हो सके चले जाओ, तुम्हारे लिये यहाँ से दूर चले जाना अच्छा रहेगा।”

वह पलट कर आगे की ओर मुखातिब हुई। दरवाजे की सीढ़ियों पर पहुंच कर उसने लड़के को बुलाया-“अंदर आ जाओ। कुछ खा लो फिर चले जाना।”

लड़के ने कदम अंदर रखा और कुछ क्षणों तक अंधेरे में संकोचवश खड़ा रहा।

”यहाँ काफी अंधेरा है।” वह बोला।

“हाँ मैंने सारी खिड़कियाँ बंद कर दी है ताकि रौशनी आ न सके। मेरी आँखें रौशनी बर्दाश्त नहीं कर पाती । देखो मेरे चश्में का शीशा कितना मोटा है।”

 वह मुस्कुराया।

ऐसी मुस्कान जिससे उसकी दोनों गालों पर डिंपल बनते थें।

“तुम एक खूबसूरत लड़के हो।” उसने खुश होकर कहा।

“अगर मेरा बच्चा होता तो वह संभवत: तुम्हारी तरह ही दिखता क्योंकि मेरे पति का भी यही रंग है। उनके गालों पर भी डिंपल पड़ते हैं और उनके बाल भी तुम्हारी तरह ही घुंघराले हैं…”

वह अतिथिखाने के लाल कालीन पर बैठा था। उसका सोफ़ा छोड़कर नीचे ज़मीन पर बैठना, उसकी अत्यधिक विनम्रता को दिखाता था। अचानक उसके हृदय में लड़के के लिए सहानुभूति जगी।

तुम सोफ़ा पर बैठ सकते हो। मुझे बुरा नहीं लगेगा।” वह बोली।

“मेरे घर में अमीर-गरीब सब एक-समान हैं, समझे?”

वह अंदर गयी, बाहर आयी तो उसके हाथ में एक गिलास दूध और कटोरे में कुछ मिठाईयाँ एवं पकवान थें।

तुम ये ले लो और चले जाओ।” वह बोली।

“मेरे पति लंबी यात्रा के बाद आज मद्रास की फ्लाइट से वापस आ रहे हैं, वे कुछ घंटों में यहाँ होंगे। तुम्हें देखकर गुस्सा होंगे।”

लड़के ने गिलास होंठों से लगाकर आंखें बड़ी -बड़ी करके उसे देखा।

“तुमसे नाराज़ नहीं होंगे। मुझसे गुस्सा होंगे। मुझसे पूछेंगे-मैंने क्यों दूसरे के बच्चे को घर पर आमंत्रित किया है। वे हमेशा यात्रा पर होते हैं। बहुत मेहनत करते हैं। जब घर वापस आते हैं, तब बहुत थके होते हैं। इसलिए उन्हें गुस्सा…”

लड़के ने खाली गिलास और कटोरी उसे पकड़ायी ,उसके साफ सुथरे नाखूनों को देखकर वह बहुत खुश हुई।

“अब तुम जा सकते हो।” वह बोली।

लेकिन लड़का नि:शब्द उठा और शयन कक्ष की ओर जाने लगा। उसने लड़के का पीछा किया।

“तुम मुझे परेशान करने आए हो?” वह बोली।

“क्या तुम मुझे सुन नहीं रहे हो?”

वह चुपचाप बेडरूम में रखे आईने के सामने खड़ा हो गया।

तालाब की तरह।

वह बोला-“एक श्वेत तालाब”

“क्या तालाब की तरह है यह आईना?”

लड़के के हाथों को पकड़कर वह जोर से बोली-

“अब तुम जा सकते हो।”

अगर तुम चाहो तो कल फिर से आ जाना। लेकिन आज वे वापस आ रहे हैं। वे थके होंगे।”

 लड़का हँस रहा था। उसे ऐसा प्रतीत हुआ कि वह लड़का उसकी बातों को झूठ समझ रहा है। अचानक उसकी आँखें नम हो गयी।

लड़के ने बेबसी के साथ अपना कंधा सिकोड़ लिया। बिस्तर के एक कोने पर जा बैठा और अपने दोनों पाँवों को लयबद्ध तरीके से हिलाने लगा।

“तुम कौन हो? तुम मुझे इस तरह से क्यों परेशान कर रहे हो?”

कोई सामने के दरवाज़े को जोर- जोर से पीट रहा था। वह बहुत घबरा गयी और लड़के की तरफ मुड़ी।

“इसे सुनो, ये मेरे पति हो सकते हैं। वे मुझे डांटेंगे। उन्हें यह जानकर अच्छा नहीं लगेगा कि मैंने तुम जैसे भिखारी को इस कमरे में आने दिया।”

“मैं भिखारी नहीं हूं।”

वह दरवाजे की ओर दौड़ी। उसे खोला। अपने पति के सेक्रेटरी को खड़ा देखा, उसके होंठ पीले और सूखे पड़े थे।

“मिसेज मेनन” वह बोला।

“वहाँ एक दुर्घटना हुई है…वह हवाई जहाज…

“मर गये? वे मर गये?” उसने हताश और विचलित स्वर में पूछा।

सेक्रेटरी ने सिर झुका लिया। उसने बड़े हल्के से अपना हाथ उसके कंधे पर डाला और बोली-“हिम्मत रखो,

यह कब हुआ?”

“३ बजे के बाद शायद…

यही विमानन विभाग के लोगों ने दूरभाष पर बताया।”

वह नहीं रोई।

उसे लगा कि वह अब तक किसी समस्या को ढूँढ रही थी। बस इसी क्षण उसे समस्या और निदान दोनों एक साथ मिल गये।

वह दौड़ कर बेडरूम में आयी। लड़का अब तक गतिहीन बना बैठा हुआ था, रेशमी फैलाव के साथ। उसने उसे पकड़ कर बिस्तर से नीचे की ओर खींचा। उसके हाथों में निष्ठुर ताकत आ गयी थी जो अविवेकपूर्ण थी।

“यहां से बाहर चले जाओ।”

क्या मैंने तुम्हें जाने के लिए कहा था न? लेकिन तुम नहीं गये, देखो अब क्या हुआ? मेरे पति मर चुके हैं। वह आदमी, जिससे मैं ने पन्द्रह साल में शादी की थी। तुम्हें पता है, वह कितने साल का था,जब उसने कहा था कि वह सिर्फ़ और सिर्फ़ मुझसे शादी करना चाहता है। तब वह केवल दस साल का था…उन दिनों लोग उसे उण्णि कहा करते थे।

उन दिनों वह उण्णि कहलाता था…

मैं भी उसे उण्णि कहती थी।”

उसकी आवाज धीरे-धीरे क्षीण होती गयी और फिर बिल्कुल बिखर गयी।

लड़का दीवार से लगा उसे देख रहा था।

“तुम अब तक गये नहीं।” वह अचानक चिल्लायी-“अगर तुम नहीं होते तो मेरे पति अभी यहाँ होते।”

उसने लड़के को कस कर पकड़ा और पीछे की ओर धकेला। वह कमरे से बाहर जाकर गिरा पर उसने उठकर बाहर जाने की कोशिश नहीं की। उसने उसे अपने दाहिने पैर से ठोकर मारी।

“बाहर जाओ।” वह रोने लगी।

”नहीं तो मैं तुम्हें मार दूंगी।”

लड़के ने एक बार और अपना चेहरा उसे दिखाया, उठा और दरवाजे की तरफ तेजी से चल दिया। वह बाहर गया और मुख्य दरवाजा धड़ाम से बंद हो गया। उसे लगा कि इस खड़ी दुपहरिये में वह लड़का उसका उपहास उड़ा रहा है और उस हँसी की प्रतिगूंज पूरे आंगन में गुंजायमान है। वह अपने बेडरूम में जाकर लेट गयी। उसे लगा कि वह दस साल का लड़का उस पर हँस रहा है और कह रहा है कि वह सिर्फ़ उसी से शादी करेगा।

जल्दी से वह अपने पैरों पर खड़ी हुई और खिड़की की तरफ दौड़ी। लेकिन वह नीली शर्ट वाला लड़का दरवाजे से बाहर जा चुका था,वह विलीन हो चुका था।

दरबान चारपाई पर बैठा अब भी ऊँघ रहा था।

अनामिका अनु

 

 

 

 

 

==================================

दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें

https://t.me/jankipul

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

पुतिन की नफ़रत, एलेना का देशप्रेम

इस साल डाक्यूमेंट्री ‘20 डेज़ इन मारियुपोल’ को ऑस्कर दिया गया है। इसी बहाने रूसी …

30 comments

  1. I’m no longer positive the place you’re getting your information, however good topic.
    I must spend a while finding out more or figuring out more.
    Thank you for great information I was in search of this info for my mission.

  2. Hi there, There’s no doubt that your blog could be having browser compatibility problems.
    Whenever I look at your website in Safari, it looks fine however, if opening in I.E., it has some overlapping issues.

    I simply wanted to give you a quick heads up!
    Aside from that, fantastic website!

  3. Attractive section of content. I just stumbled upon your weblog and in accession capital to assert that I acquire actually
    enjoyed account your blog posts. Any way I will be subscribing to your feeds and
    even I achievement you access consistently quickly.

  4. Excellent website. Plenty of helpful info here. I’m sending it to a few pals ans
    additionally sharing in delicious. And naturally, thanks in your sweat!

  5. If you wish for to get a good deal from this post then you have to apply these methods to your won weblog.

  6. I absolutely love your blog and find many of your post’s to be
    just what I’m looking for. can you offer guest writers to write content in your case?
    I wouldn’t mind writing a post or elaborating on some of the subjects you write regarding here.
    Again, awesome blog!

  7. Hello Dear, are you actually visiting this website regularly,
    if so after that you will definitely get fastidious knowledge.

  8. Wonderful post! We will be linking to this particularly great
    content on our site. Keep up the good writing.

  9. Greate post. Keep writing such kind of information on your blog.
    Im really impressed by it.
    Hey there, You have done an incredible job. I’ll definitely digg
    it and in my opinion suggest to my friends. I am sure they will be
    benefited from this web site.

  10. Thanks for a marvelous posting! I quite enjoyed reading
    it, you can be a great author.I will make sure to bookmark your blog and will come back down the road.
    I want to encourage that you continue your great
    writing, have a nice holiday weekend!

  11. Hey I know this is off topic but I was wondering if you knew of
    any widgets I could add to my blog that automatically tweet
    my newest twitter updates. I’ve been looking for a
    plug-in like this for quite some time and was hoping maybe you would
    have some experience with something like this.
    Please let me know if you run into anything. I truly enjoy reading your
    blog and I look forward to your new updates.

  12. Hi, I do think this is an excellent blog. I stumbledupon it 😉 I may revisit yet again since i have saved as a favorite
    it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to guide other people.

  13. Hi it’s me, I am also visiting this web site daily,
    this website is genuinely good and the viewers are genuinely sharing pleasant thoughts.

  14. Hello, I want to subscribe for this blog to get most up-to-date updates, so
    where can i do it please help.

  15. I have read so many articles or reviews regarding the blogger lovers except this piece of writing is actually a nice piece of writing,
    keep it up.

  16. Hi there! Would you mind if I share your blog with my
    zynga group? There’s a lot of folks that I think would really
    appreciate your content. Please let me know.
    Thanks

  17. Hi, yeah this post is actually good and I have learned lot of
    things from it about blogging. thanks.

  18. This post is genuinely a fastidious one it assists new net users, who are
    wishing for blogging.

  19. Hey! I know this is kind of off topic but I was wondering which blog platform are you using for this website?
    I’m getting tired of WordPress because I’ve had issues with hackers and I’m looking at options
    for another platform. I would be fantastic if you could point
    me in the direction of a good platform.

  20. Woah! I’m really loving the template/theme of this blog.
    It’s simple, yet effective. A lot of times it’s challenging to get that “perfect balance” between usability and visual appeal.

    I must say you’ve done a awesome job with this. Additionally,
    the blog loads extremely quick for me on Chrome.
    Outstanding Blog!

  21. What’s up, just wanted to say, I enjoyed this blog post.

    It was helpful. Keep on posting!

  22. Hey! I just wanted to ask if you ever have any problems with hackers?
    My last blog (wordpress) was hacked and I ended up
    losing several weeks of hard work due to no back up. Do you have any
    solutions to protect against hackers?

  23. Truly when someone doesn’t understand after that its up
    to other visitors that they will help, so here it occurs.

  24. Hello to all, how is everything, I think every one is getting more from this web site, and your views are fastidious in support of
    new viewers.

  25. I like the helpful information you provide in your articles.
    I will bookmark your blog and check again here regularly.
    I am quite certain I’ll learn many new stuff right here!
    Good luck for the next!

  26. I loved as much as you will receive carried out right here.

    The sketch is attractive, your authored subject matter stylish.
    nonetheless, you command get bought an impatience over that you wish
    be delivering the following. unwell unquestionably come more
    formerly again as exactly the same nearly very often inside case you shield
    this increase.

  27. Very nice post. I just stumbled upon your weblog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts.
    In any case I’ll be subscribing to your rss feed and I hope you
    write again very soon!

  28. For hottest news you have to visit the web and on internet I found this website as a finest web
    site for most up-to-date updates.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *