Home / ब्लॉग / दौलत सिंह कोठारी को क्यों याद किया जाना चाहिए?

दौलत सिंह कोठारी को क्यों याद किया जाना चाहिए?

भाषा के मसले पर वर्ष 2013 की शुरूआत बड़ी विस्‍फोटक रही। कोठारी कमेटी की सिफारिशों के अनुसार वर्ष 1979 से चली आ रही सिविल सेवा परीक्षा में भारतीय भाषाओं को इस वर्ष के शुरू में लगभग बाहर का रास्‍ता दिखा दिया था । तसल्‍ली की बात यह है कि इस मसले पर भारतीय भाषाओं के पक्ष में पूरा देश उठ खड़ा हुआ और सरकार को पुरानी स्थिति पर लौटना पड़ा । इस पूरी बहस में बार-बार दौलत सिंह कोठारी का नाम सामने आया । 6 जुलाई को उनके जन्‍मदिवस पर स्‍मृति लेख- शिक्षाविद प्रेमपाल शर्मा का एक विचारोत्तेजक लेख।
===================================================================
एकवैज्ञानिक, शिक्षाविद, भारतीय भाषाओं के संरक्षक आध्यात्मिक चिंतक के रूप में डॉ. दौलत सिंह कोठारी अद्वितीय हैं फिर भी डॉ. कोठारी के योगदान का सम्यक मूल्यांकन होना अभी बाकी है शिक्षा आयोग (1964-66), सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए गठित कोठारी समिति, रक्षा विशेषज्ञ एवं विश्वविद्यालय आयोग और अकादमिकक्षेत्रों में प्रो. दौलत सिंह कोठारी के योगदान को उस रूप में नहीं पहचाना गया जिसके कि वे हकदार हैं स्वतंत्र भारत के निर्माण जिसमें विज्ञान नीति, रक्षा नीति और विशेषरूप से शिक्षा नीति शामिल हैं, को रूपदेने में प्रो. कोठारी का अप्रतिम योगदान है   2006 मेंउनकी जन्मशती थी लेकिन शायद ही किसी ने सुना होगा जयपुर से निकलने वाली पत्रिका अनौपचारिक (संपादक : रमेशथानवी) ने एक पूरा अंक जरूर उन पर निकाला था वरना छिट-पुट एक दो लेखों के अलावा बहुत कम उनके बारे में पढ़ने-सुनने को मिला
पहलेसंक्षेप में डॉ. कोठारी का परिचय : जन्म1906 उदयपुर, राजस्थान में और मृत्यु 1993 में गरीब सामान्‍य परिवार मेवाड़ के महाराणा की छात्रवृत्ति से आगे पढ़े 1940 में 34 वर्ष की आयुमें दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जाने-माने भौतिकशास्त्री मेघनाथ साहा के विद्यार्थी रहे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से लार्ड रदरफोर्ड के साथ पीएच.डी. पूरी की लार्ड रदरफोर्ड ने दिल्ली विश्वविद्यालय के तत्कालीन वाइस चांसलर सर मॉरिस ग्वायर को लिखा था किमैं बिना हिचकिचाहट कोठारी को कैम्ब्रिजविश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त करना चाहता हूँ परंतु यह नौजवान पढ़ाई पूरी करके तुरंत देश लौटना चाहता है
भारतके प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को विज्ञान नीति बनाने में जि‍न लोगों ने सहयोग दिया उनमें डॉ. कोठारी, होमी भाभा, डॉ. मेघनाथसाहा और सी.वी. रमन थे डॉ. कोठारी रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार रहे 1961 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष नियुक्त हुए जहां वे दस वर्ष तक रहे डा. कोठारी ने यू.जी.सी. के अपने कार्यकाल में शिक्षकों की क्षमता,
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

तन्हाई का अंधा शिगाफ़ : भाग-10 अंतिम

आप पढ़ रहे हैं तन्हाई का अंधा शिगाफ़। मीना कुमारी की ज़िंदगी, काम और हादसात …

11 comments

  1. बहुत जरूरी आलेख…इसे प्रकाशित करने के लिये आभार!

  2. This blog is a great resource for anyone looking to learn more about the topic.

  3. I’m so impressed by the level of detail and research that goes into each post on this blog.

  4. Your writing style is engaging and easy to follow.

  5. Your writing has a way of making the intangible tangible and the abstract concrete.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *