लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की किताब ‘मैं हिजड़ा मैं लक्ष्मी‘ मेरी सबसे प्रिय किताबों में एक है. लक्ष्मी ने किन्नर समुदाय की पहचान को एक नई ऊंचाई दी. आज वाणी प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब की समीक्षा कौशलेन्द्र प्रपन्न ने लिखी है- मॉडरेटर
===================
आज मैं ऐसी किताब की चर्चा करने जा रहा हूं जिसके बारे में कोई कहीं चर्चा नहीं करता। घर, समाज शिक्षा सब के सब चुप्पी साध लेते हैं। जिनकी बस आवाज़ और तालियां ही सुनाई देती हैं। वे हमारे आम जिंदगी के हिस्सा नहीं हुआ करते। यह अलग बात है कि श्याम बेनेगल की फिल्म वेलकम टू सज्जनपुर बड़ी ही शिद्दत से उस समुदाय के प्रतितिनिधि के उठान से लेकर हत्या तक की ख़बर को समाज के सामने रखता है। हां मैं उनके बारे में लिखी किताब के बारे में बात कर रहा हूं जिसे हम किसी भी सरकारी फाॅम में स्थान नहीं मिलता। स्त्री/पुरूष/ तृतीय लिंग के लिए कोई स्थान नहीं था। 2015 के अप्रैल माह में सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि उन्हें तृतीय लिंगी के तौर पर वो तमाम अधिकार हासिल हैं जो स्त्री/पुरूष को संवैधानिकतौर पर मिला हुआ है। उनके लिए शिक्षण संस्थानों और जाॅब में भी समान आधिकार दिया जाए। उम्मीद है अब तक आपने अनुमान लगा लिया होगा कि मैं किस समुदाय की बात कर रहा हूं। जी हां आम बोलचाल में जिसे हिजड़ा, किन्नर, तृतीयलिंग आदि कहते हैं।
‘मैं हिजड़ा… मैं लक्ष्मी’ किताब की बात कर रहा हूं। यह किताब न केवल एक किन्नर की जिंदगी की कई परते खोलती है बल्कि पूरे किन्नर समुदाय का भूगोल भी हमारे सामने रखती है। दरअसल इसे कहानी, संस्मरण, उपन्यास, डायरी आदि तथाकथित खांचों में बांट कर देखने-समझने की बजाए एक स्वतंत्र विधा और कथ्य को पढ़ने और आत्मसात करने की आवश्यकता हैं। मोटे तौर पर इस किताब को पढ़ते वक्त कई बार एहसास होगा कि यह तो एकल संवाद शैली में लिखी गई लक्ष्मी की आत्मकथ्य है। लेकिन संभव है पाठक यहां गलत साबित हो सकते हैं। क्योंकि यह सच है कि लक्ष्मी नारायण जी ने प्रथम पुरूष में ही अपनी कहानी जो हकीकत है, उसे सुनाते चलती हैं।
इस किताब को लिखने की कल्पना और लेखन अपने आप में काफी चुनौतिपूर्ण ही माना जाएगा। क्योंकि इस पुस्तक के शब्दांकन वैशाली रोडे ने किया है। वो स्वीकारती हैं कि कई बार लगा यह काम संभव नहीं है। कई बार लक्ष्मी अपनी बात सबके सामने नहीं रखना चाहती थीं। कई बार समय की काफी किल्लत थी। कई बार ऐसा भी हुआ कि लक्ष्मी बात करते करते गुम हो जाती थीं। क्योंकि उनका बचपन कई दर्द और टीसों से भरा था। उन्हें याद करना बेहद दर्दीली घटना थी। कई मुलाकातों के बाद यह संभव हो सका। कई बार तो लगा यह काम मुझसे नहीं होगा। सन् 1999 और 2000 का काल खंड़ और इस किताब का प्रकाशन तकरीबन सोलह साल बाद हुआ। इससे अनुमान लगाना कठिन नहीं है कि इसे तैयार करने में शब्दांकन करने वाली वैशाली को स्वयं कितनी दिक्कतें आई होंगी। लेकिन अंततः इस किताब को पढ़ने के बाद समाज और मन में बैठी किन्नर समाज संबंधी भ्रांतियां ख़त्म हो जाएंगी।
दिलचस्प यह भी है कि जिन किन्नरों को देख-सुनकर न केवल महिलाएं बल्कि पुरूष भी भयखाते हैं उस समाज से करीबीयत का रिश्ता न तो समाजशास्त्र कराता है और न ही हमारी शिक्षा। हमारी स्कूली पाठ्यपुस्तकें भी किन्नर समुदाय पर मुकम्मल जानकारियां तक नहीं देतीं। आख़िर बच्चों को जो कुछ भी जानकारियां मिलती हैं वो घर परिवार और समाज से ही हासिल होती हैं। वही डर, भय और दूर रहने की सलाहतों से भरी हुई जानकारियां। ऐसे में इस किताब का आना एक सुखद समाचार तो है ही साथ तथ्यों और ऐसी ही अनसुनी कथाओं से किन्नर समाज को करीब से जानने की कोशिश भी लगती हैं।
वाणी प्रकाशन से प्रकाशित मैं हिजड़ा मैं लक्ष्मी आज की तारीख में न तो नया नाम है और न ही अनपहचाना व्यक्तित्व ही। लक्ष्मी नारायण वही व्यक्ति हैं जिन्होंने दस का दम जैसे बहुचर्चित धारावाहिक में भी देखा गया था। साथ ही बिग बाॅस जैसे रियलिटी शोज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। इन्होंने अनिता खेमका द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बिटविन द लाइन्स’ में काम कर चुकी हैं जिसे अंतरराष्टीय समाज ने बड़ी ही शिद्दत से देखा और स्वीकार किया। लक्ष्मी की व्यक्तिगत कहानी के बहाने हमें किन्नर की जिंदगी में सरकने वाली कई सारी घटनाओं और कहानियों की ओर पाठकों का ध्यान खींचती है। इसे पढ़ते हुए कई बार पाठको की आंखें पनीली भी हो जाएंगी। क्योंकि जो घटनाएं लक्ष्मी के साथ बाल्यकाल में घटी आज भी पढ़ते हुए सारी घटनाएं आंखों के सामने घूमने लगती हैं। संभव है मीरा नायर की फिल्म याद आए जिसमें एक छोटी सी बच्ची को शादी के घर मंे शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही कई सारी फिल्में और कहानियां हमारे समाज में जहां बच्चे शोषण के शिकार होते हैं। बतौर लक्ष्मी स्वीकारती हैं कि बचपन में जब गांव गईं वहां शादी का माहौल था। कुछ बड़े बच्चों ने मेरे साथ बालपूर्वक वो सब किया जिसे मैं समझ भी नहीं सकी थी कि मेरेे साथ यह क्या हुआ। उस वक्त काफी दर्द हुआ। मानसिक और शारीरिक दोनों ही। मुझे धमकाया गया कि मैं किसी से भी इस बारे में किसी को भी न बताउं। और मैं चुपचाप रही। यह चुप्पी आगे भी जारी रही। जब भी गांव जाता या खुद मुंबई में भी मेरे साथ शारीरिक शोषण हुए। लेकिन बालमन उन सारी प्रक्रियाओं को समझने में सक्षम नहीं था। बालपन में घटी वो दर्दपूर्ण घटना से पीछा नहीं छूटा। बल्कि वो सिलसिला आगे भी जारी रहा। लेकिन सातवीं आठवीं तक आते आते अब दर्द खत्म हो गए थे। अब मैंने ठान लिया था कि शोषण नहीं सहना है। और अब लड़कों से सचेत रहने लगी।
अपने घर का बड़ा बेटा होने के नाते इनकी अपनी जिम्मेदारियां थीं। छोटे भाई-बहनों के बीच इन्हें खूब प्यार मिला। मां-पिता ने कभी भी इनके साथ भेदभाव नहीं किया। मां-पिता ने इन्हें खूब प्यार किया और लाड़ से पाला। हां यह अलग बात है कि इनके रिश्ते तब तल्ख़ हो गए जब लक्ष्मी ने खुलेआम टीवी पर एक बाईट दिया कि वो हिजड़ा हैं। घर में बिना बताए उन्होंने अपनी प्रकृति को देखते हुए किन्नर समुदाय में शिष्यत्व हासिल कर लिया था। लेकिन यह तथ्य तब सबके सामने खुल कर आ गई जब उन्होंने मुंबई में एक टीवी न्यूज चैनल को बतौर हिजड़ा बाईट दिया। घर में भी खबर लग गई। इन्होंने सबसे पहले अपने छोटे भाई शशि को फोन पर कहा कि घर की टीवी बंद कर दो और जल्द मुझसे मिलो। कुछ जरूरी बात करनी है। लक्ष्मी ने सारी बातें विस्तार से भाई को बताया। आपसी बहसें, दर्द, दुख,आंसू भी बहे। लेकिन लक्ष्मी ने तय किया था कि जब एक बार निर्णय ली जा चुकी हैं कि मैं किन्नरों के बीच रहूंगी। उनके लिए काम करूंगी। तो अब कोई भी परिस्थिति हो मुझे वापस नहीं आना। जब घर में दाख़िल होती हैं तब घर का माहौल बेहद ग़मज़दा था। सब के सब गुस्से में थे। मां और पिता ने कोई बात नहीं की। पिता ने कुछ देर बाद बोलना शुरू किए। लगातार कह रहे थे वापस आ जाओ। हमारी देखभाल लालन पालन में कहां कमी रह गई कि तुम उस समुदाय में जा रहे हो। लेकिन लक्ष्मी ने वह समुदाय नहीं छोड़ा। घर भी नहीं छोड़ा। मां धीरे धीरे सहज होने लगीं। बातें भी होने लगीं लेकिन पिताजी सहज नहीं हो पाए थे। यूं तो हमारे घर में हर कोई अपना गुस्सा उतारने के बाद शांत और सामान्य हो जाते थे। लेकिन यह घटना बड़ी और अल्हदा थी।
लक्ष्मी याद करती हैं कि किन्नर समुदाय को कबूलने की घटना के बाद पिताजी ने सोचा कि इसकी शादी करा दी जाए तो स्थितियां सुधर जाएंगी। लेकिन उनका मानना गलत साबित हुआ। एक दिन उन्होंने लक्ष्मी को बुलाया और कहा ‘‘ तुम शादी कर लो लड़की अच्छी है।’’ लक्ष्मी ने जवाब दिया मैं शादी नहीं कर सकती। बहनों और भाईयों की कर दें। बहरहाल लक्ष्मी ने शादी नहीं की। इन्होंने इस किताब में स्वीकारा है कि इनका कई पुरूषों के साथ नजदीकी रिश्ते जरूर रहे। लेकिन जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है और वो कई लड़कों को इसी शर्त पर पीछे छोड़ती आगे बढ़ती गईं। जिनसे प्यार करती थीं अंत में इन्हें महसूस हुआ कि उसे लड़की के साथ शादी कर जीवन की शुरुआत करनी चाहिए। इसे इन्होंने बड़ी कठोरता से निभाया। लक्ष्मी लिखती हैं कि उसकी शादी के बाद मुझे बहुत कष्ट हुआ। लेकिन उसे मैंने नियति मान कर कबूल किया।
लक्ष्मी के जीवन का एक ऐसा भी पहलू इस किताब में खुल कर आया है कि वो सिर्फ बार में डांस करने वाली महज किन्नर व कलाकार भर नहीं हैं। कलाकार की भूमिका तो है ही साथ ही उन्हें दाई संस्था की स्थापना और संरक्षण में किन्नरों की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि को लेकर सजग काम करने लगीं। पूरी मुंबई, ठाणे आदि के किन्नरों के बीच स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ ही उनके अधिकारों को लेकर विभिन्न मंचों और गली मुहल्ले में जाने लगीं। इस काम में कई सहयात्री रहे जिन्होंने खुले दिल से इनकी मदद की।
लक्ष्मी की जिंदगी तब एक बड़ी करवट लेती है जब इन्हें सन् 2006 में टोरंटो में होने वाली अंतरराष्टीय एड्स सेमिनार में शामिल होने का न्योता मिला। लक्ष्मी बताती हैं कि उनके पास पासपोर्ट नहीं था। कैसे और कितना चक्कर और श्रम करना पड़ा पासपोर्ट हासिल करने में। इनके पास कोई दस्तावेज तक नहीं था जिसमें साबित हो सके कि वो लड़की हैं ऐसे में बतौर लक्ष्मी जिस अधिकारी से मिलती है याद करते हुए बताती हैं कि पहले मुझे देख कर चकरा गए। ‘मुझे अवकाश ग्रहण करने में सिर्फ छह माह बाकी हैं…पर मेरी नौकरी में कहीं भी किसी भी हिजड़े ने मुझसे पासपोर्ट नहीं मांगा। मुझे उसकी प्रोसीजर का ही पता नहीं है। इसलिए मुझे दिल्ली से पूछना पड़ेगा।’ मिस्त्री साहब ने लक्ष्मी की काफी सहृद्यता के साथ मदद की। और आनन फानन में जरूरी कागजात बने और पासपोर्ट हाथ मे लेकर लक्ष्मी टोरंटो जा पहुंचीं। इसके बाद तो विदेश जाने आने का सिलसिला ही शुरू हो गया।
टोरंटो, अॅमस्टरडॅम आना जाना लगा रहा। कभी सेमिनार में किन्नरों की आवाज लेकर कर तो कभी डांस सिखाने जाती रहीं। दूसरी दफ़ा फिर लक्ष्मी के जीवन में तब मोड़ आता है जब अमेरिका के यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेम्बली स्पेशल सेशन्स मंे हिस्सा लेने के लिए बुलावा आया। बतौर लक्ष्मी अमेरिका के बारे में काफी सुन रखा था काफी कठिन होता है वीज मिलना लेकिन ईश्वर को मंजूर था कि मैं वहां अपनी और अपने देश की बात रखूं। जब मैं वहां पहंुची तो मुझे खुद पर काफी गर्व महसूस हो रहा था। मैं यहां अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही थी। अपने देश की संस्कृति, वहां के एटिकेट्स. वहां के सौ करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही थी…मैं अब लक्ष्मी नहीं थी, भारत के रूप में मुझे लोग देख रहे थे।
लक्ष्मी ने देश के साथ ही विदेश में भी किन्नरों की समस्या और भारतीय संस्कृति और समाज में किन्नरों की आवाज को लेकर लगातार सजग हस्तक्षेप कर रही हैं। इन्होंने जीवन के इस सफ़र में दाई संस्था को बाए बाए किया तो वहीं दूसरी संस्था अस्तित्व की भी स्थापना की। इस संस्था के तहत इन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर ठाणे जिले में रहने वाले तमाम किन्नरों की मैपिंद की। यह काम वास्तव में प्रशंसनीय तो है ही साथ ही शोधार्थियों के लिए एक मार्गदर्शन भी है।
याद कीजिए वेलकम टू सज्जनपुर फिल्म में अंत में समाज द्वारा चुने हुए समाज के प्रतिनिधि किन्नर की हत्या कर दी जाती है। इस पर समाज में चुप्पी पसर जाती है। कुछ ऐसी घटना का जिक्रा लक्ष्मी इस पुस्तक में भी करती हैं। इन्हीं की एक चेली रात में अचानक गायब हो जाती है काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश एक कुआं में तैरता मिलता है। पुलिस एक एक कर सभी किन्नरों को परेशान करना शुरू करती है। ऐसी स्थिति का सामना लक्ष्मी कैसे करती हैं इसकी दिलचस्प वाकया लक्ष्मी यहां याद करती हैं। पुलिस तंत्र कैसे किन्नरों को परेशान करती है। उन्हें रातों रात उठा ले जाती है। तब कैसे अपने समुदाय का आत्मबल बनाए रखा जाए और पुलिस के पेश आया जाए इसकी भी कहानी लक्ष्मी इस किताब में बताती हैं। किन्नरों के समाज को कैसे सुरक्षित रखा जाए। इन्हें कैसे इनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाए इसकी भी संघर्षपूर्ण कहानी इस किताब में मिलती है।
लक्ष्मी जी की जिंदगी का एक और पहलू है वह इस किताब में उभर पर स्तह पर आया है। वह है मानवीयता। इन्होंने जिस शिद्दत से किन्नर समाज पर होने वाले अत्याचार और उपेक्षापूर्ण व्यवहार के खिलाफ खड़ी होती हैं। वहीं निजी जिंदगी में कई बार इन्हें अपने शरीर के शोषण की व्यथित कर देने वाली घटना आज भी आंसूओं में डूबो देती हैं। शुरू में दर्द होता था। शरीर और आत्मा दुखी हो जाता था। लेकिन आगे चलकर जीवन के कुछ शर्तंे बनाईं कि दिल्ली के लड़कों से दिल नहीं लगाना। बार बार लक्ष्मी को महसूस हो रहा था कि इस शरीर में ऐसा क्या होता है,जो पुरुषों को आकर्षित करता है। इन्होंने अपने काॅलेज दिनों को खूब इन्ज्वाय किया। बार में डांस कर पैसे कमाएं। खूब पहना ओढ़ा मौज मस्ती की। ठीक एक आम लड़के/लड़कियों की तरह। जब पैसे कम पड़ने लगे तब डांस के साथ डांस क्लासेज भी देने लगीं। लेकिन शरीर के साथ कभी सौदा नहीं किया।
कौशलेंद्र प्रपन्न
9891807914
मैं हिजड़ा मैं लक्ष्मी
वाणी प्रकाशन
प्रकाशन वर्ष 2016
बहुत अच्छी समीक्षा, मानो एक अँधेरी गली से गुजरते हुए उजाले की ओर आ रहा हूं। किताब ख़रीदने को प्रेरित किया!
Padkar behad achha laga,ki sabhi ko jeene ka samaan adhikaar hai.
Padkar behad achha laga,ki sabhi ko jeene ka samaan adhikaar hai.
बढ़िया समीक्षा
I’m amazed, I must say. Seldom do I encounter a blog that’s both equally educative and engaging, and let me tell you, you’ve hit the nail on the head.
The issue is an issue that too few men and women are speaking
intelligently about. Now i’m very happy I came across this in my search for something regarding
this.
One other thing I would like to talk about is that rather than trying to fit all your online degree lessons on times that you conclude work (since the majority people are exhausted when they return home), try to receive most of your instructional classes on the week-ends and only a few courses on weekdays, even if it means a little time off your weekend. This is fantastic because on the weekends, you will be extra rested and concentrated with school work. Thanks a bunch for the different guidelines I have learned from your blog site.
Nice weblog right here! Also your website rather a lot up fast! What host are you using? Can I am getting your affiliate link on your host? I want my web site loaded up as fast as yours lol
It?s actually a nice and useful piece of info. I am glad that you shared this helpful info with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.
Its like you read my mind! You seem to know a lot about this, like you wrote the book in it or something. I think that you could do with a few pics to drive the message home a little bit, but other than that, this is wonderful blog. A fantastic read. I’ll definitely be back.
Just want to say your article is as amazing. The clearness to your post is simply great and i could think you’re knowledgeable in this subject. Fine along with your permission let me to clutch your RSS feed to stay updated with coming near near post. Thank you a million and please continue the gratifying work.
I like what you guys are up too. Such clever work and reporting! Carry on the excellent works guys I?ve incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my site 🙂
Thanks for your information on this blog. 1 thing I would like to say is that often purchasing electronic products items through the Internet is not something new. The fact is, in the past decade alone, the market for online electronic devices has grown a great deal. Today, you can get practically any kind of electronic system and tools on the Internet, including cameras along with camcorders to computer pieces and video gaming consoles.
Also a thing to mention is that an online business administration course is designed for college students to be able to easily proceed to bachelor’s degree courses. The 90 credit certification meets the other bachelor education requirements and once you earn your own associate of arts in BA online, you will get access to the most recent technologies in this particular field. Some reasons why students are able to get their associate degree in business is because they may be interested in the field and want to obtain the general schooling necessary in advance of jumping into a bachelor diploma program. Thanks for the tips you actually provide in your blog.
Thanks , I have recently been searching for info about this topic for ages and yours is the greatest I have discovered till now. But, what about the conclusion? Are you sure about the source?
Thanks for another magnificent post. Where else could anyone get that type of information in such an ideal way of writing? I have a presentation next week, and I’m on the look for such info.
Thanks for your concepts. One thing I’ve got noticed is banks along with financial institutions have in mind the spending routines of consumers and also understand that most people max outside their credit cards around the getaways. They smartly take advantage of this real fact and then start flooding a person’s inbox and also snail-mail box having hundreds of 0 APR credit card offers shortly when the holiday season closes. Knowing that if you’re like 98 in the American public, you’ll get at the one opportunity to consolidate consumer credit card debt and move balances to 0 interest rate credit cards.
This is really interesting, You’re an excessively skilled blogger. I’ve joined your rss feed and look ahead to in search of extra of your wonderful post. Also, I’ve shared your website in my social networks!
It’s perfect time to make some plans for the future and it is time to be happy. I’ve read this post and if I could I wish to suggest you few interesting things or suggestions. Perhaps you could write next articles referring to this article. I want to read more things about it!
This is really fascinating, You’re an excessively professional blogger. I have joined your feed and sit up for in the hunt for extra of your great post. Additionally, I have shared your website in my social networks!
Thanks for your posting. I would like to say that the first thing you will need to carry out is determine if you really need credit restoration. To do that you will need to get your hands on a replica of your credit score. That should really not be difficult, since the government necessitates that you are allowed to receive one absolutely free copy of your real credit report every year. You just have to consult the right people. You can either look into the website for that Federal Trade Commission as well as contact one of the main credit agencies directly.
I was just seeking this information for some time. After six hours of continuous Googleing, finally I got it in your site. I wonder what is the lack of Google strategy that don’t rank this type of informative sites in top of the list. Generally the top websites are full of garbage.
This is very interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your wonderful post. Also, I’ve shared your web site in my social networks!
Generally I do not read post on blogs, however I would like to say that this write-up very pressured me to take a look at and do it! Your writing taste has been amazed me. Thank you, very great post.
Thank you for sharing these kind of wonderful blogposts. In addition, the ideal travel and also medical insurance system can often eliminate those issues that come with traveling abroad. A medical crisis can before long become extremely expensive and that’s likely to quickly set a financial impediment on the family’s finances. Having in place the best travel insurance package prior to setting off is worth the time and effort. Cheers
Howdy! I could have sworn I’ve been to this blog before but after going through a few of the articles I realized
it’s new to me. Regardless, I’m definitely happy I found it and I’ll be bookmarking it and checking back regularly!
What a information of un-ambiguity and preserveness of precious know-how regarding unexpected emotions.
I have not checked in here for a while because I thought it was getting boring, but the last few posts are great quality so I guess I?ll add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂
Someone essentially help to make seriously articles I would state. This is the first time I frequented your website page and thus far? I amazed with the research you made to make this particular publish extraordinary. Fantastic job!
Just about all of whatever you say happens to be supprisingly precise and it makes me ponder the reason why I hadn’t looked at this in this light previously. This particular piece truly did turn the light on for me as far as this particular issue goes. But there is one particular position I am not necessarily too comfortable with so while I try to reconcile that with the actual central idea of your position, permit me see just what the rest of your subscribers have to say.Nicely done.
Thanks for your post. Another thing is that being photographer involves not only difficulties in capturing award-winning photographs but additionally hardships in establishing the best photographic camera suited to your requirements and most especially challenges in maintaining the standard of your camera. That is very genuine and noticeable for those photography addicts that are directly into capturing the nature’s eye-catching scenes : the mountains, the particular forests, the particular wild or seas. Going to these exciting places certainly requires a camera that can live up to the wild’s hard setting.
Here at Tamed Exotics, we offer sugar gliders for sale. The sugar gliders we offer for sale are of the very best quality. They have been socialized and domesticated to suit the needs of an ordinary family or individual. Sugar gliders are extremely social animals. In the wild, they live in large family groups, called colonies. The sugar gliders in pairs will be adopted as it is. Keep in mind that Sugar glider colors and markings may change as they grow. Breeding rights can be issued for additional fees.
Thanks for the ideas you write about through this web site. In addition, lots of young women that become pregnant usually do not even make an effort to get health insurance because they dread they probably would not qualify. Although many states today require that insurers produce coverage no matter what about the pre-existing conditions. Premiums on most of these guaranteed plans are usually bigger, but when with the high cost of health care it may be your safer route to take to protect your financial future.
It is in point of fact a nice and useful piece of information. I?m satisfied that you just shared this helpful info with us. Please stay us up to date like this. Thank you for sharing.
I do not even understand how I finished up here, but I thought this post was once great. I do not realize who you are however definitely you’re going to a famous blogger in the event you are not already 😉 Cheers!
Wow, awesome blog layout! How long have you been blogging for? you made blogging look easy. The overall look of your site is wonderful, let alone the content!
My brother suggested I might like this website. He was entirely right. This post truly made my day. You cann’t imagine simply how much time I had spent for this info! Thanks!
Thanks for expressing your ideas. I might also like to express that video games have been at any time evolving. Modern technology and inventions have helped create genuine and active games. These kinds of entertainment video games were not that sensible when the real concept was first being attempted. Just like other styles of technology, video games too have had to advance by way of many generations. This itself is testimony towards fast development of video games.
I think other web-site proprietors should take this website as an model, very clean and fantastic user genial style and design, let alone the content. You’re an expert in this topic!
Great work! This is the type of info that should be shared around the web. Shame on the search engines for not positioning this post higher! Come on over and visit my web site . Thanks =)
Can I simply say what a relief to seek out someone who truly knows what theyre talking about on the internet. You undoubtedly know the best way to bring a problem to gentle and make it important. Extra people must read this and understand this facet of the story. I cant consider youre not more popular because you undoubtedly have the gift.
hello!,I like your writing very so much! share we be in contact extra about your article on AOL? I need a specialist in this house to solve my problem. May be that’s you! Looking forward to see you.
Thanks for discussing your ideas. I would also like to express that video games have been actually evolving. Technology advances and improvements have served create practical and interactive games. All these entertainment games were not as sensible when the concept was first being attempted. Just like other forms of know-how, video games as well have had to develop by way of many decades. This is testimony on the fast growth and development of video games.
I was just looking for this information for a while. After six hours of continuous Googleing, finally I got it in your web site. I wonder what is the lack of Google strategy that don’t rank this type of informative web sites in top of the list. Usually the top websites are full of garbage.