Home / Featured / गौरव सोलंकी की तीन कविताएँ

गौरव सोलंकी की तीन कविताएँ

गौरव सोलंकी को हम उनकी कहानियों के लिए जानते हैं, आर्टिकल 15 जैसी सामाजिक सरोकार से जुड़ी फ़िल्म के लेखक के रूप में जानते हैं, लेकिन वे बहुत अच्छे कवि भी हैं। उनकी लगभग हर कविता में एक प्रसंग होता है और अंतर्निहित गीतात्मकता, जो समक़ालीन कविता में बहुत दुर्लभ गुण है। मुझे कई बार सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविताएँ याद आ जाती हैं जिनके बारे में कभी मनोहर श्याम जोशी ने कहा था कि समक़ालीन कविता में कविताई केवल सर्वेश्वर के पास थी बाक़ी कवि तो बस कविताएँ लिख रहे थे। फ़िलहाल आप तीन कविताएँ पढ़िए- मॉडरेटर
===============
1
मैं उसके जिस्म में गुंथा हुआ था
 
मैं उसके जिस्म में गुंथा हुआ था
तब भी उसने कहा कि वो मुझे अच्छी तरह नहीं जानती
 
यह पुलिस की एफ़ आई आर में लिखा है
और आप कभी भी उधर से गुज़रें तो चैक कर सकते हैं
 
उसके बाद कई दिन तक मैंने सोचा कि किसी पतंग के साथ कट जाऊं
और मेरी याद में कोई सभा भी न हो
लेकिन यह बहुत हताशा भरी बात थी
इसलिए मैंने जताया कि मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता
 
हमारे कई दोस्त साझे थे
और ज़िन्दा रहने के लिए ज़रूरी था
कि मैं उनकी हत्या कर दूं
पर यह भी मुमकिन नहीं हो सका जज़्बाती कारणों से
 
इसलिए मैंने ख़ुद को बेहतर इंसान की तरह पेश किया
और ख़ुद को एक खिड़की के आकार में काटा
जैसे देखा जा सकता हो मेरे आर-पार
 
यह एक साज़िश थी
और इससे मुझे बहुत कुछ हासिल भी हुआ
सिवा अपने जिस्म के
जो कई हिस्सों में कटकर उसके पास पड़ा था
 
मैं रूह की बात नहीं करूंगा यहां
क्योंकि इतनी हैसियत नहीं होती कविताओं की
 
 
2
कितने दिन हुए कि मेरे और तुम्हारे बीच कुछ भी नहीं बचा
 
 
 
कितने दिन हुए
कि मेरे और तुम्हारे बीच एक भी रात नहीं बीती
 
 
मैंने इस बीच पता लगाया कि यह धरती कब ख़त्म होगी
और मेरे पड़ोसी बूढ़े को वो क्या पता है जो उसकी आंख में चमकता है
बारिश के कुछ देर बाद तक इतना पानी रहता है फूल पर कि तितलियां फिसल सकती हैं
मैंने छज्जे पर से लटककर देखा कि जगह बदलो तो हिलता है क्या चांद,
नहीं हिला
 
 
मैं कई चीज़ों में नाकामयाब हुआ जान
नौकरी से निकाला गया 18 तारीख़ को
25 तक मैंने ख़ुश रहने का दिखावा किया सबके सामने और फिर लड़खड़ा कर गिर गया
 
एक दिन तो लगा मुझे कि मैं मामूली मौत मर जाऊंगा
फिर मैं शराब पीने लगा एक-दो या तीन हफ़्ते तक रोज़ाना
 
फिर एक पड़ोसी ने कहा कि आप दिखाई नहीं देते
तो मैंने दिखाई देने की कोशिश की
मेंरे पास कुछ सेल्फ़ियां हैं उन दिनों की,
लेकिन तुम्हें नहीं भेजूंगा, डरो मत
 
 
मैं तुम्हें उस सपने के बारे में बताना चाहता था
जिसमें मैं नाव पर था अकेला
और तुम गोलियां चला रही थी
पर मैं अगर फ़ोन करता भी तो तुम उठाती नहीं
इसलिए मैं लिखकर रखने लगा सारे सपने
कि बाद में किसी को ज़रूरत पड़े अगर
 
 
पूरे महीने तुम ऐसे याद आती रही
जैसे अँधेरे में माँ याद आती थी बेहतर दिनों में
 
 
कितने दिन हुए
कि मेरे और तुम्हारे बीच कुछ भी नहीं बचा
 
मैं चादर से बादल बनाना सीख रहा हूं
मुझे चमेली के फूल दिखने लगे हैं हवा में
मुझे बिच्छुओं पर यक़ीन होने लगा है आख़िर
और मैंने एक दर्ज़ी से अपनी छत के फटने का हिसाब माँगा है
 
लेकिन पहाड़ जो टूटा है,
उसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं बता सकता मैं
वरना हम उन लोगों में बदल जाएंगे
जिनसे नफ़रत करते रहे हैं हम
 
जिन्हें ख़राब कहती थी तुम
जिन्हें मैं कहता था कि कमज़ोर हैं
 
 
3
मैं कहां पहुंचकर मैसेज करता उसे?
 
हम डूबने से तुरंत पहले
बचाते रहे अक्सर एक-दूसरे को
वैसे हमने ही धकेला एक-दूसरे को पानी में
जब भी बस चला
 
 
बहुत आख़िर तक तो
हमने ज़िंदा रहने का इतना अभ्यास कर लिया था
कि उसने मेरा नाम लेकर कहा
कि अब तो तुम्हें मारा ही नहीं जा सकता
 
 
उसके देखने में चाँद आधा और एक नया सा उस्तरा था
उसके कहने के ढंग में थी दरवाज़ा खुलने की आवाज़ और अंगड़ाई की खनक
उन दिनों जब वो मेरे पास सोती थी
 
 
तो चारों और दीवारें खिंच आती थीं
और एक घर बन जाता था ख़ाली मैदानों, रेलगाड़ियों और जंगलों में भी
 
फिर आख़िरी दिनों में
मेरी छाती पर सर रखते हुए उसने कहा
कि यह घर नहीं अब,
कोई मैदान, रेलगाड़ी या जंगल है
 
आख़िरी चीख थी ये, एक अपशकुन था
पर हमने ज़िंदा रहने का इतना अभ्यास कर लिया था
कि मैं उसके साथ आख़िरी बार खाना खाते हुए भी हँसा
 
और जैसे यह कोई आम विदा हो अगली सुबह तक के लिए,
मेरे गले लगते हुए उसने कहा
कि पहुंचकर मैसेज करना और सो जाना वक़्त से
 
उसके अंगूठे और उंगली के बीच एक तिल था
वहीं था मेरा घर
मैं कहां पहुंचकर मैसेज करता उसे?
=====================

दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें

https://t.me/jankipul

 
 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

पुतिन की नफ़रत, एलेना का देशप्रेम

इस साल डाक्यूमेंट्री ‘20 डेज़ इन मारियुपोल’ को ऑस्कर दिया गया है। इसी बहाने रूसी …

19 comments

  1. सच में बिल्कुल अलग कलेवर की अद्भुत कविताएं हैं

    गहरी टीस की तरह मन में उतरती जाती हैं
    पंक्ति दर पंक्ति

  2. आख़री कविता कुछ ठीक ठीक जान पड़ती है , नहीं तो कुछ खास नहीं हैं कविताएँ जैसा कि विश्लेषण देकर मन में चित्र गढ़ा गया था। लगता है प्रभात जी ने अच्छी कविताएँ पढ़ीं नहीं हैं।

  3. मुकेश कुमार सिन्हा

    सुंदर अलग तेवर की कविताएँ

  4. You ought to be a part of a contest for one of
    the greatest websites on the web. I most certainly will recommend this blog!

  5. Hi my loved one! I wish to say that this post
    is amazing, great written and come with almost all significant infos.
    I would like to peer more posts like this .

  6. Attractive section of content. I just stumbled upon your site and
    in accession capital to assert that I acquire in fact enjoyed account your blog posts.
    Any way I’ll be subscribing to your feeds and even I achievement you access
    consistently rapidly.

  7. Your style is very unique compared to other folks I’ve
    read stuff from. Thank you for posting when you’ve got the opportunity, Guess I will just book
    mark this blog.

  8. I know this web site provides quality based posts and additional information,
    is there any other web page which presents these kinds of things in quality?

  9. I will immediately grab your rss feed as I can’t find your
    email subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you’ve any?

    Please let me know in order that I may just subscribe.
    Thanks.

  10. I am actually happy to read this web site posts which carries plenty of helpful facts, thanks
    for providing such statistics.

  11. No matter if some one searches for his required thing, thus
    he/she wishes to be available that in detail, therefore
    that thing is maintained over here.

  12. Hey! This is my first visit to your blog! We are a group of volunteers and starting a new project in a community in the same niche.
    Your blog provided us valuable information to work on. You have
    done a wonderful job!

  13. Ridiculous story there. What occurred after? Take care!

  14. I am regular reader, how are you everybody? This paragraph posted at this website is genuinely good.

  15. Informative article, totally what I wanted to find.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *