Home / Featured / शिरीष कुमार मौर्य के नए कविता संग्रह ‘रितुरैण’ से कुछ कविताएँ

शिरीष कुमार मौर्य के नए कविता संग्रह ‘रितुरैण’ से कुछ कविताएँ

शिरीष कुमार मौर्य का नया कविता संग्रह राधाकृष्ण प्रकाशन से प्रकाशित हुआ है-रितुरैण। शिरीष जी मेरी पीढ़ी के उन कवियों में हैं जिनको आरम्भ से ही मैंने पढ़ा है और उनके भाव तथा कहन को बेहद पसंद करता आया हूँ। उनकी कविताओं का अपना ऋतु है अपने परिवर्तन है। दिल्ली की इस बरसात डूबी सुबह में डुबकर पढ़ने वाली कुछ कविताओं का आनंद लीजिए- मॉडरेटर

============

रितुरैण-16
 
गए दिनों की बातें
कभी आने वाले दिनों की बातें होंगी
 
मैं ग्रीष्म में मिलूँगा
वर्षा इस वर्ष कम होगी
 
शरद से मैं कभी आया था
हेमन्त में मैं अभी रहा था
 
शिशिर मेरा घर है इन दिनों
 
वसंत को मैं सदा देखता रहा
बिना उसमें बसे
 
मेरे रितुरैण में
चैत्र मास
वसंत के अंत नहीं
ग्रीष्म के
आरंभ की तरह रहता है
 
ओ मेरी सुआ
इतना भर साथ देना
कि इस ग्रीष्म में मेरा रह पाना
रह पाने की तरह हो
जैसे कोई रहे
कुछ दिन अपनी ही किसी आँच में
 
बुख़ार में रह रहा है
न कहें लोग
***
 
 
रितुरैण – 17
 
मैं ऋतु का नाम नहीं लूँगा
एक दु:ख कहूँगा अपने शिवालिक का
 
मैं फूल का नाम नहीं लूँगा
एक रंग कहूँगा अपने शिवालिक का
 
मैं दृश्य के ब्यौरों में नहीं जाऊँगा
आप देखना कि मैं कहाँ जा पाया हूँ
कहाँ नहीं
 
हिमालय की छाँव में
शिवालिक होना मैं जानता हूँ
 
उस ऋतु में
जब धसकते ढलानों से
मिट्टी और पत्थर गिरते हैं मकानों पर
एक कवि चाहता था
कि शिवालिक की छाँव में कहीं
घर बना ले
 
उस घर पर
जब ऋतुओं का मलबा गिरे
तो कोई नेता
मुआवजा लेकर न आए
 
कविता में लिखे हिसाब
गुज़री ऋतुओं का
तो चक्र में कहीं कोई टीसता हुआ
वसंत न फँस जाए
 
किसी भाई को पुकारे कोई बहन
तो उसके स्वर की नदी
रेता बजरी के व्यापारियों से
बची रहे
भरी रहे जल से
 
चैत में हिमालय का हिम भर नहीं गलता
ससुराल में स्त्रियों का दिल भी जलता है
मेरे शिवालिक पर
 
दरअसल मुझे महीने का नाम भी नहीं लेना था
पर रवायत है रितुरैण की
चैत का नाम ले लेना चाहिए.
***
 
 
रितुरैण – 18
 
शिशिर में
बूढ़े और बीमार पक्षी मर जाते हैं
नई कोंपलें
झुलस जाती हैं पाले से
 
शिशिर में
शुरुआत और अख़ीर दोनों को
संभालना होता है
 
शिशिर की क्रूरता
ग्रीष्म में बेहतर समझी और समझायी
जा सकती है
 
इसे इस तरह समझिए कि
 
जब किसी भी तरह
घर नहीं बना पातीं अपने उत्तरजीवन के
ससुराली शिविर को
चैत में
विकट कलपते हृदय से
स्त्रियाँ गाती हैं
मायके के शिशिर को
***
 
 
रितुरैण -19
 
शिशिर आए तो
चोट-चपेट में टूटी
दर्द के मलबे में दबी
अपनी अस्थियों को समेटूँ
और धूप में तपाऊँ
 
कोई पूछे
तो बताऊँ हड़िके तता रहा हूँ यार घाम में
 
ऐेसा ही हो शिशिर का विस्तार
जीवन के
बचे-खुचे वर्षों तक
हो
पर ज़्यादा कुहरा न हो
 
अस्थियों को धूप का ताप मिले
दिल को
आस बँधे चैत की
 
ग्रीष्म का
आकाश मिले खुला
इच्छाओं को वन-सुग्गों सी
सामूहिक उड़ान मिले
गा पाऊँ
रितुरैण अपने किसी दर्द का
 
छटपटाता रहे जीवन सदा
इन्हीं विलक्षण
लक्षणाओं से बिंधा
ओ मेरी सुआ
***
 
रितुरैण-20
 
शिशिर के बीच
उम्र
अचानक बहुत-सी बीत जाती है
मेरी
 
कुछ शीत में
कुछ प्रतीक्षा में
मैं ढलता हूँ
पश्चिम में समय से पहले ही
लुढ़क जाता है
सूरज का गोला
और ऋतुओं से ज़्यादा
इस ऋतु में
वह लाल होता है
 
लिखने के बहुत देर बाद तक
गीली रहती है रोशनाई
 
वार्षिक चक्र में
ऐसी ऋतु एक बार आती है
जीवन चक्र में
वह आ सकती है
अनगिन बार
 
मैं जवान रहते-रहते
अब थकने लगा हूँ
इस शिशिर में
मेरी देह
प्रार्थना करती है
 
– मेरी आत्मा तक पहुँचे ऋतु
शीत की
मुझे कुछ बुढ़ापा दे
कनपटियों पर केश हों कुछ और श्वेत
चेहरे पर दाग़ हों
भीतर से दहने के
 
इस तरह
जो गरिमा
शिशिर
अभी मुझे देगा
उसे ही तो
गाएगी
मेरी आत्मा
चैत में
***
 
रितुरैण -21
 
मंगसीर को बेदख़ल कर जीवन में
पूस आया है
गुनगुनी धूप को बेदख़ल कर कोहरा
 
हेमन्त से शिशिर तक आने में
राजनीति कुछ और गिरी है
देश कुछ और घिरा है
नागपाश जिसे कहते हैं शिशिर की ही बात है
विकट कोहरे से भरी रात है
 
दिल
जो धड़कता है देर शाम
कौड़ा तापते
मैं टूटी पसलियों के पिंजर में
महसूस कर उसे
कुछ और लकड़ियाँ
आग में
डाल देता हूँ
 
अपनी आँच बढ़ाते हुए
मैं शिशिर के शीत को गए बरस की याद से
बेधता हूँ
 
चैत से आया आदमी
चैत में जा रहा होता है तो जाने के लिए
शिशिर में
जल रही आग ही एक राह होती है
 
कुछ लोग
उस आग से आए थे
दुनिया से गुज़र जाने के बाद
कविता में
आज भी उनकी विकल आहटें
आती हैं
 
बर्बरता के शिशिर से
मनुष्यता के चैत में जाती हैं
***
 

 

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

कहानी ‘जोशी जी’ की बयाँ प्रचंड का

विद्वान लेखक प्रचण्ड प्रवीर की एक सीरिज़ है ‘कल की बात’। इस सीरिज़ की तीन पुस्तकें …

21 comments

  1. मेरी जानकारी में तो यही था कि यह प्रकाशन राजकमल से है।

    इस संग्रह को मैं इसके पहले आये संग्रह ‘सांसों के प्राचीन ग्रामोफोन सरीखे इस बाजे पर’ में संकलित कवि की प्रलाप युक्त कविताओं के विकास क्रम में देखता हूँ। इससे न सिर्फ कवि का विस्तृत कैनवास देखने को मिलता है अपितु कविताओं के भीतरी पटल की कई भावभूमियों और संवेदनाओ से भी रूबरू होते हैं। इन कविताओं में लोक और अपनी सांस्कृतिक परंपराओं विद्यमान है जो समकालीन कविताओं के संसार मे बहुत कम देखने को मिलता है। क्योंकि जिनके यहाँ लोक मिलता भी है वहां लोक के प्रति कोरी भावुकता ज्यादा है।

  2. I’m so impressed by the level of detail and research that goes into each post on this blog.

  3. I’m so impressed by the level of detail and research that goes into each post on this blog.

  4. I appreciate the diversity of topics you cover on your blog.

  5. Hi are using WordPress for your blog platform? I’m new to the blog world
    but I’m trying to get started and set up my own. Do you need any
    html coding knowledge to make your own blog? Any help would be greatly appreciated!

  6. This info is worth everyone’s attention. When can I find out more?

  7. Hi! This is kind of off topic but I need some advice from an established blog.
    Is it very hard to set up your own blog? I’m not very
    techincal but I can figure things out pretty quick.
    I’m thinking about making my own but I’m not sure where to start.
    Do you have any tips or suggestions? Thank you

  8. Hmm is anyone else having problems with the pictures
    on this blog loading? I’m trying to find out if its a
    problem on my end or if it’s the blog. Any suggestions would be greatly appreciated.

  9. Your blog is a treasure trove of practical advice and life lessons.

  10. Great blog here! Also your site loads up fast! What web host are you using?

    Can I get your affiliate link to your host? I
    wish my web site loaded up as quickly as yours lol

  11. Somebody necessarily lend a hand to make significantly
    posts I might state. That is the very first time I frequented your website page and to this point?
    I amazed with the research you made to create this particular publish
    extraordinary. Fantastic process!

  12. Hi there, for all time i used to check web site posts here early in the break of day, because i
    love to learn more and more.

  13. Greetings! I know this is kinda off topic
    however I’d figured I’d ask. Would you be interested in exchanging
    links or maybe guest writing a blog article or vice-versa?
    My website goes over a lot of the same subjects as yours and I think we could
    greatly benefit from each other. If you are interested feel free to shoot me an email.
    I look forward to hearing from you! Wonderful
    blog by the way!

  14. Hiya! Quick question that’s completely off topic.
    Do you know how to make your site mobile friendly? My site looks
    weird when browsing from my iphone4. I’m trying to find a template or plugin that might be able to fix this problem.
    If you have any recommendations, please share. Appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *