Home / Featured / कश्मीर के बदन पर कोहरा घना है

कश्मीर के बदन पर कोहरा घना है

प्रसिद्ध लेखिका गीताश्री आजकल कश्मीर में हैं। वहाँ कला शिविर, वहाँ के हालात पर उनकी एक प्रासंगिक टिप्पणी पढ़िए-

==============================

श्रीनगर के युवा चित्रकार नौशाद गयूर कला शिविर में अपने शहर के तात्कालिक हालात से अनजान पेंटिंग बना रहे थे. डल गेट और डल लेक पर छोटा आइलैंड चार चीनार की आकृतियाँ बना रहे थे. उधर शहर जल रहा था, क्रोध में, दुख में, क्षोभ से, पीड़ा से.
उन्हें किसी ज़ब बताया तब वह पानी पेंट कर रहे थे, हरे पीले रंग की आभा. पता चलते ही पेंटिंग का रंग बदल गया, ब्रश का मूड बदल गया. नौशाद आहत होकर पानी पर लाल रंग लगा देते हैं. मैं वहीं पास में खड़ी होकर उन्हें पेंट करते देखती हूँ और अचरज से भर कर पूछती हूँ.
वे उदास होकर जवाब देते हैं -“ हम यहाँ नेशनल उत्सव में डूबे हैं , उधर मेरा शहर रक्त रंजित है. तीन मासूम लोग मार दिए गए. प्रशासन ने भी मान लिया कि उनसे गलती हुई है. आप बताएँ, जिन परिवारों के चिराग़ बुझ गए हैं, उनका क्या होगा? क्या क़सूर उनका? जो जीवन भर आतंकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ते रहे, उनके ही घर उजाड़ दिए. “
पेंटिंग अचानक दहशत से भर जाती है. नौशाद ख़ामोश हो जाते हैं.
मैं नसीम बाग के उस माहौल में घूमने लगती हूँ जहां चारों तरफ़ चिनार के सूखे पत्ते फैले हैं. कुछ उड़ रहे हैं. कुछ झड़ रहे हैं. सड़कें सूनी हैं.
हमें साउथ कश्मीर जाना था, शोपियां क्षेत्र में. बताते हैं, श्रीनगर से ज़्यादा खूबसूरत इलाक़ा है, वहाँ घने जंगल हैं , जहां कुछ आदिवासी अब भी रहते हैं. उनके बीच जाना था, उनके बच्चों के साथ काम करना था. उन्हें ढेर सारे उपहार भी देने का प्लान था.
सब धरा रह गया.
आर्ट कैंप की क्यूरेटर चित्रकार अनुराधा ऋषि कश्मीर बंद की खबर से सहसा उदास और चिंतित नज़र आने लगती हैं. उन्हें कलाकारो की चिंता होती है. माहौल अचानक तनावग्रस्त हो उठता है. अगले दिन श्रीनगर बंद है, जुम्मे की नमाज़ के बाद धरना-प्रदर्शन की आशंका जताई जाने लगी थी. कश्मीर विश्वविद्यालय का परिसर चर्चित हजरत बल दरगाह के साये में बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने
आयोजक को सूचित कर दिया कि सुरक्षा कारणों से बाहर निकलना उचित नहीं. देशभर से आए कलाकारों की सुरक्षा को देखते हुए सब गेस्ट हाउस में सिमट कर रह गए.
ऐसा दूसरी बार हुआ कि जब मैं श्रीनगर यात्रा पर थी, तब कोई न कोई हादसा हुआ और शहर बंद.
यहाँ जैसे बंद के अभ्यस्त हो चुके हैं. हमारे ड्राइवर राजू भाई से मैं अचंभे से पूछती हूँ कि इतना बंद करते हो आप लोग, जरुरत की चीजें भी नहीं मिलतीं, कैसे काम चलता है?
“अरे मैम, यहाँ हमें इसी तरह जीने की आदत पड़ चुकी है. आप किसी कश्मीरी के घर चले जाइए, उसके पास सात आठ महीने का सामान मिलेगा. हम पूरा स्टॉक रखते हैं. किसी चीज की कमी नहीं पड़ती.“
राजू भाई लगातार हमारे साथ संवाद करते हैं तो उनका दुख , ग़ुस्सा छलक पड़ता है. जब पहले दिन वे हमारे साथ आए तब उनका चेहरा तना हुआ था. आवाज़ भी भारी और रुखी लगी.
शाम का वक्त था, हम कश्मीर विश्वविद्यालय के गेट से बाहर निकल रहे थे. पास में ही हज़रतबल दरगाह से अजान की आवाज़ आई.
गाड़ी में हमारी सहयात्री मोबाइल पर गाने बजा रही थी.
अजान की आवाज़ सुन कर राजू भाई की भारी आवाज़ निकली- गाना बंद करिए…”
किसी ने नहीं सुनी, गाना बजता रहा. मैं बग़ल वाली सीट पर बैठी थी. मैंने पहले ध्यान नहीं दिया कि वे गाना बंद करने को क्यों कह रहे हैं? मुझे अजीब लगा था. उनका चेहरा सख्त लगा. दुबारा उन्होंने और ज़ोर से गाना बंद करने को कहा. तब भी पीछे कोई रिएक्शन नहीं हुआ. अचानक उन्होंने सड़क पर साइड में गाड़ी रोक दी. तभी मेरा ध्यान अजान की तरफ़ गया और मैं तत्काल समझ गई. मैंने पीछे घूम कर कहा कि गाना बंद कर दें, अजान हो रही है.
इतना सुनते ही गाड़ी में सभी संभल गए. गाना बंद हो गया. गाड़ी चल पड़ी.
थोड़ी देर बाद फिर सब सामान्य हो गया. हालाँकि उसके बाद से वे ख़ूब हिले-मिले. उनके चेहरे से तनाव ख़त्म हुआ और वे घुल मिल गए.
मैंने सबकुछ समझते हुए भी उनसे तनाव का कारण क्या पूछा, वे पूरी तरह खुलते चले गए.
शहर बंद के कारण पर वो हर दिन बात करते कि कैसे तीन निर्दोष लोगों को आतंकवादी कह कर मार दिया गया.
एक युवा लड़का भी मारा गया, उसके पिता के बारे में बताते हैं – “उसका बाप हमेशा फ़ौज के साथ मिल कर रहा. उनके लिए काम किया, आतंकवाद के ख़िलाफ़ रहा, उसे आतंकवादियों से धमकी भी मिली थी, उसी इंसान का बेटा कैसे आतंकवादी हो सकता है? बाप इंसाफ़ माँग रहा है और बार-बार सवाल पूछ रहा है. इससे हम लोगों में बहुत ग़ुस्सा भरा हुआ है.”
मैंने एक स्थानीय परिचित से पूछा कि क्या हम लोग यहाँ असुरक्षित हैं? हमें कोई ख़तरा है? हम बाहर घूमने नहीं जा सकते?
उसने आश्वस्त किया -“ टूरिस्ट को कुछ नहीं कहते. उन्हें हाथ भी नहीं लगाते, सारे आतंकवादी संगठनों ने सख़्त हिदायत दे रखी है कि टूरिस्ट की गाड़ी रोकना नहीं है और टूरिस्ट प्लेस को नहीं हाथ लगाना. आप सब सेफ हैं मगर बाहर निकलना उचित नहीं. यहाँ कभी भी, कहीं भी कुछ भी हो सकता है.”
उनकी बातों से अंदाज़ा लगाइए कि यहाँ आतंक कितना संगठित ढंग से चलता है.
हालाँकि एक स्थानीय पत्रकार ने निजी बातचीत में दावा किया कि अब आतंकवादी संगठनों की कमर टूट गई है. उनकी आर्थिक मदद बंद हो गई है. लोग भी हताश होकर अपने सामान्य जीवन में लौटने लगे हैं. कितना लड़ेंगे और और कब तक लड़ेंगे?
एक तीस वर्ष का युवा वसीम तल्ख़ अंदाज में हस्तक्षेप करता है – “सबको लग रहा है कि हम ग़ुलाम है. इसलिए लड़ रहे सब. यहाँ आठ लाख फौज, दो लाख जे एंड के पुलिस है.
आसपास देखिए मैम… ऐसा लगता है जैसे हम किसी छावनी में जी रहे हैं. कैसे जिएँगे हमारे बच्चे. हम तो जी लिए… ।”
मेरे पास और भी सवाल हैं. कश्मीर प्रवास में जो भी मिलता है, उनसे बातचीत करती हूँ. उनका मानस टटोलती हूँ.
एक वाचाल क़िस्म का युवा छात्र बोल उठता है – “यहाँ इंडिया सुनते ही सबकी फट जाती है. इन दिनों इतना आतंक है . किसी को भी पकड़ के अंदर कर देते हैं. श्रीनगर की जेल ख़ाली है, सारे आरोपियों को यहाँ की जेल से हटा कर बाहर के जेलों में शिफ़्ट कर दिया है. अब गरीब और साधनहीन लोग कैसे मिलने जाएँ अपने लोगों से?”
हालाँकि कश्मीर विश्वविद्यालय परिसर में रौनक़ लौटने लगी है. छात्र-छात्राओं की चहलक़दमियाँ दीखने लगी हैं. नसीम बाग में चिनार के सुनहरे सूखे पत्ते सड़कों पर, छतों पर लगातार झर रहे हैं. उन पर सरगोशियां बढ़ गई हैं.
आम कश्मीरी अपने व्यवसाय को लेकर फ़िक्रमंद है, ग्रामीण इलाक़ों के लोग अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर जागरुक हो गए हैं. होस्टल में बच्चे आने लगे हैं.
पत्थर फेंकने वाले हाथों में अब किताबें, पेन, बस्ते आ गए हैं,  उनके माथे पर करियर की चिंताएँ उभरने लगी हैं.
शहरी इलाक़ों में रहने वाले लोग किसी तरह शांति और अमन-चैन बहाल करवाना चाहते हैं… ताकि उनका जीवन सुचारु रुप से चल सके. आतंक से, अशांति से ऊब गए हैं लोग.
दबी ज़ुबान में पाकिस्तान के दखल को कोसते हैं लेकिन खुल कर कोई नहीं बोलता.
कुछ उदारवादी लोग साफ़ स्वीकारते हैं कि यहाँ अधिकतर लोग पाकिस्तान परस्त हैं , कुछ लोग त्रस्त हैं. कुछ वर्ष पूर्व कश्मीर यात्रा के दौरान मिला था एक ड्राइवर जिसने साफ़ कहा था कि हम तो भारत के साथ ही रहना चाहते हैं. पाकिस्तान की अंदरुनी हालत बहुत ख़राब है, वो हमारे लिए क्या करेगा? हमें तो भारत जैसा उदारवादी मुल्क चाहिए जहां से हमें आर्थिक लाभ भी मिलता है.”
इस बार मैंने एक स्थानीय , उदार व्यक्ति को दलील दी – “पाकिस्तान के खिलाफ कभी नारे लगाते हैं आपलोग?”
“नहीं, कैसे लगाएँ, साबित हो जाएगा कि हमारा आंदोलन पाकिस्तान समर्थित है. लेकिन अब हम लोग उसके हस्तक्षेप से आजिज़ आ चुके हैं.”
मौजूदा सरकार से बेहद ख़फ़ा कश्मीरी अवाम का सिर्फ पाकिस्तान से ही नहीं, राजनीति और राजनेताओ से भी मोहभंग हो चुका है. वे समझ चुके हैं कि उनके नेताओं ने उन्हें मूर्ख बनाया, खूब लूटा है. अवाम हमेशा वंचित रही.
यू टी बनने और धारा 370 के हटाए जाने के बाद वे एक बार फिर से संशय से भर उठे हैं. उम्मीद और आशंकाएँ अपार हैं.
इन सबके बीच कश्मीर बहुत सर्द हुआ जा रहा है. पेड़ों ने अपने पत्ते गिरा दिए हैं ताकि आने वाले समय में सफ़ेद चादरें ओढ़ सके. इधर मौसम ने बर्फ़बारी की तैयारी कर ली है. झील का पानी काँपने लगा है जमने की आशंका से. कश्मीर के बदन पर कोहरा घना है.

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

पल्लवी विनोद की कहानी ‘दृश्य’

यौन हिंसा पर आधारित यह कहानी लिखी है सुपरिचित लेखिका पल्लवी विनोद ने । पल्लवी …

31 comments

  1. After reading your article, it reminded me of some things about gate io that I studied before. The content is similar to yours, but your thinking is very special, which gave me a different idea. Thank you. But I still have some questions I want to ask you, I will always pay attention. Thanks.

  2. A fascinating discussion is definitely worth comment. I do think that you
    need to write more on this issue, it might
    not be a taboo matter but generally people do not talk about these subjects.
    To the next! All the best!!

  3. My partner and I stumbled over here different web page
    and thought I may as well check things out. I like what I see so i am just following
    you. Look forward to looking into your web page repeatedly.

  4. Hey, I think your blog might be having browser compatibility issues.
    When I look at your blog in Firefox, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping.
    I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, awesome blog!

  5. Hello, I enjoy reading all of your article. I wanted to write a little comment to support you.

  6. If some one needs expert view concerning blogging afterward i recommend him/her to visit this web site, Keep up the pleasant job.

  7. This is the perfect webpage for everyone who wishes to find
    out about this topic. You know so much its almost hard to argue with you (not that I personally would want to…HaHa).
    You definitely put a fresh spin on a subject that has been discussed for many years.

    Wonderful stuff, just excellent!

  8. Hi! I could have sworn I’ve been to your blog before
    but after looking at some of the posts I realized it’s new
    to me. Anyways, I’m certainly happy I came across it and I’ll be bookmarking it and checking
    back regularly!

  9. Very shortly this website will be famous amid all blogging
    and site-building people, due to it’s fastidious articles

  10. You need to be a part of a contest for one of the best
    websites on the internet. I am going to highly recommend this blog!

  11. I couldn’t resist commenting. Perfectly written!

  12. Ahaa, its fastidious conversation about this paragraph at this place at
    this blog, I have read all that, so now me also commenting here.

  13. This web site really has all of the information I
    wanted about this subject and didn’t know who
    to ask.

  14. Thank you for any other great post. The place else could anybody
    get that type of information in such an ideal manner of
    writing? I’ve a presentation next week, and I’m at the search for such info.

  15. Everything is very open with a clear explanation of the issues.

    It was really informative. Your website is extremely helpful.
    Many thanks for sharing!

  16. Pretty element of content. I simply stumbled upon your web site and in accession capital to
    claim that I acquire actually loved account your blog posts.
    Any way I’ll be subscribing for your feeds and even I
    success you get right of entry to constantly quickly.

  17. Thank you for the good writeup. It in reality was a entertainment account it.

    Look advanced to far introduced agreeable from you! However, how could we keep in touch?

  18. With havin so much content and articles do you ever run into any problems of plagorism or copyright violation? My site has a lot of exclusive content
    I’ve either created myself or outsourced but it seems a lot
    of it is popping it up all over the web without my permission.
    Do you know any solutions to help prevent content from being ripped off?
    I’d truly appreciate it.

  19. I am in fact grateful to the owner of this web site who has shared this enormous piece of writing at at this place.

  20. Why viewers still make use of to read news papers when in this technological globe the whole thing is presented on web?

  21. Hurrah, that’s what I was looking for, what a information! present here at this blog,
    thanks admin of this web site.

  22. After I initially commented I appear to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is
    added I recieve 4 emails with the same comment. There has to be an easy method you can remove me from that service?
    Cheers!

  23. hello there and thank you for your information –
    I have definitely picked up something new from right here.
    I did however expertise several technical points using
    this site, as I experienced to reload the web site lots of times previous to I could get it to load properly.
    I had been wondering if your web hosting is OK?
    Not that I’m complaining, but sluggish loading instances times will sometimes affect your placement in google and can damage your quality score
    if ads and marketing with Adwords. Anyway I am adding this RSS to my email and can look out for much
    more of your respective interesting content. Ensure that you update this again very soon.

  24. Normally I do not learn post on blogs, however I would like to
    say that this write-up very compelled me to check out and do it!
    Your writing taste has been amazed me. Thanks, very great article.

  25. It’s going to be finish of mine day, however before ending I am reading this fantastic article
    to increase my experience.

  26. It’s awesome in favor of me to have a web site, which is useful for my know-how.
    thanks admin

  27. My brother recommended I may like this website.
    He was once entirely right. This post truly made my
    day. You cann’t imagine simply how much time I had spent for this info!
    Thanks!

  28. I am really enjoying the theme/design of your weblog. Do you ever run into any web browser compatibility issues?
    A few of my blog readers have complained about my site not
    operating correctly in Explorer but looks great in Chrome.
    Do you have any suggestions to help fix this issue?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *