Home / Featured / भारतीय भाषाओं में इतिहास-लेखन की परम्पराएँ और चुनौतियाँ (हिंदी के विशेष सन्दर्भ में)

भारतीय भाषाओं में इतिहास-लेखन की परम्पराएँ और चुनौतियाँ (हिंदी के विशेष सन्दर्भ में)

मध्यकालीन इतिहास के विद्वान रज़ीउद्दीन अक़ील ने भारतीय भाषाओं में इतिहास लेखन को लेकर एक गंभीर सवाल उठाया है. आजकल रज़ी साहब की चिंता के केंद्र में यह बात है कि हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में इतिहास की किताबें आनी चाहिए ताकि देश के आम जन तक इतिहास की जानकारी मूल रूप में पहुंचे. वे स्वयं बहुत अच्छी हिंदी लिखते हैं. यह लेख उन्होंने हिंदी में स्वयं लिखा है-मॉडरेटर

======================

रज़ीउद्दीन अक़ील

औपनिवेशिक काल की अंग्रेजी कठ-दलीली को अगर नजरअंदाज कर दिया जाए, तो यह बात यकीन के साथ कही जा सकती है कि हिंदुस्तान में साहित्य-सृजन और इतिहास-लेखन की बहुआयामी परम्पराएँ प्राचीन-काल से मध्य-युग होते हुए आधुनिक दौर तक चली आती रही हैं l साहित्यक परम्पराएँ न केवल संस्कृत, तमिल और फारसी जैसी शास्त्रीय भाषाओँ में देखने को मिलती हैं, बल्कि मध्य-काल से विभिन्न देशज या क्षेत्रीय भाषाओँ – कन्नड़, बंगाली, मराठी, हिंदी और उर्दू इत्यादि – में भी पायी जाती हैं l

भारतीय ऐतिहासिक साहित्य चाहे भाषा के आधार पर विभाजित हो या नाना प्रकार की शैलियों में फैला हुआ हो, कालांतर में ये महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्रोत का रूप ग्रहण कर लेता है l लेकिन यहाँ हमारा प्रयास इन स्रोतों की तथ्यात्मकता और साक्ष्य के रूप में उनके बहुमूल्य उपयोग को दिखाने तक सीमित नहीं है l अपितु, इस साहित्य का बहुत बड़ा भाग लेखन-शैली के आधार पर अपने आप में ‘इतिहास’ की हैसियत रखता है l इतिहस, पुराण, वंशावली, चरित, बुरंजी, बाखर और तारीख आदि शैलियों में पेश किये गए लेख शायद मिथकों से भरे पड़े हों, तथ्यों की सत्यात्मकता की कसौटी पर पूरी तरह खरे न उतरें या उनका विवरण सटीक काल-क्रमानुसार न हो, फिर भी वह भारत में इतिहास-बोध और ऐतिहासिक परम्पराओं की प्रचुर मिसाल पेश करते हैं l सिर्फ इसलिए कि वह आधुनिक काल की पाश्चात्य ऐतिहासिक पद्धति से कुछ हद तक अलग हैं, हम उनके महत्त्व को सिरे से नकार नहीं सकते l

देशज भाषाई इतिहास की एक बड़ी समस्या यह भी है कि धर्म, जात-पात, क्षेत्रीयता या भाषाई पहचान की राजनीति और संघर्ष में उनका इस्तेमाल एक हथकंडे के रूप में किया जाता है l संवेदनाएं मामूली और कमजोर होती हैं और उनके ठेकेदार बाहुबलि l वह तय करते हैं कि ऐतिहासिक अनुसंधान से निकल कर आने वाली आवाज को कुचल देना है, ताकि समाज परम्परागत मान्यताओं और विश्वास के मायाजाल में फंसा रहे l नतीजतन, साक्ष्यों और ऐतिहासिक तथ्यों पर सामाजिक और ऐतिहासिक स्मृतियों को तरजीह दी जाती है, तथ्यों की व्याख्या में पक्षपात और पूर्वाग्रह की समस्या उभर कर सामने आ जाती है और ज्ञान-रूपी गंगा को संवेदनशील भावनाओं की गन्दी राजनीति से मैली कर दी जाती है l यह सब दरअसल सत्ता की होड़ में इतिहास के दुरूपयोग की निशानी है l

वहीँ दूसरी ओर, राजनीतिक विचारधाराओं और ऐतिहासिक यथार्थ के बीच के अंतर्विरोध और अन्य तमाम कठिनाइयों के बावजूद, विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों और अकादमिक पत्रिकाओं से निकल कर आने वाला पेशेवर इतिहास अपनी बुनियादी उसूलों और रुपरेखा के साथ नए आयाम तलाशता रहा है l भूतकाल से जुड़े प्रासंगिक ऐतिहासिक प्रश्नों का विश्लेषण साक्ष्यों और तथ्यों की प्रमाणिकता के आधार पर किया जाता है l हालांकि इतिहासकारों के सामाजिक और राजनीतिक सन्दर्भ, साहित्यक भाषा, सैद्धांतिक प्रतिपादन और अवधारणाएं, ऐतिहासिक व्याख्या और विवरण को प्रभावित करते हैं, एक अच्छे इतिहासकार से यह उम्मीद की जाती है कि वह अपने ऐतिहासिक विवेचन में वस्तुनिष्ठता और निष्पक्षतावाद का परिचय दें l इन्हीं मापदंडों के आधार पर उनके कार्यों की समीक्षा और कदरदानी होती है, अन्यथा प्रोफेसर तो बहुत बनते हैं लेकिन इतिहास-लेखन के इतिहास में सबको जगह नहीं मिलती l

इतिहास-लेखन की सामयिक प्रवृतियों पर नजर डाला जाए तो हाल के दो-तीन दशकों में काफी प्रगति देखने को मिलती है l विभिन्न भारतीय भाषाओँ और शैलियों में पाए जाने वाले स्रोतों के आधार पर राजनीति, धर्म, संस्कृति, स्थापत्य और चित्रकला, जेंडर (लिंग), जाति और क्षेत्रीय आकाँक्षाओं के इतिहास को समझने का प्रयास किया जा रहा है l तक़रीबन सारा अच्छा काम अंग्रेजी में होता है और उसे अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान-पटल से जोड़ने का प्रयास किया जाता है l कुछ हद तक बंगाली, मलयालम और मराठी इतिहास अंग्रेजी के अलावा स्थानीय भाषा में भी लिखा जाता रहा है, लेकिन उसका स्तर अंग्रेजी से नीचे रहता है l उत्तर भारत के हिंदी प्रदेशों से आए हुए प्रतिष्ठित संस्थानों के बड़े इतिहासकार हिंदी में पठन-पाठन को अपनी शान के खिलाफ समझते हैं l यानि, यहाँ हालत और भी चिंताजनक है l

शैक्षणिक संस्थान अपने इर्द-गिर्द की सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों से पूरी तरह कटकर नहीं रह सकते l इसलिए शिक्षण और शोध के विषय अपने समकालीन सन्दर्भ से प्रभावित होते रहते हैं l फिर भी सार्वजनिक ज्ञान-क्षेत्र के भारतीय भाषाई इतिहास और पेशेवर अकादमिक इतिहास के बीच एक बहुत बड़ी खायी है, जिसे पूरी तरह पाटना तो मुश्किल है लेकिन उनके बीच के फ़ासले को कम करके ऐतिहासिक शोध को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना ज़रूरी है l राजभाषा के नाम पर सरकार प्रति वर्ष करोड़ों रुपये खर्च करती है और गैर हिंदी भाषी प्रदेशों में हिंदी थोपने का मुद्दा गाहे-बगाहे उभरता रहता है l लेकिन, काम कागजी है, या सिरे से नदारद l हिंदी की सौतेली बहन उर्दू का मामला भी जग-जाहिर है – बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुबहानल्लाह l

हिंदी में गुणात्मक, स्तरीय और अकादमिक ग्रंथों की कमी कोई ढकी-छुपी बात नहीं है l पाठ्य-पुस्तकें तीस-चालीस साल पुराने शोध को बैलगाड़ी की चाल से ढोती हैं l अच्छे मौलिक शोध-प्रपत्र हिंदी में नहीं लिखे जाते हैं l ऐतिहासिक शोध-पत्रिकाएं या तो नहीं के बराबर हैं या उनका स्तर घटिया दर्जे का है l इतिहासकारों और शोधकर्ताओं को कम से कम दो से तीन भाषाओँ में महारथ होनी चाहिए – ऐसे विद्वान कम ही मिलते हैं l आम तौर पर, साहित्य वाले नया इतिहास नहीं पढ़ते और इतिहासकार अभी भी साहित्य को पूरी तरह मनगढंत समझकर उनके महत्व को नजरअंदाज कर जाना चाहते हैं l यह एक नासमझी है, जिसे हाल के वर्षों में थोड़ी-बहुत सफलता के साथ दूर करने की कोशिश की गयी है l

हिंदी में इतिहास-लेखन और शिक्षण से जुडी समस्याओं के निदान को मद्दे नजर रखते हुए शायद यह कहा जा सकता है कि अंग्रेजी की अच्छी किताबों और अधिकृत पाठ्य-पुस्तकों का अनुवाद आसान जबान में निरंतर होता रहना चाहिए l इसके आलावा हिंदी में भी मौलिक पाठ्य-पुस्तकों का लेखन और प्रकाशन जारी रहे l हिंदी में ऐतिहासिक शोधकार्य को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए l यह विडंबना है कि प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों के शोधकर्ता अपना शोध-ग्रन्थ, जिसके लिए उन्हें पी.एच.डी. की उपाधि मिल सके, हिंदी में नहीं लिख सकते l लेकिन सरकारी बोर्ड हिंदी में अवश्य लिखे होने चाहिए l स्तरीय प्रकाशन को बढ़ावा देने के लिए हिंदी में ऐतिहासिक जरनल या पत्रिकाएं सुचारू रूप से निकाले जाने की आवश्यकता है, यहाँ भी सरकारी संस्थानों और वित्तीय योगदान की जरुरत है l हम अकादमिक संस्थानों में घोटालों की बात नहीं करते l यहाँ समस्या और भी जटिल है l यहाँ बात सिर्फ प्रायोरिटी (प्राथमिकता) और ग्लैमर (अंग्रेजी की चमक-झमक) की भी नहीं है, बल्कि विभिन्न प्रसंगों में स्वार्थ और नियत की भी है l

भारतीय भाषाई साहित्य निम्नवर्गीय इतिहास और महत्वकांक्षाओं की भी अक्कासी करता है, वहीं अकादमिक संस्थानों में ब्रिटिश औपनिवेशिक काल से उच्च तबकों के सामंती लोग आधुनिकता का चोला ओढ़कर अपनी पैठ बनाए बैठे हैं l परिणामस्वरूप, पिछड़े वर्गो से उठकर आने वाले न जाने कितने कबीर-दबीर का गला घोंट दिया जाता है l इसके अलावा, नए शोध को आसानी से तस्लीम नहीं किया जाता है l पब्लिक डुमेन में न्याय की बात उठाना राजनीतिक प्रोपगंडे का रूप धारण कर लेता है l इसके बरअक्स, अकादमिक संस्थानों में गुरु-चेला, जात-पात, क्षेत्रीयता और धार्मिक सम्प्रदायिकता को विचारधारा और सिद्धांत-रूपी विद्वत जामा पहनाकर ऐतिहासिक अनुसंधान और ज्ञान-विज्ञानं की बात की जाती है l

किसी समाज के निरंतर नव-निर्माण में उसके ऐतिहासिक धरोहरों का ज्ञान और उपयोग बहुत बड़ी भूमिका अदा करते हैं l चालीस-पचास साल पहले लिखी गयी किताबों को लेकर हम बैठ जाएँ तो पुरानी लकीर के फकीर ही बने रहेंगे, जबकि दुनिया कहाँ से कहाँ जा चुकी होगी l दुनिया की वही क़ौमें तरक्की करती हैं जो इतिहास की दिखाई हुई रौशनी में दूर तक निकल जाती हैं l शैक्षणिक संस्थान इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं l लेकिन मौजूदा दौर में सारा जोर या तो डिग्रियों या उपाधियों पर है या ज्ञान से जुडी सत्ता की राजनीति पर l फलस्वरूप, शिक्षा से जुड़े लोगों का, न सिर्फ छात्रों बल्कि शिक्षकों का भी, मानसिक पुनर्गठन नहीं हो पा रहा है l दकियानुसिता एक ऐतिहासिक यथार्थ है l

(डा. रज़ीउद्दीन अक़ील दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में एसोशिएट प्रोफेसर हैं l मध्यकालीन भारत की साहित्यक, ऐतिहासिक और धार्मिक परम्पराएँ इनके शोध और शिक्षण के मुख्य विषय हैंl प्रस्तुत लेख दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘जीवन पर्यन्त शिक्षण संस्थान’ में 26 मार्च 2014 को दिए गए व्याख्यान पर आधारित है l)

ग्रन्थमाला:

अक़ील, रज़ीउद्दीन और पार्थ चटर्जी, सं., हिस्ट्री इन दि वर्नाकुलर (नई दिल्ली: परमानेंट ब्लैक, 2008).

कर्ली, डेविड, पोएट्री एंड हिस्ट्री: बंगाली मंगलकाव्य एंड सोशल चेंज इन प्रिकॉलोनिअल बंगाल (नई दिल्ली: क्रॉनिकल बुक्स, 2008).

घोष, अंजन और पार्थ चटर्जी, सं., हिस्ट्री इन दि प्रेजेंट (नई दिल्ली: परमानेंट ब्लैक, 2002).

चटर्जी, कुमकुम, दि कल्चर्स ऑफ हिस्ट्री इन अर्ली मॉडर्न इंडिया: परशिआनाइज़ेशन एंड मुग़ल कल्चर इन बंगाल (नई दिल्ली: ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, 2009).

थापर, रोमिला, दि पास्ट बिफोर अस: हिस्टोरिकल ट्रडिशन्स ऑफ़ अर्ली नार्थ इंडिया (नई दिल्ली: परमानेंट ब्लैक, 2013).

राव, वेल्चेरु नारायण, डेविड शूलमन और संजय सुब्रह्मण्यम, टेक्सचर्स ऑफ़ टाइम: राइटिंग हिस्ट्री इन साउथ इंडिया, 1600-1800 (नई दिल्ली: परमानेंट ब्लैक, 2001).

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

   समकालीन हिंदी कहानी में सवर्ण स्त्रियों की उपस्थिति

समय के साथ हिंदी साहित्य में स्त्रियों का हस्तक्षेप बढ़ा तो है लेकिन उसमें फिर …

31 comments

  1. I don’t even know how I ended up here, but I thought this post was good.
    I do not know who you are but definitely you are going to a famous blogger
    if you are not already 😉 Cheers!

  2. Hello! Quick question that’s totally off topic. Do you know how to
    make your site mobile friendly? My web site looks weird when browsing from my iphone4.
    I’m trying to find a theme or plugin that might be able to fix this issue.
    If you have any suggestions, please share. Appreciate it!

  3. Thanks for finally talking about > भारतीय भाषाओं में इतिहास-लेखन की परम्पराएँ और चुनौतियाँ (हिंदी के विशेष सन्दर्भ में) – जानकी पुल
    – A Bridge of World's Literature. < Liked it!

  4. I used to be able to find good information from your blog posts.

  5. An impressive share! I’ve just forwarded this onto a friend who had been conducting a little research on this.
    And he actually ordered me dinner because I stumbled upon it
    for him… lol. So allow me to reword this…. Thank YOU for the meal!!

    But yeah, thanks for spending time to discuss this issue here on your web page.

  6. Hey there would you mind stating which blog platform
    you’re using? I’m looking to start my own blog in the
    near future but I’m having a hard time making a decision between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal.
    The reason I ask is because your layout
    seems different then most blogs and I’m looking for something completely unique.
    P.S My apologies for getting off-topic but I had to ask!

  7. I’m not sure where you are getting your info, but
    great topic. I needs to spend some time learning more or understanding
    more. Thanks for wonderful information I was looking for this information for my mission.

  8. This is the perfect web site for anyone who wishes to understand this topic.

    You know so much its almost hard to argue with you (not that I
    really would want to…HaHa). You certainly put a fresh spin on a topic that’s
    been written about for decades. Wonderful stuff,
    just great!

  9. Very descriptive article, I loved that a
    lot. Will there be a part 2?

  10. We’re a bunch of volunteers and opening a brand new scheme in our
    community. Your web site provided us with valuable information to work
    on. You have done a formidable process and our entire community will probably be grateful to you.

  11. Thanks for the good writeup. It in reality was a
    leisure account it. Look complicated to more delivered agreeable from you!
    By the way, how can we be in contact?

  12. Hi, all the time i used to check weblog posts here early in the break of
    day, as i enjoy to gain knowledge of more and more.

  13. These are truly great ideas in regarding blogging.
    You have touched some good things here. Any way keep up wrinting.

  14. Pretty nice post. I simply stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve truly enjoyed surfing around your weblog posts.
    After all I will be subscribing to your rss feed and I hope you write again soon!

  15. No matter if some one searches for his vital thing, therefore he/she desires
    to be available that in detail, therefore that thing is maintained over here.

  16. I loved as much as you’ll receive carried out right here.

    The sketch is tasteful, your authored material stylish.
    nonetheless, you command get got an edginess over
    that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly
    again since exactly the same nearly a lot often inside case
    you shield this increase.

  17. We’re a gaggle of volunteers and opening a new scheme in our community.
    Your website provided us with useful information to work on. You
    have done a formidable process and our whole group will be grateful
    to you.

  18. I like the helpful info you supply to your articles.

    I will bookmark your weblog and test again right here regularly.

    I’m moderately sure I’ll learn a lot of new stuff proper
    here! Good luck for the following!

  19. Hello There. I discovered your weblog the use of msn. That is a very neatly written article.
    I’ll be sure to bookmark it and return to learn extra of your useful info.

    Thank you for the post. I will certainly return.

  20. Hi there just wanted to give you a quick heads up. The words in your post seem to be running off the screen in Ie.

    I’m not sure if this is a formatting issue or something to do with web browser compatibility
    but I figured I’d post to let you know. The layout look great though!
    Hope you get the issue resolved soon. Many thanks

  21. I am regular visitor, how are you everybody? This article posted at this site is truly
    pleasant.

  22. Hi! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not
    seeing very good success. If you know of any please share. Thank you!

  23. I every time used to study article in news papers but now as
    I am a user of web therefore from now I am using net
    for posts, thanks to web.

  24. It’s going to be ending of mine day, but before
    ending I am reading this great piece of writing to increase my knowledge.

  25. Very quickly this web site will be famous among all
    blog visitors, due to it’s good articles or reviews

  26. I couldn’t resist commenting. Well written!

  27. What’s up to every one, it’s truly a fastidious for me to go to see this web site, it consists of helpful
    Information.

  28. Valuable information. Fortunate me I found your web site accidentally, and I am stunned why this accident did not happened in advance!
    I bookmarked it.

  29. I could not resist commenting. Exceptionally well written!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *