Home / Featured / अनुकृति उपाध्याय की कहानी ‘हरसिंगार के फूल’

अनुकृति उपाध्याय की कहानी ‘हरसिंगार के फूल’

ओर्गैज्म को लेकर चल रही सार्थक बहस के दौरान मुझे लेखिका अनुकृति उपाध्याय की इस कहानी की याद आई। यह कहानी उनके कहानी संग्रह ‘जापानी सराय’ में सम्मिलित है। हिंदी में ओर्गैज्म को लेकर शायद इससे अच्छा कुछ लिखा नहीं गया। समय हो तो पढ़िएगा-

========================================

मौना नहाकर निकली. उसके गीले बालों से बूँदें झर रही थीं. मौना के बाल ख़ूबसूरत थे , लम्बे और मुलायम, और रोशनी पड़ने पर  तांबई ओप वाले. रेशम बाल और उसकी गहरी, तरल आभा वाली आँखें, सुंदरता पर उसके बस यही दो दावे थे. विश्वा ने एक बार कहा था – कैसी हैं तुम्हारी आँखें? तुम से अलग व्यक्तित्व रखती हैं. देखने भर से झनझनाहट… वह मुस्कुरा पड़ी. बालों से झरती बूँदों को तौलिये में समेटती गा उठी –

मैं बूँद बनी सतरंग तुम्हारे संग पिया हो….

मैं राख से बन गई आग तुम्हारे साथ पिया हो…

रंजू कमरे में दाख़िल हुआ. मौना ने उसको कुहासी आँखों से देखा, उसके होंठ इंद्रधनुष होने के सपने में मुस्कुराते रहे.

“मौना” रंजू का स्वर सघन था. उसकी आँखों के गिर्द माथे और कनपटी पर की त्वचा कसी हुई थी. “मौना…पापा की तबियत… देयर्स बिन एन एमरजेंसी…उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है…”

मौना की गुनगुनाहट रूँध गई. “क्या हुआ उन्हें? किस अस्पताल…” उसने रंजू की ओर ग़ौर से देखा. “क्या हुआ है रंजू?”

रंजू उसके निकट आ गया, ठीक सामने. “मौना,  ही इज नो मोर…पापा नहीं रहे.”

मौना की आँखें चौंधिया गईं. सीला तौलिया हाथों से फिसल गया. उसकी देह रस्सी – सी तनी, ऐंठी और ढलक गई. वह धरती पर गिर पड़ी. रंजू के शब्द उसके कानों के खोखल में ठकठका रहे थे और उनको काटता पापा का कंठ स्वर गूँज रहा है – “मैं ठीक हूँ बच्ची, यह तो तुम्हारी माँ यूँ ही घबराती रहती है. मैं इन दिनों एक नया गीत लिख रहा हूँ – एक डरी हुई स्त्री का गीत! वह कुछ इस तरह है- अगर मैं खाँसा तुम कराही, अगर मैं छींका तुम कंपकंपाई!” पापा हंस रहे हैं. फ़ोन के स्पीकर से सब कुछ सपाट हो जाता है लेकिन पापा की हँसी, लहरती, खीझ और चुहल के बीच डोलती हँसी. आज दोपहर ही सुनी हँसी ठकठकाते शब्दों के बीच बजती है. मौना ने स्वयं को साधना चाहा, स्थिर हो कर ध्यान से सुने तो पापा का स्वर साफ़ सुनाई देगा- ‘बच्ची’… लेकिन उसके कानों में अर्थहीन ठकठकाहट गूँज रही है, सब कुछ हवा में घास-सा लरज रहा है. कोई रो रहा है. उसकी कराहें मौना के कंठ में क्यों हैं? उसके कंधों को किसी ने नरमी से थामा. उसने पूरी शक्ति से उन हाथों को झटका. छुए जाने पर सब कसकता है, दुखता है. उसकी पूरी देह एक फफोला है. मुझे छुओ मत, मुझे छुओ मत, उसने कहना चाहा पर उसके शब्द ठकठकाहट में खो गए. “ही इज़ नो मोर.” वह घुटनों पर उठ आई. देह थरथरा रही थी, छाती में साँस घुट रही थी. लेकिन उसके फेफड़ों की छटपटाहट में साँस फँसी भर, रुकी नहीं. उसके नथुनों से अपनी ही साँस के लिए घृणा-भरी फुत्कार निकली. उसने रंजू के थामते सम्भालते हाथों में अपने देह को झटका. उसका सर पलंग के पैताने रखी मेज़ से जा टकराया. ठकठकाहट कान- फाड़ू गूँज बन गई. उसने अपनी मुट्ठी अपने मुँह में भर ली.

रंजू ने उसे अपनी बांहों में भर कर पलँग पर बैठा दिया. मौना ने अपने गले में आई ऊबकाई को रोका. “मुझे उनके पास जाना है रंजू…’प्लीज़’…”

“हाँ मौना. मैंने फ़्लाइट्स देखी है. पहली फ़्लाइट कल सुबह पाँच बजे की है.”

“सुबह? मैं सुबह तक नहीं रुक सकती…मुझे जाना है…आए हैव टू…”. रंजू की बाँह उसके अकड़े कंधों को घेरे थी. “मैं कोशिश करता हूँ, मौना.”

“व्हाट हैपेंड माँ?” अंशुमाली खेलकर लौटा था. उसके कपड़े पसीने से गीले थे. उसने अपनी आँखें मौना के चेहरे पर गड़ा दीं. “क्या हुआ मम्मी?”

अंशु को उसकी आँखें मिली थीं. उसकी अपनी डरी, घबराई, आँखें उसे ही अकुला कर देख रही थीं. “मैं नीचे गार्डन में जाना चाहती हूँ कुछ देर…” रंजू उठ खड़ा हुआ. “न, मैं अकेले जाऊँगी तुम अंशु को देखो.”

बाग़ में अंधेरा था. रात की मर्मर-ध्वनियाँ और सरसराहटें चारों ओर थीं. लाल ईंटों का पथ उसके नंगे पैरों तले ठंडा था. कितनी बार उसने पापा को इस पथ पर पीठ-पीछे हाथ बाँधें, धीमे क़दमों घूमते देखा था. एक किनारे खड़े बड़े पीपल के पेड़ को हवा में झूमते देख कर अक़्सर कहा करते थे – कैसे दोहरा हो तालियाँ बजा रहा है! आज भी पीपल के पत्ते खड़क रहे थे. लेकिन तालियाँ नहीं. अब पीपल तालियाँ नहीं बजाएगा न बूँदों से झनकेगा. पीपल अब एक मामूली पेड़ है. अंधेरे में अकेला भूत सा खड़ा. मौना की आँखों से धारासार आँसू बहने लगे. उसका कुर्ता भीग उठा, बालों के छल्ले गालों पर चिपक गए. हर रूलाई के साथ उसका शरीर मरोड़ उठता. वह केवड़ा पेड़ तले बैठ गई. रात को ही केवड़ा-गंध आती है, पापा कहते थे. रात पड़े केवड़ा पेड़ के पास कौन जाता है? साँपों का घर होता है रात को केवड़ा, मम्मी कहतीं.  पापा हँसते, कहते – अब हम साँपों से भी कम रसिक रह गए, अगर वे हमारे बावजूद गंध गंध से खिंचे आते हैं तो क्या हम उनके जितना भी साहस नहीं कर सकते? तुम भी आओ, धर्मपत्नी, दरअसल कोई साँप-वाँप केवल सर्पिल, लरजती, सम्मोहक गंध है. मौना ने माथा केवड़े के तने से टिका दिया. एक तीखी आवाज़ गूँजी. प्रेत सी श्वेत एक बिल्ली क्यारी में किसी अनदेखे से लड़ रही थी. रंजू बाग़ की सीढ़ियों पर खड़ा था. “मौना आज रात सम्भव नहीं है. प्राइवेट प्लेन भी नहीं. फ़्लाइट शिडयूल घंटों पहले फ़ाइल करना पड़ता है. सुबह तक रुकना ही होगा.” उसने मौना की बाँह पकड़ी और वे घर की ओर चल पड़े.

“अंशु ने खाना खाया? और तुमने? अंशु हमारे साथ जाएगा.”

“अगर तुम चाहती हो तो. वैसे बच्चे ऐसे समय में…”

“ पापा उसे देखना चाहते रंजू.” मौना ने गला साफ़ किया. “मुझे ऑफ़िस जाना होगा कुछ देर के लिए. अधूरे काम ‘हैंड-ओवर’ करने हैं. पता नहीं कब लौटना होगा मेरा…” रंजू ने बाँह बढ़ा कर उसके कंधे घेर लिए. “तुम ड्राइवर को बुला दोगे? मैं कपड़े बदल कर आती हूँ.”

रंजू ने घर का उढ़का दरवाज़ा खोला. “तुम जानती हो तुम्हें ये सब करने की ज़रूरत नहीं मौना. मैं स्टीव को ईमेल कर दूँगा.”

मौना ने उसकी बाँह हल्के से अलग की. उसकी नाक, आँख और हाथ सूज गये थे. बाईं भौंह के ऊपर नील उभर आई थी. “मुझे ये ख़ुद करना है रंजू. स्टीव हांगकांग से अकेला सब कुछ नहीं सम्भाल सकता. टीम के लोगों को काम सँभलाना होगा. एक-दो दिन की बात नहीं….” उसकी साँस छाती में फँस रही थी. कमरे में अंशु पलँग पर पैर लटकाए बैठा था. उसकी आँख गीली थी, मुँह के कोने झुके हुए. “अंशु गिव मम्मी अ हग”. मौना के स्वर पर अंशु ने सिर उठाया. उसकी दुबली बाँहें मौना के इर्द-गिर्द कस गईं. मौना ने दाँत भींच कर सिसकी रोकी, उसके बाल और कंधे सहलाए. “बेटा, स्टोर में से सूटकेस निकालो. सामान पैक करना है.” अंशु का सिर फिर भी उसके कंधे पर झुका रहा.

“मौना, द कार इज हियर”. रंजू ने कमरे में घुसते हुए कहा.

अंशु को हल्के हाथों से अलग कर मौना ने आलमारी खोली. खिलते ख़ुशनुमा रंगों के कपड़ों को अलग हटा कर फीके सलवार क़मीज़ ढूँढने लगी.

“ऐसे मौक़े पर सफ़ेद रंग पहनना चाहिए. तुम्हारे पास सूटेबल कपड़े न हों तो…”

“अब कुछ भी सूटेबल नहीं है, पापा नहीं हैं….” उसका गला रुँध गया. सामान सूटकेस में सहेज कर उसने हाथ-मुँह धोए और कपड़े बदल डाले. अंशु अब भी पलँग पर बैठा था, घुटनों पर रखी किताब में आँखें गड़ाए. रंजू लैपटॉप पर टाइप कर रहा था. “मैं आती हूँ, तुम अंशु के पास रहो.”

रंजू ने लैपटॉप बंद कर दिया. “मैं तुम्हारे साथ चल रहा हूँ. अंशु गो टू बेड प्लीज़. मैं अभी मम्मी को वापस लेकर आता हूँ.”

गाड़ी में मौना ने अपनी ओर की खिड़की का काँच नीचे उतारा. नवम्बर की रूखी हवा में उसके आँसू नीचे गिरते ही सूख गये. अपने दफ़्तर पहुँच कर मौना ने ज़रूरी कामों की फ़ेहरिस्त बनाई और उन्हें निबटाने-सम्भालने में जुट गई. जब तक वह काम करती रही, उसके कानों में ठकठकाते शब्द मद्धम पड़े रहे. काम निबटा कर वह उठ खड़ी हुई. मेज़ पर एक कोने में पापा की तस्वीर रखी थी. नाक पर सरक आए ऐनक के ऊपर से भौंहों को चढ़ाए पापा देख रहे हैं. दाढ़ी- मूँछों में विलीन महीन हँसी आँखों में झलक रही है. हाथ में थमी किताब के पन्ने पर अंगुली टिकी है, कोई कविता पढ़ कर सुना रहे हैं, मम्मी नहाने के लिए खीझ रही हैं, खिड़की से धूप और हरसिंगार की गंध आ रही है… उसने अपना दफ़्तर बंद किया और चाभी सेक्रेटेरी की मेज़ पर रख दी.

‘बिल्डिंग’ की लॉबी में रंजू फ़ोन पर बात कर रहा था. “हम लोग सुबह आठ बजे तक पहुँच जाएँगे, जीजो सा. मौना ठीक है. शॉक में है. आपको और काको सा को सब सम्भालना है.” गाड़ी में रंजू ने कहा- “मम्मी से बात करोगी मौना?”

मौना ने अपनी रूखी आँखें उसकी ओर घुमाईं – “क्या बात?” क्या बात की जा सकती है अब? बात हमेशा पापा की ही होती थी- समय  से दवाई नहीं लेते, मीठा ज़्यादा खाते हैं, रात-रात भर जागते हैं, तुम ही कहो कुछ मौना. भई अब उसके कहने के लिए बचा क्या? सब तो तुमने ही कह दिया! पापा की हँसी गूँजती है.

घर पर अंशु किताब लिए बैठा मिला. मौना ने उसके हाथों से किताब ले ली, मुड़े-अकड़े हाथ- पाँव हल्के हाथों से सहलाए और उसका सिर-माथा नरम उँगलियों से थपकती रही. अंशु के सोने के बाद मौना रसोई में गई. घर में काम करने वाली रेखा सो चुकी थी. उसने कुछ रुपए घर-ख़र्च वाले डब्बे में रख दिए. दूध, अख़बार और गाड़ी साफ़ करने वाले को पैसे देने होंगे. एक कोने में रखे धनिए, पुदीने और रोज़मरी और बैसिल के गमले एक-एक कर बाहर वाले कमरे की खिड़की के नीचे रख आई. कैलेंडर में वॉटर-फ़िल्टर और फ्रिज की सफ़ाई की तारीखें लाल पेंसिल से चिह्नित की. रात को पापा अनखना कर दूध पीते, भई बच्ची, तुम वापस आ जाओ. तुम्हारी माँ तुम्हारे जाने के बाद से मुझे ही हर वक़्त बच्चा समझने लगी हैं. नहाओ, खाओ, दूध पीओ. कोई भरोसा नहीं कल से यूनिवर्सिटी के बजाए मुझे स्कूल जाने को कहने लगें! मौना ने घर का एक चक्कर लगाया. ज़ाहिर है जो ढूँढ रही हूँ, वह अब नहीं है, उसने अपना गीला चेहरा फड़कती अंगुलियों से छुआ, वह अब कहीं नहीं हैं. रंजू पीठ के बल सीधा सोया था, हल्के खर्राटे ले रहा था. मौना चुपचाप पलंग के दूसरे छोर पर लेट गई.

प्लेन से उतरते ही शुरुआती सर्दी की हवा ने मौना के सुन्न शरीर को जगा दिया. वह भूल गई थी कि पापा के जाने के बावजूद सर्दियाँ आ गई हैं. रंग और गंध मन को कुनकुना रखते हैं, सर्दियों में, बच्ची, ये शॉल, स्वेटर वग़ैरह बेकार की नहूसते हैं. मौना ने हाथ बढ़कर अंशु की जैकेट का ज़िप बंद कर दिया. अंशु ने उसका हाथ पकड़ लिया. “माँ, नानू…” घर का दरवाज़ा खुला था. सीढ़ियों के नीचे जूते-चप्पलों का अंबार लगा था. अगरबत्ती के गुच्छे गमलों में खुँसे सुलग रहे थे. पोर्च में लड़कों की भीड़ थी. पापा के विद्यार्थी. भई धर्मपत्नी, चाय बनवाओ बीस- पच्चीस. इस मौसम में तो गुरु-गृह में ही क्लास लगेगी आज! मौना के बर्फ़ से हाथों से दरवाज़ा फिसल रहा था. आँखों में नम धुँधलका था. पापा फ़र्श पर लेटे थे. इतनी ठण्ड में एक रज़ाई से क्या होगा? उन्हें पलँग पर क्यों नहीं लिटाते? सिर के नीचे तकिया है क्या? कौन कराह रहा है? क्या…? “मौना मौना”, मामी सा उसे हिला रही थी, “ऐसे नहीं करते मौना. उठो देखो, अपनी माँ को सम्भालो, मौना…”

मौना उठकर बैठ गई. पापा रज़ाई के नीचे चुपचाप लेटे थे. दरअसल अब पापा नहीं थे. मौना मामी-सा की बाँहों से निकल गई. “मैं ठीक हूँ, मामी सा. पापा को देखने दीजिए, छोड़िए मुझे.” सूजे होठों के बावजूद उसका स्वर संयत था. उसने पापा के चेहरे पर से रज़ाई हटा दी. बंद आँखें, संपुट होंठ, माथा सहल. जैसे हमेशा सोते थे. गम्भीरता से सपने देखता हूँ बच्ची, सपने हमेशा गंभीरता से देखने चाहिए, बस जीवन को लीला-भाव से लेना चाहिए. मौना ने पापा के नरम अधपके बाल सहलाए, उनकी आँखें, दाढ़ी, कंधे. अब पापा नहीं हैं, यहाँ, इस तरह, मेरे हाथों से छुए जाते हुए भी, मेरी आँखों के सामने होते हुए भी अब वे नहीं हैं. मौना ने धीरे-धीरे पापा का चेहरा ढँक दिया. मम्मी दीवार से लगी कराह रही थीं. नैना जीजी औरतों के जमघट में निशब्द रो रही थी. हॉल में रंजू काको-सा, जीजो-सा और दूसरे रिश्तेदारों के साथ खड़ा था. “अंशु अपनी नानी के पास जाओ बेटा.” अंशु का सिर उसके कंधों के बीच झुका था. मौना उठ खड़ी हुई.

“कम से कम ग्यारह पंडित तो बुलाइये काको-सा. हमारे गुरु जी आकर सब नेम- रीति बता देंगे.”

“जीजो-सा, पापा को कर्मकांड में कभी भरोसा नहीं. जो उन्होंने कभी नहीं किया, वह उनके साथ नहीं करने दूँगी.”

“मौना…” रंजू के भौंहों में बल पड़ गए.

“काको-सा, आर्यसमज से वेदपाठी जी को बुलाइए. वह और उनके साथी आकर सब करवाएँ और शांति वाचन करें.”

“ठीक कहती हो मौना, भाई सा तो पंडों को बंड- भूसंड कहते थे. उनके मन का ही हो, यही ठीक.” काको-सा की आँखें भर आईं.

“देर मत कीजिए प्लीज़. दोपहर पहले पापा को ले चलिए. तेज़ धूप उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं.” भई, इस धूप में तो हिरण भी काले हो जाएँ, इस धूप में कहीं जाने की ज़िद मत करो बच्ची, ज़रा तिपहरी तक रुको. देखो, कैसे धूप छांव की कूची से धीरे-धीरे पूरा बाग़ और चहारदीवारी पोतती है. ज़रा टिक कर बैठो, धूप का बटोना सुनो. घर के भीतर चली गई.

रसोई में शांतिबाई जी और कमला नंगे फ़र्श पर बैठी बिसूर रही थीं. “मौना बेबी- सा, मौना बेबी-सा…” शांति बाई जी उसके गले लिपट गईं. “बेबी-सा क्या हो गया… क्या हो गया” उनके रुदन से रसोई घर की बासी हवा की खटास बढ़ गई. शांतिबाई जी नैना जीजी और मौना की धाय हैं, उन्हें बचपन से सम्भाला है. दोनों की विदा पर सबसे ज़्यादा रोई हैं, तीज-गणगौर के सिंजारे नियम से भेजे हैं, और करवा चौथ पर मीठे करवे और शक्कर के खिलौने. अंशु की पैदाइश पर पीले में लिपटी मौना की नज़र उतारते पापा को कितने ताने दिए थे बेटी को दूर देश ब्याह देने के लिए. अगर तुम कभी चुनाव लड़ने का सोचो, तो अपनी शांतिबाई जी को प्रचार के लिए ज़रूर ले जाना बच्ची, उनसे बड़ा समर्थक तुम्हें नहीं मिलेगा और मेरा भी भला हो जाएगा, दिन में दो चार-बार ज़रूर तुम्हारी तारीफ़ करती हैं और मुझे कटखनी निगाह से देख जाती हैं.

“शांतिबाई जी, आपकी समझ को क्या हो गया है? रात भर के जागों के लिए चाय बनाइए. कमला, पानी गरम करो. नैना बाई-सा को हॉट वॉटर बॉटल दो. कमर अकड़ गई होगी उनकी.” शांतिबाईजी घुटनों पर हाथ रख कर कुरलाती उठीं. “आँसू पोंछिए. अपने आँसू अब हमें ख़ुद ही पोंछने हैं.” मौना का स्वर रूखा-सूखा बना रहा.

मौना बैडरूम से तकिये, मसनद ले आई, नैना जीजी के पीठ पीछे मसनद लगाया और गरम पानी की बोतल कमर के नीचे सरका दी. “चाय लीजिए, जीजी. बहुत कुछ करना है आज.”

“मौना…” जीजी का गला बैठ गया था, “मौना…”

“जीजी प्लीज़ चाय पी लीजिए.” अपनी गोद में ढलकी जीजी को मौना ने पुचकारा. तुम समझती हो कि सब कुछ छाया सा बढ़ता-घटता है लेकिन नैना नहीं, बच्ची, तुम छोटी होकर भी बड़ी रही. मौना ने मनुहारों से नैना जीजी को चाय पिलाई. शांतिबाई जी मम्मी का पैर सहला रही थीं. मौना ने मम्मी के घुटनों पर सिर टिका दिया. मम्मी के निर्जीव हाथ में हरकत हुई. वे मौना का सिर सहलाने लगीं. बड़ी मुश्किलों से मम्मी और नैना जीजी को मौना भीतर ले गई. “थोड़ा आराम कीजिए. जीजी, मामी-सा, मम्मी को देखिए. मैं बाहर देखती हूँ.” बाहर, माने पापा को. लेकिन पापा अब कहाँ? वह अलमारी से पापा के नए कपड़ों का जोड़ा निकाल लाई. बाहर वेदपाठी जी और दूसरे लोग आ चुके थे. पापा को नहलाने के लिए मौना ने गरम पानी की बाल्टी कमला के हाथों से ले ली. “बेटी तुम भीतर जाओ. यह आख़िरी सेवा हमारी है…” काको-सा और वेदपाठी जी दोनों रो पड़े. “रुकिए, पापा का कोलोन लाती हूँ. उसके बिना स्नान…” वह तेज़ी से अंदर चली गई.

बाँस की अर्थी पर लाल दुशाले में लिपटे पापा लाल-पीली मोली की डोरियों से बँधे थे. उनके विद्यार्थियों ने गुलाब और गेंदे के फूलों से लाद दिया था. फूल वहाँ रख दो, मैं छींकने लगूँगा और तुम्हारी माँ झींखने लगेगी. बस हरसिंगार और मोगरा, गंधवान यही दो फूल मेरे भाग्य में लिखे गये हैं, शुक्र है रंगों को देखने से एलर्जी नहीं है वर्ना तुम्हारी मम्मी दुनिया भर को काला-सफ़ेद कर देतीं! कंधा देने वालों की भीड़ थी. उसमें अंशु के दुबले कंधों पर बाँस का डंडा क्षण भर को टिकते देखा. उसके पैर डगमगाए और नैना जीजी के बेटों ने आगे बढ़कर अंशु को अँगोट में ले लिया. मौना पीछे पीछे चली. “न, न मौना बाई- सा” मंगल भाई-सा ने हाथ जोड़े, “श्मशान नहीं, वहाँ औरतें नहीं जाती.”

“पापा मुझे हर जगह साथ ले जाते हैं, भाई-सा.” मौना अर्थी के पीछे वाली गाड़ी में बैठ गई.

“रीति-रिवाज का कुछ तो ख़्याल करना चाहिए मौना. सबकुछ अपने मन से…” मौना ने रंजू को देखा भर, कुछ कहा नहीं. शारदीय धूप में पापा के मुँह में यम के उत्कोच के लिए रखे मोती-मूँगा चमक रहे थे.

आम और चंदन की पीली सुनहरी ओप वाली लकड़ियों में पापा खो गए. मौना ने लंबी डाँड वाली स्रुवा थामी और आग में अभिमंत्रित घी डाला. मंत्र-पाठ लकड़ी की चटचटाहट, रुदन के स्वरों में पापा चुप रहे. घर लौट कर देह पर ठंडा पानी डालने पर मौना ने जाना कि चिता की गर्मी से उसकी बाँह पर फ़फ़ोले पड़ गये थे. शाम को मौना ने सामान खोला, अपने और अंशु के कपड़े पापा की आलमारी में रख दिए. रंजू अपना सामान काको-सा के घर में रख आया था. सभी पुरुष रिश्तेदार कड़वा-ग्रास के बाद वहीं रुक रहे थे. मौना ने अपना फ़ोन निकाला, सहकर्मियों के सांत्वना के मैसेज थे. एकाध पड़ोसियों के भी. और विश्वा का. छोटा सा – इन योर सिटी, लुकिंग फ़ॉर यू इन एवरी कॉर्नर! विश्वा और मौना ने लम्बे समय तक एक ही कम्पनी में काम किया था. मौना ने विश्वा की उपस्थिति में हमेशा एक अंतर्निहित सहानुभूति, एक नामहीन ऊष्मा लक्ष्य की थी. वह सतर्क रहती थी. फिर विश्वा ने इस्तीफ़ा दे दिया. एक कॉन्फ़्रेन्स में अचानक फिर मुलाक़ात हुई. “आए डोंट वॉंट टू लूज़ साइट ऑफ़ यू”, विश्वा ने कहा था. “अब हम सहकर्मी नहीं हैं…” लेकिन क्या हैं यह अनकहा ही रहा. जब-तब मिलने लगे, विश्वा एक प्रतिद्वंदी कम्पनी में करने लगा था लेकिन दोनों जानते थे कि उनकी मुलाक़ातें नेटवर्किंग नहीं हैं. मौना के मन में दुहेलापन था, जान कर अनदेखा करने की ज़िद. लेकिन मिलना छूटा नहीं. उसने फ़ोन रख दिया और बाहर आकर पत्तल लगाने लगी. आज सबको पापा के बिना यह कसैला-फीका भोजन खाना था. अब सब दिन खाना था.

रात को हॉल में गद्दों पर स्त्रियाँ पौढ़ीं थीं. मम्मी की कनपटियों और माथे पर बादाम-रोगन की बूँदें हल्के हाथों मल कर मौना नैना जीजी की बग़ल में आ लेटी. यहीं, सुबह पापा थे, निशब्द, आँखें मूँदें. मौना धीरे से उठी. भीतर जा कर फ़ोन निकाला. कुछ देर दूसरी ओर घंटी बजती रही. “मौना? इस वक़्त कैसे? सब ठीक?” विश्वा का स्वर उनींदा था.

“पापा नहीं रहे विश्वा.”

”गॉड…कब? क्या हुआ?”

“कल शाम. हार्ट अटैक.”

“ओह गॉड…तुम मिल पाई? कहाँ हो? जयपुर में?”

“हाँ.”

“मैंने आज ही तुम्हें मैसेज किया था, मुझे पता नहीं था…”

“हाँ. मैंने देखा.”

“मैं जयपुर में ही हूँ मौना, तीन दिन, कांफ्रेंस के लिए. कुछ कर सकता हूँ तुम्हारे लिए?”

“पता नहीं. करने को कुछ नहीं है. पापा को सुबह विदा दे दी है.”

“बहुत कुछ कहना चाह रहा हूँ मौना, लेकिन तुम कल रात भर की जागी होगी, अब सोने की कोशिश करो. मैं कल फ़ोन कर सकता हूँ?”

“मैं करूँगी.”

“हम अभी भी बात कर सकते हैं अगर तुम चाहो.”

“नहीं, तुम भी आराम करो.”

“कल फ़ोन करना भूलना नहीं. मैं इंतज़ार करूँगा.”

“हाँ.”

“मौना…”

“बाय विश्वा.”

मौना ने सामान में से ढूँढकर चार्जर निकाला. फ़ोन चार्ज करने लगा कर वह बाहर निकल आई. पापा ने पिछले सालों में लॉन में तरह-तरह के पेड़ लगाए थे- आँवला, सीताफल, अमरूद, अनार. घास तो व्यर्थ पानी पीती है और रेगिस्तान में इस क़दर पानी वन्ध्य घास पर पानी बर्बाद करना? अब इन पेड़ों में देखो चिड़ियों की कैसी बस्ती है, बच्ची. ये छोटी मुनियाएँ नैना और तुम्हारी तरह झगड़ती- बतियाती हैं, और बुलबुलें और मैनाएँ तुम्हारी माँ से ज़्यादा उठाया-धरी करती हैं. वह बूढ़ा कौवा एकदम मेरे जैसा है, नीम पर बैठा सबका मुजरा लेता है! पापा के हरसिंगार से सुगंध उड़ रही थी. ओस से शॉल जब एकदम भीग गया तब मौना उठी. आकाश के छोरों पर सुबह के घाव रिस रहे थे. परछाइयाँ फीकी पड़ गई थीं.

सुबह- सुबह काको-सा, जीजो-सा के साथ रंजू और अंशु भी अस्थियाँ चुनने श्मशान गये. मौना ने चुपचाप दिग्देवताओं के लिए मीठे चावल, दही-मिठाई की सौग़ातें और आत्मा के लिए चावल के पिंड दोनों-पत्तलों में सहेज कर दे दिए. आसन, बर्तन, लिहाफ़, जूते महा ब्राह्मण के लिए अलग से. महाब्राह्मण को कुछ भी देने में पापा को एतराज़ नहीं होता. देखो कितना विचित्र विधान है, बच्ची, जिसे सब दिन अस्पृश्य मानते हैं, मरने पर उसी की चिरौरी करते हैं. यूँ यम और महाब्राह्मण को कोई कौड़ी में नहीं पूछता लेकिन अंत में उन्हें दूध-भात, अन्न-वस्त्र! ठीक है, सारे जीवन की अवहेलना का क़र्ज़ एक़बारगी उतर जाता है! शाम को अस्थि चुनने वाले कलश लेकर हरिद्वार चले गये. जाने से पहले कलश को अंतिम प्रणाम करती मम्मी गिर पड़ीं. नैना जीजी ने सिर दीवार में मार लिया. मौना सूखी आँखों सबको सम्भालती रही. उसने हल्दी वाला गरम दूध बनाया और निहोरे करके मम्मी और नैना जीजी को पिलाया. फिर वह मम्मी की रामचरित मानस ले आई और पीठिका पर टिका कर सस्वर पढ़ने लगी. कंठस्थ चौपाइयों पर मम्मी के अभ्य्स्त होंठ अनजाने हिलने लगे. नैना जीजी गरम तेल से उनके पैर मलने लगी.

रात रसोई निबटने पर मौना ने घर व्यवस्थित किया. शांतिबाई जी और कमला के साथ मिलकर कमरों में बिखरे दरी-चादरें, तकिए समेटे. दान के लिए ख़रीदे आसन, वस्त्र, चावल, दाल, शक्कर, घी और बर्तन, पत्तल-दोने-सकोरे, घर के पिछले हिस्से में बने भंडार घर में रखवाए. घर सहेजते देर हो गई. मम्मी और नैना जीजी, मामी-सा, भाभी-सा के साथ हॉल में बिछे गद्दों पर पस्त लेटे थे. मौना ने घर भर की बत्तियाँ बुझा दीं.

बाग़ में कल रात के मुक़ाबले अधिक अंधेरा था. आँवले और अनार की सुबुक छायाएँ अंधेरे में अदृश्य थीं. हरसिंगार के झाड़ पर फूल जुगनू-से झलक रहे थे. हरसिंगार तले पापा की पसंदीदा बैठने की जगह पर शाम को अस्थि-कलश रखा गया था. संगमरमर की बेंच पर राख का धूमिल वर्तुल दिखाई दे रहा था. मौना ने कुर्ते की जेब से फ़ोन निकाला.

“मौना, एट लास्ट… सारे दिन तुम्हारे बारे में सोचता रहा. “हूँ. तुम कैसी हो?”

“मैं हरसिंगार के नीचे खड़ी हूँ विश्वा. फूल झर रहे हैं. उनकी ख़ुशबू से शायद मेरे कपड़ों, बालों, देह में जज़्ब धुएँ की गंध धुल जाए.”

“मौना…”

“फूल मेरे चेहरे पर, बाँहों पर, वक्ष पर गिर रहे हैं. धुएँ की जलाँध के बावजूद मैं इन्हें सूंघ पा रही हूँ, महसूस कर पा रही हूँ. तुम्हें याद है जब हम महीनों बाद अचानक उस कांफ्रेंस में मिले थे?”

“मौना, हनी, आए नो इट इजन्ट द राइट टाइम बट तुम जानती हो कि मैं तुम्हारे बारे में…व्हाट आए फ़ील अबाउट यू…”

“हरसिंगार के फूल रात के रात झर जाते हैं, विश्वा. कल तुमने कहा था कि अगर मेरे लिए कुछ कर सको.”

“ऑफ़ कोर्स.”

“अभी आ सकते हो?”

“अभी?” इस वक़्त?”

“हाँ. सब हरिद्वार गये हैं. बाक़ी घर सोया है. बस हरसिंगार और मैं…” मौना का कंठ भर आया. पेड़ पर ज्यों-त्यों अटके फूल हवा से झरते रहे.

“मौना, आर यू…आर यू श्योर?”

“हाँ. पता मैसेज करती हूँ. सिविल लाइंस में है. सी-यू.”

घर का पता विश्वा को भेजने के बाद वह बाहर के रास्ते से भंडार घर में गई. कमज़ोर बल्ब की रोशनी में भंडार घर छायाओं से भरा था. उसने कुर्सी पर चढ़कर दीवार में बना रोशनदान खोल दिया. हरसिंगार की भीनी महक यहाँ तक आ रही थी. दरियों के ढेर से उसने एक रंग-बिरंगी दरी निकाली और बर्तन वग़ैरह सरका कर एक ओर बिछा दी. दरवाज़े पर आकर वह विश्वा का इंतज़ार करने लगी. गाड़ी रुकने की मद्धिम आवाज़ पर उसने मेनगेट धीरे से खोल दिया. “मौना…” अंधेरे में एक दूसरे को देख पाना कठिन था. मौना ने विश्वा का हाथ पकड़ लिया.

भंडार घर की पीली रोशनी में विश्वा ने मौना को देखा— काजल विहीन सूजी आँखें और पीछे को बांधे बाल. माथे और गाल की नाज़ुक त्वचा पर नील के निशान. कासनी रंग के कुर्ते पर ओस और पराग के दाग़. उसने मौना को निकट खींचकर बाँहों में ले लिया, उसके बाल खोल दिए, होंठ चूम लिए. “मौना…” विश्वा की साँस से मौना के माथे और कनपटियों के पास के रेशमी बाल लरज उठे. विश्वा की अंगुलियाँ उसके कुर्ते के काज-बटनों से उलझने लगीं. मौना ने आँखें बंद कर लीं और धीरे से ज़मीन पर बिछी दरी पर ढलक गई. दरी के लाल-पीले रंग उसकी नग्न देह के गिर्द लपटों से फैल गये. विश्वा उसकी छातियाँ, नाभि, जाँघें चूम रहा था. “मौना…हनी…” मंत्र सा गूँज उठा. आँखें मूँदे-मूँदे मौना ने हाथ से टटोलकर दीवार से सटे कुंडे में अंगुलियाँ डुबोईं और विश्वा और अपनी गुँथी देहों को घी की बूँदों से अभिषिक्त कर दिया…

=======

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

पुतिन की नफ़रत, एलेना का देशप्रेम

इस साल डाक्यूमेंट्री ‘20 डेज़ इन मारियुपोल’ को ऑस्कर दिया गया है। इसी बहाने रूसी …

110 comments

  1. क्यों, पिता के मरने के अत्यंत दुःख में भी शारीरिक ज़रूरत महसूस होती है?  क्यों उस ज़रूरत को पूरा कोई अनजाना, अनकहा रिश्ता ही कर सकता है? पूरा रिश्ता जो अचानक मौत ने अधूरा कर दिया, हमेशा का अधूरा रिश्ता जो मौत ने पूरा कर दिया? बहुत सारे सवाल उठाती कहानी।  सवाल अगर नहीं उठते अपनी समझ पर तो फिर उस समझ पर सोचा भी नहीं जा सकता, और अगर सोचा नहीं जाएगा तो नई  कहानियां भी नहीं पैदा होंगी।  औरतें जब अपनी समझ को झंजोड़ती हैं तो पुरुषों का बिगड़ना तो समझ में आता है, क्योंकि उनकी मुद्दत्तों से संजोई व्यवस्था में दरारें पड़तीं हैं। संभाले हुए आडम्बरों के चरमराकर टूट जाने का खतरा पैदा होता है।  लेकिन महिलाये क्यों इसपर इतनी आहत होती हैं? Female orgasm पर बहुत सार्थक चर्चा हो रही है। शायद यह चर्चा बहुत पहले होनी चाहिए थी। खैर, देर आये दुरुस्त आये।  इसको सिरे से नकारने के बजाये अगर इसके और पहलुओं पर औरतें रौशनी डाले तो बेहतर होगा। 

  2. Spot on with this write-up, I absolutely believe this web site needs far more attention. I’ll probably be back again to read more, thanks for the info!

  3. Whats up very nice web site!! Guy .. Beautiful .. Superb .. I will bookmark your blog and take the feeds also? I am satisfied to find so many useful information here in the submit, we need develop more strategies in this regard, thank you for sharing. . . . . .

  4. Greate article. Keep writing such kind of information on your page. Im really impressed by your site.

  5. Howdy, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam comments? If so how do you reduce it, any plugin or anything you can advise? I get so much lately it’s driving me insane so any assistance is very much appreciated.

  6. I’m not sure why but this blog is loading incredibly slow for me. Is anyone else having this issue or is it a problem on my end? I’ll check back later and see if the problem still exists.

  7. Great goods from you, man. I’ve be mindful your stuff prior to and you’re simply too great. I really like what you’ve acquired here, really like what you’re stating and the best way through which you are saying it. You make it entertaining and you still take care of to stay it sensible. I can not wait to read far more from you. This is actually a terrific website.

  8. Hi would you mind letting me know which webhost you’re utilizing? I’ve loaded your blog in 3 completely different internet browsers and I must say this blog loads a lot quicker then most. Can you suggest a good internet hosting provider at a reasonable price? Thank you, I appreciate it!

  9. What’s up, all is going sound here and ofcourse every one is sharing data, that’s actually good, keep up writing.

  10. Hi there, just wanted to mention, I enjoyed this post. It was funny. Keep on posting!

  11. This excellent website definitely has all of the info I wanted about this subject and didn’t know who to ask.

  12. Hi! I know this is kinda off topic however , I’d figured I’d ask. Would you be interested in exchanging links or maybe guest writing a blog article or vice-versa? My website addresses a lot of the same subjects as yours and I feel we could greatly benefit from each other. If you might be interested feel free to send me an e-mail. I look forward to hearing from you! Excellent blog by the way!

  13. If you desire to improve your familiarity simply keep visiting this web site and be updated with the latest news posted here.

  14. Appreciating the persistence you put into your site and in depth information you provide. It’s awesome to come across a blog every once in a while that isn’t the same outdated rehashed material. Wonderful read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

  15. Excellent write-up. I certainly love this website. Keep it up!

  16. I blog quite often and I really appreciate your content. The article has really peaked my interest. I will book mark your site and keep checking for new information about once a week. I subscribed to your RSS feed as well.

  17. My brother suggested I would possibly like this website. He was totally right. This submit actually made my day. You cann’t believe just how much time I had spent for this information! Thank you!

  18. I enjoy what you guys are up too. This type of clever work and exposure! Keep up the superb works guys I’ve incorporated you guys to blogroll.

  19. It is not my first time to go to see this site, i am visiting this website dailly and take nice information from here daily.

  20. It’s awesome to pay a visit this website and reading the views of all friends concerning this piece of writing, while I am also keen of getting familiarity.

  21. I all the time used to read piece of writing in news papers but now as I am a user of internet thus from now I am using net for articles, thanks to web.

  22. I all the time used to read piece of writing in news papers but now as I am a user of internet so from now I am using net for articles or reviews, thanks to web.

  23. Thank you, I have recently been searching for information approximately this topic for ages and yours is the best I have found out so far. However, what concerning the conclusion? Are you sure concerning the source?

  24. Howdy! I could have sworn I’ve been to this blog before but after going through some of the posts I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely pleased I discovered it and I’ll be bookmarking it and checking back frequently!

  25. Woah! I’m really loving the template/theme of this site. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s very difficult to get that “perfect balance” between superb usability and visual appearance. I must say that you’ve done a amazing job with this. In addition, the blog loads very fast for me on Opera. Exceptional Blog!

  26. Hi, I do believe this is an excellent website. I stumbledupon it 😉 I will return once again since I bookmarked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to help other people.

  27. Sweet blog! I found it while surfing around on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks

  28. I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found any interesting article like yours. It’s pretty worth enough for me. Personally, if all website owners and bloggers made good content as you did, the net will be much more useful than ever before.

  29. Awesome things here. I’m very satisfied to see your article. Thank you so much and I’m taking a look forward to touch you. Will you please drop me a mail?

  30. Howdy would you mind stating which blog platform you’re working with? I’m planning to start my own blog in the near future but I’m having a difficult time choosing between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your design seems different then most blogs and I’m looking for something completely unique. P.S My apologies for getting off-topic but I had to ask!

  31. There is definately a lot to learn about this topic. I like all the points you’ve made.

  32. It’s not my first time to visit this web site, i am visiting this web site dailly and take pleasant information from here daily.

  33. Первоклассный мужской эромассаж Москва – тайский спа салон

  34. Someone necessarily lend a hand to make seriously articles I might state. This is the first time I frequented your web page and thus far? I amazed with the research you made to create this actual post amazing. Wonderful process!

  35. If you wish for to take a great deal from this post then you have to apply such strategies to your won blog.

  36. Hi! Someone in my Myspace group shared this site with us so I came to give it a look. I’m definitely enjoying the information. I’m book-marking and will be tweeting this to my followers! Great blog and wonderful style and design.

  37. hi!,I really like your writing so so much! proportion we communicate more approximately your post on AOL? I need an expert in this space to unravel my problem. May be that is you! Taking a look forward to peer you.

  38. I think the admin of this website is really working hard in favor of his site, since here every data is quality based stuff.

  39. Appreciating the dedication you put into your website and in depth information you provide. It’s great to come across a blog every once in a while that isn’t the same out of date rehashed material. Wonderful read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

  40. Remarkable things here. I’m very glad to see your article. Thank you so much and I’m looking forward to touch you. Will you please drop me a mail?

  41. It’s awesome designed for me to have a web site, which is helpful for my experience. thanks admin

  42. whoah this blog is magnificent i love reading your articles. Stay up the good work! You realize, a lot of people are searching around for this info, you can help them greatly.

  43. Hi, Neat post. There is a problem together with your web site in internet explorer, may check this? IE still is the marketplace leader and a big section of other people will omit your fantastic writing due to this problem.

  44. I really love your blog.. Pleasant colors & theme. Did you make this web site yourself? Please reply back as I’m hoping to create my own blog and would like to know where you got this from or what the theme is called. Appreciate it!

  45. The other day, while I was at work, my sister stole my iphone and tested to see if it can survive a forty foot drop, just so she can be a youtube sensation. My iPad is now broken and she has 83 views. I know this is completely off topic but I had to share it with someone!

  46. Your style is very unique compared to other people I have read stuff from. Thank you for posting when you have the opportunity, Guess I will just bookmark this page.

  47. I am sure this piece of writing has touched all the internet users, its really really good post on building up new blog.

  48. Appreciation to my father who informed me concerning this webpage, this weblog is actually remarkable.

  49. This post offers clear idea in favor of the new viewers of blogging, that actually how to do blogging and site-building.

  50. Hello there! This post couldn’t be written any better! Going through this post reminds me of my previous roommate! He constantly kept talking about this. I am going to forward this information to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!

  51. Hi, Neat post. There is a problem together with your site in internet explorer, may check this? IE still is the marketplace leader and a big section of other folks will leave out your fantastic writing due to this problem.

  52. Because the admin of this web site is working, no hesitation very quickly it will be well-known, due to its quality contents.

  53. My partner and I absolutely love your blog and find nearly all of your post’s to be exactly what I’m looking for. Does one offer guest writers to write content available for you? I wouldn’t mind composing a post or elaborating on some of the subjects you write concerning here. Again, awesome web log!

  54. You’re so cool! I don’t suppose I have read something like this before. So good to find someone with a few original thoughts on this issue. Really.. thanks for starting this up. This website is something that is needed on the web, someone with a little originality!

  55. Thanks for a marvelous posting! I definitely enjoyed reading it, you may be a great author. I will always bookmark your blog and will eventually come back in the future. I want to encourage you to continue your great job, have a nice weekend!

  56. Howdy! Someone in my Myspace group shared this site with us so I came to take a look. I’m definitely enjoying the information. I’m book-marking and will be tweeting this to my followers! Fantastic blog and wonderful style and design.

  57. This piece of writing will help the internet users for creating new webpage or even a blog from start to end.

  58. I like reading through a post that will make people think. Also, thanks for allowing me to comment!

  59. Nice respond in return of this difficulty with firm arguments and explaining all regarding that.

  60. I think this is one of the so much significant information for me. And i’m glad reading your article. However want to observation on few common things, The site taste is great, the articles is in point of fact nice : D. Just right process, cheers

  61. Hey there! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely glad I found it and I’ll be bookmarking and checking back often!

  62. Heya i’m for the primary time here. I came across this board and I in finding It truly useful & it helped me out a lot. I am hoping to provide something back and help others like you helped me.

  63. What i do not realize is if truth be told how you’re now not really a lot more well-appreciated than you may be right now. You are so intelligent. You realize therefore significantly when it comes to this topic, produced me in my opinion consider it from so many numerous angles. Its like men and women aren’t fascinated unless it’s something to accomplish with Lady gaga! Your personal stuffs great. Always deal with it up!

  64. you are really a good webmaster. The web site loading speed is incredible. It sort of feels that you are doing any unique trick. In addition, The contents are masterpiece. you have performed a great task in this matter!

  65. Currently it seems like Movable Type is the best blogging platform out there right now. (from what I’ve read) Is that what you’re using on your blog?

  66. I have read so many articles about the blogger lovers but this piece of writing is truly a nice article, keep it up.

  67. You can definitely see your expertise in the article you write. The arena hopes for more passionate writers like you who aren’t afraid to mention how they believe. All the time go after your heart.

  68. My brother suggested I might like this website. He was totally right. This post actually made my day. You cann’t imagine just how much time I had spent for this information! Thanks!

  69. Thank you a bunch for sharing this with all folks you really realize what you are talking approximately! Bookmarked. Please also visit my web site =). We will have a link change contract among us

  70. Thanks for your marvelous posting! I really enjoyed reading it, you are a great author.I will ensure that I bookmark your blog and definitely will come back at some point. I want to encourage yourself to continue your great writing, have a nice holiday weekend!

  71. Greetings from Los angeles! I’m bored to tears at work so I decided to check out your website on my iphone during lunch break. I really like the info you present here and can’t wait to take a look when I get home. I’m amazed at how quick your blog loaded on my mobile .. I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, very good site!

  72. Hi there, this weekend is nice designed for me, since this time i am reading this impressive informative piece of writing here at my home.

  73. Highly energetic article, I liked that a lot. Will there be a part 2?

  74. Хотите получить идеально ровный пол без лишних затрат? Обратитесь к профессионалам на сайте styazhka-pola24.ru! Мы предоставляем услуги по стяжке пола м2 по доступной стоимости, а также устройству стяжки пола под ключ в Москве и области.

  75. компании по снабжению строительных объектов

  76. Incredible! This blog looks exactly like my old one! It’s on a completely different topic but it has pretty much the same layout and design. Wonderful choice of colors!

  77. Сдайте все трудности процесса оштукатуривание стен профессионалам на mehanizirovannaya-shtukaturka-moscow.ru. Вы в хороших руках.

  78. Awesome things here. I’m very satisfied to peer your article. Thank you so much and I’m taking a look forward to touch you. Will you please drop me a mail?

  79. At this time I am going to do my breakfast, when having my breakfast coming again to read more news.

  80. Heya i’m for the first time here. I came across this board and I find It truly useful & it helped me out a lot. I hope to give something back and help others like you helped me.

  81. Хотите получить идеально ровные стены в своем доме или офисе? Обратитесь к профессионалам на сайте mehanizirovannaya-shtukaturka-moscow.ru! Мы предлагаем услуги по механизированной штукатурке стен любой сложности и площади, а также гарантируем качество работ и доступные цены.

  82. Simply wish to say your article is as amazing. The clearness for your submit is simply spectacular and i can think you are knowledgeable in this subject. Well with your permission allow me to seize your RSS feed to stay up to date with drawing close post. Thank you a million and please continue the gratifying work.

  83. I think this is one of the so much significant information for me. And i’m glad reading your article. However want to observation on few general things, The site taste is ideal, the articles is in point of fact excellent : D. Just right task, cheers

  84. Good day! This post couldn’t be written any better! Reading this post reminds me of my good old room mate! He always kept talking about this. I will forward this post to him. Pretty sure he will have a good read. Thanks for sharing!

  85. For latest news you have to pay a visit world-wide-web and on internet I found this web site as a most excellent site for most up-to-date updates.

  86. Does your site have a contact page? I’m having problems locating it but, I’d like to send you an e-mail. I’ve got some recommendations for your blog you might be interested in hearing. Either way, great website and I look forward to seeing it develop over time.

  87. Hey there! Do you know if they make any plugins to protect against hackers? I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard on. Any suggestions?

  88. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself or did you hire someone to do it for you? Plz reply as I’m looking to create my own blog and would like to know where u got this from. appreciate it

  89. This is my first time visit at here and i am in fact impressed to read all at one place.

  90. Aw, this was an extremely nice post. Spending some time and actual effort to produce a great article but what can I say I procrastinate a lot and never seem to get anything done.

  91. Howdy! I know this is kinda off topic nevertheless I’d figured I’d ask. Would you be interested in exchanging links or maybe guest writing a blog article or vice-versa? My site discusses a lot of the same subjects as yours and I feel we could greatly benefit from each other. If you happen to be interested feel free to send me an e-mail. I look forward to hearing from you! Terrific blog by the way!

  92. Yes! Finally something about %keyword1%.

  93. Hey very nice blog!! Guy .. Beautiful .. Amazing .. I will bookmark your website and take the feeds also? I am satisfied to find so many useful information here in the submit, we’d like develop more strategies in this regard, thank you for sharing. . . . . .

  94. Unquestionably believe that which you stated. Your favorite justification appeared to be on the net the simplest thing to be aware of. I say to you, I definitely get irked while people consider worries that they plainly do not know about. You managed to hit the nail upon the top and also defined out the whole thing without having side effect , people can take a signal. Will likely be back to get more. Thanks

  95. Игра Lucky Jet на 1win официальном сайте – это ваш шанс окунуться в мир быстрых ставок и адреналина. Начните играть прямо сейчас и поймайте свою удачу!

  96. Thank you, I have recently been searching for information approximately this topic for a while and yours is the best I have came upon so far. However, what concerning the conclusion? Are you sure about the source?

  97. What’s up it’s me, I am also visiting this web site daily, this website is in fact good and the users are in fact sharing pleasant thoughts.

  98. We stumbled over here from a different web page and thought I might as well check things out. I like what I see so now i’m following you. Look forward to exploring your web page for a second time.

  99. I really love your blog.. Very nice colors & theme. Did you create this site yourself? Please reply back as I’m trying to create my very own website and want to learn where you got this from or exactly what the theme is called. Appreciate it!

  100. I pay a visit everyday some sites and blogs to read articles or reviews, but this website provides quality based articles.

  101. Hi mates, its impressive article concerning tutoringand fully explained, keep it up all the time.

  102. Appreciating the commitment you put into your website and in depth information you provide. It’s great to come across a blog every once in a while that isn’t the same unwanted rehashed material. Excellent read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

  103. Excellent write-up. I certainly love this website. Continue the good work!

  104. It’s really a nice and helpful piece of information. I’m satisfied that you simply shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

  105. Hi, yeah this piece of writing is in fact good and I have learned lot of things from it concerning blogging. thanks.

  106. Hi, just wanted to mention, I liked this post. It was practical. Keep on posting!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *