टू डेल्ही विद लव- ये नाम है कहानी प्रतियोगिता का. SIM पब्लिकेशन्स द्वारा इस प्रतियोगिता की घोषणा की गई है. यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन उद्यम है जो जेम्स हेमिंग्वे इंप्रिंट के तहत जल्दी ही हिंदी के नए लेखकों को मौका देगा. यह प्रतियोगिता सभी भाषाओं के लिए खुली हुई है. यानी लेखक दिल्ली को लेकर किसी भी भाषा में कहानी लिखकर भेज सकते हैं. कहानियों का चयन विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा. कहानी के शब्दों की अधिकतम संख्या 3500 होनी चाहिए.
अगर आपके पास दिल्ली को लेकर कहानी का कोई आइडिया है तो आप उसे लिखकर भेज सकते हैं और एक इवेंट में आपको उसके ऊपर बोलने के लिए 5 मिनट का समय दिया जायेगा. चुनिन्दा भागीदारों को तोहफे भी दिए जायेंगे. दिल्ली शहर को लेकर लिखी गई ये कहानियां अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेलों का हिस्सा बनेंगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोमोट की जायेंगी.
देर किस बात की है. आइडिया शेयर कीजिये .
सम्पर्क- Hersh bhardwaj -hersh.bhardwaj@googlemail.com