Home / Featured /      पूनम अरोड़ा की कहानी ‘उस हवा का रंग स्लेटी था’

     पूनम अरोड़ा की कहानी ‘उस हवा का रंग स्लेटी था’

पूनम अरोड़ा समकालीन साहित्य में अपनी अलग उपस्थिति रखती हैं। उनकी कहानियाँ, उनकी कविताओं का अलग ही मिज़ाज है। आज अरसे बाद उनकी नई कहानी पढ़िए-

===========================

 साइकिल ठीक गेट के सामने रुकती है. सर पर सफ़ेद सूती कपड़ा बांधे एक भलामानस आवाज़ लगाता है– कूरियर ! आवाज़ के साथ गेट के दाईं ओर लगी घंटी भी बजाता है. यह सोचते हुए कि आवाज़ अपना सफर तय करेगी और घंटी अपना.

लेकिन गेट के बाहर से कोई चाहे कितने ही ऊँचे स्वर में पुकार ले, चाहे तो उस पुकार को गेट की ऊँचाई से भी ऊपर ले जाये तो भी वे न सुनते हुए अखबार की कीड़ेनुमा छपाई में जाने क्या खोजते रहते. वह भलामानस आवाज़ और घंटी के साथ इस बार गेट का कुंडा भी बजाता है. थोड़ा ऊपर झांककर घर के अंदर देखने की कोशिश करता है तो उसे गेट के बहुत करीब लहराती हुई एक छाया दिखाई देती है.

– आपका कूरियर है, ले लीजिए.

आखिरकार उन्हें सुनना ही पड़ता है और बचकानेपन से मुँह टेढ़ा कर वे कूरियर ले लेते हैं.

वे अख़बार को ऊपर से नीचे, दाएं से बाएं हर तरफ से चाट जाने की हद तक पढ़ डालते. जैसे उस पर शहद लगा हो और वे शहद के दीवाने कोई भालू हों. कई बार तो शाम तक अख़बारी करतबों में गोते लगते रहते. उनकी पत्नी दरनादद (संबोधन की सुविधा के लिए उन्हें श्रीमती फ़ाकर पुकारना सही होगा) जो राजनीति और अपराध से सम्बन्धित कार्यक्रमों को देखने का ऊँचा शौक रखती हैं, जब भी अपने पति से पूछती कि क्या ख़बर है आज की तो श्रीमान फ़ाकर कहते “कुछ ख़ास नहीं, वही सब है” लेकिन श्रीमती फ़ाकर फिर भी यह रोज़ पूछना कभी नहीं भूलती. हालाँकि उनकी जिज्ञासा केवल आपराधिक और राजनैतिक प्रपंचों के पोल खुलने तक की ही होती.

गेट उनके घर में बाहरी और भीतर के संसार को एकदम अलग कर देता है. उनके घर लोगों का आना-जाना और पड़ौसियों से मेल-जोल कम होता है और ऐसा मान लेना चाहिए कि वे न तो सभ्य गणमान्य हैं और न ही सभ्यता के चाहने वाले हैं लेकिन कुत्तों और गाय के भोजन की व्यस्था रोज़ करते हैं. वे महादानी भी नहीं थे और वफ़ादार तो बिल्कुल भी नहीं.

एक दिन उस सुबह

रोज़ की तरह थी वह सुबह. दोनों की ततेरी हुई आँखे और ज़हरीले साँपों की युद्ध-क्रीड़ा स्थली यानी घर की लॉबी जहाँ श्रीमती फ़ाकर चिंघाड़ते स्वर में श्रीमान फ़ाकर से बोलीं

-जाओ स्टोर में से आठ आलू, दो छोटे प्याज और फ्रीज़ में से पाँच टमाटर ले आओ.

श्रीमान फ़ाकर ले कर आते हैं- चार आलू, तीन प्याज़ और दो टमाटर. श्रीमती फ़ाकर दहाड़ती हैं

-बुड्ढे, अंधा है क्या? क्या ले आया? आठ आलू बोले थे, पाँच टमाटर और दो प्याज़.

-चिल्ला मत, सुन लिया, बहरा नहीं मैं. ले आता हूँ. आँखे फाड़ के मत देख मुझे.

-आँखे फटे तेरी बहन की, तेरे जीजा की. मेरी क्यों फटें? चल जा, अपना काम कर.

-ले, यह ले. रख अपने आलू-प्याज़ अपने सर पर. सुबह-सुबह कुत्ते की जबान में भौंकती है.

-तेरी माँ कुत्ती, मैंने तेरा कर्जा नहीं देना. चल जा.

और शांति, और सन्नाटा. लगा, सवेरे का युद्ध समाप्त हो गया जिसकी मुहर कूकर की सीटी लगा देती है. उनके दोनों बच्चे मनसा और रोहुल अपने कमरों में बिस्तर पर सुकड़े हुए मेमनों की तरह अपने कानों को कस कर बन्द किये आधी नींद और आधी जाग में पड़े हैं क्योंकि वे रोज़ के युद्ध में शामिल नहीं होना चाहते. श्रीमान फ़ाकर फिर अपने अख़बार में घुस जाते हैं और बड़ी शिद्दत से मृत और गुमशुदा लोगों की शक्लें और लिखी गई निशानियाँ पहचानने की कोशिश करने लगते हैं.

-चल जा, मोटर चला कर आ. पूजा के लिए चीनी और थोड़े चावल भी ले आ. सारा दिन अख़बार में घुसा रहता है, कुछ पूछो तो कहता है- यह खबर तो मैंने पढ़ी ही नहीं. श्रीमती फ़ाकर एक और तीर छोड़ती हैं.

श्रीमान फ़ाकर सोचते हैं कि वे जड़-बुद्धि थोड़े ही हैं फिर मंद-मंद मुस्कुराते हुए ख़ुद के जड़-कदम और जड़-करम होने पर गुरुर करने लगते हैं. अपने अर्जित किये भाग्य पर घमंड की उड़ान भरते हुए वे कानों पर हाथ लगाते हैं(ईश्वर से क्षमा) और आस्था के लाल (ब्लडी) फूल (होने) की वायु अपने फेफड़ों में भरकर पूजा घर की ओर चल देते हैं. इस बीच वे शांत भाव रखने का बेहूदा नाटक करते हुए अपनी चोंच बन्द रखते हैं.

श्रीमती फ़ाकर- हे ईश्वर, रक्षा कर तू इस घर की.

ईश्वर चिर-मौन में या शायद चिर-निद्रा में है.

श्रीमती फ़ाकर- मेरे गुनाहों को माफ कर.

ईश्वर अब भी मौन है या शायद स्थिर गढ़ी गई काजल से सनी आँखों से अपने वस्त्रों का मुआयना कर रहा है.

श्रीमती फ़ाकर- भगवान के कपड़े ले आ अलमारी से. वे अपने बुड्ढे से कहती हैं लेकिन इस बार कम दुत्कारते हुए.

ईश्वर अचानक अपने नग्न होने पर हड़बड़ाने लगता है. लेकिन देखता है कि उसके शरीर(मूर्ति) पर कपड़ों और आभूषणों का आभास होने की चित्रकारी की गई है.

श्रीमती फ़ाकर- मेरे गुनाहों को माफ़ कर. वे आँखें बंद कर नग्न ईश्वर से वही प्रार्थना दोहराती हैं. और वस्त्रों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर देती हैं.

ईश्वर टी-सीरीज़ के कैसेट से निकलती अनुराधा पौडवाल की मीठी आवाज़ में खो जाता है.

श्रीमती फ़ाकर- मेरे गुनाहों को माफ कर. मैं नीलकंठ आऊँगी तेरे दर्शन को.

ईश्वर ज़्यादा देर अनुराधा पौडवाल की सुरीली आवाज़ और हद दर्जे के बनावटी भजनों को      बर्दाश्त नहीं कर पाता और यह सोचते हुए अपने कान बन्द कर मूर्छित हो जाना चाहता है कि श्रीमती फ़ाकर को नीलकंठ तो आना ही है दर्शन को तो इस शोर को क्यों ही झेलना.

इस तरह से श्रीमती फ़ाकर ने एक बार फिर अपने गुनाहों को माफ़ होने से स्थगित कर दिया. और एक बार फिर वे दोनों अख़बार और समाचारों में आने वाली राजनीति की संदिग्ध गतिविधियों की गठिया के दर्द में डूब गये.

आगे बढ़ते हैं-

यह लीची के रंग वाली दोपहर है और अभी सब सो रहे हैं. गर्मियों के इस दैवीय फल ‘लीची’ के गूदे को श्रीमान फ़ाकर राजेश खन्ना के गीत ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ के साथ निगलते जाते हैं. श्रीमान फ़ाकर सबके जागने से थोड़ा पहले उठ जाते हैं क्योंकि वे जड़-बुद्धि थोड़ी न हैं, वे तो जड़-कदम  वगेरह-वगेरह हैं और इसकी याद वे ख़ुद को छोटी-बड़ी नालायकियों भरी चतुराइयों में दिलाते रहते हैं. इस समय वे लीची की लाल झाड़ियों के सौंदर्य से इतनी बुरी तरह आकर्षित हैं कि अपनी जलती हुई सिगरेट को फेंक कर उन पर टूट पड़ते हैं. तब तक श्रीमती फ़ाकर की भी नींद खुल जाती है. वे दहाड़ती हैं- सारा गुच्छा मत निगल जाना.

श्रीमान फ़ाकर अपना चेहरा एक ओर झटक कर कहते हैं- हुँह, और जल्दी-जल्दी हाथ और मुँह चलाते हैं. इस समय वे कुछ नहीं कहना चाहते लेकिन ऐसा एक मिनट के लिए भी नहीं भूलना चाहिए कि उनके मुँह में श्रेष्ठम अपशब्द हमेशा भरे होते हैं.

सुअर का बाल

श्रीमान फ़ाकर अपनी माँ के गर्भ में तैर रहे हैं. माँ ने अभी-अभी पेशावरी मलाईदार आलू की सब्ज़ी खाई है. वे तीखा खाने की शौकीन हैं. वे अपने पति के सामने चिड़िया जितना खाती हैं. पति चिंतित होकर उनके सर पर हाथ रखते हैं और वे जी मितलाने की शिकायत करती हैं. होता कुछ नहीं बस तीन-चार बार वे चारपाई से उठती हैं फिर लेट जाती हैं, फिर उठती हैं और फिर लेट जाती हैं. इस बीच ‘हाह’ और ‘आह’ की बेसुरी आवाजें निकालती जाती हैं ताकि उनके नाटक का कोई भी दृश्य अपनी लय की पटरी से नीचे न उतर आए. ऐसा उन्हें उनकी माँ ने सिखाया था. उतर जाते हैं तो उनके पति, जो चारपाई पर अपनी गर्भवती पत्नी को सहारा देने के लिए एक कोने में सिकुड़ कर बैठे होते हैं. वे जैसे ही दुकान से लौटते हैं, सीधे पत्नी की ओर जाते हैं. ऐसा उन्हें उनके पिता ने सिखाया था. बरसात की एक काली-अंधेरी रात में बच्चे के आने की आहट सुनाई पड़ती है तो दाई को बुलाया जाता है. दाई की बुकिंग उन्होंने पेट के आकार के बढ़ने के अनुसार पहले ही करा दी थी. ऐसा उन्हें दाई ने ही सिखाया था कि हर बार उन्हें ऐसा ही करना है, जब तक वे पिल्ले पैदा करना चाहें.

दाई नवजातों को पिल्ले कहती थी. जन्मते ही श्रीमान फ़ाकर कव्वे की तरह कांय-कांय करने लगे. नाल काटते ही वे अपनी माँ की छुनकी से चिपक गए और दूध पीते-पीते सो गए. तब उनका कोई नाम नहीं सोचा गया था लेकिन जिस गति से वे दूध पी रहे थे उसे देख दाई ने उनका प्यार का नाम बिल्ला रख दिया.

बिल्ला तीन साल का हुआ तब भी माँ की छुनकी से लटका रहता था. जबकि इन तीन सालों में उसकी माँ से दो और पिल्ले जन्म ले चुके थे. यानी हर साल की ताजी फसल. दाई जब भी उनके घर की तरफ से गुजरती सौ-सौ बातें सुनाती बिल्ले की माँ को.

दाई- सारा दूध इसी पिल्ले को पिला देगी क्या? कब तक यह तेरी छुनकी से लटका रहेगा?

बिल्ला शायद दाई की बात तो नहीं समझ पाता लेकिन उसकी आँखों में तैरता क्रोध पढ़ लेता है और फिर से अपनी माँ की छुनकी मुँह में भर लेता है. दाई हाय-तौबा करती हुई बिल्ले की माँ की नालायकी को कोसती दूसरे पिल्लों को संसार में लाने के लिए दौड़ जाती है.

उस गली और उस गली की आगे की कई गलियों और पीछे के बाज़ार के पार की भी गलियों में वे केवल एक ही दाई थीं जो अनुभवी थीं, और बीमारियों के देसी इलाज भी जानती थीं. इसलिए उनकी पूछ भी थी और भारी मांग भी.

बिल्ला सात साल का हो गया लेकिन घर भर का दूध पी कर दस वर्ष के होने का आभास देने लगा. बिल्ले को अब सभी इसी नाम से पुकारने लगे. बिल्ला अपना नाम सुन कर उत्तेजना से भरने लगा. वह अपने भीतर बिल्ले के गुण महसूस करने लगा. वह गले में रुमाल बांधने का शौकीन हो गया. किसी भी रंग का रुमाल वह अपने गले में बांध लेता लेकिन अगर उसे अपनी माँ का हरा रुमाल मिल जाता तो उस दिन बिल्लेपन की उसकी उत्तेजना अपने चरम पर होती. वह खेलता, दौड़ता, पतंग उड़ाता, यहाँ तक तो ठीक था लेकिन पानी मुँह में भरकर लोगों पर फेकने का मतवाला शौक भी रखने लगा, इसके लिए उसकी माँ उसकी पिटाई करती लेकिन वह जड़ और तीव्र आंदोलित एक साथ होने लगता.

बिल्ला अब तेरह वर्ष के वसंत में प्रवेश कर गया. इस उम्र में उसे वसंत सेनाएं नज़र आने लगीं. उसी की तरह नये उगे मशरूमों की गीत-संगीत की छत वाली महफिलों में आना जाना और रामलीलाओं में कभी राम तो कभी लक्ष्मण के किरदार में वह अपनी माँ का दिल जीतने लगा. वह जब से रामलीला में राम और लक्ष्मण बनने लगा था उसकी माँ ने अपने बाकी पिल्लों के हिस्से का प्यार भी बिल्ले पर लुटाना शुरू कर दिया. लेकिन एक बार उसे न राम का किरदार मिला न ही लक्ष्मण का क्योंकि चयन समिति को उसके कठोर और विशाल शरीर में राम और लक्ष्मण के किरदार के लिए कोमलता नहीं दिखाई दी और उन्होंने बिल्ले को राम, लक्ष्मण और सीता के पीछे खड़ा होकर हाथ पंखे से हवा करने का किरदार निभाने की विनती की. चयन समिति के एक सदस्य ने तो यहाँ तक भी कहा कि — बेटा यह तो बहुत पुण्य का रोल मिला है तुझे. साक्षात भगवान लोगों को ठंडी हवा देनी है तुझे. यह देखने में भले ही पीछे का रोल लगे लेकिन सबसे अधिक पुण्य तू ही कमाएगा इस बार की रामलीला में. बिल्ला पुण्य के तर्क को मान लेता है और घर आकर अपनी माँ से वही सब कहता है जो उसे चयन समिति के सदस्य ने कहा था. माँ की आँखें भर आती हैं और वह इस रोल की तैयारी में बिल्ले को सबसे खूबसूरत और भरपूर नौजवान के रूप में उतारने के लिए कड़ी मेहनत करने का प्रण लेती है.

बिल्ले की माँ हर वर्ष एक नये पिल्ले को जन्म देती है. दुर्भाग्य से अब तक दो की मौत हो चुकी थी लेकिन वह और उसके पति पूरी शिद्दत से एक-दूसरे पर न्योछावर होते थे. बिल्ला सब बालकों में सबसे बड़ा था और सोने से पहले माँ-बाप के एक-दो घंटे कमरा बन्द किये जाने के रहस्य को समझना चाहता था. उसने अपनी तीसरी आँख को जागृत किया और एक रात परदे के पीछे से इस रहस्य का बोध उसे हो गया. बिल्ले की आँखे एक नये ज्ञान की रोशनी में झिलमिला रही थीं. इस झिलमिलाहट में वह रोज़ इस रहस्य का साक्षी होने लगा. धीरे-धीरे उसकी चाल और बाल दोनों बदलने लगे. उनमें एक लहर बनने लगी थी. वैसी ही लहर जैसी समुद्र में तैरती मछली या कछुए की होती है या जंगल में दौड़ते भालू या बंदर की होती है.

एक रात उसकी माँ ने उसे परदे की ओट में छिपे हुए देख लिया लेकिन बिल्ला उस रहस्य की रोशनी में इतना डूबा था कि माँ ने उसे देख लिया है यह उसे नहीं दिखा.

माँ ने अगली सुबह देखा कि बिल्ले की आँख में तो सुअर का एक बाल उगा हुआ है.

ले, ले-ले

एक ऊँची डकार. खा ली होंगी तूने सब लीचियाँ, है न बुड्ढे. बुड्ढा सदमे में आ जाता है जब उनकी पत्नी उन्हें बुड्ढा कहती हैं.

श्रीमान फ़ाकर- बुड्ढा? मैं? बुड्ढी तो तू हो गई है. घटवा-चो,

श्रीमती फ़ाकर- तू क्यों होगा बुड्ढा? सारा दिन तो अपने हुड़दंग की मालिश करता है. तू कहाँ से घिस रहा है? बुड्ढे तो वे होते हैं जो दिन-रात काम कर के खुद को घिसते हैं.

यह सुन कर श्रीमान फ़ाकर के भीतर की चतुर चिड़िया फड़कने लगती है. दरअसल यह चिड़िया उनके हृदय के सबसे वाहियात कोने में विश्राम करती रहती है. संगत का असर. जैसे वे खुद जड़-कदम और करम सो ही उनकी कमीनी चिड़िया.

भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती यानी श्रीमती फ़ाकर के पीड़ा-संहारक, यानी मॉडर्न वर्ज़न में ‘ईश्वर-एक कॉन्सेप्ट’ की तर्ज़ पर वैराग्य भरे भजनों की पीड़ित सजीली मूर्तियाँ, अभी पूजा घर में खड़े-खड़े ही सो रही हैं. शाम को पूजा-घर का किवाड़ खोलने का समय होते ही श्रीमती फ़ाकर को फिर से अपने गुनाहों की याद आने लगती है और वे थोड़ी मासूम हो जाती हैं जैसे उनकी समूची देह में कोई सुराख बन जाता हो जहाँ से उनमें मासूमियत रेंग कर प्रवेश करती हो.

श्रीमती फ़ाकर- जा बुड्ढे, सब्ज़ी मंडी से कटहल, पालक और मोटी वाली हरी-मिर्च ले आ.

श्रीमान फ़ाकर की कमीनी चिड़िया उनके हृदय में करवट बदलती है और फड़फड़ा कर चोंच खोलने ही वाली होती है कि राधा का आगमन उस दृश्य में विघ्न डाल देता है. राधा को देखते ही श्रीमान फ़ाकर के भीतर कमल का फूल खिल आता है. वे अचानक एक सौ छियालीस कलाओं से परिपूर्ण महापुरुष में परिवर्तित हो जाते हैं और ठीक कृष्ण की तरह कुरुक्षेत्र के मैदान के बीचों बीच ख़ुद को खड़ा पाते हैं. वे अपने विराट रूप के दर्शन केवल राधा को देते हैं. लेकिन राधा अर्जुन की भांति किसी दुविधा में नहीं है, न ही ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रभु के समक्ष हाथ जोड़े खड़ी है. राधा के एक हाथ में झाड़ू है और दूसरे हाथ में निरमा सर्फ़, जिससे वह बाथरूम को फर्श को धोने जा रही है. अपनी विराटता को भूलकर जितनी तेजी से वे मंडी जा सकते हैं, जाते हैं और सब्ज़ियाँ लेकर लौट आते हैं. राधा अभी भी घर बुहार रही है. बर्तन की धुलाई वह श्रीमान फ़ाकर की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी से बतियाते कर चुकी.

श्रीमान फ़ाकर राधा के घर में आते ही खोये-खोये से हो जाते हैं. एक बार राधा ने उनसे कहा था कि वह लखनऊ और बंगाल की नस्ल है और इस बात पर वह बहुत गर्व भी करती है. लखनऊ की अदा और तहज़ीब  उसके पिता का जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों में रही. जबकि माँ बंगाल की थी जिसे उसके माँ-बाप ने पंद्रह हज़ार रुपये में उसके पिता को बेच दिया था. माँ रोज़ बंगाली गीत गाकर पिता के लिए मछली-भात बनाती, और पिता ने मन ही मन यह ठान लिया था कि उनके समाज के चलन के अनुरूप अब वे कोई और स्त्री गुलाम बनाकर पत्नी के रूप में नहीं लाएंगे, नहीं तो ये बंगालन पगला जाएगी और बंगाली में कोई शाप दे देगी. उत्तर भारत में बंगाली दवाखाने तो सड़कों-चौराहों पर खूब होते हैं लेकिन अच्छे बंगाली बाबा नहीं मिलते जो शाप और काले जादू से मुक्त कर सकें, तो अपने जीवन से क्यों ही खेलना?

वे यह सब याद कर राधा को मन में बहुत मान देते हैं. और आज चुपके से उसके लिए मंडी से जिमीकंद लाये हैं जिसे उन्होंने गलती से मेज पर रख दिया.

श्रीमती फ़ाकर- अरे बुड्ढे, यह क्यों ले आया? यह नहीं बनाना मुझे.

श्रीमान फ़ाकर- क्या, क्या ले आया मैं? जो तुझे नहीं बनाना.

श्रीमती फ़ाकर (बड़बड़ाते हुए) कमरे में से अपना बटुआ लेने चली जाती हैं ताकि वे राधा को महीने की तनख्वाह दे सकें. इतने में मौका पाकर वे राधा के करीब जाकर उसकी साड़ी के पीछे छिपी ढलानों का मुआयना कर लेते हैं. कोई भी पहाड़ नहीं दरका न ही कोई पिघला है. पिघला है तो उनका दिल. राधा के नथुनों से आती घुटी हुई साँसों में, गैंडा ब्रांड फिनाइल से लथपथ उसके कपड़ो में, बर्तन और सफाई करती उसकी फुर्ती में और वे यह सब खुद में ग्रहण कर लेना चाहते थे.

वे अचानक उछल कर जिमीकंद राधा को पकड़ा देते हैं और उसे बिना तनख़्वाह लिए जाने को कहते हैं. राधा इस महापुरुष की लीला से पूरी तरह परिचित है और फ़ौरन वहाँ से चली जाती है.

श्रीमती फ़ाकर- राधा, यह ले तनख़्वाह, और सुन, मेरे सर में तेल लगाती जाना. लेकिन राधा की ओर से कोई जवाब नहीं. वे फिर आवाज़ लगाती हैं- राधा, ओ राधा, कहाँ है तू? अपनी तनख़्वाह ले जाना मत भूलना. वे राधा को खोजती हुई मेज तक आती हैं और देखती हैं कि सब सब्जियाँ मेज पर हैं सिवाय जिमीकंद. उनका दिमाग दौड़ने लगता है. वे आँखें फैलाकर सारा माजरा पल में समझ जाती हैं.

– बुड्ढे तू कभी नहीं सुधर सकता.

– ले, ले ले. वे अंगूठा दिखा कर चिढ़ाते हैं

– हरामी, तेरे हुड़दंग को आग लगे.

– ले, ले ले. वे शिकार में जीत हासिल किए किसी जंगली पशु समान दाँत दिखाते हैं.

– तेरी माँ ने क्या खाकर तुझ नीच को पैदा किया था?

– ले ले, ले. और वे मोर की तरह अपने अदृश्य पंखों को फैलाकर ख़ुद की एक परिक्रमा लगाते हैं.

श्रीमती फ़ाकर गुस्से में बिस्तर पर ढेर हो जाती हैं लेकिन ले, ले ले और बीच-बीच में ताली का स्वर उनके कान फोड़ डालता है.

राजा बल्लभ का किला

आसमान में बहुत ऊंचाई पर कुछ चीलें उड़ रही हैं और उनसे कुछ नीची ऊंचाई पर कव्वे. उन दिनों आसमान में कव्वों की भरमार होती थी. उन्हीं दिनों यह अफवाह भी हवा में थी कि राजा बल्लभ के किले से चुड़ैलें निकली हुई हैं और यह हिदायत एक फरमान की तरह शहरवासियों को दी गई कि सभी लोग अपने-अपने घरों की दीवारों पर रोज़ ताज़ी मेहंदी से पंजे छाप लें. जिस घर में ये पंजे नहीं होंगे उस घर मे वे चुड़ैलें आ जायेंगी.

बिल्ला इस दौर में पूरा हरामी बन चुका था. सिगरेट, दारू और वेश्यागमन उसके जीने के सहारे थे. उन दिनों एक पार्लर बहुत नाम और दाम कमा रहे थे शहर में– ‘नारायणी पार्लर’. जैसा कि नाम से ज़ाहिर है नारायणी नाम की सुंदरी उस पार्लर की मालकिन थी और शहर में उसका रुतबा ऐसा था कि वह बाज़ार निकलती तो सब लोग रास्ते के अगल-बगल खड़े हो जाते थे. अब क्योंकि बिल्ला अपने पिता की दुकान से पैसों की हेरा-फेरी करने लगा था ताकि वह अपने ऐब पूरे कर सके और नारायणी भी अब उसके ऐब का एक नया रूप थी. वह सुंदरी कई प्रेमियों की मल्लिका थी. उसका हर प्रेमी उसके दूसरे प्रेमियों को जानता था और उसकी बेवफाई की चर्चा करता लेकिन फिर भी उसे छोड़ता कोई भी प्रेमी नहीं था. बिल्ले ने भी ठान ली उसका प्रेमी बनने की.

उन दिनों घरों की दीवारों पर पंजे रात को छापे जाते थे. दिन के समय ऐसा करना अपशकुन माना जाता था. उन्हीं दिनों नारायणी को बिल्ले की चिट्ठी एक दोस्त के माध्यम द्वारा पहुँचाई जाती है. तय होता है कि चमेली के फूलों का गजरा, हरी-चूड़ियाँ और एक साड़ी आदि उपहारों के साथ बिल्ला नारायणी से मिलने जायेगा और उसके समक्ष प्रणय-निवेदन करेगा.

नारायणी मिलने के लिए उसे राजा बल्लभ के किले के अंदर मुख्य कक्ष में बुलाती है. उसका कहना था कि जिस समय यानी शाम को चुड़ैलें किले से बाहर शहर की ओर चली जाती हैं तो इस समय उन्हें किले में कोई ख़तरा नहीं होगा.  पुरुष जल्दी से जल्दी घरों को लौट रहे होंगे और घर की स्त्रियाँ मेंहदी के पंजे छापने में व्यस्त होंगी. इस समय उन्हें न संसार का भय होगा न चुड़ैलों का.

बिल्ला यह सब सुनता है तो उसके भीतर बैठी चतुर कमीनी चिड़िया फड़कने लगती है. वह भूल जाता है किला, उपहार और कई प्रेमियों की मल्लिका होने का अर्थ क्या है? अर्थ तो वैसे वह अपनी करतूतों का भी नहीं जानता.

खैर, तय स्थान और समय पर वे दोनों अपने-अपने मित्रों संग किले के बाहर पहुँच जाते हैं. भीतर जाते हुए उनके मित्र दिलीप और अलका उन्हें आँख मारते, चिकोटी काटते हुए विदा करते हैं और खुद वे भी राजा बल्लभ की विशाल प्रतिमा की ओट में कबूतरों के पंखों को बीनने के लिए चले जाते हैं. किले से थोड़ी ही दूर पीपल का एक प्राचीन पेड़ है जिसके तले चाय का खोखा है, आकाशवाणी के दिल्ली केंद्र से यह उसी दौर के गीतों के कार्यक्रम का प्रसारण चल रहा है– ‘तुझ से नसीब को मैं जोड़ के आ गई, ले मैं तेरे वास्ते……..’

शहर में सन्नाटा और मौन बढ़ने लगता है लेकिन बिल्ला और नारायणी अभी तक किले से बाहर नहीं आये. जब आते हैं तो दोनों के कपड़े मुचड़े हुए थे और नारायणी की चुन्नी मिट्टी से भरी थी. पसीने से लथपथ वे जल्दी से घर की ओर बढ़ जाते हैं.

कुछ दिनों बाद स्थानीय अख़बार में ख़बर आती है कि किन्हीं शरारती तत्वों ने चुड़ैलों की डरावनी अफवाह शहर में फैलाई थी ताकि उनकी मेहंदी की फैक्ट्री जो कर्ज़ में डूब रही थी, थोड़ी उबर सके.

और यह भी सुना था कि नारायणी पेट से है. उसके सभी प्रेमियों में इस बात का बहुत उत्साह था. किले और चुड़ैलों का कोई रहस्य नहीं था.

जलेबी का जलवा-१

वर्षों पहले जब बिल्ला एक छोटी-सी बिल्ली था तब उसकी माँ लाड में निहाल होकर उसे कहती थी– बिल्ला, जलेबी का टाइम हो गया बेटा. और बिल्ला दौड़ा-दौड़ा जाता और खूब ज़ोर आज़माइश कर पूरे आँगन में जलेबी की कलाकारी कर आता. अगर जलेबी चार या पाँच जगह होती तो उसकी माँ का दिल धक से धड़क जाता. वह हाय-तौबा करती, नज़र उतारती और यह सोच कर अपनी आँखें धोकर उसे पानी पिलाती कि कहीं उसे उसी की नज़र तो नहीं लग गई. और अगर जलेबी कम से कम दस जगह होती तो ही उसे तसल्ली आती कि श्याम डेरी वाला मिलावटी दूध नहीं दे रहा. फिर वह बिल्ले की पोषण से भरपूर जलेबियों को एक बड़े से अख़बार में भर लेती और रात को छुप कर उन्हें नाले में दूर फेक आती. उसकी माँ का कहना था कि ये जलेबियाँ किसी को दिखानी नहीं होती. उन दिनों पखानों की परम्परा आज के समय से भिन्न थी. खेत, सूनसान गलियाँ और अलग-थलग हुए प्लॉट ही इन जलेबियों के खज़ाने को छुपा कर रखने में सक्षम थे. शायद उन्हीं दिनों से ही श्रीमान फ़ाकर के हृदय में अख़बारों के प्रति सच्ची श्रद्धा ने जन्म लिया था.

जलेबी का जलवा-२

श्रीमती फ़ाकर- तुझे कितनी बार कहा है बुड्ढे कि अपनी जलेबियों को पखाने में बहा आया कर. हाथ टूट जाते हैं क्या तेरे एक बटन दबाने में?

श्रीमान फ़ाकर- मेरे क्यों टूटेंगे? मैं भूल गया था तो तू बटन दबा देती. तेरे हाथ टूट गए हैं क्या?

तेरी जलेबियों को मैं क्यों बहाऊँ? ऐसा कर अपनी माँ को ही बुला आया कर, वह ही बटन दबा दिया करेगी.

श्रीमान फ़ाकर- मेरी माँ से नहीं दबता बटन. ऐसा कर तू अपनी माँ को बुला आया कर बटन दबाने को.

श्रीमती फ़ाकर- हगे तू और बटन मेरी माँ दबाये? शर्म नहीं आती तुझे? पता नहीं क्या खाकर तेरी माँ ने तुझे पैदा किया है.

श्रीमान फ़ाकर- चुप कर तू. मुँह मत लग मेरे नहीं तो टांगे तोड़ दूंगा तेरी.

श्रीमती फ़ाकर- तोड़ दे, आ तोड़ दे. सब कुछ तो बेच खाया तूने, अभी भी तेरा घमंड नहीं उतरा बुड्ढे.

श्रीमान फ़ाकर- मैंने खाया? मैंने खाया सब कुछ? तूने बर्बाद किया है सब कुछ, घटवा-चो अपनी माँ को छुपा-छुपा कर मेरा सारा पैसा दे दिया. सारा घर तूने बर्बाद किया है. अपने भाइयों की दुकान में पैसा दिया है तूने. सब कुछ तू खा गई.

श्रीमती फ़ाकर- तू अच्छा होता तो तुझे तेरी बहन की शादी में तो बुलाती तेरी माँ. बहुत जलवे किये हैं तूने जवानी में. लेकिन अब तू बुड्ढा हो गया है. तेरी माँ सब बता चुकी है मुझे. रानी, देवी, कमला, वो मुसलमानी, नारायणी पार्लर वाली से तेरा याराना, अब राधा के पीछे पड़ा. शादी क्यों की थी मुझसे जब याराने करने थे तूने.

श्रीमान फ़ाकर- एक बटन दबाना क्या भूल गया तूने सारी रामायण जप ली. कौन रानी, कमला, मुसलमानी? मैं किसी को नहीं जानता.

श्रीमती फ़ाकर- अच्छा ! तू नहीं जानता? और वो भूल गया जब सीढ़ियों का दरवाजा बंद किये बैठा था तू रानी के साथ. तेरे सब जलवे पता है मुझे बुड्ढे.

श्रीमान फ़ाकर- मेरे जलवे तो तुझे पता हैं. अपने जलवे भूल गई तू? कहाँ-कहाँ मुँह मारा है तूने सब पता है मुझे भी घटवा-चो.

श्रीमती फ़ाकर- मेरा नाम भी लिया न तो तेरा सर तोड़ दूँगी बुड्ढे.

श्रीमान फ़ाकर- तू बुढ़िया, तेरी माँ बुढ़िया. मुझे मत बुलाया कर बुड्ढा-वुड्ढा.

बहुत देर से कमरे के बाहर हवा रुकी हुई है. उसकी हिम्मत नहीं हो पाती इन जलवों में गोल-गोल घूम कर अपनी लय पकड़ने की. खिड़की के बाहर से आते-जाते ठेले वाले आपस में बात करते जाते हुए कहते हैं कि बहुत जलील हैं ये दोनों बुड्ढा-बुड्ढी. सुना है रात को दोनों बदमाश घर से निकलते हैं और लोगों के घरों की दीवारों से लटकती मनी-प्लांट की बेलें खींच लेते हैं.

यह वही रात है जो कभी नहीं बीतती. फिर शांति. फिर सन्नाटा. हवा चल रही थी. वह बेख़ौफ़ थी. उस हवा का रंग स्लेटी था. रात को वह हवा दरख़्तों के पीछे छुप जाया करती थी और श्रीमान फ़ाकर के जागने के साथ जाग जाया करती थी.

इतना अंधेरा क्यों है?

क्या सब कुछ अधूरा है? क्या सब कुछ ऐसा है जैसा नहीं होना चाहिए था? क्या उस ओर भी अंधेरा है? क्या किसी का मन प्रायश्चित नहीं करना चाहता? क्या कोई भी नज़रें झुकाए  किसी अज्ञात शक्ति के सामने अपना सर झुकाना नहीं चाहता? क्या सब द्वार बंद हैं? क्या जाने वाले चले गए हैं या किसी अबूझे क्षण की प्रतीक्षा कर रहे हैं? क्या जन्म लेने का सौभाग्य कलंकित नहीं हो रहा या जन्म के प्रति आस्था मनमाने तरीके से उजड़ रही है?

इतना अंधेरा क्यों है? इतना अंधेरा..

ओह! मेरा प्रवेश भी तो कितना आकस्मिक था इस कहानी में. मैं सोच रही थी कि काश किसी एक पात्र को ही अगला कोई मोड़ दिखा पाती लेकिन मैंने अब तक जान लिया कि मेरे हाथ में भी कुछ नहीं. हम ख़ुद के चुने हुए अवरोध और अपराध स्वयं हैं. हम ख़ुद का भक्षण स्वयं ही करते हैं. हम स्वयं ही उस उन्माद में वहशी हो जाते हैं जिसकी राह केवल आगे जाती प्रतीत होती है, लौटने की संभावना की रेखा को मिटाती हुई.

कितना अंधेरा है. कितना अंधेरा. यह ऐसे ही रहेगा.

===========================

दुर्लभ किताबों के PDF के लिए जानकी पुल को telegram पर सब्सक्राइब करें

https://t.me/jankipul

 
      

About Prabhat Ranjan

Check Also

कहानी ‘जोशी जी’ की बयाँ प्रचंड का

विद्वान लेखक प्रचण्ड प्रवीर की एक सीरिज़ है ‘कल की बात’। इस सीरिज़ की तीन पुस्तकें …

136 comments

  1. कहानी पढ़ी। दम साध लेने वाली कहानी है। घटनाएँ पढ़ते हुए बीच-बीच में सांस फूलने लगी। राजकमल चौधरी और कृष्ण बलदेव वैद की कहानियाँ याद आ गई। दीवारों पर मेहंदी से पंजे छापना नब्बे के दशक की सत्य घटना है। इनकी कविताओं की तरह इनकी कहानियाँ भी अलग तरह की हैं। होना भी चाहिए। आख़िर पाठक नया और कुछ अलग ही पढ़ना चाहता है। मैं तो इनकी हिम्मत की दाद देती हूँ। एक तो कहानी का प्लॉट बहुत दमदार। दूसरा, बरती गई भाषा। कहानी में भाषा का ग़ज़ब का ट्रीटमेंट है। ग़ज़ब।
    लेखिका और जानकीपुल को बधाई।

  2. Tejraj Gehloth

    बहुत ही मजेदार अंदाज में लिखी गई है कहानी और दोनों किरदार लंबे समय तक याद रहेंगे .. कहानी के अंत के दो paragraph देखकर लगता है कि इस कहानी का अंत ऐसा ही हो सकता है …पूनम की कहानी बहुत ही रोचक और कहीं कहीं गहरी सोच लिये हुए हैं .. कुछ नाम और शब्द अच्छे बन पड़े हैं

  3. I like reading a post that will make people think. Also, thank you for allowing for me to comment!

  4. Hi there, all is going sound here and ofcourse every one is sharing data, that’s truly fine, keep up writing.

  5. I was wondering if you ever considered changing the layout of your blog? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having one or two images. Maybe you could space it out better?

  6. If some one wants expert view about blogging after that i advise him/her to visit this website, Keep up the nice job.

  7. At this time I am going away to do my breakfast, later than having my breakfast coming again to read more news.

  8. It’s going to be end of mine day, but before finish I am reading this enormous piece of writing to increase my knowledge.

  9. Neat blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere? A design like yours with a few simple adjustements would really make my blog shine. Please let me know where you got your design. Appreciate it

  10. I got this website from my pal who informed me about this website and now this time I am visiting this site and reading very informative articles or reviews here.

  11. I have been surfing online more than three hours lately, yet I never found any interesting article like yours. It’s lovely value enough for me. In my opinion, if all website owners and bloggers made good content as you did, the internet shall be much more useful than ever before.

  12. Sweet blog! I found it while browsing on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks

  13. Good day! This is my first visit to your blog! We are a collection of volunteers and starting a new initiative in a community in the same niche. Your blog provided us useful information to work on. You have done a extraordinary job!

  14. Hi, yup this post is actually good and I have learned lot of things from it regarding blogging. thanks.

  15. Heya i’m for the primary time here. I came across this board and I in finding It truly useful & it helped me out a lot. I am hoping to offer something back and help others like you helped me.

  16. When I originally commented I seem to have clicked the -Notify me when new comments are added- checkbox and now each time a comment is added I recieve four emails with the same comment. Perhaps there is a way you can remove me from that service? Thanks!

  17. Keep on working, great job!

  18. It’s really a nice and helpful piece of information. I’m satisfied that you shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thanks for sharing.

  19. Hello there, You have performed a fantastic job. I will definitely digg it and individually recommend to my friends. I am sure they will be benefited from this web site.

  20. Hey There. I found your blog using msn. This is an extremely well written article. I will be sure to bookmark it and come back to read more of your useful information. Thanks for the post. I will definitely comeback.

  21. If you desire to increase your knowledge simply keep visiting this web site and be updated with the most recent gossip posted here.

  22. This is very interesting, You are a very skilled blogger. I have joined your feed and look forward to seeking more of your fantastic post. Also, I have shared your web site in my social networks!

  23. hey there and thank you for your information I’ve definitely picked up anything new from right here. I did however expertise a few technical issues using this site, since I experienced to reload the site many times previous to I could get it to load properly. I had been wondering if your hosting is OK? Not that I am complaining, but sluggish loading instances times will very frequently affect your placement in google and can damage your high quality score if advertising and marketing with Adwords. Anyway I’m adding this RSS to my e-mail and can look out for a lot more of your respective interesting content. Make sure you update this again soon.

  24. Hmm is anyone else experiencing problems with the images on this blog loading? I’m trying to figure out if its a problem on my end or if it’s the blog. Any feed-back would be greatly appreciated.

  25. For most up-to-date news you have to pay a visit world wide web and on internet I found this web site as a most excellent web site for most recent updates.

  26. Hi my loved one! I want to say that this article is awesome, great written and come with almost all important infos. I’d like to peer more posts like this .

  27. When someone writes an post he/she maintains the thought of a user in his/her mind that how a user can understand it. So that’s why this piece of writing is amazing. Thanks!

  28. Nice post. I used to be checking continuously this blog and I am inspired! Very useful information particularly the last part 🙂 I take care of such info a lot. I used to be seeking this particular info for a long timelong time. Thank you and good luck.

  29. I like what you guys are usually up too. Such clever work and exposure! Keep up the good works guys I’ve incorporated you guys to our blogroll.

  30. I’m not sure why but this blog is loading extremely slow for me. Is anyone else having this issue or is it a problem on my end? I’ll check back later and see if the problem still exists.

  31. Outstanding quest there. What occurred after? Good luck!

  32. An impressive share! I have just forwarded this onto a coworker who was doing a little research on this. And he in fact bought me lunch simply because I found it for him… lol. So let me reword this…. Thank YOU for the meal!! But yeah, thanx for spending time to discuss this issue here on your site.

  33. I have been surfing online more than 2 hours today, yet I never found any interesting article like yours. It’s pretty worth enough for me. In my opinion, if all site owners and bloggers made good content as you did, the net will be much more useful than ever before.

  34. We are a group of volunteers and starting a new scheme in our community. Your web site provided us with helpful information to work on. You have performed an impressive activity and our whole community might be grateful to you.

  35. What a data of un-ambiguity and preserveness of precious experience concerning unexpected feelings.

  36. Now I am going away to do my breakfast, once having my breakfast coming yet again to read additional news.

  37. Thanks for a marvelous posting! I truly enjoyed reading it, you will be a great author.I will be sure to bookmark your blog and definitely will come back sometime soon. I want to encourage you to definitely continue your great posts, have a nice day!

  38. Крутой мужской эромассаж в Москве выбрать лучший

  39. Greate pieces. Keep writing such kind of information on your blog. Im really impressed by your site.

  40. I’m not sure why but this site is loading incredibly slow for me. Is anyone else having this issue or is it a problem on my end? I’ll check back later and see if the problem still exists.

  41. Great article! We will be linking to this great post on our site. Keep up the good writing.

  42. of course like your website however you need to check the spelling on quite a few of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth then again I will surely come back again.

  43. Yesterday, while I was at work, my sister stole my iPad and tested to see if it can survive a 40 foot drop, just so she can be a youtube sensation. My iPad is now broken and she has 83 views. I know this is entirely off topic but I had to share it with someone!

  44. Pretty section of content. I just stumbled upon your website and in accession capital to assert that I acquire in fact enjoyed account your blog posts. Any way I’ll be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast.

  45. I love what you guys are usually up too. Such clever work and coverage! Keep up the terrific works guys I’ve added you guys to blogroll.

  46. I will right away grasp your rss as I can not in finding your email subscription link or newsletter service. Do you have any? Please allow me realize so that I may subscribe. Thanks.

  47. You made some good points there. I looked on the internet to find out more about the issue and found most individuals will go along with your views on this website.

  48. This website really has all of the info I wanted about this subject and didn’t know who to ask.

  49. Excellent web site you have here.. It’s hard to find high quality writing like yours these days. I truly appreciate people like you! Take care!!

  50. I’ve been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts in this kind of space . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site. Reading this info So i’m satisfied to show that I have a very good uncanny feeling I found out exactly what I needed. I so much surely will make certain to don?t put out of your mind this site and give it a look on a constant basis.

  51. Oh my goodness! Awesome article dude! Thank you, However I am going through issues with your RSS. I don’t know why I can’t subscribe to it. Is there anyone else getting the same RSS problems? Anyone who knows the solution will you kindly respond? Thanx!!

  52. Hi there, yup this post is actually pleasant and I have learned lot of things from it about blogging. thanks.

  53. Thanks for finally writing about > %blog_title% < Liked it!

  54. Hmm it seems like your site ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I submitted and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I as well am an aspiring blog blogger but I’m still new to the whole thing. Do you have any points for inexperienced blog writers? I’d genuinely appreciate it.

  55. Wow, superb blog layout! How long have you been blogging for? you make blogging look easy. The overall look of your web site is great, let alone the content!

  56. Hurrah! Finally I got a weblog from where I know how to actually take useful data regarding my study and knowledge.

  57. Pretty nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

  58. Having read this I thought it was extremely informative. I appreciate you taking the time and effort to put this informative article together. I once again find myself spending way too much time both reading and commenting. But so what, it was still worth it!

  59. always i used to read smaller articles which also clear their motive, and that is also happening with this piece of writing which I am reading at this time.

  60. Aw, this was a very nice post. Spending some time and actual effort to make a really good article but what can I say I procrastinate a lot and never seem to get anything done.

  61. Article writing is also a fun, if you be acquainted with after that you can write otherwise it is difficult to write.

  62. Excellent blog! Do you have any tips and hints for aspiring writers? I’m planning to start my own site soon but I’m a little lost on everything. Would you advise starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many choices out there that I’m totally confused .. Any suggestions? Thank you!

  63. Good way of describing, and pleasant post to get data regarding my presentation topic, which i am going to convey in university.

  64. I think what you postedwrotethink what you postedtypedthink what you postedwrotesaidbelieve what you postedwroteWhat you postedwrote was very logicala lot of sense. But, what about this?consider this, what if you were to write a killer headlinetitle?content?typed a catchier title? I ain’t saying your content isn’t good.ain’t saying your content isn’t gooddon’t want to tell you how to run your blog, but what if you added a titlesomethingheadlinetitle that grabbed people’s attention?maybe get a person’s attention?want more? I mean %BLOG_TITLE% is a little plain. You ought to look at Yahoo’s home page and see how they createwrite post headlines to get viewers interested. You might add a video or a related picture or two to get readers interested about what you’ve written. Just my opinion, it might bring your postsblog a little livelier.

  65. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to far added agreeable from you! By the way, how can we communicate?

  66. It’s remarkable designed for me to have a site, which is helpful designed for my experience. thanks admin

  67. I’d like to find out more? I’d love to find out more details.

  68. It’s not my first time to pay a visit this site, i am visiting this site dailly and get pleasant data from here every day.

  69. Pretty great post. I simply stumbled upon your blog and wanted to mention that I have really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing in your feed and I hope you write again soon!

  70. Great site. A lot of useful information here. I’m sending it to a few pals ans also sharing in delicious. And obviously, thank you on your effort!

  71. Хотите получить идеально ровный пол в своей квартире или офисе? Обращайтесь к профессионалам на сайте styazhka-pola24.ru! Мы предоставляем услуги по устройству стяжки пола в Москве и области, а также гарантируем быстрое и качественное выполнение работ.

  72. строительное снабжение организаций

  73. Позвольте себе быстрое и качественное оштукатуривание стен. Откройте для себя современные методы на нашем сайте mehanizirovannaya-shtukaturka-moscow.ru

  74. Appreciating the hard work you put into your site and in depth information you provide. It’s awesome to come across a blog every once in a while that isn’t the same out of date rehashed material. Fantastic read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.

  75. Повышайте качество вашего ремонта с помощью штукатурка по маякам стен. Для этого есть mehanizirovannaya-shtukaturka-moscow.ru.

  76. Your method of explaining everything in this article is truly nice, all can easily understand it, Thanks a lot.

  77. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself or did you hire someone to do it for you? Plz answer back as I’m looking to design my own blog and would like to know where u got this from. thanks

  78. This article offers clear idea in favor of the new people of blogging, that really how to do blogging.

  79. Hi there! Quick question that’s completely off topic. Do you know how to make your site mobile friendly? My site looks weird when viewing from my iphone. I’m trying to find a theme or plugin that might be able to correct this problem. If you have any suggestions, please share. Thank you!

  80. Excellent article! We will be linking to this great post on our site. Keep up the good writing.

  81. Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it is really informative. I’m gonna watch out for brussels. I will appreciate if you continue this in future. A lot of people will be benefited from your writing. Cheers!

  82. hi!,I really like your writing so so much! proportion we communicate more approximately your post on AOL? I need an expert in this area to unravel my problem. May be that is you! Taking a look forward to see you.

  83. Im not that much of a online reader to be honest but your blogs really nice, keep it up! I’ll go ahead and bookmark your site to come back later. Cheers

  84. It’s not my first time to visit this web site, i am visiting this website dailly and take good data from here everyday.

  85. It’s remarkable to visit this site and reading the views of all mates concerning this article, while I am also keen of getting experience.

  86. I love it when folks come together and share opinions. Great blog, continue the good work!

  87. Nice blog! Is your theme custom made or did you download it from somewhere? A design like yours with a few simple adjustements would really make my blog jump out. Please let me know where you got your design. Thank you

  88. Hi there! I just want to give you a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I’ll be coming back to your site for more soon.

  89. Fine way of describing, and pleasant article to get information about my presentation subject matter, which i am going to convey in academy.

  90. Its like you read my mind! You seem to know so much approximately this, like you wrote the book in it or something. I think that you simply could do with some p.c. to drive the message house a bit, however other than that, this is wonderful blog. An excellent read. I’ll definitely be back.

  91. You can definitely see your enthusiasm in the article you write. The arena hopes for more passionate writers like you who aren’t afraid to mention how they believe. Always go after your heart.

  92. Link exchange is nothing else except it is only placing the other person’s weblog link on your page at proper place and other person will also do same in favor of you.

  93. You can definitely see your expertise in the article you write. The arena hopes for more passionate writers like you who aren’t afraid to mention how they believe. Always go after your heart.

  94. Hey there I am so happy I found your site, I really found you by mistake, while I was researching on Bing for something else, Nonetheless I am here now and would just like to say kudos for a fantastic post and a all round exciting blog (I also love the theme/design), I dont have time to look over it all at the minute but I have saved it and also added in your RSS feeds, so when I have time I will be back to read a great deal more, Please do keep up the excellent jo.

  95. Не упускай возможности испытать свою удачу с Lucky Jet – самой популярной игрой на 1win.Получай максимум удовольствия и выигрывай великолепные призы с Lucky Jet – выбор профессионалов в мире азарта.

  96. Hey there! I could have sworn I’ve been to this site before but after reading through some of the post I realized it’s new to me. Anyways, I’m definitely happy I found it and I’ll be bookmarking and checking back often!

  97. What’s up, this weekend is good for me, as this time i am reading this impressive informative article here at my home.

  98. Hey this is somewhat of off topic but I was wondering if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding knowledge so I wanted to get advice from someone with experience. Any help would be greatly appreciated!

  99. A person necessarily help to make seriously articles I would state. This is the first time I frequented your web page and so far? I amazed with the research you made to create this actual submit incredible. Magnificent activity!

  100. Hey! Do you know if they make any plugins to protect against hackers? I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard on. Any recommendations?

  101. Hey this is somewhat of off topic but I was wondering if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding experience so I wanted to get advice from someone with experience. Any help would be greatly appreciated!

  102. Hello there I am so thrilled I found your webpage, I really found you by error, while I was researching on Digg for something else, Anyhow I am here now and would just like to say many thanks for a marvelous post and a all round enjoyable blog (I also love the theme/design), I dont have time to read through it all at the minute but I have saved it and also included your RSS feeds, so when I have time I will be back to read much more, Please do keep up the excellent jo.

  103. Hi this is somewhat of off topic but I was wondering if blogs use WYSIWYG editors or if you have to manually code with HTML. I’m starting a blog soon but have no coding know-how so I wanted to get advice from someone with experience. Any help would be greatly appreciated!

  104. I’ve read some good stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting. I wonder how much attempt you put to create any such magnificent informative web site.

  105. It is perfect time to make a few plans for the longer term and it is time to be happy. I have read this post and if I may I want to suggest you few fascinating things or advice. Perhaps you could write next articles relating to this article. I want to read more things approximately it!

  106. Thanks designed for sharing such a good opinion, article is pleasant, thats why i have read it fully

  107. I really like what you guys are up too. Such clever work and coverage! Keep up the amazing works guys I’ve added you guys to my blogroll.

  108. Hiya very nice blog!! Guy .. Beautiful .. Amazing .. I will bookmark your web site and take the feeds also? I am glad to seek out so many useful information here in the publish, we’d like develop more strategies in this regard, thank you for sharing. . . . . .

  109. Wonderful site you have here but I was wanting to know if you knew of any user discussion forums that cover the same topics talked about in this article? I’d really love to be a part of group where I can get comments from other knowledgeable individuals that share the same interest. If you have any recommendations, please let me know. Bless you!

  110. I’ve been exploring for a little bit for any high-quality articles or blog posts in this kind of area . Exploring in Yahoo I eventually stumbled upon this web site. Reading this info So i’m satisfied to express that I have a very just right uncanny feeling I found out exactly what I needed. I such a lot undoubtedly will make certain to don?t overlook this site and give it a look on a constant basis.

  111. It’s great that you are getting ideas from this piece of writing as well as from our discussion made at this place.

  112. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself or did you hire someone to do it for you? Plz answer back as I’m looking to create my own blog and would like to know where u got this from. thanks

  113. Thanks for finally writing about > %blog_title% < Liked it!

  114. Hurrah! After all I got a blog from where I can really take useful data regarding my study and knowledge.

  115. Hey are using WordPress for your blog platform? I’m new to the blog world but I’m trying to get started and create my own. Do you need any coding knowledge to make your own blog? Any help would be greatly appreciated!

  116. Keep on working, great job!

  117. Howdy, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam comments? If so how do you stop it, any plugin or anything you can suggest? I get so much lately it’s driving me mad so any help is very much appreciated.

  118. Now I am going away to do my breakfast, after having my breakfast coming yet again to read further news.

  119. Hi there, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam feedback? If so how do you prevent it, any plugin or anything you can suggest? I get so much lately it’s driving me mad so any assistance is very much appreciated.

  120. I think this is one of the most significant information for me. And i’m glad reading your article. But want to remark on few general things, The site style is perfect, the articles is really excellent : D. Good job, cheers

  121. A person necessarily lend a hand to make significantly articles I would state. This is the first time I frequented your web page and so far? I amazed with the research you made to create this actual post incredible. Great task!

  122. Unquestionably believe that which you stated. Your favorite justification appeared to be on the net the simplest thing to be aware of. I say to you, I definitely get irked while people consider worries that they plainly do not know about. You managed to hit the nail upon the top as well as defined out the whole thing without having side effect , people can take a signal. Will likely be back to get more. Thanks

  123. Hi there i am kavin, its my first time to commenting anywhere, when i read this post i thought i could also make comment due to this sensible post.

  124. If some one desires expert view concerning blogging and site-building then i advise him/her to pay a visit this webpage, Keep up the good job.

  125. Ridiculous quest there. What occurred after? Good luck!

  126. What’s Happening i’m new to this, I stumbled upon this I have found It positively helpful and it has helped me out loads. I am hoping to give a contribution & assist other users like its helped me. Good job.

  127. Hey there! Would you mind if I share your blog with my zynga group? There’s a lot of people that I think would really enjoy your content. Please let me know. Thank you

  128. It’s really a nice and helpful piece of information. I’m satisfied that you simply shared this helpful info with us. Please stay us informed like this. Thank you for sharing.

  129. Hi it’s me, I am also visiting this site daily, this web site is in fact good and the viewers are in fact sharing good thoughts.

  130. Hey there! This post couldn’t be written any better! Reading this post reminds me of my old room mate! He always kept talking about this. I will forward this page to him. Pretty sure he will have a good read. Thanks for sharing!

  131. Can I simply say what a relief to find someone who really knows what they’re talking about online. You definitely know how to bring an issue to light and make it important. More people must look at this and understand this side of the story. It’s surprising you aren’t more popular because you definitely have the gift.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *